सिम बंद कैसे करे | एयरटेल जिओ या VI सिम कार्ड को बंद करना सीखिए

क्या आपको SIM Kaise Band Kare? इसके बारे मे विस्तार और सटीकता से जानकारी प्राप्त करनी है तब आप एक अच्छे स्थान पर आए है क्योंकि इस आर्टिकल मे हम किसी भी कंपनी के सिम को तुरंत ही कैसे बंद कर सकते है, इसी के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले है तो अगर आप भी कम से कम समय मे घर बैठे मोबाइल पर ही किसी सिम कार्ड को Deactivate अर्थात बंद करना चाहते है तब आप अंत तक इस आर्टिकल मे बने रहे।

अगर हम वर्तमान की बात करे तो हम सभी के जीवन मे आज मोबाइल का काफी अहम रोल है इसने हमारे काफी सारे कार्यों को आसान कर दिया है वहीं पर मोबाइल फोन की दुनिया मे सिम कार्ड का काफी अहमियत है क्योंकि इसके बिना हम मोबाइल मे न ही किसी को कॉल या मैसेज कर सकते है और न ही इंटरनेट को Access कर सकते है एक तरह से सिम कार्ड के बिना मोबाइल काम का नहीं रहता है।

सिम कार्ड को खरीदते समय रजिस्ट्रेशन के लिए हमसे हमारा आइडी प्रूफ मांगा जाता है क्योंकि उसी के द्वारा ही हमारे नाम से सिम रजिस्टर हो पाता है ताकि अगर भविष्य मे उस सिम कार्ड के द्वारा कोई गलत काम किया जाता है तो तुरंत ही उसके मालिक के बारे मे जानकारी हासिल करके उसके मालिक को गिरफ्तार किया जा सके ऐसे मे कभी अगर हमारा सिम कार्ड किसी दूसरे के हाथों मे चला जाता है।

तब वह इसका गलत उपयोग करके हमें फंसा सकता है इसी वजह से आपको और हम सभी को सिम कार्ड कैसे बंद करे? निश्चित ही पता होना चाहिए, तो फिर चलिए अधिक देरी न करते हुए सिम कार्ड को ब्लॉक कैसे करते है? इसके बारे मे विस्तार से जानना शुरू करते है।

सिम बंद कैसे करे?

किसी भी सिम कार्ड को बंद करने के लिए हमारे पास वो सिम कार्ड नहीं भी है फिर भी चलेगा लेकीन सिम को बंद करवाने के लिए भी हमें सिम से संबंधित कुछ जानकारीयो की आवश्यकता पड़ेगी जैसे सिम कार्ड का मोबाइल नंबर क्या है, सिम कार्ड किसके नाम पर है, सिम कार्ड को क्यों बंद करवाना चाहते है, सिम पर आखिरी रिचार्ज कब और कितने का करवाया था इत्यादि। कहने का मतलब यह है की किसी भी सिम कार्ड को बंद करवाने के लिए आपके पास सिम से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।

अगर आप घर बैठे बिना किसी झंझट के सिम कार्ड को बंद करना चाहते है तब इसका सीधा और सरल तरीका यह है की आप अपने सिम कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कीजिए और उनसे अपने सिम कार्ड को बंद करने का निवेदन कीजिए, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की आप जिस कंपनी के सिम कार्ड को बंद करवाना चाहते है उसी कंपनी के किसी दूसरे सिम से ही कॉल कीजिएगा।

ग्राहक सेवा अधिकारी सिम कार्ड को Verify करने के लिए आपसे सिम कार्ड से जुड़ी काफी सारी जानकारी पूछेगा जिसके बारे मे आपको निश्चित ही पता होना चाहिए अन्यथा आप सिम कार्ड को बंद नहीं कर पाएंगे। जब ग्राहक सेवा अधिकारी आपके द्वारा दिए गए समस्त जानकारी को Confirm कर लेता है तब उसके कुछ दिनों के पश्चात ही आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

एयरटेल का सिम कार्ड कैसे बंद करे?

अगर आप अपने एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड को बंद करना चाहते है तब आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने एयरटेल के सिम को बंद कर सकते है।

  1. सर्वप्रथम किसी एयरटेल के सिम कार्ड से 198 या फिर 121 नंबर पर कॉल कीजिए।
  2. इसके बाद आपको कॉल पर कई सारे विकल्प बताए जाएंगे जिसमे से आप कस्टमर केयर से बात करने के लिए निवेदन कीजिए।
  3. जिसके कुछ ही समय पश्चात आपका कॉल एयरटेल के ग्राहक सेवा अधिकारी तक पहुँचा दिया जाएगा।
  4. अब ग्राहक सेवा अधिकारी को कॉल पर सिम कार्ड बंद करने के लिए निवेदन कीजिए और आप सिम कार्ड किस कारण से बंद कर रहे है, इस बारे मे विस्तार से बताइए।
  5. उसके बाद ग्राहक सेवा अधिकारी सिम कार्ड को Verify करने हेतु आपसे सिम कार्ड से समबंधित जानकारी मांगेगा जिसे आपको सही सही बता देना है।
  6. इतना सब करने के बाद कुछ ही समय मे आपका सिम कार्ड एयरटेल की तरफ से बंद कर दिया जाएगा।

जिओ का सिम कार्ड कैसे बंद करे?

अगर आपका सिम कार्ड रिलायंस जिओ कंपनी का है और उसे आप किसी कारण से बंद करना चाहते है तब आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके बंद कर सकते है।

  1. अपने जिओ कंपनी के सिम कार्ड को बंद करने के लिए सबसे पहले जिओ कस्टमर केयर नंबर 198 या 1800 889 9999 पर किसी जिओ सिम से कॉल कीजिए।
  2. अब आपको कॉल पर कई सारे विकल्प बताए जाएंगे जिसमे से जिओ के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनिये।
  3. जिसके कुछ ही समय पश्चात बाद आपका कॉल जिओ के ग्राहक सेवा अधिकारी से जोड़ दिया जाएगा।
  4. अब आप जिओ के ग्राहक सेवा अधिकारी से अपने सिम कार्ड को बंद करने के लिए निवेदन कीजिए।
  5. आप जिओ का सिम कार्ड क्यों बंद करवाना चाहते है इसके बारे मे जिओ के ग्राहक सेवा अधिकारी को विस्तार से बताइए।
  6. जिसके बाद जिओ का ग्राहक सेवा अधिकारी Verify करने के लिए आपसे आपके जिओ सिम कार्ड से संबंधित काफी सारी जानकारी पूछेगा जिसे आप विस्तार से बताइए ध्यान रहे की जानकारी गलत न हो।
  7. आपके द्वारा दी गई जानकारी को Verify करने के बाद आपका सिम कार्ड कुछ ही समय पश्चात जिओ की तरफ से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

नोट : जिओ के सिम कार्ड को आप माय जिओ ऐप मे जाकर भी बड़ी ही आसानी के साथ बंद कर सकते है।

VI का सिम कार्ड कैसे बंद करे?

अगर आप अपने VI अर्थात वोडाफोन आइडीया कंपनी के सिम कार्ड को बंद करना चाहते है तब आप नीचे दी बताए गए जानकारी की मदद से अपने VI सिम कार्ड को बंद कर सकते है।

  1. VI कंपनी के सिम कार्ड को बंद करने के लिए सबसे पहले VI के कस्टमर केयर नंबर 097020 12345 या 199 पर कॉल कीजिए।
  2. अब आपको कई सारे विकल्प कॉल पर बताए जाएंगे जिसमे से VI ग्राहक सेवा अधिकारी से कॉल जुड़ने के विकल्प को चुनिये।
  3. जिसके बाद कुछ समय तक इंतजार कीजिए फिर आपका कॉल VI के ग्राहक सेवा अधिकारी के पास जोड़ दिया जाएगा।
  4. अब VI ग्राहक सेवा अधिकारी से अपने VI सिम कार्ड को ब्लॉक करने का निवेदन कीजिए और आप किस वजह से अपने सिम कार्ड को बंद करना चाहते है इसके बारे मे विस्तार से बताइए।
  5. जिसके बाद VI का ग्राहक सेवा अधिकारी सिम कार्ड को Verify करने हेतु आपसे सिम कार्ड से संबंधित जानकारी को पूछेगा जिसे आप सटीकता के साथ सही सही बता देना है।
  6. जिसके कुछ समय बाद आपका VI सिम कार्ड VI की तरफ से बंद कर दिया जाएगा।

BSNL सिम कार्ड कैसे बंद करे?

BSNL भी बाकी सिम कार्ड्स कंपनी की तरह ही भारत मे काफी लोकप्रिय है जिसके सिम कार्ड को आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से बंद कर सकते है :-

  1. BSNL कंपनी के सिम को बंद करने हेतु BSNL के कस्टमर केयर नंबर 198 पर किसी BSNL सिम से कॉल कीजिए।
  2. उसके बाद आपको कॉल पर BSNL की तरफ से काफी सारे विकल्प बताए जाएंगे जिसमे से BSNL ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के विकल्प को चुनिये।
  3. जिसके बाद कुछ समय तक इंतजार कीजिए फिर आपका कॉल BSNL के किसी ग्राहक सेवा अधिकारी के साथ जोड़ दिया जाएगा।
  4. फिर आपको BSNL ग्राहक सेवा अधिकारी को BSNL सिम कार्ड को बंद करने के लिए निवेदन करिए।
  5. आप किस वजह से अपना BSNL सिम कार्ड बंद करवा रहे है इस बारे मे भी उसे विस्तार से बतलाइए।
  6. जिसके बाद BSNL ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे सिम कार्ड से संबंधित जानकारी को पूछेगा जिसे आप सही सही बताइए।
  7. फिर सिम कार्ड के Details को Verify करने के बाद आपका सिम कार्ड BSNL की तरफ से कुछ ही समय पश्चात बंद कर दिया जाएगा।

ऑफलाइन किसी भी कंपनी का सिम कैसे बंद करवाए?

अगर आप किसी कारण से ग्राहक सेवा अधिकारी से कॉल पर सिम कार्ड बंद नहीं करवा पा रहे है तब ऐसी स्तिथि मे एक और तरीका है जिससे की आप अपने सिम को बंद करवा सकते है तो अगर आप अपने किसी सिम को बंद करवा चाहते है तब सबसे पहले उस सिम कार्ड कंपनी के किसी नजदीकी सर्विस सेंटर या स्टोर मे जाइए वहाँ पर आप अधिकारी से बात करके अपने सिम कार्ड को बंद करवा सकते है।

यहाँ पर भी अधिकारी आपसे आपके सिम कार्ड से जानकारीयो को पूछेगा या मांगेगा जिसे आप सही सही सटीक तरीके से बता दीजिए जिसके बाद आपका सिम जल्द से जल्द कंपनी की तरफ से बंद कर दिया जाएगा।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

सिम कार्ड खो जाने पर बंद कैसे करे?

सिम कार्ड खो जाने पर आप कस्टमर केयर को कॉल करके अपने सिम कार्ड को बंद करवा सकते है।

क्या सिम कार्ड ऑनलाइन ब्लॉक किया जा सकता है?

जी हाँ वर्तमान समय मे ऑनलाइन घर बैठे अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।

सिम कार्ड कितने दिन में बंद हो जाता है?

अगर आप सिम कार्ड को बंद करने के लिए अनुरोध करते है तब कुछ ही दिनों के भीतर सिम कार्ड बंद कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

आज के समय मे सिम कार्ड काफी जरूरी चीजों मे से एक है जो की अगर गलती से कहीं खो जाता है या फिर किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा चुरा लिया जाता है तब वह व्यक्ति उसका गलत उपयोग कर सकता है और इसके बदले सजा आपको होगी क्योंकि सिम कार्ड आपके नाम पर है जिस वजह से पुलिस आपको ही गलत समझेगी, इस वजह से हम सभी के लिए कहीं न कहीं सिम कार्ड ब्लॉक कैसे करे? यह जानना काफी जरूरी था।

उम्मीद है की इस आर्टिकल के जरिए आप सभी पाठकों की काफी मदद हो पाई होगी जिसको की अंत तक पढ़कर आप सभी पाठकों ने काफी कुछ नया सीखा और जाना होगा और अब इस आर्टिकल के अंत मे आपका कोई सवाल या किसी तरह का सुझाव है तो उसे आप बेझिझक Comment मे लिख सकते है, अंत मे यहीं गुजारिश है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर साझा कर दीजिएगा।

Leave a Comment