काफी सारे छात्र छात्राओ के मन मे यह सवाल है की ABC ID Kaise Banaye? क्योंकि वर्तमान समय मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार एबीसी आइडी को अनिवार्य कर दिया गया है जिसकी वजह से कॉलेज, यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओ को एबीसी आइडी बनवाने की आवश्यकता पड़ रही है इस लेख मे हम एबीसी आइडी एवं एबीसी आइडी बनवाने के बारे मे विस्तार से बताएंगे।
सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे काफी अधिक कार्य करती है उनका हमेशा से यही प्रयास रहता है की समय के साथ शिक्षा व्यवस्था भी उन्नति की ओर चले, इसी वजह से सरकार समय के साथ नए नए शिक्षा से जुड़ी चीजे लाती रहती है जिसमे से एक एबीसी आइडी भी है जिसका की पूरा नाम एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट है जिसमे की आइडी बनाना एक स्टूडेंट के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमे कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे अध्ययनरत स्टूडेंट के अध्ययन या पढ़ाई से संबंधित समस्त डेटा यही पर स्टोर किया जाएगा या इसी के माध्यम से किया जाएगा जो की एक छात्र या छात्रा के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर कोई बीच मे पढ़ाई छोड़ भी देता है तब उसका भी डेटा इसमे मौजूद रहेगा और इसके द्वारा टाइम पीरियड के हिसाब से स्टूडेंट को उसका सर्टिफिकेट या डिग्री दिया जाएगा।
जो एक छात्र या छात्रा के लिए हमेशा काम आने वाला है, यही वजह है की एबीसी आईडी हर एक छात्र छात्राओ के लिए काफी महत्वपूर्ण है, तो चलिए ऑनलाइन एबीसी आईडी कैसे बनाते है? इस बारे मे विस्तृत जानकारी जानते है।
एबीसी आईडी क्या है और इसका क्या काम है?
ABC का पूरा नाम Academic Bank Of Credit है दरअसल एबीसी आइडी एक तरह का वर्चुअल या डिजिटल स्टोर हाउस है जो की कॉलेज या यूनिवर्सिटी के हर एक छात्र और छात्राओ के समस्त डेटा का रिकार्ड रखता है जिसके लिए भारत के प्रत्येक छात्र छात्राओ को एबीसी यानि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट मे रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, वर्तमान समय मे कॉलेज या यूनिवर्सिटी के प्रत्येक स्टूडेंट्स को एबीसी आइडी बनवाना अनिवार्य है।
एबीसी मे रजिस्ट्रेशन अर्थात आइडी बना लेने के बाद स्टूडेंट का डेटा इसमे स्टोर होना शुरू हो जाएगा जिसके बाद स्टूडेंट अगर पढ़ाई को बीच मे ही छोड़ देता है तब उसकी समयअवधि के अनुसार उसे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्रदान किया जाएगा इन सभी के लिए अलग अलग नियम है जैसे प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद डिप्लोमा और अंत मे आखिरी वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद डिग्री प्रदान की जाएगा।
अगर कोई स्टूडेंट 12 वी पास कर कॉलेज मे प्रवेश लेता है और फिर प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोड़ता था तब उसे केवल 12 पास का दर्जा दिया जाता था लेकिन अगर कोई स्टूडेंट ऐसा अब करता है तब उसे एबीसी तहत Ministry Of Education के द्वारा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्रदान किया जाएगा जो की उसके काफी काम आ सकता है। इसके एबीसी और भी कई सारे विशेषताएं प्रदान करता है।
एबीसी आईडी कैसे बनाएं?
एबीसी आईडी कोई कठिन कार्य नहीं है जिसे बनाने के लिए हमें कंप्युटर दुकान मे जाना पड़े बल्कि हम काफी आसानी से खुद ही अपना एबीसी आइडी बना सकते है इसके लिए सरकार ने अलग से पोर्टल जारी किया है यहाँ पर हम यह भी बता दे की एबीसी आइडी बनवाने के लिए किसी ही तरह के पैसों की आवश्यकता नहीं है बल्कि यह बिल्कुल फ्री है इसे हम मोबाइल या कंप्युटर दोनों से ही बना सकते है।
अगर आप अपने मोबाइल फोन या कंप्युटर पर खुद से ही अपना या किसी दूसरे का एबीसी आइडी बनाना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए Steps को अपनाए –
1. एबीसी आइडी बनाने के लिए सर्वप्रथम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.abc.gov.in को अपने मोबाइल या कंप्युटर पर किसी ब्राउजर के द्वारा ओपन कीजिए।
2. सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.abc.gov.in मे पहुँच जाने के बाद आपको ऊपर की ओर My Account का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
3. जैसे ही आप My Account वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद Student और university के नाम से दो विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Student वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
4. उसके बाद Sign In to your account via DigiLocker का पेज खुल जाएगा, अगर आपने digilocker मे खाता नहीं बनाया है तब New User? sign up वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
5. जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे की स्टूडेंट का नाम, मोबाइल नंबर, जन्म की तारीख, जेन्डर इत्यादि जानकारी दर्ज कर देनी है।
6. सबसे ऊपर मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Generate OTP वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है और फिर दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा OTP प्राप्त होगा जिसे Enter OTP वाले विकल्प पर दर्ज कर देना है और फिर Verify OTP पर क्लिक कर दीजिए।
6. Username वाले विकल्प मे Digilocker हेतु अपना एक यूजरनेम दर्ज कीजिए, उसके नीचे अपने digilocker के खाते का Pin सेट कीजिए और Confirm कीजिए।
7. जिसके बाद नीचे I Consent पर टिक मार्क करके नीचे Verify वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
8. उसके बाद अब Verify Your Account With Aadhar का पेज आ जाएगा जहां पर स्टूडेंट का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और Continue वाले विकल्प पर क्लिक कर दे।
9. जिसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे की दर्ज कीजिए और उसके बाद Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
10. इतना सब करने के बाद आप वापिस www.abc.gov.in आधिकारिक पोर्टल मे पहुँच जाएंगे जहां पर I Am Student का एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे कहाँ के स्टूडेंट है वह सिलेक्ट करे जैसे Collage, University इत्यादि और कोई अन्य है तब Other सिलेक्ट कीजिए।
11. अगर आपने Collage या University सिलेक्ट किया है तब नीचे कौन सा Collage या University है उसे भी चयन कर लीजिए और नीचे submit वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
12. जिसके बाद ABC Account Created अर्थात एबीसी आइडी सफलतापूर्वक बन चुका है का पॉपअप आ जाएगा, नीचे स्टूडेंट का एबीसी नंबर भी देखने को मिल जाएगा जिसे नोट कर ले।
कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या कंप्युटर पर ही खुद का या किसी भी स्टूडेंट का एबीसी आइडी बना सकते है।
एबीसी आईडी का क्या फायदा है?
प्रत्येक स्टूडेंट्स के लिए एबीसी आइडी बनाने के अनेक फायदे है जो की कुछ इस तरह से है –
- एबीसी आईडी की मदद से कॉलेज या यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का अध्ययन संबंधित डेटा सरकार द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा।
- केंद्र सरकार के पास समस्त राज्यों के कॉलेज या यूनिवर्सिटी के एबीसी आइडी रिकार्ड डेटा होने की वजह से वे आसानी से नई नई पॉलिसी कम समय मे बना पाएंगे।
- स्टूडेंट्स को इससे बीच मे पढ़ाई छोड़ने मे काफी मदद मिलेगी यहाँ पर उसके लिए भी सर्टिफिकेट, डिग्री या डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।
- एबीसी की वजह से स्टूडेंट्स को पढ़ाई छोड़ने के बाद वापिस पढ़ाई को वहीं से शुरू करने मे मदद मिलती है।
- एबीसी की सहायता से स्टूडेंट्स कोर्स के अलावा अपना विषय भी बदल सकेंगे जैसे की ओई आर्ट्स सब्जेक्ट वाला स्टूडेंट साइंस, कॉमर्स इत्यादि भी ले सकता है औरअब तक की गई पढ़ाई भी व्यर्थ नहीं जाएगी क्योंकि उसका क्रेडिट स्कोर भी एबीसी खाते मे जुड़ेगा।
- इससे स्टूडेंट्स के अध्ययन संबंधित डेटा रिकार्ड के रूप मे मौजूद रहेगा जिसके आधार पर ही डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो की स्टूडेंट के लिए भविष्य मे काफी काम आएगा।
निष्कर्ष
एबीसी यानि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट जो की एक काफी अच्छी सुविधा है शिक्षा मंत्रालय द्वारा, इससे कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओ को अपने अध्ययन को अपने अनुसार करने मे मदद मिलेगी और उसका अध्ययन संबंधित डेटा भी ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा, जल्द ही एबीसी आइडी बनाना सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे अनिवार्य कर दिया जाएगा, वर्तमान मे काफी सारे कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे अनिवार्य कर दिया गया है।
उम्मीद है की मोबाइल से एबीसी आइडी कैसे बनाए? आज के इस लेख से आप सभी पाठको को काफी कुछ सीखने को मिला होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने एबीसी खाता कैसे बनाए, यह भली भांति जान लिया होगा, अब इस लेख के अंत मे आपका कोई सवाल है तब आप उसे नीचे Comment Box मे Type कर सकते है।