आपने अपने जीवन मे कभी न कभी ब्लॉक और अनब्लॉक शब्द किसी व्यक्ति के मुह से कहते हुए सुना ही होगा अक्सर लोग कहते रहते है की तूने मुझे ब्लॉक कर दिया है अब मैं तुझे कॉल नहीं कर पाऊँगा इसीलिए जल्दी से अनब्लॉक कर दे, लेकीन आज भी ऐसे काफी सारे मोबाइल उपयोगकर्ता है जिन्हे मोबाइल में नंबर ब्लॉक कैसे करते है? जिस वजह से वे मोबाइल मे इस कमाल के Feature का फायदा नहीं उठा पाते है।
हम सभी अपने जीवन मोबाइल फोन का उपयोग तो कर ही रहे है ऐसे मे रोजाना हमारे मोबाइल मे कई सारे अलग अलग नंबर से कॉल आते रहते है जिसमे से कुछ ऐसे भी कॉल आते है जिसमे की लोग हमें कॉल मे परेशान करने की कोशिश करते है या डराते धमकाते है ऐसे मे अगर हम उस नंबर से अपने मोबाइल मे कॉल आने से रोकना चाहते है तब इसके लिए ब्लॉक का विकल्प काफी अधिक उपयोगी है।
क्योंकि ऐसे कई सारे लोग होते है जिनका काम लोगों को बेवजह कॉल पर परेशान करना होता है ऐसे मे इससे Permanent निपटने के लिए हम उसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर सकते है जिससे की वह कभी भी उस मोबाइल नंबर से दोबारा नहीं कॉल कर पाएगा जब तक की हम उसे दोबारा अनब्लॉक नहीं करते है।
लेकीन आज भी लोगों को मोबाइल पर किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक करना नहीं आता है इसी वजह से मैंने आज के इस लेख को लिखने का सोचा जिसमे Mobile Me Block Kaise Kare? इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने वाला हूँ।
मोबाइल मे ब्लॉक क्या होता है?
जैसे की Block शब्द से ही पता चलता है की इसका अर्थ बंद करना होता है, दरअसल मोबाइल मे हमें ब्लॉक का एक Feature भी मिलता है जिसकी की उपयोग करके अगर हम किसी नंबर को ब्लॉक कर देते है तब ऐसा करने से मोबाइल नंबर जिसे हमने ब्लॉक कीया है उस मोबाइल नंबर से सामने वाला व्यक्ति कभी भी हमारे नंबर पर कॉल नहीं कर पाएगा खुद से उसका कॉल Disconnect हो जाएगा।
इसके अलावा उस नंबर से वह व्यक्ति हमें मैसेज एवं किसी भी तरह के Mobile Communication समबंधित चीज जैसे वीडियोकॉल इत्यादि को नहीं कर पाएगा। आजकल सोशल मीडिया साइट्स, Chatting Apps इन सब मे भी हमें ब्लॉक का Feature मिलता है जिसका की उपयोग करके हम सामने वाले व्यक्ति से आने वाले Messages, Calls को बंद कर सकते है।
मोबाइल में ब्लॉक कैसे करते है?
अगर आपको कोई बार बार कॉल करके परेशान कर रहा है तब उसे आप तुरंत ब्लॉक करके इससे छुटकारा पा सकते है। किसी भी नंबर को अपने मोबाइल पर ब्लॉक करना बड़ा ही आसान है लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की अलग अलग मोबाइल कंपनी के हिसाब से ब्लॉक करने का सेटिंग भी थोड़ा बहुत अलग अलग हो सकता है लेकीन अगर आप एक बार किसी भी कंपनी के फोन मे किसी नंबर को ब्लॉक करना जान लेते है तब किसी भी कंपनी के फोन मे किसी भी नंबर को ब्लॉक कर पाएंगे।
अपने मोबाइल फोन मे किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाए –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मे Phone यानि जहां से आप किसी नंबर को डायल करते है उसे ओपन कीजिए।
2. उसके बाद आप जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते है उसे एक बार डायल करे और कॉल Ring जाने से पहले Cut कर दे जिसके बाद वह नंबर आपके Phone छप जाएगा।
3. अब आप उस मोबाइल नंबर पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद उस Contact की कॉल Details और उससे जुड़ी जानकारी आ जाएगी और नीचे की ओर तीन बिन्दु (Three Dots) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
4. तीन बिन्दु पर क्लिक करने के बाद Block Contact का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए जिसके बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे Block पर क्लिक कर दे।
5. अब आपने सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया है कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर सकते है।
अनब्लॉक – एक बार ब्लॉक करने के बाद अगर सामने वाले व्यक्ति ने माफी मांग ली है या फिर आप उस मोबाइल नंबर को किसी कारण से दोबारा अनब्लॉक करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
1. सबसे पहले वापिस से अपने मोबाइल फोन मे Phone ऐप जहां से आप डायल संबंधित कार्य करते है उसे ओपन कीजिए।
2. उसके बाद आपने जिस नंबर को ब्लॉक कीया और अब उसे अनब्लॉक करना चाहते है उसे ढूंढिए और उस पर क्लिक कर दीजिए।
3. जिसके बाद नीचे दिखाई दे रहे तीन बिन्दु (Three Dots) पर क्लिक कर देना है फिर आपको Unblock Contact का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही वह मोबाइल नंबर आपके फोन से दोबारा अनब्लॉक हो जाएगा।
- घर बैठे बिजली कि शिकायत कहाँ और कैसे करे ?
- बैन हुए WhatsApp अकाउंट को Unban कैसे करे ?
- किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करे ?
कितने मोबाइल नंबर को ब्लॉक कीया है कैसे देखे?
अगर आप अपने फोन मे काफी सारे मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर चुके है और वह देखना चाहते है की आपने अब तक कुल कितने मोबाइल नंबर को ब्लॉक कीया है तब ऐसी स्तिथि मे एक तरीका है जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल मे ब्लॉक किए हुए समस्त मोबाइल नंबर को पूरी लिस्ट के साथ देख सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को एक एक कर के फॉलो कीजिए –
1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फोन मे Phone वाले ऐप जहां से आप कॉलिंग से जुड़ी समस्त कार्य करते है उसे ओपन कीजिए।
2. उसके बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे तीन बिन्दु (Three Dots) पर क्लिक कर देना है।
3. जिसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे उसमे से Block Number/Block List/Blocked वाले विकल्प को ढूँढना है और इस पर क्लिक कर देना है।
4. फिर आपके सामने वे सभी मोबाइल नंबर आ जाएंगे जिसे आपने ब्लॉक कर रखा है उसे आप अगर चाहे तो एक एक कर के दोबारा अनब्लॉक कर सकते है।
5. कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी के साथ आपने कितने मोबाइल नंबर को ब्लॉक कीया है उसे चेक कर सकते है।
निष्कर्ष
कुछ इस तरह से अगर आपको या आपके परिवार के सदस्य को कोई कॉल या मैसेज करके बार बार परेशान तब आप उसे ब्लॉक कर सकते है जिसके बाद वह चाहकर भी आपको दोबारा उसी मोबाइल नंबर से मैसेज या कॉल नहीं कर पाएगा और फिर भी वह किसी अन्य मोबाइल नंबर से आपको परेशान करे तो उसे भी ब्लॉक कर दे अब मैंने मोबाइल मे किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करे? इस विषय पर विस्तार से चर्चा की है।
उम्मीद है की आप सभी पाठकों ने मेरे द्वारा मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने के विषय मे की गई इस चर्चा से बहुत कुछ सीखा हॉगा और आपको अपने समस्त सवालों के जवाब भी एक एक कर के मिल गया होगअ और फिर भी अगर कोई सवाल आपके दिमाग मे रह गया है तो उसे बिना किसी झिझक के नीचे Comment Box मे Type कर सकते है और कोई सुझाव है तो उसे भी।