काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे आज भी अपने मोबाइल मे सही और सटीकता के साथ अलार्म सेट करना नहीं आता है जिस वजह से वे अक्सर मोबाइल मे अलार्म कैसे सेट करे? लिखकर सर्च करते है ताकि उन्हे एक सही जानकारी मिल पाए तो उन सभी मैं बता दूँ की आज का यह लेख इसी पर आधारित है जिसको की पढ़कर आप मोबाइल मे सही और सटीक तरीके से अलार्म लगाना सिख सकते है।
हम सभी अपने जीवन मे अच्छा करने के लिए सुबह जल्दी उठना चाहते है क्योंकि सुबह जल्दी उठने से हमें अपने लिए और अधिक समय मिल जाता है और इसके कई सारे फायदे भी है लेकीन शुरू शुरू मे हमारे पास इतना अधिक Will Power नहीं होता है की हम खुद से सुबह जल्दी उठ पाए जिस वजह से हमें अलार्म का सहारा लेना पड़ता है।
इस वजह से काफी सारे लोग अलार्म लगाने की कोशिश करते है लेकीन उनसे सही अलार्म लग नहीं पाता है उनका अलार्म सुबह 4 बजे बजने के बजाय शाम के 4 बजे बजता है ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि हमें अलार्म को सही ढंग से सेट नहीं कीया होता है कई बार तो अलार्म बजता ही नहीं है एवं कई लोग अलार्म मे अपने मनपसंद का गाना सेट नहीं कर पाते है।
इसी वजह से मैं आज के इस लेख जिसमे मे मैं आप सभी को सही तरीके से अलार्म सेट करना सिखाने वाला हूँ यह लिखने का सोचा जिसको पढ़कर आप भी अपने मोबाइल मे सही अलार्म सेट कर सकते है तो फिर मोबाइल मे अलार्म कैसे लगाए और कैसे बंद करे? एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारी को जानने की शुरुआत करते है।
अलार्म सेट करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते
मोबाइल मे अलार्म मे सेट कर रहे है तब ऐसे मे आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिये जैसे –
- AM और PM को ध्यान मे रखकर अलार्म सेट करना।
- IOS और एंड्रॉयड फोन मे अलार्म सेट करने हेतु अलग प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा।
- कई बार मोबाइल मे अलार्म सुनाई ही नहीं देता है इस वजह से अलार्म का आवाज फूल रखे।
- आप एक निश्चित दिनों का ही अलार्म सेट कर सकते है।
- Snooze सेट कर देना ताकि अलार्म Miss होने पर कुछ ही समय मे दोबारा बजे।
मोबाइल मे अलार्म कैसे सेट करे?
मोबाइल मे अलार्म सेट करना काफी आसान है लेकीन इसके बावजूद काफी सारे लोग मोबाइल मे सही ढंग और सटीकता से अलार्म सेट नहीं कर पाते है। गड़बड़ी सबसे पहले AM और PM मे होती है दरअसल AM का पूरा नाम Ante Meridiem है जिसका अर्थात है दोपहर के पहले और PM का पूरा नाम Post Meridiem होता है जिसका अर्थ है दोपहर के बाद मे, उम्मीद है की आप AM और PM को समझ चुके होंगे।
अगर नहीं तो इसे एक उदाहरण से समझे 4 बजे AM मे अलार्म सेट करते है तब वह अलार्म दोपहर से पहले सुबह बजेगा और वहीं पर अगर आप 4 बजे PM मे अलार्म सेट करते है तब वह दोपहर के बाद शाम 4 बजे बजेगा। अब आप इसे जरूर समझ चुके होंगे इसी को ध्यान मे रखकर हमें अलार्म सेट करना होता है ताकि वह सही समय पर बजे। आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर अपने एंड्रॉयड या IOS फोन मे अलार्म सेट कर सकते है –
एंड्रॉयड फोन मे अलार्म कैसे सेट करे?
वर्तमान समय मे मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लगभग आधे से ज्यादा लोग एंड्रॉयड फोन का ही इस्तेमाल करते है ऐसे मे अगर आपका भी स्मार्टफोन एंड्रॉयड है और अगर आप अपने मोबाइल मे अलार्म सेट करना चाहते है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस को Step By Step फॉलो करके बाद ही आसानी से अपने फोन मे अलार्म सेट कर सकते है –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर Clock वाले ऐप को ओपन कीजिए यह बड़ी ही आसानी से आपको अपने फोन मे मिल जाएगा हो सकता है की अगर आपका फोन काफी अलग कंपनी का है तो इस ऐप का नाम आपके फोन मे अलग हो।
2. ऐप को ओपन करने के बाद Alarm का एक सेक्शन मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए उसके बाद Plus का एक आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
3. उसके बाद सबसे पहले समय निर्धारित कीजिए की आप किस समय पर अलार्म को सेट करना चाहते है और साथ मे आपको AM और PM भी निर्धारित करना है जिसके बारे मे मैंने ऊपर बताया है।
4. फिर आपको Sound वाले विकल्प पर क्लिक करके वह गाना या म्यूजिक चुनिये जो की आप अपने अलार्म मे सेट करना चाहते है आप अपने फोन मे मौजूद गानों को भी चुन सकते है।
5. जिसके बाद आपको उन सभी दिनों को चयन करना है जिस जिस दिन मे आपको अलार्म सेट करना है फिर Snooze का एक विकल्प मिलेगा जिसमे की आप एक Timing सिलेक्ट कीजिए।
6. दरअसल Snooze Timing का अर्थ होता है की एक बार अलार्म Miss हो जाने के बाद उसे कितने समय बाद दोबारा बजवाना है।
7. जिसके बाद Save या राइट के चिन्ह पर क्लिक कर दीजिए, इतना सब करने के बाद आपके एंड्रॉयड मोबाइल मे सफलतापूर्वक अलार्म सेट हो जाएगा।
आईफोन मे अलार्म कैसे सेट करे?
आईफोन जिसे IOS भी कहा जाता है क्योंकि इसमे एंड्रॉयड की जगह IOS ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल रहता है जो की एंड्रॉयड से बिल्कुल ही अलग रहता है ऐसे मे अगर आपके पास आईफोन है और उसमे अगर आप अलार्म सेट करना चाहते है तब उसका प्रोसेस से अलग होगा लेकिन दोनों का प्रोसेस लगभग एक जैसा ही है, आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से आईफोन मे अलार्म सेट कर सकते है –
1. सबसे पहले अपने आईफोन मे Clock वाले Application को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।
2. अब उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Alarm वाले सेक्शन पर जाइए फिर ऊपर दिखाई दे रहे Plus वाले आइकान पर क्लिक कीजिए।
3. जिसके बाद समय अर्थात किस समय अलार्म बजवाना चाहते है वह सेट कीजिए उसके बाद AM और PM का भी चुनाव कीजिए।
4. फिर Repeat वाले विकल्प पर क्लिक करके उन सभी दिनों को चुनिये जिस जिस दिन आप अलार्म सेट करना चाहते है।
5. उसके बाद Label वाले विकल्प मे अलार्म का नाम दीजिए फिर Sound वाले विकल्प मे वह म्यूजिक या गाना चुनिये जो की आप अलार्म मे सेट करना चाहते है।
6. फिर Snooze को सक्रिय या निष्क्रिय करे अपने जरूरत अनुसार फिर ऊपर Save वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
7. कुछ इस तरह आप मात्र कुछ ही समय मे बड़ी ही आसानी से अपने आईफोन पर अलार्म सेट कर सकते है।
- मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए ?
- गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करे ?
- किसी भी नंबर का कॉल Details या History कैसे निकाले ?
मोबाइल मे अलार्म कैसे बंद करे?
अगर आप अपने द्वारा सेट किए गए किसी अलार्म को किसी कारणवर्ष बंद करना चाहते है तब आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन मे Clock वाले ऐप को ओपन कीजिए उसके बाद Alarm वाले सेक्शन मे जाइए वहाँ पर आपके सामने आपके द्वारा सेट किए गए अलार्म आ जाएंगे अब आप जिस अलार्म को बंद करना चाहते है उसके साइड मे दिखाई दे रहे निष्क्रिय (Disable) वाले आइकान पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपका अलार्म बंद हो जाएगा।
निष्कर्ष
किसी भी मोबाइल मे अलार्म सेट करना काफी ही आसान है इसके लिए हमें बस AM और PM एवं इसके अलावा हम कौन कौन से दिन अलार्म को सेट कर रहे है ये दोनों ध्यान देने वाली बात होती है तभी हम एक सही तरीके से मोबाइल पर अलार्म सेट कर सकते है इस लेख मे मैंने भी आपको एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही मोबाइल मे सही तरीके से अलार्म से करना ही सिखाया है।
उम्मीद है की आप सभी Readers ने इस लेख को आखिर तक Read करने के बाद मोबाइल मे अलार्म कैसे सेट करे? इससे जुड़ी समस्त जानकारी को अच्छे से हासिल कर लिया होगा और आपके दिमाग मे मौजूद समस्त सवालों का भी जवाब आपको एक एक कर के मिल गया होगा लेकिन फिर भी कोई सवाल रह गया है तो उसे आप बिना किसी हिचकिचाहट के नीचे Comment मे लिख दीजिए।