मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए – रिचार्ज कमीशन लिस्ट

एक समय ऐसा था जब मोबाइल बैंकिंग इतना अधिक लोकप्रिय नहीं था उस समय अक्सर दुकानों मे जाकर अपने मोबाइल रिचार्ज करवाते थे और इससे ज्यादातर मोबाइल दुकान वाले काफी अधिक पैसा कमाते थे। वर्तमान समय मे भी मोबाइल दुकान वाले ग्राहकों के मोबाइल रिचार्ज करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है तो अब सवाल मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए? यह है।

अब बहुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जिन्हे यह लगता है की मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाने के लिए हमें खुद का मोबाइल दुकान खोलने की आवश्यकता है तो आपको बता दे की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज के समय मे कोई भी व्यक्ति लोगों के मोबाइल का रिचार्ज करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है और एक बात यह भी है की वर्तमान समय मे नई नई सुविधाये भी आ चुकी है जिसके वजह से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाना काफी आसान हो गया है।

अब आपका यह सवाल होगा की आखिर मोबाइल रिचार्ज करने के कितने पैसे मिलते है? तो आपको यह बता दे की यह बहुत सारी चीजों पर निर्भर है। कई ऐसे तरीके है जिनकी मदद से हम बहुत ही कम लोगों का ही मोबाइल रिचार्ज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और वहीं पर कई ऐसे भी तरीके है जिनकी मदद से मोबाइल रिचार्ज करने पर एक भी रुपये का फायदा नहीं होता है।

इसीलिए हमें मोबाइल रिचार्ज से पैसा कमाने के सही तरीकों के बारे मे जानने की आवश्यकता है। इस वजह से हमने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसमे हम आपके साथ मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करे? और मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए, इससे संबंधित समस्त जानकारी विस्तार से साझा करने वाले है तो चलिए जानते है और कुछ नया सीखते है।

दुकान वाले मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है और पैसे कैसे कमाते है?

मोबाइल रिचार्ज से पैसा कैसे कमाते है, इसको जानने से पहले हमें यह जानना बहुत ही आवश्यक है की आखिर मोबाइल दुकान वाले मोबाइल रिचार्ज से पैसा कैसे कमाते है, क्योंकि जब हम मोबाइल दुकान वालों के मोबाइल रिचार्ज बिजनेस को समझ जाते है तब हम भी लोगों के मोबाइल का रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है।

आपको बता दे की जीतने भी मोबाइल दुकान वाले होते है वे सभी सिम कार्ड्स के कंपनीयो के साथ उसके रिचार्ज App के जरिए Partnership मे जुड़े होते है जिसके माध्यम से वे Client का रिचार्ज करते है और हर रिचार्ज मे उन्हे सिम कार्ड्स के कंपनी द्वारा Commision मिलता है यह Commision सभी सिम कार्ड्स कंपनी का बराबर नहीं होता है बल्कि अपने अपने अनुसार यह सिम कार्ड कंपनी Merchant को Commision देते है।

जैसे अगर हम Jio की बात करे तो Jio Merchant को 1000 रुपये के रिचार्ज पर 6 प्रतिशत का Commision देती है और बाकी सिम कार्ड्स कंपनी प्रत्येक रिचार्ज पर 3 प्रतिशत तक का Commision देती है।

मोबाइल रिचार्ज कमीशन लिस्ट

बहुत सारे ऐसे लोग है जो की मोबाइल रिचार्ज कमीशन के बारे मे जानना चाहते है यानि की मोबाइल रिचार्ज करने पर कितना कमीशन मिलता है यह जानना चाहते है तो उनके लिए हमने नीचे मोबाइल रिचार्ज कमीशन लिस्ट तैयार किया है –

Sim Card CompanyCommision
VI3% On every recharge
Airtel3% On every recharge
Jio4% On 1000 Rs Recharge

मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कैसे कमाए?

अगर हम आज के समय की बात करे तो आज के समय मे ऐसे कई सारे तरीके मौजूद है जिनका उपयोग करके हम मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है। कई सारे तरीके की मदद से अगर हम मोबाइल रिचार्ज करते है तो उनमे हमें कोई Fix Commision नहीं मिलता है लेकिन कभी कभी Cashback भी मिल जाता है जिसकी मदद से Merchant की कमाई हो जाती है।

इसके अलावा ऐसे कई सारे तरीके है जिनकी उपयोग अक्सर मोबाइल दुकान वाले करते है इससे उन्हे प्रत्येक मोबाइल रिचार्ज पर एक Fix Commision मिलता है और उसी से उनकी कमाई होती है यह सबसे अच्छा तरीका है मोबाइल रिचार्ज से पैसा कमाने का जिसका इस्तेमाल मोबाइल दुकान वाले करते है।

वैसे अब हमें यह तो पता चल गया की मोबाइल रिचार्ज से पैसा कैसे कमाया जाता है, लेकिन अब सवाल यह है की आखिर हम कैसे मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए सभी तरीकों को फॉलो कर सकते है।

1. Mitra App से मोबाइल रिचार्ज से पैसा कमाइए

आपको बता दे की Mitra App एयरटेल कंपनी का App है जिसके माध्यम से हम एयरटेल के Customers के मोबाइल का रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है। इस App को एयरटेल ने उन Merchants के लिए बनाया है जिनका खुद का मोबाइल शॉप है या फिर ऐसे व्यक्ति जो की मोबाइल रिचार्ज का काम करके पैसा कमाना चाहते है।

इस App मे सिर्फ और सिर्फ एयरटेल के सिम कार्ड्स का रिचार्ज कर सकते है और एयरटेल के तरफ से आपको प्रत्येक मोबाइल रिचार्ज पर 3 प्रतिशत का Commission मिलता है, हो सकता है की आपको 3 प्रतिशत का बहुत ही कम लगे लेकिन अगर आप रोजाना हजारों का मोबाइल रिचार्ज करते है तब आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

नोट : अगर आप Mitra App से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाना तो इसके लिए आपको एयरटेल रिटेलर बनना होगा इसके लिए आपको अपने नजदीकी एयरटेल ऑफिस मे जाना पड़ेगा।

App Link : Mitra

2. Jio Pos Plus से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाइए

जिस तरह एयरटेल के Merchant के लिए Mitra App है कुछ उसी तरह जिओ के सभी Merchants के लिए Jio Pos Plus App है। इस App को Reliance Jio कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह App उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनका की खुद का मोबाइल दुकान है या फिर जो जिओ का मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाना चाहते है।

Jio Pos Plus का इस्तेमाल लगभग सभी मोबाइल शॉप वाले करते है क्योंकि जिओ के मोबाइल रिचार्ज के जरिए अच्छा खासा कमाने का यही एक तरीका है क्योंकि इस App मे हमें प्रत्येक रिचार्ज पर बार बार Commision नहीं मिलता है बल्कि इस App के जरिए हम जब 1000 उपये का मोबाइल रिचार्ज करते है तब हमें 60 रुपये मिलते है।

मतलब अगर हम देखे तो इसके माध्यम से अगर हम मोबाइल रिचार्ज करते है तब इसमे हमें प्रत्येक मोबाइल रिचार्ज पर 6 प्रतिशत का Commision मिल रहा है। मतलब जब हम इस App के वॉलेट मे 1 हजार रुपये Add करते है तब हमें उस App 1 हजार रुपये Add नहीं होता है बल्कि 1060 रुपये Add होता है।

नोट : अगर आप Jio pos Plus App से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाना तो इसके लिए आपको जिओ रिटेलर बनना होगा इसके लिए आपको अपने नजदीकी जिओ ऑफिस मे जाना पड़ेगा।

App Link : Jio Pos Plus

3. VConnect से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाइए

आपको इसके बारे मे जरूर पता होगा की वर्तमान समय मे Vodaphone और Idea इन दो कंपनीयो ने आपस मे Partnership के साथ VI को शुरू किया है, और हम देखे तो अभी के समय मे VI के अच्छे खासे Customers है। ऐसे मे अगर आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाना चाहते है तब आप Vi के रिटेलर बनकर VConnect से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है।

Jio pose plus औ Mitra App के तरह ही VConnect App भी एक ऐसा App है जिसके जरिए आप ग्राहकों के मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सर्वप्रथम VI का रिटेलर बनना होगा तभी आप इस App के मदद से रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है। रिटेलर बनने के लिए आपको अपने नजदीकी VI के ब्रांच मे जाना होगा।

इस बात पर भी ध्यान दे की इस App के जरिए हम सिर्फ Vi सिम कार्ड्स वालों का ही मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और इसमे आपको लगभग प्रत्येक रिचार्ज पर 3 प्रतिशत का Commision मिलता है।

App Link : VConnect

4. Jio Pos lite से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाए

जैसा की हम जानते है की Jio Pose Plus App से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाने के लिए हमें रिटेलर बनने की आवश्यकता होती है और रिटेलर बनने के लिए हमें जिओ के ऑफिस मे जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है वही पर हम Jio pos lite App का उपयोग करके हम बिना रिटेलर बने भी मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है।

Jio Pos lite भी Jio Pose Plus App के जैसे ही काम करता है लेकिन Jio Pose Plus का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज से पैसा कमाने के लिए हमें रिटेलर बनना पड़ता है लेकिन वही पर Jio Pose Lite का उपयोग करके भी मोबाइल रिचार्ज से पैसा कमा सकते है इसके लिए हमें अलग से कहीं पर रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हम तुरंत Jio Pose lite App को इंस्टॉल करके उसमे रजिस्ट्रेशन कर सकते है और मोबाइल रिचार्ज से पैसा कमा सकते है।

लेकिन इसमे भी आप सिर्फ और सिर्फ Jio के सिम कार्ड्स का ही मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और इसमे मात्र 3 प्रतिशत का Commision मिलता है।

App Link : Jio pos Lite

5. Phone pe से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाइए

फोन पे के बारे मे तो आप जानते ही होंगे यह एक मोबाइल बैंकिंग App है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने बैंक अकाउंट से सीधे लेनदेन कर सकते है। ऐसे मे अगर आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तब आप फोन पे का इस्तेमाल कर सकते है, आपको इस बारे मे पहले ही अवगत करा दे की अभी के समय मे फोन पे से मोबाइल रिचार्ज का कोई भी Commision नहीं मिलता है।

बल्कि उल्टा हमें फोन पे को प्रत्येक मोबाइल रिचार्ज पर 2 रुपये अधिक Pay करने होते है तो अब सवाल यह है की फोन पे से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए, तो आपको बता दे की फोन पे मे अभी के समय मे ऐसा कोई भी Feature मौजूद नहीं है जिसकी मदद से हम मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमा पाए। लेकिन हाँ हम इससे मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक पा सकते है, जिससे हम कमाई तो नहीं कहेंगे लेकिन आपको थोड़े बहुत पैसे अवश्य मिल जाएगा।

6. पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाइए

पेटीएम के बारे मे आप तो जानते ही होंगे क्योंकि यह भी एक काफी प्रसिद्ध मोबाइल बैंकिंग App है जिसके जरिए हम सीधे अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट इत्यादि के कार्य कर सकते है ऐसे मे अगर आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाना चाहते है तब आप इस App का उपयोग कर सकते है।

इस App के जरिए आप जब मोबाइल रिचार्ज करते है तब इसमे आपको किसी भी तरह का Commision नहीं मिलता है लेकिन इसमे मोबाइल रिचार्ज करते वक्त कभी कभार कैशबैक अवश्य मिलता है जिसकी मदद से आपकी थोड़ी बहुत कमाई अवश्य हो जाएगी एवं इसमे हमें Promo Code का विकल्प भी मिलता है जिससे भी थोड़ी बहुत कमाई हो जाती है।

App Link : Paytm

7. गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाइए

गूगल पे भी पेटीएम और फोन पे की तरह ही एक मोबाइल बैंकिंग App है जिसको गूगल के द्वारा बनाया गया है। इस App की सहायता से हम ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है एवं इस App की मदद से हम मोबाइल रिचार्ज करके पैसे भी कमा सकते है लेकिन इसमे भी आपको किसी तरह का Commision नहीं मिलता है बल्कि इसमे कई सारे कैशबैक Offers चलते रहते है जिनका लाभ उठा के हम पैसा कमा सकते है।

अगर आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करते है तब आप इस App का उपयोग अवश्य कीजिएगा क्योंकि इसमे ढेरों सारे मोबाइल रिचार्ज से सबंधित नए नए कैशबैक Offers चलते रहते है, जिससे की हम मोबाइल रिचार्ज करके थोड़ा बहुत कैशबैक के जरिए पैसे कमा सकते है। कैशबैक सबंधित अधिक जानकारी के लिए “गूगल पे से कैशबैक कैसे ले” इस पर क्लिक कीजिए।

App Link : Gpay

8, MyJio से मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाइए

अगर आप जिओ का सिम इस्तेमाल करते है तब आपको My jio App के बारे मे अवश्य पता होगा। इस App के सहायता से हम अपने सिम को Manage कर सकते है जैसे सिम का Data Balance देख सकते है, प्लान Validity देख सकते है इसके अलावा हम इस App की मदद से जिओ सिम कार्ड्स का रिचार्ज करके पैसे भी कमा सकते है।

लेकिन इस बात पर ध्यान दीजिएगा की इसमे हमें मोबाइल रिचार्ज के लिए किसी भी प्रकार का कोई Commision नहीं मिलता है बल्कि इसमे हमें Vouchers मिलते है जिसका की उपयोग करके हम कैशबैक पा सकते है। मतलब जब हम My jio से मोबाइल रिचार्ज करते है तब हमें Voucher मिलता है जिसका की हम मोबाइल रिचार्ज करते समय उपयोग कर सकते है और हम तुरंत ही अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

App Link : Jio

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

बहुत सारे ऐसे सवाल है जो की मोबाइल रिचार्ज से संबंधित है तो चलिए अब हम उन्ही अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है –

बेस्ट रिचार्ज कमीशन App कौन सा है?

वर्तमान समय मे Jio Pos Plus App बेस्ट कमीशन App है क्योंकि इसमे हमें 6 प्रतिशत का कमीशन मिलता है।

दुकान वाले रिचार्ज कैसे करते है?

मोबाइल दुकान वाले सिम कार्ड कंपनी के रिटेलर App की मदद से मोबाइल रिचार्ज करते है और पैसा कमाते है।

रिचार्ज करने से क्या फायदा होता है?

लोगों को लगता है की मोबाइल रिचार्ज करने से कोई फायदा नहीं होता है तो आपको बता दे की मोबाइल दुकान वालों को कमीशन मिलता है मोबाइल रिचार्ज करने के। मतलब सीधे शब्दों मे कहे तो मोबाइल रिचार्ज करने से पैसे का फायदा होता है।

निष्कर्ष

मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाने के लिए सभी सिम कार्ड्स के कंपनी के रिटेलर बनकर Jio Pos Plus, Airtel mitra, VConnect के इस्तेमाल करना बहुत ही सही है क्योंकि इससे हमें हर एक मोबाइल रिचार्ज पर Fix Commission मिलता है जिससे की हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए फायदेमंद रहा होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए? यह जान लिया होगा।

इस आर्टिकल के अंत मे हम आपसे यही कहना चाहते है की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह नीचे Comment मे लिखकर अवश्य बताएं और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी साझा करना बिल्कुल न भूले।

2 thoughts on “मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए – रिचार्ज कमीशन लिस्ट”

Leave a Comment