इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कैसे कमाए – 9 बेस्ट तरीके

युवा पीढ़ी आज के समय मे काफी अधिक सोशल मीडिया का उपयोग करते है। हाल ही मे इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म मे Reels का एक नया सुविधा जोड़ा जिसका उपयोग आज के समय मे अधिकतर लोग शॉर्ट वीडियोज बनाने के लिए कर रहे है ऐसे मे काफी सारे Reels बनाने वाले लोगों का यह सवाल है की इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कैसे कमाए? क्योंकि आज के समय मे हम यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कमा सकते है।

लेकिन वही पर उनका सवाल यह भी है की यूट्यूब पर जिस तरह शॉर्ट वीडियोज बनाकर पैसा कमाया जा सकता है कुछ उसी तरह क्या हम इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है, तो आपको बता दे की आज के समय मे इंस्टाग्राम पर Reels बनाकर भी पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको Reels से पैसा कमाने के समस्त तरीकों के बारे मे पता होना चाहिए जो की इस आर्टिकल की सहायता से जानने वाले है।

पैसा आज के समय मे हमारी प्रथम जरूरत बन चुका है क्योंकि एक अच्छा जीवनयापन करने एक लिए पैसा जरूरी है वही पर अगर हम अपना समय इंस्टाग्राम पर Reels बनाने मे व्यतीत कर रहे है तब कुछ न कुछ वहाँ से मिलना चाहिए तभी हमें अपने किए हुए मेहनत का पछतावा नहीं होगा, ऐसे मे जो हमें इंस्टाग्राम Reels बनाकर मिल सकता है वह पैसा है।

क्योंकि इंस्टाग्राम Reels को बनाने मे काफी समय और मेहनत लगता है, इसीलिए जब इंस्टाग्राम रिल्स बनाकर थोड़े बहुत पैसा आने लगेगा तब हम और अधिक मेहनत के साथ इंस्टाग्राम रिल्स को बना पाएंगे। तो चलिए अब हम Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, इसके बारे मे जानने और कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।

इंस्टाग्राम रिल्स क्या है

जैसा की हम जानते है की इंस्टाग्राम एक प्रकार का Photo Sharing प्लेटफॉर्म और एक काफी प्रसिद्ध सोशल मीडिया है। इंस्टाग्राम रिल्स भी इसी इंस्टाग्राम Photo Sharing प्लेटफॉर्म का एक Feature है जिसके मदद से हम इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियोज बनाकर अपलोड कर सकते है यह Feature बिल्कुल यूट्यूब शॉर्ट्स के जैसे ही काम करता है।

इंस्टाग्राम रिल्स को इंस्टाग्राम ने भारत मे Tik Tok नामक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के बैन होने के बाद 2020 मे लॉन्च किया और आज के समय मे देखते ही देखते इंस्टाग्राम रिल्स काफी अधिक लोकप्रिय हो चुका है।

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए क्या करना होगा?

आपको बता दे की इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए हमें एक Algorithm तैयार करना होता है और उसी के आधार पर काम करना होता है जिसके बाद ही हम इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमा सकते है, ऐसा बिल्कुल नहीं है की हमने किसी भी विषय पर किसी भी प्रकार का रील बना रहे है और हम इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने की सोच रहे है। इसीलिए आपको इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए स्टेप बाय स्टेप कार्य करना होगा जैसे –

1. इंस्टाग्राम अकाउंट से पेज मे Convert कीजिए.

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज मे Convert करना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि इंस्टाग्राम पर ज्यादातर रिल्स पेज के ही वायरल होते रहते है एवं इंस्टाग्राम अकाउंट के मुकाबले पेज को ज्यादा जल्दी Growth प्रदान करता है और Engagement को Boost करता है।

इसीलिए आपके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज मे Convert कीजिए, इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज बनाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप “इंस्टाग्राम पर आइडी कैसे बनाएं” इस पर क्लिक कीजिए क्योंकि इसमे हमने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional अकाउंट कैसे बनाये, इसके बारे मे बताया है।

2. इंस्टाग्राम रिल्स के लिए और इंस्टाग्राम पेज के लिए एक Niche का चयन कीजिए.

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पेज का एक Niche चुनना होगा जिससे संबंधित इंस्टाग्राम रिल्स Publish करेंगे, ऐसा इसीलिए क्योंकि अगर आप किसी एक Niche पर रील्स Publish कर रहे है तब आपके इंस्टाग्राम पेज से एक Target Audience जुड़ेंगे जो आपके पेज से हमेशा जुड़े रहेंगे।

3. अब कम से कम रिल्स बनाने के लिए 40 से 50 Topic नोट कीजिए.

Niche का चयन करने के बाद इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने के लिए कम से कम 40 से 50 Topic को नोट कीजिए। क्योंकि जब आप तैयारी से Consistent होकर काम करेंगे तब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Growth रिल्स से काफी अच्छी होगी जिससे की आप इंस्टाग्राम रिल्स का उपयोग करके जल्द ही पैसे कमा पाएंगे।

4. अब रोज एक रिल्स Publish कीजिए.

जब आप रिल्स बनाने के लिए 40 से 50 Topic नोट कर लेते है तब उसके बाद आप उन सभी Topic पर एक एक कर के इंस्टाग्राम रिल्स बनाना शुरू कीजिए और रोज कम से कम 1 रिल्स को अवश्य Publish कीजिए, इससे आपके इंस्टाग्राम पेज का Growth काफी अच्छा होने लगेगा और जब टॉपिक खत्म हो जाए तब फिर से 40 से 50 Topic नोट कीजिए और उन पर रोज एक रिल्स Publish कीजिए।

ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का Growth अच्छा होने लगेगा जिससे की नीचे दिए गए तरीकों की मदद से आप इंस्टाग्राम रिल्स से अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

नोट : इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करने के लिए हैशटैग, अच्छा टाइटल का उपयोग कीजिए एवं सभी काम को Professionally कीजिए।

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कैसे कमाए

अगर हम वर्तमान को देखे तो आप पाएंगे की पहले आज के समय एक से बढ़कर एक कंपनी अपने Products और Service का विज्ञापन सोशल मीडिया पर ही Run करती है क्योंकि यह पर एक Spacephic Target Audience मौजूद है ऐसे मे इंस्टाग्राम रिल्स का उपयोग करके पैसे कमाना काफी आसान हो गया है एवं हम कई तरीकों से इंस्टाग्राम Reels का उपयोग करके पैसे कमा सकते है।

इसके बारे मे भी आपको बता दे की इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए Target Audience का होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Target Audience मौजूद है तब आप कम मेहनत और कम Engagement मे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कमाने के समस्त तरीकों के बारे मे जानना होगा तो चलिए जानते है –

1. Reels Bonus से पैसा कमाए.

जिस तरह यूट्यूब अपने Shorts Creators को शॉर्ट फंड देता है कुछ उसी तरह इंस्टाग्राम भी अपने Reels बनाने वाले Creators को Reels Bonus देता है। ऐसे मे अगर आप इंस्टाग्राम रिल्स बनाते है और पैसा कमाना चाहते है तब आप Reel Bonus की सहायता ले सकते है हालाकी यह सुविधा US मे इंस्टाग्राम के तरफ से काफी दिनों पहले ही शुरू कर दिया गया था।

लेकिन भारत मे अभी कुछ महीने पहले ही Reels Bonus का यह सुविधा शुरू किया गया है जिसके तहत ऐसे Crearors जो की खुद का Quality इंस्टाग्राम रिल्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Publish करते है उन सभी को यह Reels Bonus प्रदान किया जा रहा है।

अगर आप इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाना चाहते है तब आप खुद के Original High Quality के Reels को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Publish कीजिए आपको भी जल्द ही इंस्टाग्राम के तरफ से Reels मिलेगा। यह बात पर भी ध्यान दीजिएगा की Reels Bonus अभी कुछ ही Creators को दिया जा रहा है क्योंकि यह भारत मे कुछ ही समय पहले शुरू हुआ है लेकिन कुछ समय मे यह सभी तरह के इंस्टाग्राम रिल्स के Creators को दिया जाएगा।

2. Affiliate Marketing से पैसा कमाए.

अगर आप इंटरनेट की दुनिया मे काफी समय से है तब आपको Affiliate Marketing के बारे मे अवश्य पता होगा इसके अंतर्गत हमें किसी लोकप्रिय कंपनी के Products या Services को Target Audience को बेचना होता है जिसके लिए लोकप्रिय कंपनीया Seller को Commission प्रदान करती है जिससे की अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।

ऐसे मे अगर आप इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाना चाहते है तब आप एक Target Audience को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टाग्राम रिल्स के जरिए इकट्ठा करिए और उस Audience को उनके जरूरत के हिसाब से Products या Service को उन्हे अपने Affiliate Link से बेचिए।

जैसे की मैं अगर एक ब्लॉगर और ब्लॉगिंग से संबंधित Services को बेचना चाहता हूँ तब सर्वप्रथम ब्लॉगिंग से संबंधित Reels इंस्टाग्राम पर Publish करूंगा जिसके बाद जब ब्लॉगिंग मे रुचि रखने वाले Audience मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ जाएंगे तब मैं उन्हे इंस्टाग्राम Reels या फिर स्टोरी के जरिए उन्हे अपने Affiliate Link से ब्लॉगिंग से जुड़े Services या Products जैसे Hosting, Tools, Plugins इत्यादि को बेचूँगा।

जिससे की Hosting, Tools, Plugins के कंपनी से मुझे Commission प्राप्त होगा और इसी से कमाई होगी।

3. खुद के व्यवसाय से पैसा कमाए.

आज के समय मे पैसा कमाने का तरीका व्यवसाय से अच्छा बेहतर कुछ भी नहीं है क्योंकि इसमे हम इतना पैसा कमा सकते है जिसकी कोई सीमा नहीं है ऐसे मे अगर आप इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाना चाहते है तब आप खुद के व्यवसाय का प्रचार करके भी कमा सकते है क्योंकि इंस्टाग्राम Reels का Engage काफी अच्छा है यह बहुत ही कम समय मे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच जाता है।

जैसे की अगर आपका कोई सेलून है जिसमे आप लोगों के Hair cutting का कार्य करते है तब आप तरह तरह के डिजाइन वाले Hair Cutting करते समय उनका एक शॉर्ट वीडियो बना लीजिए और साथ उस वीडियो मे सेलून का Address भी Mention कर दीजिए और उस शॉर्ट वीडियो को इंस्टाग्राम Reels पर अपलोड कर दीजिए।

जिससे की जब Reels Viewers को Hair Cut की वीडियो पसंद आएगी तब वे भी वैसे ही Hair cut करवाना चाहेंगे और उसके लिए आपके द्वारा दिए गए Address के जरिए आपके सेलून मे आएंगे जिससे की आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और आपको अधिक से अधिक मुनाफा होगा।

4. E Books बेचकर पैसा कमाए.

खुद का एक book लिखना और उसे बनाना काफी अधिक कठिन होता है और इसमे काफी अधिक समय भी लगता है लेकिन वही पर हम E books की बात करे तो इसे हम कुछ ही दिनों मे तैयार कर सकते है इसके लिए आपके पास उस विषय की जानकारी होना चाहिए जिस विषय पर आप E book को बना रहे है और E Book कैसे बनाया जाता है इसके बारे मे आपके पास जानकारी होनी चाहिए।

जिसके बाद E Book को बनाकर उसे बेचकर आसानी से पैसा कमा सकते है। अगर आप इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाना चाहते है तब आप E Book की मदद ले सकते है इसके लिए सर्वप्रथम इंस्टाग्राम Reels की मदद से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक Target Audience को जोड़िए और उसके बाद मे उनके रुचि के हिसाब से एक E book तैयार कीजिए फिर उस E book को उन्हे Sell कीजिए।

जैसे की मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूँ तब मैं अध्यात्म के Reels बनाकर आध्यात्म मे रुचि रखने वाले अधिक से अधिक लोगों को अपने इंस्टाग्राम से जोड़ूँगा और बाद उन लोगों के लिए आध्यात्म से जुड़ा किसी खास विषय पर एक E Book बनाकर उसे इंस्टाग्राम Reels और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बेचूँगा और इस तरह कमाई होगी।

इस बात पर ध्यान दीजिएगा की लोग आपके E Book को तभी खरीदेंगे जब आप उन्हे अपने E Book मे कुछ Value प्रदान करेंगे इसीलिए आपको E book बनाते समय काफी अधिक मेहनत करनी होगी। 

5. Paid Reel पोस्टिंग के जरिए पैसा कमाए.

Paid Reel पोस्टिंग के तहत जब आपके इंस्टाग्राम Reels पर अच्छे खासे Likes और Engagement आने लगते है तब आपको कंपनी Appraoch करती है की आप उनके कंपनी के बारे मे या फिर उनके कंपनी के Product के बारे मे शॉर्ट वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम Reels पर पोस्ट कर दीजिए इसके बदले वे कंपनी यूजर को पैसा देती है।

इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाने का काफी अच्छा तरीका Paid Reel पोस्टिंग भी है, लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम Reels Original और उच्च स्तर होने के चाहिए साथ मे आपके इंस्टाग्राम Reels पर अच्छे खासे Engagement होने चाहिए तभी आपको कोई कंपनी Paid Reel पोस्टिंग के लिए पैसे देगी।

6. Paid Story Post करके पैसा कमाए.

इस तरीके से काफी सारे इंस्टाग्राम Reels Creator पैसा कमा रहे है लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे Followers होने चाहिए तभी कोई Brand आपको Paid Story Post करने के लिए पैसा देगी। इसके तहत आपको सर्वप्रथम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक से अधिक Reels को Publish करना है। ध्यान रहे की ऐसे Reels Publish करे जो खुद के द्वारा बनाया गया हो और जिसपर अधिक से अधिक Likes और Views मिले।

उसके बाद जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर Instagram Reels के जरिए अच्छे खासे Followers बढ़ जाते है तब आपसे कंपनी एवं Users खुद से संबंधित Story आपके इंस्टाग्राम पेज पर Post करवाने के लिए आपसे संपर्क करेगी और इसके बदले कंपनी एवं Users अच्छे खासे पैसे Pay करेंगे जिससे की आपकी अच्छी खासी कमाई होगी।

7. Paid Post करके पैसा कमाए.

इंस्टाग्राम पर मौजूद ज्यादातर Influencers Paid Post करके ही पैसा कमाते है और ऐसे मे अगर आप इंस्टाग्राम रिल्स का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते है तब आप इस तरीके का उपयोग कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मे किए गए पोस्ट पर अच्छे खासे Likes आने चाहिए।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर रोजाना कम से कम 1 रिल्स और 1 पोस्ट अपलोड करते रहना है, फिर जब इंस्टाग्राम रिल्स की मदद से आपके इंस्टाग्राम पेज पर काफी सारे Followers बढ़ जाते है तब आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर भी अच्छे खासे Likes आने लगेंगे।

जिसकी वजह से आपके इंस्टाग्राम पेज पर Paid Post करवाने के लिए आपको काफी सारे कंपनी Approach करेंगे और जब आप उनका Paid Post स्वीकार करते है तब वे आपको इसके बदले अच्छी खासे पैसे Pay करेंगे।

8. Course बेचकर पैसा कमाए.

आज कल ऑनलाइन कोर्स बहुत ही अधिक लोकप्रिय हो रहे है क्योंकि आज के समय मे हम किसी भी ऑनलाइन कोर्स को खरीदकर किसी भी विषय के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है। इसी के बारे मे अगर हम पता लगाए तो ऐसे काफी सारे लोग है जो ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कमा रहे है और ऐसे मे आप इंस्टाग्राम पर रिल्स से पैसा कमाना चाहते है तब आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन कोर्स बेच सकते है।

इसके लिए आप सबसे पहले किसी खास विषय पर इंस्टाग्राम रिल्स बनाकर Target Audience को एकत्रित कीजिए फिर उसके बाद उन Audience के जरूरत के हिसाब से कोर्स तैयार कीजिए फिर उन्हे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने ऑनलाइन कोर्स को बेचिए और पैसा कमाइए।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

वैसे तो हमने अब इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कैसे कमाए, इसके बारे मए काफी कुछ जान लिया है। फिर भी अब हम इससे संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है –

इंस्टाग्राम रिल्स से क्या पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ, आज के समय मे इंस्टाग्राम रिल का उपयोग करके पैसा कमा सकते है।

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका कौन सा है?

वैसे तो इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के सभी तरीके अच्छे है लेकिन हम Reel Bonus और Paid Instagram Reel को इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका कह सकते है।

क्या इंस्टाग्राम Creators को रिल बनाने का पैसा देता है?

जी हाँ, अभी के समय मे इंस्टाग्राम रिल्स बनाने के लिए Creators को Reel Bonus कए तौर पर पैसे दे रहा है।

निष्कर्ष

आने वाला भविष्य पूरी तरह डिजिटल होने वाला है ऐसे मे अगर हम देखे तो शॉर्ट कंटेन्ट का भी भविष्य अच्छा होने वाला है इसीलिए हमें इंस्टाग्राम रिल्स के माध्यम से पैसा कमाना सीखना और इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे जरूर जानना चाहिए। यह भी हो सकता है की आने वाले समय मे इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने का और भी कई सारे विकल्प आ जाएं।

उम्मीद है की आप सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा एवं आप सभी ने इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ नया जाना और सीखा होगा और इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाने का तरीका, इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कैसे कमाए? इसके बारे मे विस्तारपूर्ण जानकारी हासिल कर लिया होगा।

अंत मे यही कहना चाहते है की इस आर्टिकल को Twitter, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर भी अवश्य साझा कीजिए और अगर आपके मन मे इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे Comment मे लिखकर जरूर बताए।

Leave a Comment