Upwork क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए (Upwork in Hindi)

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Upwork क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं? आज के समय में आप हर काम को इंटरनेट के माध्यम से घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं, इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाते हैं जो आपको ऑनलाइन काम करने के अच्छे खासे पैसे देते हैं और उन्हीं में एक प्लेटफॉर्म Upwork है।

अगर आप Freelancing के क्षेत्र में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Upwork एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है, आपको बता दें कि भारत में डाटा एंट्री जॉब्स या फ्रीलांसिंग जॉब्स सबसे अधिक यहीं पर उपलब्ध होती हैं, हालांकि ज्यादातर लोगों को Upwork के बारे में जानकारी नहीं है।

अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं और कोई Top Freelancing Job Platform खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Upwork के बारे के विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे कि अपवर्क क्या है, अपवर्क से पैसे कैसे कमाएं, अपवर्क पर काम कैसे होता है? आदि।

अगर आप हमारा यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको Upwork के बारे में जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और जान लेते हैं Upwork Kya Hai? उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।

Upwork क्या होता है?

Upwork एक Freelancing Website है, इस वेबसाइट पर आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन काम करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, यह वेबसाइट दुनिया भर के बिजनेस को Freelancers के साथ जोड़ने का कार्य करती है, अगर आपके पास स्किल्स है तो यहां पर आप अलग-अलग कार्य करके पैसे कमा सकते हैं जैसे कि Content Writing, Graphics Designing, Marketing, Website Design, Web Development आदि।

यहां पर आप प्रोजेक्ट या फिर प्रति घंटे कार्य के हिसाब से अपनी कीमत को निर्धारित कर सकते हैं, आसान भाषा में कहें तो Upwork एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप स्किल्स के आधार पर घर बैठे-बैठे कार्य करके पैसे कमा सकते हैं, Upwork उन लोगों के लिए तो बहुत ही बेहतरीन विकल्प है जो दूर दराज इलाकों या पहाड़ी इलाकों में रहते हैं।

अगर लोगों को घर से बाहर आने जाने में परेशानी आ रही है तो Upwork पर ऑनलाइन कार्य करके पैसे कमाए जा सकते हैं, इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपका 24/7 की सुविधा मिलती है और आपका कोई बॉस भी नहीं होता है, यहां पर आपको सीधा क्लाइंट से संपर्क करना होता है और क्लाइंट का कार्य पूरा हो जाने के बाद क्लाइंट आपको पैसे प्रदान करता है।

हालांकि आपको जितना पैसा मिलता है अपवर्क प्लेटफॉर्म फीस के रूप में उसका 20% काट लेता है, इसके बावजूद भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है, क्योंकि यहां पर हर छोटे कार्य के बहुत अधिक पैसे मिलते हैं, आपको बता दें कि Upwork की शुरुआत साल 2015 में Elance और Odesk के द्वारा की गई थी, इसका पूरा नाम Upwork Global Inc. है।

इसके मुख्यालय की बात करें तो वह Mountain View And San Francisco, California, USA में है, आज के समय में यह कंपनी काफी लोगों को प्रभावित कर रही है क्योंकि इसकी सीईओ Hayden Brown ने Upwork के विकास में काफी सराहनीय कार्य किया है, Upwork की एक एप भी है जो कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

आप इसे यहां क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है जो कि इस श्रेणी में कार्य करने वाली कंपनियों के लिहाज से काफी बड़ी बात है।

Upwork पर कौन कौन से काम करके पैसे कमा सकते है?

Upwork पर आप कई तरह के कार्य कर सकते हैं, हालांकि Upwork पर अधिक से अधिक पैसे कमाने के लिए यह सब कुछ आपकी स्किल्स पर निर्भर करता है कि आपको कौनसी स्किल में महारत हासिल है, अगर आप घर बैठकर Upwork पर कार्य करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 स्किल के बारे में तो ज्ञान होना ही चाहिए।

अपवर्क पर पैसे कमाने के लिए प्रमुख कार्य हैं Freelancing, Video Editing, Photo Editing, Website Design, Logo Design, Data Entry Jobs आदि, हालांकि इन कार्यों के अलावा भी आप कुछ अन्य तरह के कार्य कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. Web, Mobile And Software Development
  2. Accounting And Consulting
  3. Data Science And Analytics
  4. Admin Support
  5. Customer Service
  6. Legal
  7. Design And Creative
  8. Engineering And Architecture
  9. IT And Networking
  10. Translation
  11. Sales And Marketing
  12. Writing
  13. SEO Expert
  14. Mobile App Developer
  15. Social Media Manager
  16. WordPress Developer
  17. Virtual Assistant
  18. Language Translation
  19. Song Writing
  20. Voice Over
  21. Article Writing

Upwork से पैसे कमाने के तरीके

Upwork से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन इसके लिए आपको जो काम अच्छा लगता है या जिस काम में आपकी रुचि है उसे तो करना ही होगा, Upwork पर काम मिल जाना बड़ी बात होती है क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें काम नहीं मिल पता है, ऐसे में वह Upwork को छोड़ने का निर्णय कर लेते हैं।

लेकिन आपको कड़ी मेहनत करते रहना है क्योंकि एक बार काम मिल जाने के बाद आपको अनुभव भी मिलेगा और साथ ही में आपको और अधिक कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी, आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Upwork पर कार्य करके प्रतिदिन 10 डॉलर से 1000 डॉलर तक कमा रहे हैं, आपको बता दें कि Upwork पर आपको प्रति घंटे के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं, ऐसे में आप जितना अधिक और अच्छा काम करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

अगर आप चाहते हैं कि आप भी उन लोगों की तरह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाएं तो सबसे पहले आपको अपनी Upwork Profile को प्रोफेशनल बनाना होगा, आपको बता दें कि Upwork पर आप अलग-अलग कार्य करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन लोगों के द्वारा अपवर्क को कुछ प्रमुख कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है जैसे कि Data Entry Jobs, Content Writing, Logo Design आदि, तो चलिए इन कार्यों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

1. Data Entry Jobs

Upwork पर पैसे कमाने के लिए Data Entry Jobs का कार्य लोगों के बीच बहुत ही अधिक लोकप्रिय है, आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां Data Entry Jobs को अहमियत दे रही हैं, क्योंकि इनके जरिए बहुत ही कम समय में तीव्र गति से विकास हो सकता है।

अगर आपको पैसे कमाने हैं और आपको Data Entry Jobs से सम्बन्धित थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो Upwork आपके लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है, आजकल लोग घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे अधिक Upwork का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि Upwork पर Data Entry Jobs करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप का होना आवश्यक है।

Upwork पर आपको ऐसे बहुत सारे क्लाइंट देखने को मिल जाएंगे जो अपनी कंपनी के लिए डाटा एंट्री जॉब्स करने वाले लोगों की खोज में लगे रहते हैं, एक बार आपको Data Entry Jobs देने वाला क्लाइंट मिल जाए तो उसके साथ आप लंबे समय के लिए पार्टनरशिप के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं।

अगर आपको Data Entry Jobs का कार्य नहीं मिल रहा है तो आपको ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हो सकता है कि लोग आपकी नई प्रोफाइल को देखकर कार्य नहीं दे रहे हों, ऐसे में आपको अपनी प्रोफाइल को तो अच्छे ढंग से तैयार करना ही है, साथ ही में आपको धीरे-धीरे करके डाटा एंट्री जॉब्स से संबंधित कार्य करते जाना है।

समय के साथ-साथ आपको Data Entry Jobs का अनुभव मिलता रहेगा, Upwork पर लोगों के द्वारा सबसे अधिक Data Entry Jobs का ही काम किया जाता है, ऐसे में आपको बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना अधिक रहती है, आपको डाटा एंट्री जॉब्स के जितने अधिक प्रोजेक्ट्स मिलेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

2.  Content Writing

आज के समय में सबसे अधिक डिमांड Content Writing की है, कंटेंट राइटिंग के जरिए आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, इस कार्य की सबसे खास बात यह होती है कि इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है, अगर आपको Content Writing के बारे में जानकारी है लेकिन आपको काम नहीं मिल रहा है,

तो आपके लिए Upwork सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है, अगर आप किसी कंटेंट राइटर से पूछेंगे कि कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतर वेबसाइट कौन सी है तो वह व्यक्ति आपको सौ प्रतिशत Upwork के बारे में ही कहेगा, Upwork पर कंटेंट राइटिंग के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाना होगा।

आपको अपनी प्रोफाइल में अपनी स्किल्स, एक्सपीरियंस और कंटेंट राइटिंग का उचित प्राइस लिख देना है, ऐसे में जब किसी यूजर को Content Writer की आवश्यकता होगी तो वह आपकी प्रोफाइल देखकर ही आपसे संपर्क करेगा, और इस प्रकार समय के साथ-साथ आपकी प्रोफाइल रिव्यूज भी बढ़ेंगे, अगर आप अच्छी प्रोफाइल बनाएंगे तो आपको कंटेंट राइटिंग का काम मिलने की संभावना अधिक रहेगी।

इसके अलावा आपको Content Writing का काम अच्छे से आना चाहिए, अगर आपको कंटेंट राइटिंग का काम सही ढंग से आता है और आपको इस कार्य का अनुभव भी है तो Content Writing के जरिए आप अनुमान से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि Upwork इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है और जितने भी लोगों को Content Writers की आवश्यकता होती है वह Upwork का ही इस्तेमाल करते हैं।

3.  Logo Design

Upwork एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको Logo Design करने के भी बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं, आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां लोगो डिजाइन करने वाले लोगों की तलाश में लगी रहती हैं, ऐसे में अगर आपको Logo Design का काम बहुत ही अच्छी तरह से आता है तो आप घर बैठे-बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अगर आप Upwork पर क्लाइंट्स के लिए उच्च क्वालिटी का लोगो डिजाइन करेंगे तो जाहिर सी बात है कि वह क्लाइंट आपके पास लोगो डिजाइन करवाने के लिए बार-बार आएगा, और अगली बार वह क्लाइंट आपको लोगो डिजाइन करने के बदले में अधिक कीमत देने को भी तैयार हो जाएगा, हालांकि यह सब कुछ तभी हो पाएगा जब आप यूजर्स के लिए High Quality Logo Design करेंगे।

Upwork पर काम करने के लाभ

अगर आप Upwork पर काम करने की सोच रहे हैं तो इसके आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे, लेकिन प्रमुख फायदों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. Upwork पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आपको काम करने के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ऑफिस में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप अपनी इच्छा के अनुसार जब चाहें तब घर बैठे-बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं।
  2. Upwork पर आप किसी भी तरह का काम करके पैसे कमा सकते हैं जैसे कि Data Entry Jobs, Content Writing, Logo Design, Video Editing, SEO Expert, Customer Service आदि, यहां पर ऑनलाइन कार्यों की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।
  3. आप Upwork पर अपनी स्किल को पैशन में बदलकर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
  4. यहां पर आपको भारत के साथ-साथ दुनिया भर के क्लाइंट्स के जरिए काम मिलता है, यहां आपको काम करने के बदले में प्रति घंटे के हिसाब से डॉलर में कमाई होती है।
  5. Upwork की एक और खास बात यह है कि अगर आपको किसी तरह की परेशानी आती है तो कस्टमर केयर आपकी समस्या का समाधान करने के लिए 24/7 उपलब्ध रहती है।
  6. यहां पर आपको मिलने वाला काम कभी बंद नहीं होता है।
  7. अगर आप हाई क्वालिटी का काम करते हैं तो समय के साथ-साथ आपका रेट बढ़ता रहता है और साथ ही में आपको क्लाइंट्स की तरफ से बोनस भी दिया जाता है।
  8. Upwork पर पेमेंट सिस्टम बहुत ही आसान है।
  9. Upwork पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं क्योंकि जितने भी लोग ऑनलाइन वर्क करते हैं वह इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, और गूगल प्ले स्टोर पर Upwork App को 5 मिलियन से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है।

Upwork पर अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप Upwork पर काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा, आपको बता दें कि Upwork Account बनाना बिल्कुल मुफ्त है, हालांकि इस प्लेटफॉर्म पर आप पैसे तभी कमा पाएंगे जब आपको किसी न किसी स्किल के बारे में जानकारी होगी, आप Upwork वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।

अगर आपको Upwork Account बनाना नहीं आता है तो आपको ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से बड़ी ही आसानी से Upwork Account बना सकते हैं-

Step 1.

सबसे पहले आपको Upwork की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, इसके लिए आप सीधे हां क्लिक भी कर सकते हैं।

Step 2

उसके बाद अगर आपका Upwork पर पहले से अकाउंट नहीं है तो आपको Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अगर आपने पहले से अकाउंट बना रखा है तो आपको Login के दिए गए विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3

Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे, अगर आप एक Client के तौर पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको Hiring For A Project को सेलेक्ट करना है, और अगर आप एक Freelancer के तौर पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको Looking For Work के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Step 4

उसके बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि First Name, Last Name, Email, Password, Country सिलेक्ट करके Terms And Conditions को एक्सेप्ट कर लेना है, उसके बाद आपको Create Account के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5

उसके बाद आपकी ईमेल पर एक वेरिफिकेशन ईमेल भेजा जाएगा, इस ईमेल को वेरिफाई करने के बाद आपका Upwork Account सफलतापूर्वक क्रिएट हो जाएगा।

Step 6

अकाउंट बनने के बाद आपको अपनी Upwork Profile को प्रोफेशनल बनाना होगा ताकि आपको स्किल्स के आधार पर काम मिले और आप अधिक से अधिक पैसे कमा सकें।

Upwork पैसे कैसे देता है?

Upwork पर आपको काम करने के बदले में दो तरह से पैसे मिलते हैं, पहले तरीके में अपवर्क आपको प्रति घंटे के हिसाब से पैसे देता है, वहीं दूसरे तरीके में आपको किसी भी टास्क को पूरा करने के लिए फिक्स्ड प्राइस मिलता है, अगर आप प्रति घंटे के हिसाब से कार्य कर रहे हैं तो आपको अपना सारा हिसाब कहीं डायरी या मोबाइल नोट्स में लिख लेना चाहिए।

क्योंकि प्रति घंटे के हिसाब से लिए जाने वाले कार्यों को आप साप्ताहिक आधार पर ट्रैक कर सकते हैं, और अगर कार्य को पूरा करने के बाद आपके और क्लाइंट के बीच में किसी तरह की गलतफहमी हो गई है तो उसे खत्म या सुलझाने के लिए आपके पास 5 दिन का समय होता है।

आपको बता दें कि Upwork पर काम करके आप जितने पैसे कमाते हैं Upwork उसका 20% हिस्सा प्लेटफॉर्म फीस के रूप में काट लेता है, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप Content Writing के जरिए महीने में 100$ कमा रहे हैं, तो ऐसे में अपवर्क प्लेटफॉर्म चार्ज के रूप में 20$ काट लेता है और बचे हुए 80$ आपके खाते में ट्रांसफर कर देता है।

क्लाइंट के भेजे गए पैसे आपके Upwork Account में तुरंत जमा हो जाते हैं, इन पैसों को आप कभी भी Withdraw कर सकते हैं, Upwork की सबसे खास बात यह है कि आप कमाए गए पैसों को विड्रा करने के लिए बैंक खाते या Paypal का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, Upwork पर पैसे निकालने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा।

Upwork पर ग्राहक कैसे खोजे?

अगर आपने पैसे कमाने के लिए Upwork इस्तेमाल करने का फैसला किया है तो यह आपका एक सही कदम है, क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Upwork के ऊपर काम करके लाखों रुपए कमा रहे हैं, आप भी उन लोगों की तरह घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इसके लिए कुछ चीजों का होना बहुत आवश्यक है।

जैसे कि आपको पास कम से कम एक स्किल के बारे में तो ज्ञान होना ही चाहिए, इसके अलावा आपको Clients की भी आवश्यकता पड़ेगी जो आपको नियमित तौर पर काम प्रदान करें, लेकिन कुछ लोगों को इस बात की बड़ी असमंजस रहती है कि Upwork पर क्लाइंट्स कैसे मिलेंगे?

अगर आपका भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपनी Upwork Profile को आकर्षक बनाना होगा, आपको अपनी स्किल के बारे में अच्छे से जानकारी प्रदान करनी है और आपको कितना अनुभव हासिल है? अगर आपको किसी क्लाइंट ने काम दिया है तो उसका काम पूरा करने के बाद आपको उस क्लाइंट को बोलना होगा कि मेरी प्रोफाइल को रेट अवश्य करें।

आपको जितने अधिक पॉजिटिव रेटिंग और रिव्यूज मिलेंगे उतना ज्यादा आपको काम मिलेगा और आपकी कमाई भी अधिक होगी, आपका यही प्रयास रहना चाहिए कि आप क्लाइंट को समय पर काम पूरा करके दें ताकि भविष्य में काम करवाने के लिए वह सिर्फ आपसे ही संपर्क करे।

आप ग्राहक खोजने के लिए सर्च बॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, उदहारण के तौर पर मान लिजिए कि आपको Content Writing का काम अच्छे से आता है, तो ऐसे में आपको सर्च बॉक्स में जाकर Content Writers से संबंधित क्वॉर्ड्स स्वार्च करने होंगे, उसके बाद आपके सामने उन सभी Clients की सूची आ जाएगी जिन्हें Content Writers की आवश्यकता होगी।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको “Upwork क्या है और Upwork से पैसे कैसे कमाएं” के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, Upwork एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जहां आप अलग-अलग तरह के काम करके ऑनलाइन लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अगर आपने इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़ा है तो हमे पूरा यकीन है कि आपको Upwork के बारे में जानकारी जुटाने के लिए किसी अन्य आर्टिकल जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर आप हमसे Upwork से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं या हमारे लिए आपके पास कुछ सुझाव है तो कमेंट कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment