आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट कैसे पहचान सकते है? इंटरनेट ने आज के समय में लघभग हर कार्य को बहुत ही आसान बना दिया है, हालांकि इंटरनेट की पहुंच को देखते हुए कई बार हमें परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है, आप सोशल मीडिया को ही देख लीजिए इंटरनेट के जरिए बहुत सारे लोग फेक अकाउंट बनाकर लोगों का फायदा उठाने का प्रयास करते हैं।
Social Media पर Fake Accounts के चलते सबसे ज्यादा परेशानियां लड़कियों को होती हैं, ऐसे में अगर लड़कियां Fake Accounts की पहचान कर पाएं तो उनकी काफी मदद हो सकती है, और इस काम के लिए हमारा यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा जो जानना चाहते हैं कि Facebook, Twitter, Instagram, YouTube जैसे सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स की पहचान कैसे करे?
Fake Account क्या होता है?
आमतौर जब कोई यूजर सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाता है तो वह अपनी Profile Picture तो लगाता ही है, साथ ही में वह Bio के जरिए अपने बारे में जानकारी भी उपलब्ध करवाता है ताकि अन्य Users उसके बारे में जान सकें, हालांकि Fake Account के मामले में यूजर अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं लगाता है और न ही बायो में कोई जानकारी उपलब्ध करवाता है।
बल्कि इसके लिए वह किसी और व्यक्ति की फोटो इस्तेमाल करता है, आपको बता दें कि इन Fake Accounts का इस्तेमाल गलत मकसद और लोगों को परेशान करने के लिए किया जाता है, फेक अकाउंट के चलते लड़कियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है, अगर आपको किसी व्यक्ति का अकाउंट फेक लगे तो आपको उससे दूर ही रहना चाहिए एक तरह से फेक अकाउंट उसे कहेंगे जो की उस व्यक्ति का है ही नहीं जिसके नाम से वह बनाया गया है और वह चलाया जा रहा है सारी चीजे नकली और फर्जी होती है।
Social Media पर Fake Account कैसे पहचाने?
अगर आपके द्वारा फॉलो रिक्वेस्ट डिलीट करने के बाद भी कोई व्यक्ति बार-बार आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेज रहा है या आपको कोई शक है कि उसका अकाउंट फर्जी हो सकता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप नीचे बताए गए तरीकों के जरिए बड़ी ही आसानी से Fake Accounts की पहचान कर सकते हैं –
1. Profile Picture अच्छे से देखे.
अगर आप किसी यूजर के Account को चेक करना चाहते हैं कि उसका अकाउंट फेक है या नहीं, तो इसके लिए सबसे आसान तरीका यही है कि आप उसकी Profile Picture को गौर से देखें, आमतौर पर Fake Accounts फर्जी फोटो का इस्तेमाल करते हैं, इसकी पुष्टि के लिए आप Google Image Search Tool की सहायता ले सकते हैं, यह टूल बड़ी ही आसानी से बता देगा कि Profile Picture के लिए इस्तेमाल की गई फोटो किस व्यक्ति की है।
2. अकाउंट का कंटेंट जांचे.
अगर किसी यूजर ने आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजी है और आपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में उसकी फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया है तो यह आपके लिए चिंता का सबब हो सकता है, क्योंकि आपको किसी भी ऐरे-गेरे यूजर की रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए।
हो सकता है कि आपने जिस यूजर की फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार किया है उसका अकाउंट फेक हो और वह आपका फायदा उठाना चाहता हो, इस बात की पुष्टि के लिए आपको उसके अकाउंट के ऊपर जाकर चेक करना होगा कि क्या उसको कोई असल व्यक्ति या वह किसी असल व्यक्ति को फॉलो करता है या नहीं।
अगर आपको उसकी प्रोफाइल पर कुछ अजीब या फर्जी कंटेंट दिखता है तो आपको उस अकाउंट को रिपोर्ट करके तुरंत अपनी फॉलोअर लिस्ट से हटा देना है और साथ ही में उस फेक अकाउंट को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक भी कर देना है।
अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हो सकता है कि वह यूजर आपको फिर से फॉलो रिक्वेस्ट भेजे और आप भूल में उसकी रिक्वेस्ट को स्वीकार भी कर सकते हैं, अगर आप थोड़ी बहुत भी सावधानी बरतेंगे तो आप Fake Accounts से सौ प्रतिशत बच सकते हैं।
3. Profile URL चेक कर सकते है.
अगर आपको किसी ऐसे यूजर की फॉलो रिक्वेस्ट आए जो आपके दोस्त के नाम से मेल खाता हो, लेकिन आपको थोड़ा बहुत शक भी हो रहा हो कि कुछ तो गड़बड़ है तो आप उस यूजर का Profile URL कॉपी करके सर्च कर सकते हैं कि इस अकाउंट की क्या हिस्ट्री है, आज के समय में आपको ऐसी बहुत सारी Websites मिल जाती हैं,
जो सिर्फ Profile URL के जरिए यूजर के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवा देती हैं, अगर कोई व्यक्ति आपके दोस्त के नाम का प्रयोग करके आपको रिक्वेस्ट भेज रहा है तो आप उस यूजर का प्रोफाइल यूआरएल कॉपी करके अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं, कहने का तात्पर्य है कि आप अपने दोस्तों की सहायता भी ले सकते हैं।
4. बात करके पता करे.
आज के समय में ऐसे बहुत सारे ठग होते हैं जिनकी Profile Picture भी होती हैं, Bio भी लिखा होता है और उनका कंटेंट भी सही होता है, ऐसा Account खासतौर पर लोगों को ठगने के लिए ही बनाया जाता है, और लोग इस तरह के अकाउंट का बड़ी ही आसानी से शिकार बन जाते हैं।
अगर आपको भी कुछ इसी तरह के Account के जरिए फॉलो रिक्वेस्ट आती है और मान लीजिए कि आपने गलती से आपने उसकी रिक्वेस्ट को स्वीकार भी कर लिया है, तो यह यूजर बिना किसी देरी के आपको फालतू के सवाल पूछेगा और आपकी किसी तरह का लालच देने का भी कोशिश कर सकता है।
जैसे – क्या आप घर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहते हैं? क्या आपको इतने हजार रूपए चाहिए? उसके बाद वह आपको कोई लिंक पर क्लिक करने के लिए कहेगा, तो ऐसे में आपको पूरी तरह से सावधान हो जाना चाहिए और आपको उनके द्वारा कही गई किसी भी बात पर यकीन नहीं करना है, इस तरह के Accounts सौ प्रतिशत फर्जी निकलते हैं।
यहाँ तक प्यार के जाल मे फँसकर पैसे भी लूटने की कोशिश कर सकता है।
5. अपना चेहरा ना दिखा रहा हो.
अगर कोई व्यक्ति आपसे पिछले काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर आपका दोस्त है और आपसे चैटिंग भी करता है, लेकिन जब आप उसे ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल करने के लिए कहते हैं तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह अकाउंट फेक भी हो सकता है।
किसी यूजर का सोशल मीडिया अकाउंट असली तभी हो सकता है जब उसने अकाउंट पर अपनी Photo को पोस्ट कर रखा हो या वह ऑडियो कॉल/ वीडियो कॉल को स्वीकार करता हो, हमारी राय के अनुसार आपको ऐसे व्यक्ति से दोस्ती नहीं करनी चाहिए जो अपना चेहरा ना दिखाना चाहता हो।
6. Followers से ज्यादा Following हो.
अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो हमारे पास उन लोगों की फॉलो रिक्वेस्ट अधिक आने लगती हैं जिनके Followers तो सिर्फ 10 से 20 होते हैं लेकिन Following में कई सौ यूजर्स होते हैं।
इस तरह के Accounts को देखकर ही पता चल जाता है कि यह Fake हैं, आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ने के चक्कर में गलती से भी ऐसे यूजर्स की फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए।
अपनी प्रोफाइल को Fake Accounts से बचाने के उपाय
अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को Fake Accounts से बचाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित टिप्स फॉलो कर सकते हैं-
- आप चाहे किसी भी सोशल मीडिया एप जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि का इस्तेमाल कर रहे हो, आपको इन एप्स में अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहिए।
- अगर आपको किसी यूजर पर थोड़ा बहुत भी संदेह हो तो आपको उसकी फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना है।
- कभी-कभी हमारे नाम पर अन्य लोग फेक अकाउंट बना लेते हैं, आपको इस चीज से बचने के लिए अपने सभी दोस्तों और अन्य Platforms पर बता देना है कि आपका असली अकाउंट किस नाम से है।
- हमारे द्वारा अनजान फॉलो रिक्वेस्ट स्वीकार ना किए जाने के बाद भी कुछ ऐसे यूजर्स होते हैं जो हमें Message Request भेजते हैं जिनमें स्पैम लिंक्स भरे होते हैं, आपको इस तरह की मैसेज रिक्वेस्ट को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।
- कभी भी अपने पर्सनल फोटो को सोशल मीडिया पर साझा न करे और न ही किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन साझा करे।
- सोशल मीडिया पर वीडियोकॉल मे भी बात करने की कोशिश न करे क्योंकि आजकल वीडियोकॉल वाले Frauds और Scam भी चल रहे है।
फेक अकाउंट होने पर क्या करे?
अगर आपको सोशल मीडिया पर ऐसा कोई अकाउंट मिलता है जिस पर की आपको शक होता है की वह एक फेक अकाउंट और आपके द्वारा जांच पड़ताल किए जाने पर साफ साफ यह निकलकर आता है अकाउंट फर्जी है तब ऐसी स्तिथि मे आप सबसे पहले उस अकाउंट को अपने सोशल मीडिया से Unfriend कर दे उसके बाद उस अकाउंट को वहीं पर Report कर देना है।
क्योंकि जब किसी अकाउंट पर बार बार रिपोर्ट कीया जाता है तब सोशल मीडिया का Algorithm उस अकाउंट को स्वतः ही बैन कर देता है इस वजह से अगर आपको सोशल मीडिया पर कोई फेक अकाउंट मिल जाता है तब आप उसे तुरंत ही Report कर दीजिए और अपने Followers से भी Report करने को कहिए तकी फेक अकाउंट बैन हो सके।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट की पहचान कैसे करे? अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट से संबंधित आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो आप उसे बेझिझक नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल Social Media पर Fake Accounts कैसे पहचाने? पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करिएगा, इससे आपके दोस्तों को Fake Accounts से बचने में बहुत ही ज्यादा सहायता मिलेगी, आज के लिए इतना बहुत है, जल्द मिलेंगे किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ।