किसी भी सवाल का जवाब देने वाला ऐप (Question Answer Apps)

जब हम बच्चे होते है और जब हम बड़े होते है तब भी हमारे मन मे ऐसे काफी सारे सवाल होते है जिनका की हम अक्सर जवाब ढूंढते रहते है जिसमे से काफी सारे सवालों का जवाब किताबों मे मिल जाता है तो किसी व्यक्ति से मिल जाता है लेकिन कुछ ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर हमें नहीं मिल पाता है ऐसे मे इस लेख मे हम कुछ विशेष किसी भी सवाल का जवाब देने वाला ऐप के बारे मे जानेंगे जिससे आप अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते है।

वैसे तो इंटरनेट पर इतनी जानकारी उपलब्ध है जिसकी सहायता से हम अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर पा सकते है लेकिन यहाँ पर उस जानकारी को हासिल करने के लिए और अपने सवाल का जवाब पाने के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म का उपयोग करना पड़ता है कुछ प्लेटफॉर्म मे तो हमारे सवाल का जवाब ही नहीं मिल पाता है और कुछ मे मिलता है तो वह साफ सुथरे तरीके से नहीं मिलता है जिससे हम समझ नहीं पाते है।

वर्तमान समय मे अंग्रेजी के मुकाबले हिन्दी मे काफी कम जानकारी है जिस वजह से हमारे हिन्दी सवालों के जवाब हिन्दी मे ढूँढने मे परेशानी हो जाती है जिस वजह से किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे ढूंढे? ऐसे काफी सारे सवाल लोगों के मन मे रहते है इस लेख मे बताए जाने वाले चुनिंदा ऐप्स और तरीकों की मदद से आप अपने समस्त सवालों का जवाब काफी आसानी से पा सकते है।

सवाल का जवाब देने वाला ऐप

इन दिनों जब से डिजिटल शिक्षा प्रचलित हुआ है तब से इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऐप्स प्लेटफॉर्म उभरकर आए है जिनके द्वारा हम अपने समस्त सवालों के जवाब बड़ी ही आसानी से पा सकते है आपका सवाल किसी भी तरह का हो जैसे शिक्षा से जुड़ा हुआ, जिंदगी से जुड़ा हुआ, स्वास्थ्य से जुड़ा इत्यादि, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात सिर्फ यह है की आपको सवाल पूछने का सही तरीका बस मालूम होना चाहिये।

काफी सारे लोग इधर उधर इंटरनेट पर अपने सवाल का जवाब पाने हेतु कुछ भी लिखकर सर्च करते रहते है जिससे उन्हे उनके सवाल का एक सटीक Answer नहीं मिल पाता है किसी भी ऐप या प्लेटफॉर्म मे हमें ध्यानपूर्वक अपने सवाल को अच्छे से लिखकर सर्च करना होता है तब जाकर हमें उसका एक सटीक Answer मिल पाता है नीचे मैंने किसी भी Question का Answer देने वाले सभी चुनिंदा ऐप्स के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है –

1. Quora

किसी भी सवाल का जवाब देने वाले सबसे बेहतरीन ऐप्स की सूची मे Quora सबसे ऊपर है क्योंकि यह ऐप ज्ञान का भंडार है जहां से आप अपने किसी भी तरह के सवाल का जवाब पा सकते है यह एक तरह का Question Answer साइट है जिस पर की अभी तक लाखों सवाल पूछे जा चुके है और उनके लाखों जवाब Publish किए जा चुके है।

ऐसे मे अगर आपका किसी भी तरह का सवाल हो, जैसे स्वास्थ्य, जिंदगी, शिक्षा या अन्य किसी भी विषय से संबंधित आप उस सवाल का जवाब Quora ऐप मे जाकर ढूंढ सकते है यहाँ पर अनुभवी लोगों द्वारा आपको अपने सवाल का उत्तर मिल जाएगा क्योंकि यहाँ पर उपयोगकर्ताओ द्वारा लाखों सवाल पूछे जा चुके है जिनका उत्तर अलग अलग विकल्पों के साथ Quora मे उपलब्ध है।

अगर आपका कोई ऐसा सवाल है जिसका की उत्तर अभी तक Quora मे Publish नहीं है तब आप उसे बेझिझक Quora मे सीधे पूछ सकते है जल्द ही अनुभवी लोग उसका उत्तर दे देंगे। यहाँ पर सवाल का उत्तर कोई AI नहीं लिखता है बल्कि ज्ञानी और अनुभवी लोगों द्वारा उसकअ उत्तर Publish कीया जाता है।

Quora : Install

2. ChatGPT

ChatGPT एक बेहद लोकप्रिय Ai टूल है जिसे हम Text मे किसी भी तरह का Command दे सकते है और उसके जरिए हम अपने किसी भी तरह के सवाल का जवाब पा सकते है इसे काफी बड़े डेटासेट द्वारा प्रशिक्षित कीया गया है ऐसे मे अगर आपके मन मे किसी भी विषय से जुड़ा या किसी भी तरह का कोई सवाल है तब आप उसे बेझिझक Chat GPT से पूछ सकते है और उसका जवाब पा सकते है।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की Chat GPT अब ऐप के रूप मे भी उपलब्ध है जिसे आप प्ले स्टोर मे जाकर आसानी से अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है और इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है यह आपके समस्त सवालों का जवाब कुछ ही समय मे Text के Form मे लिखकर दे देगा यह अंग्रेजी से लेकर हिन्दी जैसे अनेक भाषाओ मे काम करता है।

Chat GPT : Install

3. Google

Google पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका की इस्तेमाल दुनियाभर के लोग अपने सवालों का जवाब पाने हेतु करते है यह Google ऐप और इसकी समस्त सेवाये एंड्रॉयड मोबाइल पर पहले से ही Embedded आती है अगर आपको अपने सवालों का जवाब इंटरनेट मे सबसे सरल तरीके से ढूँढना है तब आपके लिए गूगल सबसे बेहतरीन ऐप रहेगा।

क्योंकि गूगल ऐप या सर्च इंजन इंटरनेट की दुनिया मे ज्ञान का भंडार है जहां पर काफी बड़ी मात्र मे जानकारी उपलब्ध है अगर आप इसमे अपने किसी भी तरह का सवाल सर्च करते है तब आपको अलग अलग वेबसाइट मे आर्टिकल के रूप मे उसका जवाब मिल जाएगा इसके द्वारा आप किसी भी विषय मे सवाल करके उसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यहाँ पर सटीकता के साथ सवाल को सर्च करना आना चाहिये जिसके बाद आपको उस बारे मे काफी विस्तारपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगा यहाँ पर अनेक भाषाओ मे अपने सवाल का जवाब पा सकते है।

Google : Install

4. Brainly

अगर आप Question का Answer देने वाले ऐप की तलाश मे है तब Brainly ऐप एक बेहतरीन ऐप हो सकता है यह पूरी तरह से पढ़ाई से संबंधित है जहां पर आपको पढ़ाई से जुड़े अपने समस्त सवालों के जवाब काफी आसानी से मिल जाएंगे यहाँ पर आपको अपने पढ़ाई के अनेक विषय जैसे विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान इत्यादि से जुड़े अनेक सवालो के जवाब आप इस ऐप के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

ऐसे व्यक्ति जो की आभी अपने छात्र जीवन मे है और अपनी पढ़ाई से जुड़े सवालों का जवाब पाने हेतु एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म की तलाश मे है तब उसके लिए Brainly एक काफी बढ़िया ऐप है जहां पर आपको अपने पढ़ाई से जुड़े काफी सारी जानकारीया मिल जाएगी इसमे आपको बस अपने सवाल सर्च करना है उससे संबंधित जवाब आपको इस ऐप मे मिल जाएगा।

Brainly : Install

5. Doubtnut

Doubtnut छात्र छात्रो के लिए एक काफी उपयोगी ऐप है क्योंकि अक्सर पढ़ाई करते वक्त एक छात्र छात्रा के मन मे काफी सारे Doubts होते है जिन सभी Doubts को आप इस Doubtnut ऐप के द्वारा खत्म कर सकते है क्योंकि यह पढ़ाई से जुड़ा हुआ काफी बेहतरीन सवाल जवाब ऐप है जिसमे आप अपने पढ़ाई से जुड़े सवालों को सर्च करके उसका एक सटीक जवाब प्राप्त कर सकते है।

यहाँ पर आपको कक्षा 6 से लेकर 12 वी तक एवं समस्त सरकारी परीक्षा जैसे जेईई, एसएससी, नीट, रेलवे परीक्षा इत्यादि से जुड़ी काफी सारी अहम जानकारीया एवं इससे जुड़े अपने सवालों के जवाब भी आप इस Doubtnut ऐप के द्वारा प्राप्त कर सकते है यहाँ वीडियो के द्वारा भी आप अपने सवालों के जवाब पा सकते है और अपने Doubts को Clear कर सकते है।

Doubtnut : Install

6. Photomath

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह एक Math’s से जुड़ा हुआ सवाल का जवाब देने वाला ऐप है, दरअसल Photomath एक काफी लोकप्रिय और बेहतरीन Question का Answer देने वाला ऐप है जो की अपने एक अद्वितीय Feature के साथ आता है जो की कुछ इस प्रकार है की इसमे हम अपने गणित से जुड़े सवालों का फोटो खींचकर उसका सही हल पा सकते है।

यहाँ पर आपको अपने सवाल का बस फोटो खींचना है जिसके बाद कुछ ही समय मे उस सवाल का सटीक Answer आपको मिल जाएगा इसमे अलग से अपने सवाल को लिखने की आवश्यकता नहीं है, इस ऐप के जरिए आप अपने गणित से जुड़े सवाल जिनका हल निकालने मे काफी समय लग जाता है उन सवालों को आप इस ऐप के जरिए कुछ ही समय मे Solve कर सकते है।

Photomath : Install

7. Socratic by Google

गूगल अक्सर अपने बेहतरीन सुविधाओ के लिए काफी प्रसिद्ध है कुछ उसी तरह ही गूगल का यह Socratic ऐप काफी बेहतरीन और उपयोगी है ऐसा इसलिए क्योंकि इसके द्वारा हम अपने गणित के कठिन से कठिन सवाल को मिनटों मे उसका सही जवाब या हल ढूंढ सकते है ऐसा इसलिए की आपको इस ऐप मे खुद से सवाल को लिखकर सर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

बल्कि Socratic by Google इस ऐप मे आपको अपने सवाल का बस एक फोटो खींचना है और अपलोड कर देना है जिसके बाद यह ऐप खुद से आपके सवाल को Detect करके उसका सही जवाब बता देगा, इस ऐप मे आप केवल गणित के सवाल ही नहीं बल्कि किसी भी विषय से समबंधित या किसी भी तरह के सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड मे पा सकते है।

Socratic : Install

8. Microsoft Math Solver

माइक्रोसॉफ्ट एक बेहद बड़ी तकनीकी कंपनी है जिसका की कंप्युटर की दुनिया मे काफी बड़ा योगदान रहा है उन्ही का ही यह Microsoft Math Solver ऐप है जो की छात्र छात्राओ के लिए काफी उपयोगी है क्योंकि इस ऐप मे हम अपने गणित से जुड़े सवालों का जवाब कुछ ही समय मे प्राप्त कर सकते है।

Microsoft Math Solver अर्थात नाम मे ही Math Solver हुआ है इस ऐप मे आप अपने गणित के सवाल का मात्र फोटो खींचकर उस सवाल का एक सटीक और सही जवाब तुरंत ही प्राप्त कर सकते है यहाँ पर केवल और केवल सवाल फोटो खींचने की आवश्यकता पड़ती है इस ऐप की खासियत यह भी है की इसमे किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नहीं है और बिल्कुल फ्री भी है जिसे प्ले स्टोर से सीधे कोई भी अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकता है।

Microsoft Math Solver : Install

9. YouTube

यूट्यूब तो सभी के मोबाइल फोन मे मौजूद तो होता ही है यह एक मात्र ऐसा ऐप है जिसका की इस्तेमाल अधिकतर मोबाइल फोन उपयोगकर्ता करते है, इस ऐप के द्वारा आप अपने किसी भी सवाल का जवाब बड़ी ही आसानी से पा सकते है यह कहने मे कोई भी दिक्कत नहीं है की किसी भी सवाल के जवाब जानने या किसी भी विषय के बारे मे जानने के लिए यूट्यूब से बढ़िया कोई प्लेटफॉर्म नहीं है।

ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ पर हम अगर कोई भी सवाल सर्च करते है तब उसका जवाब वीडियो के फॉर्म मे आता है यहाँ पर अनुभवी एवं ज्ञानी व्यक्ति वीडियो के जरिए किसी भी सवाल के सटीक जवाब काफी अच्छे से समझाते है एवं हर एक भाषा मे यहाँ पर आप सवाल कर सकते है और उसके बारे मे उसी भाषा मे जानकारी पा सकते है यह ज्ञान का भंडार है जहां से आप कुछ भी जान और सिख सकते है।

YouTube : Install

10. Google Assistant

Google Assistant गूगल का ही एक उत्पाद है जो की एक तरह की वॉयस असिस्टेंट है इसे हम बोलकर कुछ भी Command दे सकते है और उसी तरह ही यह भी वॉयस और Text के साथ मे Command का उत्तर देती है, यह Google Assistant एक काफी बेहतरीन प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप है क्योंकि आप इससे बोलकर कुछ भी अपना सवाल पूछ सकते है यह उसका उत्तर तुरंत ही दे देगी।

यह गूगल से Embedded है आप जो सवाल इससे पूछते है तब यह गूगल सर्च इंजन से उस सवाल को Redirect कर देती है और साथ मे सवाल के जवाब मे जो आर्टिकल सबसे पहले पर रैंक हो रहा होता है उसके मुख्य Paragraph को यह पढ़कर सुनाती भी है अगर आप बोलकर सवाल पूछते रहते है तब आपके लिए यह एक काफी अच्छा सवाल का देने वाला ऐप हो सकता है।

Google Assistant : Install

निष्कर्ष

आज का समय ऐसा है की इंटरनेट मे किसी भी तरह के सवाल का जवाब मौजूद है क्योंकि इंटरनेट एक ज्ञान का भंडार है लेकिन यहाँ पर अपने सवाल का जवाब ढूँढने हेतु एक अच्छे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है इसी वजह से इस लेख मे हमने सबसे बेहतरीन Question Ka Answer Dene Wale Apps के बारे मे बतलाया है जो की आपको अपने समस्त सवालों का जवाब पाने मे काफी मदद करेगा।

उम्मीद है की यह लेख आप सभी पाठको के लिए काफी काम का रहा होगा, जिसके जरिए आपने इस विषय से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी प्राप्त की होगी, अगर आपके मन मे अब कोई सवाल या सुझाव है तो आप उसे बिना किसी झिझक के नीचे Comment Box मे Type कर सकते है।

Leave a Comment