फोटो स्टूडियो कैसे खोले – कमाए हर महीने लाखों

काफी सारे ऐसे लोग है जो की अब खुद का कुछ करना चाहते है और उनका दिलचस्पी फोटोग्राफी मे है जिस वजह से उनका यह सवाल है की आखिर फोटो स्टूडियो कैसे खोले? क्योंकि फोटो स्टूडियो खोलने के लिए हमें काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है एवं काफी सारी फोटो से संबंधित ऐसी चीजे है जिसके बारे मे भी हमें जानकारी होनी चाहिये तभी हम फोटो स्टूडियो सही से चला पाएंगे।

वर्तमान समय मे ऐसे कई सारे व्यवसाय है जिसका की हम मात्र छोटा सा दुकान खोलकर काम शुरू कर सकते है और कम से कम समय मे अपने दुकान मे अच्छी Growth हासिल कर सकते है इन्ही सभी मे से फोटो स्टूडियो भी एक ऐसा धंधा है जिसका की मार्केट मे काफी अधिक Demand है क्योंकि इन दिनों फोटो एवं इससे संबंधित कार्यो को करवाने की आवश्यकता हर कोई को पड़ती है।

यहाँ पर हमें चीजों की टेक्निकल जानकारी की आवश्यकता पड़ती है इसमे हम जितना काम करते है उतना ही हमारे काम कीमत भी बढ़ता जाएगा और उतना ही अधिक हम फोटो स्टूडियो के धंधे से पैसा कमा पाएंगे साथ मे यहाँ पर काफी चीजों की सावधानी भी रखनी पड़ती है नहीं तो हमारे फोटो स्टूडियो के दुकान मे काफी सारी परेशानीया आ सकती है।

इस वजह से मैं आप सभी को फोटो स्टूडियो दुकान कैसे शुरू करे, फोटो स्टूडियो से पैसा कैसे कमाए? इस विषय मे विस्तारपूर्ण जानकारी आप सभी पाठकों के साथ साझा करने वाला हूँ जिसकी सहायता से आपको फोटो स्टूडियो खोलने मे काफी मदद मिलेगी।

फोटो स्टूडियो की मांग

फोटो स्टूडियो खोलने जा रहे है तब हमें सबसे पहले फोटो स्टूडियो के मांग को समझना होगा क्योंकि कोई ऐसा व्यवसाय जिसका की वर्तमान मे Demand नहीं है उसे शुरू करने से कोई फायदा नहीं है।

आप सभी को बता दे की अभी के समय फोटो स्टूडियो की मांग काफी अधिक बढ़ती जा रही है क्योंकि वर्तमान समय मे भी स्कूल, कॉलेज से लेकर काफी अनेक सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता लोगों को पड़ती है जिसे खिंचवाने और बनवाने के लिए लोग फोटो स्टूडियो मे जाते है ऐसे मे फोटो स्टूडियो की मांग तो रहती ही है।

इसके अलावा आज डिजिटल मीडिया जैसे फोटो और वीडियो की मांग काफी अधिक है लगभग सभी आर्थिक रूप से सक्षम लोग अपने शादियों या फिर किसी विशेष मौके पर फोटोग्राफर की मदद से फोटो शूट करवाते है और एलबम बनवाते है जिसके लिए वे ठीक ठाक पैसे भी Pay करते है शादियों पर फोटो के अलावा विडिओग्राफी भी करवाते है जिसके लिए वे फोटो स्टूडियो के दुकान पर ही जाते है।

बैनर, पोस्टर, शादी कार्ड, आमंत्रण पत्र जो की प्रिटिंग का ही काम होता है इसे भी लोग फोटो स्टूडियो मे ही करवाने के लिए आते है जिसे फोटो स्टूडियो मे सालभर काम रहता है साथ मे हम ऑनलाइन के कार्य एवं फोटो कॉपी की भी सेवा दे सकते है अपने फोटो स्टूडियो के दुकान मे जिससे पैसे का आवक और अधिक बढ़ जाएगा।

फोटो स्टूडियो से जुड़ी कुछ अहम जानकारीया

Photo Studio Dukan Kholne से पहले इस धंधे से संबंधित कुछ अहम बातों को भी जान लेना चाहिये जैसे –

  1. फोटो स्टूडियो का दुकान किसी ऐसे स्थान पर खोलने का प्रयास करे जहां पर आस पास कोई फोटो स्टूडियो न हो लेकिन लोगों की इसकी आवश्यकता हो।
  2. अपने फोटो स्टूडियो मे ग्राहकों के लिए आवश्यक चीजे जरूर रखे जैसे पीने के लिए साफ पानी, बैठने के लिए खुर्सी, थोड़े बहुत मेकअप के सामान और दर्पण कंघी इत्यादि।
  3. फोटो एडिटिंग का कार्य करने हेतु आपको एक अच्छे स्तर और अच्छे Performance वाले कंप्युटर की आवश्यकता पड़ेगी।
  4. फोटो के लिए Nikon कंपनी का कैमरा बेस्ट होता है जो की कम से कम कीमत मे अच्छे स्तर का मिल जाता है वहीं पर वीडियो के लिए Canon का कैमरा बेस्ट होता है।
  5. दुकान के शुरुआती समय मे फोटो इत्यादि एवं अपने चीजों का कीमत काफी अधिक न रखे कम कीमत मे काम करने का प्रयास करे।
  6. फोटो स्टूडियो मे छोटे छोटे सामान जैसे फोटो को ग्राहकों के देने के लिए उसका Packet, White Paper इत्यादि रखना न भूले।

फोटो स्टूडियो से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

फोटो स्टूडियो को लेकर मन मे यह सवाल रहता है की फोटो स्टूडियो से कमाई कितनी होती है? भले ही आपको फोटो स्टूडियो का व्यवसाय काफी छोटा लगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज फोटो स्टूडियो की मांग बाकी ही अन्य दुकानों की तरह ही काफी अधिक है अगर कोई फोटो स्टूडियो का दुकान एक अच्छे स्थान पर है जहां प्रतिदिन काफी सारे लोगों का आना जाना लगा रहता है और वह फोटो के कार्यो के साथ शादी कार्ड, आमंत्रण कार्ड, बैनर पोस्टर और ऑनलाइन इत्यादि का काम करता है।

तब वह आराम से महीने का 30 हजार रुपये अपने फोटो स्टूडियो के व्यवसाय से कमा सकता है, वहीं पर शादियों का सीजन के समय अगर स्टूडियो वाला शादियों मे फोटो और वीडियो इत्यादि का ऑर्डर भी लेता है तब वह मात्र शादियों के मौसम मे 3 से 4 लाख रुपये कमा सकता है यह एक मध्ययम स्तर के फोटो स्टूडियो वाले दुकानों की बात है।

फोटो स्टूडियो कैसे खोले?

किसी भी व्यवसाय या दुकान को शुरू करने से पहले हमें काफी सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है अन्यथा हमें आगे नुकसान हो सकता है इसी तरह फोटो स्टूडियो एक ऐसा धंधा है जहां पर गुणवत्ता और सुविधाओ का बहुत ही अधिक महत्व है एवं इसके अलावा भी काफी सारी बाते है जिन्हे जाने बिना ही अगर हम शुरू कर देते है तब हमें आगे भुगतना पड़ सकता है।

यह काम ऐसा है की यहाँ पर धीरे धीरे मार्केट को समझकर दुकान मे काम करना पड़ता है फिर धीरे धीरे ही Grow होता चला जाता है और एक समय के बाद आपको और लोगों को अपने दुकान मे काम पर रखना पड़ सकता है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर फोटो स्टूडियो के दुकान की शुरुआत कर सकते है –

Step 1. सबसे पहले फोटोग्राफी का काम सीखे.

अगर आप फोटो स्टूडियो खोलना चाहते है तब इसमे सबसे पहली और सबसे जरूरी बात यह है की आपको फोटो स्टूडियो का काम आना चाहिये क्योंकि अगर आपको फोटो स्टूडियो का काम हल्का सा भी नहीं आता है तब आप फोटो स्टूडियो खोल कर क्या करेंगे, दूसरों को पैसे देकर Hire करने से भी यहाँ पर काम नहीं चलेगा क्योंकि यह एक Skillset वाला काम है आपको सीखना ही पड़ेगा।

फोटो स्टूडियो के काम को सीखने के लिए इतना अधिक पढ़ें लिखे होने की आवश्यकता नहीं है आपको बस अंग्रेजी पढ़ना लिखना आना चाहिये, इस वजह से फोटो स्टूडियो खोलने के लिए सबसे पहले फोटो स्टूडियो का काम सीखिए इसके लिए आप अपने आस पास या किसी शहर के एक अच्छे फोटो स्टूडियो मे काम कर सकते है भले ही आपको पैसे मिले या न मिले वहाँ से पूरी तरह अच्छे से काम सिख ले।

Passport Photo बनाना, Album डिजाइन करना, कैमरा चलाना, बैनर और पोस्टर बनाना, निमंत्रण कार्ड बनाना, शादी कार्ड का मैटर बनाना, फोटोशॉप मे अच्छे से फोटो एडिटिंग, Corel Draw डिज़ाइनिंग, Adobe PageMaker एप्लीकेशन, ऑनलाइन संबंधित काम, प्रिंटिंग और हो सके तो वीडियो एडिटिंग इत्यादि ये सभी आपको सीखने ही चाहिये अगर आप फोटो स्टूडियो मे अपना भविष्य संवरना चाहते है।

Step 2. अब अपने फोटो स्टूडियो के दुकान के लिए प्लान बनाए.

जैसे ही आप फोटो स्टूडियो का काम सिख लेते है और आपको यह मालूम हो जाता है की फोटो स्टूडियो कैसे चलता है तब अब आपको अपने स्टूडियो का दुकान खोलने के लिए उसका प्लान बना लेना है जैसे सबसे पहले अपना बजट निर्धारित कर ले, आप अपने दुकान पर कौन कौन से कार्य करेंगे यह भी निर्धारित कर लीजिए।

कौन कौन से उपकरण की आवश्यकता पड़ेगी उनको खरीदने मे कितना खर्चा होगा, कौन से समय मे क्या चीज करनी है, खोलने के बाद कितना समय तक आप बिना Profit के अच्छे से मैनेज कर सकते है इत्यादि चीजों को ध्यान रखते हुए एक अच्छा सा प्लान बना ले ताकि आपओ आगे कोई परेशानी न हो।

Step 3. एक अच्छा स्थान चुने.

किसी भी दुकान को चलाने मे उसके Location का काफी अधिक महत्व रहता है अगर आप किसी ऐसे स्थान पर अपने दुकान को खोल लेते है जहां से आपके दुकान पर आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति की नजर नहीं पड़ती है तब ऐसे मे यह आपकी काफी बड़ी गलती हो सकती है और फोटो स्टूडियो को शुरुआती समय मे चलाने के लिए उसके Location का काफी अधिक महत्व होता है।

ऐसे मे अगर आप फोटो स्टूडियो खोल रहे है तब एक अच्छा और बेहतरीन स्थान का चयन करे जहां पर आप फोटो स्टूडियो खोल पाए, सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल एवं मार्केट का ऐसा स्थान जहां पर लोगों की हलचल काफी अधिक होती है, लोगों का आना जाना लगा रहता है ऐसे स्थान पर अपना फोटो स्टूडियो खोले क्योंकि ऐसे स्थान पर शुरुआती समय मे भी आपका दुकान काफी अच्छे से चलने लगेगा।

भले ही आप किराये मे कोई दुकान ले लेकिन शुरुआती समय मे आपका दुकान ऐसे ही स्थानों पर होना जरूरी है।

Step 4. स्टूडियो का काम करवाए.

फोटो स्टूडियो अपने आप मे ही एक काफी साफ सुथरा और Well Customized स्थान होता है ऐसे मे अगर आप फोटो स्टूडियो खोल रहे है तब आप सबसे पहले दुकान के दीवारों पर अच्छा सा कोई पैंट लगवा ले जो की ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचे, स्टूडियो के लिए समस्त चीजे जैसे टेबल, खुरसी, आईना, पर्दे इत्यादि खरीदकर उन्हे अच्छे से अपने दुकान मे सेट कर ले।

अपने दुकान के Interior को काफी अच्छे से Customized कर ले, इस बात का काफी ध्यान रखे की दुकान के दीवार जहां पर ग्राहकों की नजर सीधे पड़ती है वहाँ पर आप अच्छे से अच्छे और सुंदर सुंदर फोटो को प्रिन्ट करके या करवाके अच्छे से चिपकवाले क्योंकि फोटो स्टूडियो की पहचान इसी से होती है।

अपने दुकान के सामने फोटो स्टूडियो का पोस्टर लगवाए जिसमे आपके स्टूडियो का नाम, पता संपर्क एवं सारी जानकारी होनी चाहिये और अपने दुकान को इस तरह से सजा कर रखे जिससे ग्राहक पूरी तरह प्रभावित हो।

Step 5. स्टूडियो के लिए उपकरण खरीदे.

फोटो स्टूडियो मे काफी सारे उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि फोटो स्टूडियो मे काम अलग अलग उपकरणों के माध्यम से ही होता है अक्सर सामान्य या नए व्यक्ति को फोटो स्टूडियो मे लगने वाले उपकरणों के बारे मे जानकारी नहीं होती है लेकिन अगर आप फोटो स्टूडियो खोल रहे है तब आप समस्त उपकरणों के बारे मे जानकारी हासिल कर ले की कौन कौन से उपकरणों की आवश्यकता होती है एवं कौन सा उपकरण किस कंपनी का अच्छा होता है।

शुरुआती समय मे बजट कम होता है तब ऐसे मे मध्ययम स्तर के उपकरण को ही खरीदे जिससे काम ठीक ठाक तरीके से लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के हो पाए, नीचे मैंने तालिका मे उन सभी उपकरणों को Mention कर दिया है जिसकी आवश्यकता हमें फोटो स्टूडियो मे पड़ती ही पड़ती है।

उपकरणसॉफ्टवेयरअन्य चीजे
Computer (PC)Anti VirusCard Reader
CameraAdobe PhotoshopPendrive
Flash Light, Shoot Lights, Light StandCorel DrawCamera Memory card
PrinterPageMakerComputer Desk
Photo CopierCanvaBackdrop, Backdrop Holder
ScannerAll Equipment DriverInstant Makeup Item
UPSAdobe Photoshop ElementsMirror, Photo Paper
Video CameraFingerprint Device For online work

फोटो स्टूडियो का प्रचार कैसे करे?

वैसे हमने फोटो स्टूडियो कैसे शुरू करे, इस विषय मे काफी कुछ जान लिया है लेकिन आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की फोटो स्टूडियो को खोलने के बाद हमें अपने फोटो स्टूडियो का मार्केटिंग या प्रचार करना बेहद आवश्यक हो जाता है शुरुआती समय मे जब दुकान नया होता है तब प्रचार करना ही पड़ता है तभी ग्राहक बनते है।

अपने फोटो स्टूडियो के दुकान का प्रचार करने हेतू सबसे पहले आप अपने दुकान के सामने एवं ऐसे स्थान जहां पर भीड़भाड़ और लोगों का आना जाना काफी अधिक होता है उन स्थानों पर बैनर और पोस्टर अपने दुकान का लगवाए, इससे काफी सारे लोगों को आपके दुकान के बारे मे पता लगेगा, इसके अलावा आपको अपने फोटो स्टूडियो का विजिटिंग कार्ड भी बनवा लेना है और दुकानों एवं अलग अलग लोगों को बांटे।

आपको कैटेरींग, टेंट, साउन्ड, लाइट, डेकोरेशन वाले इत्यादि से भी संपर्क बनाए क्योंकि ये सभी विशेष मौके पर लगवाए जाते है इसी तरह फोटोग्राफर की आवश्यकता भी इन्ही मौकों पर पड़ती है ऐसा करने से आपको बुकिंग मिलने की संभावना काफी अधिक हो जाएगी।

ऑनलाइन भी कर ले अपने दुकान को इसके लिए सबसे पहले अपने दुकान को Google Map पर लिस्ट कर ले हो सके तो अपने दुकान का वेबसाइट भी खुद से बना ले या बनवा ले, सोशल मीडिया पर अपने दुकान के नाम Pages भी बना ले और वहाँ पर फोटोग्राफी से संबंधित कंटेन्ट साझा करे।

निष्कर्ष

फोटो स्टूडियो की आवश्यकता लोगों को अक्सर बाकी दुकानों की तरह पड़ती है शादियों के समय फोटो स्टूडियो की मांग और बढ़ जाती है और अगर हम फोटो स्टूडियो खोल रहे है तब हमें उसके साथ साथ प्रिंटिंग एवं ऑनलाइन के कार्यो को भी करना चाहिये जिससे की हमेशा एक अच्छा Amount का मुनाफा हर महीने होता रहे, उम्मीद है की इस लेख से आपको फोटो स्टूडियो दुकान कैसे खोले (How To Start Photo Studio in Hindi) इसके बारे मे काफी अच्छे से जानने को मिल होगा।

अब आप सभी Readers से यही गुजारिश है की अगर आपके मन मे फोटो स्टूडियो को खोलने को लेकर कोई सवाल है तब उसे आप नीचे Comment Type कर दीजिए और इस लेख को Facebook, Twitter (X) जैसे सोशल नेटवर्क पर भी जरूर से साझा कर दे ताकि अन्य लोग ही सिख सके।

Leave a Comment