मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले (2024)

नमस्ते दोस्तों, डिजिटल जमाना चल रहा है जहां पहले समय मे आधार कार्ड मे कुछ भी Changes करवाने के लिए हमें किसी भी ऑनलाइन दुकान मे जाना पड़ता था वही पर आज के समय मे घर बैठे ही मोबाइल से अपने आधार कार्ड मे कुछ भी Changes कर सकते है इसके बबावजूद काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले? यह पता नहीं है।

आपको बता दे की आधार कार्ड हमारे जीवन का एक काफी अहम दस्तावेज है जो कहीं खो जाता है तब बड़ी परेशानी हो सकती थी लेकीन अब का समय ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि अब अगर हमारा आधार कार्ड गलती से कही खो भी जाता है तब भी हमें कोई टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब हम आधार कार्ड को तुरंत ही अपने मोबाइल नंबर से अपने फोन मे निकाल सकते है।

अगर हम अपने आधार कार्ड को दोबारा बिल्कुल Original के जैसे प्रिन्ट करवाना चाहते है तब इसे भी हम मोबाइल के माध्यम से दो मिनट मे कर सकते है क्योंकि अभी के समय मे अपने आधार कार्ड से संबंधित काफी सारे कार्यों को मोबाइल के जरिए ही कर सकते है हमें कहीं पर जाकर पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

वैसे आज का यह आर्टिकल मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को निकालने पर आधारित है अगर आपको मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को अपने मोबाइल पर कैसे निकालते है? यह पता नहीं है तब आप सही स्थान पर आए क्योंकि हम इसी के बारे मे विस्तार से जानने वाले है जिसको पढ़कर आप भी अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को निकाल सकते है, तो फिर बिना देरी के चाहिए मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले? इसे बारे मे जानना शुरू करते है।

Contents दिखाए

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

आधार कार्ड की मुख्य वेबसाइट uidai.gov.in है जिसके जरिए ही हम अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके आधार कार्ड को निकाल सकते है, इसके लिए हमें किसी भी व्यक्ति को एक रुपये देने की आवश्यकता नहीं है यह सर्विस बिल्कुल फ्री मे दी जाती है। आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से निकालने के लिए हमें अपने Enrollment ID, Aadhar Card Number या Virtual ID की आवश्यकता पड़ती है।

इन तीनों मे से कोई एक जानकारी हमारे पास होनी चाहिए और दूसरी चीज यह है की हमारे फोन मे मौजूद मोबाइल नंबर से हमारा आधार कार्ड लिंक होना चाहिए क्योंकि इसी के माध्यम से Govt. Verify करती है की आधार कार्ड असल मे इसी उपयोगकर्ता का है। तो अगर आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड को निकालना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक अपने मोबाइल या फिर कंप्युटर मे फॉलो कीजिए :-

Step 1. सबसे पहले आधार कार्ड की मुख्य Portal पर जाइए.

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को निकालने के लिए सर्वप्रथम गूगल मे Uidai लिखकर सर्च करे फिर पहले नंबर पर दिखाई जाने वाले Govt. के मुख्य वेबसाइट को ओपन कीजिए, या फिर आप इस uidai.gov.in लिंक पर क्लिक करके भी सीधे आधार कार्ड की मुख्य वेबसाइट मे जा सकते है।

Step 2. अब Get Aadhar वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए.

aadhar card image

जब आप आधार कार्ड की मुख्य वेबसाइट पर पहुँच जाते है तब उसके बाद नीचे की ओर Slide कीजिए और फिर नीचे Get Aadhar (आधार कार्ड प्राप्त करे) का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए, उसके बाद फिर कई सारे और विकल्प खुल जाएंगे जिन सभी मे से Download Aadhar (आधार कार्ड डाउनलोड करे) पर क्लिक कीजिए

Aadhar card image

जिसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे भी Download Aadhar पर क्लिक कीजिए।

Step 3. अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कीजिए.

Aadhar card image

Download Aadhar वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की “Enter Aadhar Number” वाले विकल्प पर अपने आधार कार्ड के 12 अंकों को दर्ज कीजिए और उसके बाद नीचे Enter Above Captcha का विकल्प मिलेगा जिसमे की ऊपर चित्र मे दिए गए शब्दों और अंकों दोनों को ध्यान से पढ़कर दर्ज कीजिए फिर Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब OTP दर्ज कीजिए.

aadhar card image

जब आप Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके कुछ ही समय बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसको को Enter OTP वाले विकल्प पर दर्ज कीजिए और नीचे की तरफ “Verify & Download” का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद कुछ समय Loading होने लगेगा फिर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल या फिर कंप्युटर मे सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

Step 5. अब पीडीएफ़ को ओपन कीजिए.

जब आपके मोबाइल या कंप्युटर पर आधार कार्ड सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाता है तब वह एक पीडीएफ़ फाइल के रूप मे डाउनलोड हुआ होगा, अपने आधार कार्ड को देखने के लिए आपको उस पीडीएफ़ फाइल को अपने मोबाइल या कंप्युटर मे ओपन करना है। कुछ इस तरह कुछ ही स्टेप्स मे आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से निकाल सकते है।

नोट : आपके फोन मे Download हुआ आधार कार्ड एक पीडीएफ़ फाइल मे मौजूद होगा जिसे ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा और पासवर्ड आपके नाम का शुरू के चार अक्षर को बड़े अक्षरों मे लिखे और उसके बाद अपने जन्म के सन को लिखे जैसे मेरा नाम गजेन्द्र है और मे DOB 2000 है तब मैं GAJE2000 पासवर्ड दर्ज करूंगा।

मोबाइल नंबर से ओरिजनल आधार कार्ड को कैसे निकाले?

कई सारे ऐसे लोग है जो की अपना अपने मोबाइल से ओरिजनल आधार कार्ड यानि की आधार कार्ड को भौतिक रूप मे निकालना चाहते है, जैसा की हमारा पेन कार्ड, ATM कार्ड पर्स मे मौजूद होता है तो आपको बता दे की जी हाँ हम अपने ओरिजनल आधार कार्ड मोबाइल के माध्यम से खुद ही निकलवा सकते है, उसे PVC आधार कार्ड कहा जाता है मतलब जो आधार कार्ड है वह PVC पर प्रिन्ट होकर ही आवेदक के पास आता है।

PVC का मतलब होता है Polyvinyl chloride, जो की एक तरह का ठोस पदार्थ होता है जिसे रासायनिक क्रियाओ से बनाया जाता है इस पर ही आधार कार्ड प्रिन्ट होता है जिसे की भारत सरकार करती है और उसके बाद ही उसे आवेदक को देती है, अगर आप भी इसी तरह के ओरिजनल आधार कार्ड यानि PVC कार्ड को मोबाइल नंबर से निकलवाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-

Step 1 – सबसे पहले आधार कार्ड के मुख्य वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइए जिसे आप गूगल मे भी सर्च करके जा सकते है।

Step 2 – आधार कार्ड की मुख्य वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे की ओर Get Aadhar वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 3 – फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे नीचे की ओर Order PVC Aadhar Card का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

Step 4 – उसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे की दोबारा से Order Aadhar PVC Card पर क्लिक कीजिए।

Step 5 – जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की Enter Aadhar Number मे अपना आधार कार्ड के 12 अंकों के नंबर को दर्ज कीजिए और Enter Captcha मे ऊपर दिखाए गए Captcha को दर्ज कीजिए और Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 6 – Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसे की Enter OTP वाले सेक्शन मे दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे Terms & Condition को Accept कीजिए और Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 7 – Submit वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की सबसे पहले Terms & Condition को Accept करना है और फिर नीचे Make Payment वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 8 – उसके बाद Choose a Payment Option का पेज आ जाएगा जिसमे से किसी एक पेमेंट विकल्प पर क्लिक करके आपको 50 रुपये का पेमेंट करना है।

Step 9 – Payment Successful होने के बाद UIDAI का एक नया पेज खुलेगा, जिसका की स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लीजिए।

Step 10 – अब आपका PVC आधार कार्ड सफलतापूर्वक ऑर्डर हो चूक है यह कुछ ही दिनों बाद आपके Address पर पोस्ट के जरिए आ जाएगा।

नोट : यहाँ पर जब हम PVC आधार कार्ड ऑर्डर करते है तब हमसे 50 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर लिए जाते है।

बिना मोबाइल नंबर लिंक के ओरिजनल आधार कार्ड को कैसे निकाले?

अगर आपके आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है और आप ऑनलाइन कंप्युटर या मोबाइल के माध्यम से PVC आधार कार्ड निकालना चाहते है तो आपको बता दे की जी हाँ हम आज के समय मे बिना मोबाइल नंबर लिंक के ओरिजनल (PVC) आधार कार्ड निकलवा सकते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

  1. बिना मोबाइल नंबर लिंक के अपना PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए सर्वप्रथम आधार कार्ड की मुख्य पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाइए।
  2. अब आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Order Aadhar PVC card वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  3. फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमे अपने 12 अंकों का आधार कार्ड या फिर Enrollment नंबर को दर्ज कीजिए।
  4. फिर नीचे Enter Captcha वाले विकल्प पर ऊपर चित्र मे दिखाई दे रहे Captcha को दर्ज कीजिए।
  5. Captcha दर्ज करने के बाद नीचे “My Mobile Number is Not Registered” वाले विकल्प पर टिक कीजिए।
  6. अब नीचे Enter Mobile Number का सेक्शन आ जाएगा जिसमे की अपना मोबाइल नंबर डालिए और नीचे Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  7. अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसे Enter OTP वाले विकल्प पर दर्ज कीजिए।
  8. अब नीचे Terms & Conditions को Accept कीजिए और Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  9. अब एक नया पेमेंट पेज खुल जाएगा जिसमे की सबसे पहले Terms & Condition को Accept कीजिए और नीचे Make Payment वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  10. अब आपके सामने कई सारे Payment Methods आ जाएगा जिसमे से किसी एक को सिलेक्ट करके 50 रुपये का पेमेंट कर दीजिए।

इतना सब करने के बाद UDAI का एक पेज ओपन हो जाएगा, जिसका स्क्रीनशॉट ले और सुरक्षित रख ले, अब आपका PVC आधार कार्ड सफलतापूर्वक ऑर्डर हो चुका है जो की कुछ दिनों के भीतर आपके Address पर पोस्ट के जरिए पहुँच जाएगा।

मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार नंबर कैसे निकाले?

अगर आपको अपना आधार कार्ड मालूम नहीं है और आपको किसी कार्य के लिए अपने आधार नंबर की आवश्यकता है तब एक ऐसा भी तरीका है जिसके माध्यम से आप मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड को निकाल सकते है जिसको मैंने नीचे स्टेप बाय स्टेप नीचे Mention किया हुआ है :-

Step 1. आधार कार्ड की मुख्य वेबसाइट पर जाए.

Aadhar card image

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का पता लगाने के लिए सर्वप्रथम UIDAI की मुख्य वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइए, उसके बाद ऊपर Menu पर आधार कार्ड लिखा मिलेगा जिस पर क्लिक करके रखे फिर कुछ विकल्प खुल जाएंगे और तीसरे नंबर पर Aadhar Services वाले सेक्शन मे Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

Step 2. अब नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए.

Retrieve Lost or Forgotten EID/UID वाल विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे अपना नाम, मोबाइल नंबर और Captcha इन तीनों को विस्तार दर्ज कीजिए और उसके बाद नीचे Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3. अब OTP दर्ज कीजिए.

Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसे की नीचे की ओर Enter OTP वाले विकल्प पर दर्ज कीजिए और नीचे Login वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4. अब SMS प्राप्त होगा, जिसमे आपका आधार कार्ड नंबर Mention रहेगा।

जब आप Login के विकल्प पर क्लिक करेंगे तब आपके मोबाइल नंबर पर Message प्राप्त होगा जिसमे की आपका आधार कार्ड नंबर या फिर वर्चुअल आइडी Mention रहेगा जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल या कंप्युटर पर डाउनलोड कर सकते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

गूगल से आधार कार्ड कैसे निकाले?

गूगल से आधार कार्ड निकालने के लिए आपको गूगल मे UIDAI लिखकर सर्च करना है और फिर आप इनकी मुख्य वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर अपना आधार कार्ड निकाल सकते है।

क्या नाम से आधार कार्ड नंबर निकाल सकते है?

जी हाँ, हम अपने नाम और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड निकाल सकते है।

आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए क्या करना होगा?

आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र मे जाना होगा।

बिना मोबाइल नंबर लिंक के क्या आधार कार्ड निकाल सकते है?

बिना मोबाइल नंबर लिंक के हम आधार कार्ड को ऑनलाइन नहीं निकाल सकते है बल्कि सिर्फ हम पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आप सभी के साथ आधार कार्ड से संबंधित काफी सारे सवाल जैसे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले, मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार नंबर कैसे निकाले, मोबाइल नंबर से ओरिजनल आधार कार्ड को कैसे निकाले, बिना मोबाइल नंबर लिंक के ओरिजनल आधार कार्ड को कैसे निकाले? इत्यादि के बारे मे काफी विस्तार के साथ जानकारी साझा की है।

उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी पाठकों के लाइ काफी अधिक Valuable रहा होगा जिसकओ की पढ़कर आप सभी ने “Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale” यह पूरी तरह जान लिया होगा और अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव रह गया है तब उसे बेझिझक Comment मे लिख दीजिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिए।

Leave a Comment