बैंक अकाउंट कैसे खोले : आजकल के जमाने में बैंक अकाउंट का होना काफी जरूरी है, भले ही आप एक अमीर या गरीब व्यक्ति हो। बैंक में खाता होने से अनेक फायदे हैं, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग करना, ऑनलाइन पैसे भेजना, पैसे सुरक्षित रखना, सरकारी योजना लाभ के लिए, बिज़नेस के लिए आदि।
अगर आप नौकरी या बिज़नेस करते है तो भी आपका पूरा पैसा बैंक अकाउंट में ही आता है। इसके अलावा अपने पैसे बैंक में जमा करने पर उन पैसों को कही भी किसी भी जगह पर प्राप्त कर सकते है। आजकल बैंक की तरफ से ATM और ऑनलाइन भूगतान के लिए अनेक सुविधाएं मिल चुकी है।
लेकिन अब सवाल आता है कि किसी भी बैंक में अपना बैंक अकाउंट कैसे खोले? आपको शायद पता होगा कि भारत में बहुत सारे बैंक हैं, और कुछ बैंक पूरे भारत मे बहुत ज्यादा फैमश है, जैसे- SBI, HDFC, BOB, Axis Bank, PNB, ICICI etc.
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि बैंक अकाउंट कैसे खोले? किसी भी बैंक मे.
बैंक अकाउंट कैसे खोले?
आज के समय में हर किसी के पास बैंक अकाउंट का होना बहुत जरूरी है, अन्यथा उस व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बैंक मे खाता खोलने के कई फायदे हैं, क्योंकि अब बैंक पहले की तुलना में काफी ज्यादा सुविधाएं दे रही है। आप बैंक की मदद से बड़े से बड़ा लोन भी ले सकते है।
लेकिन सवाल खड़ा होता है कि बैंक अकाउंट कैसे खोले? तो मैं आपको बता दूं कि अब बैंक में खाता खोलना काफी आसान हो गया है। आप कुछ ही मिनटों में मिनी बैंक या अपने मोबाइल से ही बैंक में खाता खोल सकते है। आजकल आपको सभी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने की भी सुविधा मिल जाएगी।
देखा जाए तो खाते मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं, बचत खाता, चालू खाता और क्रेडिट खाता। इनमे से अधिकतर लोग बचत खाता यानी सेविंग अकाउंट को ज्यादा खुलवाते है, क्योंकि सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने पर हमे सालाना 2 से 6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
हालांकि इसमें ट्रांजेक्शन की सीमाएं होती है, इसलिए बड़े बड़े व्यापारी और नौकरी करने वाले लोग चालू खाता यानी करंट अकाउंट खुलवाते हैं। इसमें ब्याज नही मिलता है, लेकिन बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते है।
अगर आप निम्न वर्ग या मध्यम वर्ग की फैमेली में रहते है, तो आपके लिए सेविंग अकाउंट काफी अच्छा ऑप्शन है। और तो और किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलना काफी आसान भी है। इसके लिए आपको कुछ ही डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, और KYC होने पर आपका अकाउंट बन जाता है।
बैंक अकाउंट के प्रकार (Types)
भारत के सभी बैंकों में आपको मुख्यत: तीन प्रकार के Bank Account Type जरूर मिल जाएंगे, पहला चालू खाता (Current Account), दूसरा बचत खाता (Saving Account) और तीसरा ऋण खाता (Credit Account). आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी प्रकार का बैंक अकाउंट खुलवा सकते है।
ये तीनों प्रकार के बैंक अकाउंट की सुविधाएं आपको हर बैंक में अवश्य मिल जाएगी। अगर आप अपने निजी कार्यों के लिए खाता खुलवाना चाहते है तो इसके लिए सेविंग अकाउंट काफी अच्छा विकल्प है, लेकिन अगर आप बिज़नेस करते है और आपको हर रोज अधिक पैसों का लेन देन करना पड़ता है तो इसके लिए आपको Current Account में अपना खाता खोलना चाहिए।
तो चलिए चलिए मैं आपको इन सभी बैंक अकाउंट के बारे में आपको और भी विस्तार से जानकारी देता हूं।
#1.बचत खाता (Saving Account)
भारत में सबसे ज्यादा बचत खाते ही खोले जाते है क्योंकि बचत खाते का इस्तेमाल निजी कार्यों के लिए किया जा सकता है। यह खाता निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प है। क्योंकि इन लोगों को बैंक से बार-बार ज्यादा पैसे निकालने की जरूरत नही पड़ती है।
इसके अलावा बचत खाते में पैसे जमा करने पर आपको हर साल जमा राशि का निर्धारीत ब्याज भी दिया जाता है, जो 2% से 6% तक हो सकता है। अलग अलग तरह की बैंक अलग-अलग तरह से ब्याज देती है। वैसे सेविंग अकाउंट में भी आपको काफी सारी सुविधाएं मिल जाती हैं, जैसे- ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन, ATM Card आदि।
#2.चालू खाता (Current Account)
यह खाता मुख्यत: व्यापारियों यानी बिज़नेस मैने के लिए ज्यादा उपयोगी होता है। क्योंकि इस बैंक अकाउंट की मदद से आप रोजाना लाखों रूपयें का लेन देन बिना किसी समस्या के कर सकते है। हालांकि इसमें आपको सेविंग अकाउंट की तरह सालाना ब्याज नही मिलता है।
लेकिन चालू खात में बचत खाते की तुलना में लेन देन की कोई लिमिट नही होती है। करंट अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कुछ अन्य विशेष सुविधाएं भी मिलती है। वैसे मैं आपको बता दूं कि चालू खाता खोलने पर आपको अपने बैंक में कुछ Minimum Amount रखना बहुत जरूरी है, अन्यथा आपका खाता बंद हो सकता है।
यह राशि बचत खाते की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है। सभी बैंकों की अपनी अलग अलग Minimum Amount की सीमा होती है। अगर आप अपने बैंक में Minimum Amount नही रख पाते है तो आपको Penalty भी देनी पड़ सकती है।
इसलिए यह अकाउंट व्यापारियों के लिए काफी उपयोगी है। वैसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में अपडेट करवा सकते है। और आप चाहे तो अपने करंट अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदल सकते है।
#3.ऋण खाता (Credit Account)
ऋण खाते की मदद से आप बैंक से कभी भी एक निश्चित सीमा तक हर महीने लोन ले सकते है, जिसका आपको समय – समय पर ब्याज सहीत भुगतान करना होगा। इसीलिए इस अकाउंट को ऋण खाता कहा जाता है।
अगर आप एक व्यापारी या Salaried Person या किसान है तो आप अपना ऋण अकाउंट खुलवा सकते है, जिससे आप हर महीने अपनी मर्जी से एक निश्चित सीमा तक लोन ले सकते है। हालांकि यह अकाउंट ऑपन करने के लिए कुछ ख़ास योग्यताओं की जरूरत होती है। यह अकाउंट निम्न वर्ग का व्यक्ति ऑपन नही करवा सकता है।
बैंक अकाउंट कैसे खोले? किसी भी बैंक में
चलिए अब मैं आपको यह बताता हूं कि किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट कैसे खोले?
आपको किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खोलने के लिए एक Bank Account Opening Process से गुजरना पड़ेगा। मतलब आपको अकाउंट बनाने के लिए फॉर्म भरना होगा, और डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे। तभी आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते है।
तो चलिए मैं आपको किसी भी बैंक में अपना खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया बताता हूं।
बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप किसी भी बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट ऑपन करवाने के लिए जाते है तो आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है। हालांकि अलग – अलग बैंक अलग – अलग तरह से डॉक्यूमेंट की मांग करती है। वैसे निम्नलिखित डॉक्यूमेंट हर बैंक आपसे अवश्य मांगेगी।
- तीन पासपोर्ट साइज के फोटो
- खाता धारक का आधार कार्ड
- खाताधारक का ड्राइविंग लाइसेंस
- खाताधारक का वोटर आईडी कार्ड
- खाताधारक के घर का बिजली बिल
- खाताधारक के टेलीफोन का बिल इत्यादि।
वैसे आप मिनी बैंक पर जाकर केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से अपना खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा कई बैंक तो Zero Balance पर भी आपको खाता खोलकर देती है।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले
आजकल काफी बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने की भी सुविधाएं देती है, जैसे- SBI, Bank of Baroda, Axis Bank, ICICI Bank etc. आप किसी भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप की मदद से अपना ऑनलाइन खाता ऑपन करवा सकते है।
मैं आपको SBI के ऑफिशियल YONO App की मदद से ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया बता रहा हूं। अगर आप अन्य बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ऑपन करेंगे, तो आपको लगभग इसी तरह की प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
नोट : इसी तरह आप किसी भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपना बैंक खाता ऑपन कर सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
बैंक मे खाता खोलने सबसे पहले किसी नजदीकी बैंक मे जाए और अधिकारी से बैंक मे खाता खोलने के लिए कहे फिर वह आपको एक फॉर्म देगा जिसे भरे और उसमे आधार कार्ड पे कार्ड और दो पासपोर्ट फोटो अटैच कर दे फिर अधिकारी को दे दे।
बैंक मे खाता खोलने के लिए आधार कार्ड (कोई सा भी आइडी प्रूफ) पेन कार्ड और दो पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होती है।
यह आपके ऊपर है की आपको किस तरह का सर्विस चाहिए उसी के अनुसार आप बैंक का चयन कीजिये, फास्ट सर्विस के लिए सरकारी बैंक के मुकाबले प्राइवेट बैंक सही रहता है।
निष्कर्ष
भारत में बहुत सारे बैंक विकल्प है, जिसमे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है। अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपना बैंक अकाउंट खोलते है तो इसके लिए नजदिकी बैंक शाखा या मिनी बैंक में जाना होगा। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।
इस आर्टिकल मे, मैने आपको बताया कि किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट कैसे खोले? उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल की मदद से अपना बैंक अकाउंट आसानी से खोल पाएंगे।