फोटोशॉप में फोटो प्रिंट कैसे करे?

आज के इस लेख मे फोटोशॉप में फोटो प्रिंट कैसे करे? यह सिखने वाले है फोटोशॉप एक बेहद अच्छा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इससे हम अपने फोटो को बेहद ही अच्छे खुबसुरत बना सकते है लेकिन अक्सर होता यह है कि हम फोटो एडिटिंग सिख जाते है लेकिन फोटोशॉप मे पासपोर्ट साइज़ फोटो या A4 साइज फोटो को प्रिंट नही कर पाते है हमे फोटो प्रिंट करने मे परेशानी होती है.

लेकिन आज के इस लेख मे हम बारिकी से किसी भी साइज के फोटो को फोटोशॉप से प्रिंटर मे सही तरिके से प्रिंट करना सिखने वाले है फिर आपको कभी भी फोटोशॉप मे फोटो प्रिंट करने मे परेशानी नही होगी और अक्सर कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हम फोटो को फोटोशॉप से प्रिंट करने का प्रयास करते है.

लेकिन हमसे कभी भी सही साइज मे फोटो प्रिंट नही हो पाता इसका कारण यह है कि हम फोटो के साइज और फोटो पेपर के साइज को आप ध्यान से समझ नही पाते इसकी वजह से हमारा फोटो सही साइज मे प्रिंट नही हो पाता कभी हमारी फोटो कि प्रिंटिंग क्वालिटी खराब हो जाती है इसका कारण यह होता है कि हमने सही से प्रिंटर को कम्प्यूटर पर सेटिंग नही किया होता है.

फोटोशॉप मे फोटो प्रिंट कैसे करे?

फोटोशॉप में हर प्रकार के फोटो को प्रिंट करने का अलग अलग तरिका होता है जिसे हमे समझना है और इसी के आधार पर फोटो को सही तरिके से प्रिंट करना है एक बेहतर क्वालिटी के साथ इसके लिए हमे फोटोशॉप के प्रिंटिंग के हर एक ऑप्शन को समझना है कौन सा ऑप्शन किसी काम आता है.

पासपोर्ट साइज फोटो

पासपोर्ट साइज फोटो को फोटोशॉप मे प्रिंट करने हमे नीचे लिखे इन स्टेप्स को ध्यान से फाॅलो करे.

  1. आप अपने printer पर फोटो पेपर डालकर और प्रिंटर को चालू कर के कम्प्यूटर से कनेक्ट करके रखे.
  2. पासपोर्ट साइज के फोटो को प्रिंट करने के लिए कम्प्यूटर पर control+p दबाये.
  3. आपके सामने कुछ नया पेज ओपन हो जायेगा.फोटोशॉप में फोटो प्रिंट कैसे करे
  4. जिनमे से scale to fit media पर टिक करना है इससे फोटो पुरा print होगा इधर उधर कटेगा नहीं.
  5. अब प्रिंट पर क्लिक करें.
  6. नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने प्रिंटर का नाम चेक करें सही है कि नही.photoshop me photo print kaise kare
  7. फिर आप properties पर क्लिक करें.फोटोशॉप में फोटो प्रिंट कैसे करे
  8. नया पेज खुलेगा जिसमे से document size मे a4 size सिलेक्ट करे.
  9. Paper type मे Epson premium glossy सिलेक्ट करें (आपका कोई भी brand हो premium glossy सिलेक्ट करें).
  10. Color मे color पर सिलेक्ट करें.

आप अपने फोटो के हिसाब से और कस्टमाइज कर सकते है लेकिन यह सब सेटिंग पासपोर्ट फोटो प्रिंटिंग के लिए बेस्ट सेटिंग है फिर प्रिंट पर क्लिक करें अब कुछ समय मे आपका पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट होना शुरू हो जायेगा.

A4 साइज फोटो

जितने भी नॉर्मल प्रिंटर आते है तो हम उनमे A4 साइज साइज का पेपर maximum साइज होता है उससे बड़ा पेपर हम प्रिंटर पर नॉर्मल नही डाल सकते कुछ इस प्रकार A4 साइज वाले फोटो को प्रिंट करे फोटोशॉप के जरिये.

  1. सबसे पहले आप फोटोशॉप मे Control+N दबाकर A4 साइज(8×12)का एक नया पेज ले उस पेज मे जिस फोटो को आप प्रिंट करना चाहते है उसे अच्छे से कस्टमाइज कर के सेट कर ले.
  2. अब Control+P दबाये अब नया पेज खुलेगा जिसमे से Scale to fit media पर tick करे अब print पर क्लिक करे अपना printer सिलेक्ट करे properties पर क्लिक करें नया पेज खुलेगा document size मे A4 सिलेक्ट करे फिर paper type मे premium glossy सिलेक्ट करे Quality पर आप high सिलेक्ट कर सकते है अपने फोटो के हिसाब से अब print पर क्लिक करें कुछ हि समय मे आपका फोटो प्रिंट होना शुरू हो जायेगा.

कुछ इस प्रकार अपने फोटोज को फोटोशॉप मे प्रिंट कर सकते है प्रिंटर के जरिये आप ध्यान से स्टेप्स को फॉलो करे आपको फोटो प्रिंट करने मे कोई भी परेशानी नही होगी.

निष्कर्ष

अब आपने इस लेख को पढ़कर यह जान और सिख लिया होगा की फोटोशॉप में फोटो प्रिंट कैसे करे? अगर आपके मन मे इंटरनेट, कंप्युटर, सोशल मीडिया से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Twitter, Facebook पर अवश्य शेयर करें और यह लेख कैसा लगा कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं.

Leave a Comment