एक समय ऐसा था जब हम नया सिम लेते थे तब उसके मोबाइल नंबर को लिख लेते थे और फिर उसे कुछ दिनों तक रट्टा मारते थे ताकि उस सिम कार्ड का मोबाइल नंबर याद हो जाए क्योंकि उस समय ऐसा मोबाइल मे ऐसा कोई भी सेटिंग नहीं था जिसकी सहायता से हम मेरा मोबाइल नंबर क्या है? यह आसानी से जान पाए, क्योंकि उस समय कीपैड वाले मोबाइल का जमाना था।
आजकल कीपैड वाले फोन का जमाना तो लगभग खत्म ही हो चुका है अब हर किसी के पास खुद का एक स्मार्टफोन तो है ही ऐसे मे लोगों को खुद के सिम कार्ड्स के मोबाइल नंबर को याद रखने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि स्मार्टफोन मे ऐसे कई सारे सेटिंग होते है जिनकी मदद से हम अपने फोन मे मौजूद सिम कार्ड का नंबर तुरंत ही पता कर सकते है।
लेकीन कई सारे ऐसे लोग भी है जिन्हे की खुद का मोबाइल नंबर पता नहीं होता है और मोबाइल नंबर का पता कैसे लगाते है, इस बारे मे भी नहीं जानते है जिस वजह से वे अक्सर इंटरनेट पर “Mera Mobile Number Kya Hai” यह सर्च करते रहते है तो आपको बता दे की इंटरनेट पर आपका मोबाइल नंबर कभी नहीं मिलेगा लेकीन हाँ कुछ ऐसे तरीके जरूर है जिनकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है।
अगर आप भी आज के समय मे अपने खुद के मोबाइल नंबर को पता करना चाहते है तब आप इसे खुद से आसानी से पता कर सकते है इसके लिए मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप अपने फोन मे मौजूद सिम कार्ड के मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है तो फिर अधिक देरी न करते हुए चलिए जानना शुरू करते है।
मेरा मोबाइल नंबर क्या है, कैसे पता करे?
आज का समय ऐसा है की अपना खुद के मोबाइल नंबर को पता करने के कई सारे तरीके है जबकी पहले समय मे या तो हमें किसी को कॉल करके मोबाइल नंबर पता करना पड़ता था जो तरीका तब काम नहीं आता था जब सिम कार्ड पर रिचार्ज उपलब्ध नहीं होता था एवं उस समय दूसरा तरीका यह भी था की USSD कोड Run करके मोबाइल नंबर पता लगाए, नीचे मैंने उन सभी तरीकों को Mention किया हुआ है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल नंबर को तुरंत ही जान सकते है :-
1. गूगल Assistant से अपने मोबाइल नंबर का पता लगाइए.
गूगल Assistant के बारे मे तो आप जानते ही होंगे जो की एक तरह का वर्चुअल Assistant है जिससे हम कुछ भी तरह का सवाल पूछ सकते है जिनका वह जवाब इंटरनेट के माध्यम से तुरंत दे देती है ऐसे मे अगर आप अपने मोबाइल मे मौजूद सिम कार्ड का मोबाइल नंबर का गूगल Assistant के द्वारा पता लगाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए :-
- सबसे पहले पहले अपने फोन मे गूगल Assistant को ओपन कीजिए, इसके लिए आप अपने Android फोन के Home वाले बटन पर क्लिक करके रखिए फिर आपके फोन मे गूगल Assistant खुल जाएगा।
- अब गूगल Assistant से यह सवाल कीजिए की “मेरा मोबाइल नंबर क्या है”
- जिसके बाद गूगल Assistant आपके गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर को दिखा देगा।
नोट : अगर आपके मोबाइल मे दो सिम है तब आपको इससे एक ही सिम के मोबाइल नंबर का पता लगा पाएंगे और तभी पता लगा पाएंगे जब आपके गूगल अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा, एवं यह तरीका अपनाने से पहले यह जरूर पता कर ले की आपके गूगल Assistant की भाषा हिन्दी मे सेट है या नहीं।
2. दूसरे मोबाइल नंबर मे कॉल करके पता लगाइए.
आज के समय मे हम सब के मोबाइल मे रिचार्ज तो होता ही है क्योंकि इसके बिना काम नहीं चलने वाला तो अगर आपके मोबाइल मे रिचार्ज उपलब्ध है और आप अपना मोबाइल नंबर को जानना चाहते है तब आप अपने फोन से किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल कर सकते है और उस व्यक्ति से अपना मोबाइल नंबर पूछ सकते है लेकीन इस बात का ध्यान रखे की अगर आपके मोबाइल मे दो सिम है तब उसी से कॉल करे जिस सिम का मोबाइल नंबर आप जानना चाहते है।
3. मैसेज करके अपना मोबाइल नंबर जानिए.
मैसेज करना तो सबसे आता ही है इसके लिए हमें बस मैसेज App मे जाकर उसका मोबाइल नंबर सिलेक्ट करना होता है जिसे हम मैसेज करना चाहते है और फिर मैसेज टाइप करके तुरंत हम मैसेज भेज सकते है ऐसे मे अगर आप अपना मोबाइल नंबर का पता लगाना चाहते है तब आप अपने किसी दोस्त या परिवार के कोई सदस्य को मैसेज कर सकते है।
जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर से मैसेज चला जाएगा और उसके बाद आप सामने वाले व्यक्ति से अपना मोबाइल नंबर मैसेज के माध्यम से Reply मे भेजने को कह सकते है और कुछ इस तरह आप मैसेज के माध्यम से बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है।
4. मोबाइल के सेटिंग मे जाकर मोबाइल नंबर पता लगाइए.
अगर आप न किसी को कॉल करना चाहते है और न ही किसी को मैसेज करना चाहते है तब आपको बता दे की आप मोबाइल के सेटिंग मे जाकर भी अपने मोबाइल मे मौजूद समस्त सिम कार्ड का मोबाइल नंबर जान सकते है :-
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के सिस्टम सेटिंग को ओपन कीजिए।
- अब Mobile Network नाम के सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
- Mobile Network वाले सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Sim Management वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके मोबाइल पर जितने भी सिम कार्ड होंगे उन सब का Details आ जाएगा जिसमे की मोबाइल नंबर भी Mention रहेगा, ध्यान रहे अलग अलग मोबाइल कंपनी के हिसाब से सेटिंग का नाम अलग अलग हो सकता है
अगर आपका Android फोन नहीं है बल्कि उसे स्थान iPhone है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना मोबाइल नंबर जान सकते है :-
- सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग पर जाइए।
- अब नीचे की ओर Phone नाम का सेटिंग मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके सामने My Number का विकल्प मिलेगा जिस पर की आपका मोबाइल नंबर Mention रहेगा।
5. कस्टमर केयर को कॉल करके अपना नंबर का पता लगाइए.
अक्सर जब हमें किसी भी प्रकार का सिम कार्ड से संबंधित कोई परेशानी होती है तब हम कस्टमर केयर को कॉल करके उन्हे अपनी समस्या बताते है ऐसे मे अगर आप तुरंत ही अपना मोबाइल नंबर पता करना चाहते है तब आप अपने सिम कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है और उनको आप अपना मोबाइल नंबर पूछ सकते है।
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के लिए हमें किसी भी प्रकार के रिचार्ज की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है नीचे मैंने कुछ लोकप्रिय सिम कार्ड्स कंपनी के कस्टमर केयर नंबर को Mention कर दिया है।
Jio | 199 |
Airtel | 198 |
Vi | 199 |
6. WhatsApp से अपना मोबाइल नंबर पता कीजिए.
WhatsApp तो हम सभी चलाते है, अगर आप भी चलाते है तब आप WhatsApp के जरिए भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है इसके लिए सबसे पहले अपने फोन मे मौजूद WhatsApp को ओपन कीजिए, फिर ऊपर कोने मे दिखाई दे रहे तीन बिन्दु पर क्लिक कीजिए, फिर सेटिंग पर क्लिक कीजिए अब ऊपर अपने Profile पर क्लिक कीजिए, अब नीचे की ओर Slide कीजिए सबसे नीचे आपका मोबाइल नंबर Mention मिलेगा।
नोट : इसके लिए पहले से ही आपके फोन मे WhatsApp Installed और WhatsApp पर आपका अकाउंट खुला रहना चाहिए।
7. जीमेल के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर पता कीजिए.
अक्सर हमारे गूगल अकाउंट से हमारा मोबाइल नंबर लिंक रहता है जिसे हम जीमेल के माध्यम से देख सकते है जिसे पता करने के लिए सबसे पहले पहले अपने Android फोन मे जीमेल को ओपन कीजिए, फिर अपने जीमेल Profile पर क्लिक कीजिए, अब Google Account के विकल्प पर क्लिक कीजिए, अब आप गूगल अकाउंट पेज पर आ जाएंगे, जहां से आप Security वाले पर पर क्लिक कीजिए, अब नीचे की ओर Recovery phone मे आपके गूगल अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर Mentioned होगा।
8. USSD कोड के माध्यम से मोबाइल नंबर पता कीजिए.
पहले जब कीपैड फोन का चलन काफी अधिक था तब उस समय USSD कोड के माध्यम से ही बैलेंस चेक और मोबाइल नंबर पता करने का काम किया जाता था एवं आज के समय मे भी हम अपने कीपैड और स्मार्टफोन दोनों मे ही USSD कोड के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है लेकीन हर सिम कार्ड कंपनी का अपना अलग मोबाइल नंबर Checking USSD कोड होता है।
ऐसे मे मैंने कुछ लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनीयो के मोबाइल नंबर चेक करने का USSD कोड को नीचे Mention किया हुआ है :-
- Jio – अगर आपका जिओ का सिम कार्ड है तब आप अपने फोन मे 1299 पर कॉल कीजिए, जिसके कुछ ही समय बाद आपके फोन मे एक मैसेज आ जाएगा जिसमे की आपका जिओ नंबर Mentioned होगा।
- Airtel – अगर आपका सिम कार्ड एयरटेल का है तब आप अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए *282# डायल कीजिए, जिसके कुछ ही समय बाद आपको एक मैसेज Flash होगा जिसमे की आपका मोबाइल नंबर लिखा रहेगा।
- VI – अगर आपका सिम कार्ड VI यानि वोडाफोन आइडीया कंपनी का है तब आप अपने फोन मे *199# डायल करके अपना मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है।
- BSNL – अगर आपका सिम कार्ड BSNL कंपनी का है तब आपको अपना मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए अपने फोन मे *222# डायल करना होगा।
9. सिम कार्ड के बिल के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर पता कीजिए.
सिम कार्ड खरीदते समय उसका एक कवर के रूप मे हमें बिल प्रदान किया जाता है जिसमे की सिम कार्ड से संबंधित समस्त जानकारी मौजूद रहती है, अगर आपके पास वह बिल अभी भी मौजूद है तब आप उस पर ध्यान से और कीजिएगा उस पर आपका मोबाइल नंबर भी लिखा मिलेगा।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
अपने सिम कार्ड का नंबर पता करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने सिम कार्ड के सिम कार्ड के बिल या की कवर पर ध्यान दे वहाँ पर मोबाइल नंबर लिखा होता है।
जी नहीं, गूगल हमारा मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि गूगल एक सर्च इंजन है वह हमारे पर्सनल जानकारी को अपने सर्च इंजन पर नहीं रखता है।
जी हाँ, गूगल Assistant, गूगल अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर आपको बता सकता है।
निष्कर्ष
अब मैंने आप सभी Readers के साथ काफी सारे ऐसे तरीकों को साझा कर दिया है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर का पता लगा पाएंगे और अब आपको दोबारा इंटरनेट पर कभी भी मेरा मोबाइल नंबर क्या है, मेरा सिम नंबर क्या है? ये सब सर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से इस बारे मे सम्पूर्ण जानकारी को साझा करने की कोशिश की है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी Readers के लिए Valuable रहा होगा एवं अभी भी आप सभी के मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेहिचक होकर लिख सकते है और अंत मे मैं सभी से इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करने का निवेदन करता हूँ ताकि और भी लोग इस बारे मे जान सके।