वर्तमान मे Ghar Baithe Online Kaam Kaise Kare? एक बेहद लोकप्रिय सवाल है जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगों को विस्तृत और सटीक जानकारी मालूम है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे मे एक आम इंसान जो स्मार्टफोन का उपयोगकर्ता है उसे भी जानकारी होना जरूरी है क्योंकि इससे वे इंटरनेट और ऑनलाइन की दुनिया मे किस तरह से पैसा बनता है इसको बारीकी समझ पाएंगे और कभी भी इंटरनेट मे किसी तरह के फ्रॉड मे नहीं पड़ेंगे ।
ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों ही क्षेत्रों मे पैसे की कमाई किसी तरह की सर्विस (सेवाये) प्रदान करने या प्रोडक्ट (उत्पाद) बेचने से होती है ऑफलाइन मे ऐसे सैकड़ों काम है जिससे पैसा कमाया जा सकता है वहीं पर ऑनलाइन मे भी ऐसे अनेक काम है जिसको करके पैसा कमा सकते है लेकिन दिक्कत यह है की ऑनलाइन काम कैसे होता है और कैसे कीया जाता इस बारे मे कुछ ही लोगों को सही से पता है।
इस लेख मे हम घर बैठे ऑनलाइन काम कैसे कीया जाता है, इस टॉपिक पर एक विस्तृत जानकारी साझा करेंगे जिसके माध्यम से आप इस विषय से जुड़े अपने समस्त सवालों के जवाब प्राप्त कर लेंगे।
घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए आवश्यक चीजे (Things Needed To Work online from Home)
घर बैठे Online Work करने के लिए कुछ बेसिक चीजों की आवश्यकता होगी जो की अक्सर लोगों के पास होता है, जो समस्त चीजे कुछ इस प्रकार है –
- कंप्युटर या लैपटॉप ऑनलाइन काम करने के लिए होना ही चाहिये यह बेहद जरूरी है इसके बिना ऑनलाइन काम नहीं कीया जा सकता।
- एक अच्छा और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन जिसमे की ऑनलाइन संबंधित कार्य आसानी से कीया जा सके, ऐसा इसीलिए क्योंकि आप ऑनलाइन काम कर रहे है तब आपको लगातार इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
- एक स्मार्टफोन होना चाहिये यह इतना जरूरी नहीं है लेकिन वैसे भी स्मार्टफोन तो होना एक काफी आम बात है।
- काम करने के लिए एक व्यवस्थित और शांत स्थान की आवश्यकता पड़ेगी जहां पर बैठकर आप पुरे फोकस के साथ काम कर सके।
- अगर आप ऑनलाइन काम कर रहे है तब आपके पास तकनीकी कौशल जैसे कंप्युटर या लैपटॉप की बेसिक जानकारी और उस सॉफ्टवेयर जिस पर आप काम कर रहे है उसकया ज्ञान इत्यादि होना आवश्यक है।
घर बैठे ऑनलाइन काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है (How Much Can One Earn Sitting at Home Online)
ऑनलाइन घर पर बैठकर अच्छे खासे Amount मे पैसा कमाया जा सकता है, वर्तमान समय मे ऐसे अनेक तरीके है जिससे अगर कोई व्यक्ति चाहे तो वह करोड़ों मे भी पैसा कमा सकता है लेकिन यह कोई एक दिन का खेल नहीं है बल्कि यहाँ पर भी हार्डवर्क और स्मार्टवर्क करने की जरूरत पड़ती है, अगर आपके आप किसी स्किल मे माहिर है जिससे आप हर बैठे ऑनलाइन लोगों की मदद कर सकते है।
तब आप पहले दिन से ऑनलाइन घर बैठकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है अगर आपके पास कोई स्किल भी नहीं है तब भी आप सीखकर ऑनलाइन घर पर बैठकर पैसा कमा सकते है और एक अच्छे स्तर पर सीखने के बाद 30 से 35 हजार महीने के कमाना काफी आम बात है ऑनलाइन कितना पैसा कमाएंगे यह काफी चीजों पर निर्भर करता है।
घर बैठे ऑनलाइन काम कैसे करे (Ghar Baithe Online Kaam Kaise Kare)
घर बैठे ऑनलाइन काम करने का कोई एक एक तरीका नहीं है बल्कि ऐसे अनेक तरीके है जिसे की हम घर पर बैठकर ऑनलाइन ग्राहकों या दर्शकों के लिए कर सकते है जिससे की ग्राहकों या दर्शकों को एक तरह की क्वालिटी सर्विस मिलती है और जिसके बदले वे हमें पैसा देते है या फिर हम अलग अलग मोनेटाईजेशन के तरीकों को अपनाकर पैसा कमा सकते है लेकिन यहाँ पर इसके लिए आपके पास कोई एक बेहतरीन स्किल होनी ही चाहिये।
अगर वर्तमान मे कोई स्किल नहीं भी है तब भी कोई बात नहीं है फ्री मे सिख सकते है, नीचे ऑनलाइन काम करने के सबसे बेहतरीन तरीके दिए हुए है –
1. ऑनलाइन घर बैठे वीडियो एडिटिंग का काम करे (Video Editing)
वीडियो एडिटिंग का काम करके ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है और एक अच्छे Amount तक पैसा कमा सकते है इस काम के लिए एक कंप्युटर या लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी जिस पर की आप वीडियो एडिटिंग के काम को कर पाएंगे, ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से वीडियो एडिटिंग को सीखकर इसमे माहिर बनिए जिसके बाद आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग का फ्रीलांसीन्ग कार्य कर सकते है।
इसके अलावा सोशल मीडिया क्रीएटर, यूट्यूब क्रीएटर्स एवं ऐसे ग्राहक जिन्हे एक वीडियो एडिटर की आवश्यकता है उनके लिए कार्य कर सकते है जिसके लिए वे एक अच्छी राशि की पेमेंट करेंगे और इस तरह से शुरुआत मे ही 10, 20 से 30 हजार तक आराम से कमा सकते है।
वीडियो एडिटिंग वर्तमान मे सबसे डिमांड मे रहने वाली स्किल्स मे से एक है, सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाना है तो हर कोई इस क्षेत्र मे अपना पहचान बनाना चाहते है और ऑनलाइन वीडियो कंटेन्ट बनाने के लिए एक वीडियो एडिटर की आवश्यकता पड़ती ही पड़ती है इसके अलावा ऐसे अनेक कार्य है जैसे फिल्म, वीडियो एलबम, शॉर्ट मूवीज इत्यादि के लिए एक वीडियो एडिटर की जरूरत होती है।
2. ऑनलाइन शिक्षण का घर बैठे काम करे (Online Teaching)
ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करना ही एक ऑनलाइन शिक्षण है, अगर आप शिक्षा के क्षेत्र मे किसी विशेष विषय पर काफी अच्छा ज्ञान रखते है तब आप उस बारे मे ऑनलाइन स्टूडेंट्स या दर्शकों को पढ़ाना शुरू कर सकते है यह एक बेहतरीन घर बैठे ऑनलाइन काम करने का तरीका है जिसमे जमकर कमाई भी है।
ऑनलाइन शिक्षण का काम शुरू करने के अनेक तरीके है आप Undemy, Unacademy, PW, Vedantu जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते है जिसके लिए इन प्लेटफॉर्म मे टीचिंग जॉब्स के लिए अप्लाइ करना होगा इसके अलावा आप ऑनलाइन अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर भी पढ़ा सकते है और वहाँ से भी ठीक ठाक पैसे कमा सकते है।
3. ऑनलाइन घर बैठे ब्लॉगिंग का काम करे (Blogging)
ब्लॉगिंग ऑनलाइन काम करने का सबसे पुराना और विश्वसनीय तरीका है जहां पर ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उसमे ढेरों लेख पब्लिश कीया जाता है और लेख को सर्च इंजन मे रैंक करके ऑडियंस प्राप्त कीया जाता है और फिर अपने ब्लॉग वेबसाइट को अलग अलग तरीके से मोनेटाइज करके पैसा कमाया जाता है।
अगर आप लिखने मे दिलचस्पी रखते है और किसी क्षेत्र का ज्ञान रखते है या फिर उस क्षेत्र मे दिलचस्पी रखते है तब आप उस पर अपना ब्लॉग तैयार कर सकते है यह ऑनलाइन घर बैठे काम करने का सबसे लोकप्रिय और सफल तरीकों मे से एक है जिसे वर्तमान समय मे भी कोई व्यक्ति शुरू कर सकता है।
4. ग्राहक सेवा का घर बैठे ऑनलाइन काम करे (Customer Service)
वर्तमान समय मे अनेक ऐसी कंपनीया है जो की ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों को काम पर रखती है जिन ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों का काम ग्राहकों की ईमेल, फोन एवं चैट इत्यादि के माध्यम से उनकी समस्याओ का समाधान एवं उन्हे सहायता प्रदान करना होता है जिसे वर्चुअल सहायक भी कहा जाता है इसे ऑनलाइन घर बैठकर बड़ी ही आसानी से कीया जा सकता है।
यह काम कम्यूनिकेशन स्किल और प्रॉब्लेम सोलविंग स्किल पर आधारित है जिस वजह से इस काम के लिए इन दोनों ही स्किल मे निपुन्न होने की आवश्यकता पड़ेगी, आप घर बैठे ऑनलाइन अपने कंप्युटर या लैपटॉप से वर्चुअल सहायक के रूप मे काम कर सकते है इसके अलावा घर बैठे कॉल सेंटर मे भी काम कर सकते है अनेक कंपनीयो को ग्राहक सेवा अधिकारी की तलाश मे रहती है।
5. ऑनलाइन घर बैठे वेब डेवलपमेंट का काम करे (Web development)
वेबसाइट निर्माण और प्रबंधन को ही वेब डेवलपमेंट कहा जाता है यह एक ऐसा कार्य है जिसे घर बैठकर ऑनलाइन काफी आसानी से कीया जा सकता है इसके लिए एचटीएमएल, पीएचपी, जावा, सीएसएस जैसे प्रोग्रामिंग भाषाओ का सटीक ज्ञान होना आवश्यक है। अलग अलग कंपनीयो और अलग अलग कंटेन्ट क्रीएटर को एक वेब डेवलपर की जरूरत होती है जिससे वे अपना वेबसाइट से जुड़े कार्य करवा पाए।
इसके अलावा ऑनलाइन घर बैठे ग्राहकों के लिए Upwork, Fiver जैसे फ्रीलांसीन्ग वेबसाइट के जरिए वेब डेवलपमेंट का काम कर सकते है जिसके लिए ग्राहक ठीक ठाक पेमेंट करते है।
6. ग्राफिक डिज़ाइनिंग का घर बैठे ऑनलाइन काम करे (Graphic Designing)
ग्राफिक डिज़ाइनिंग एक बेहद डिमांड मे रहने वाली स्किल है क्योंकि वर्तमान मे अनेक कंपनीयो, ऑनलाइन कंटेन्ट क्रीएटर्स एकबेहतरीन ग्राफिक डिजाइनर की तलाश रहती है इसके अलावा Upwork, Fiver जैसे फ्रीलांसीन्ग प्लेटफॉर्म पर भी लोग ग्राफिक डिजाइनर ढूंढते है जिसके लिए अच्छी खासी पेमेंट भी कर सकते है।
यह कार्य घर बैठे कंप्युटर के माध्यम से बड़ी ही आसानी से कीया जा सकता है इसके लिए महंगे महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने की भी आवश्यकता नहीं है ग्राफिक डिज़ाइनिंग को इंटरनेट की मदद से भी फ्री मे सीखा जा सकता है ऐसे मे आप एक बेस्ट घर बैठे ऑनलाइन करने वाला काम ढूंढ रहे है और आपके पास कोई स्किल नहीं है तब आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग की ओर आगे जरूर बढ़ना चाहिये।
7. ऑनलाइन घर बैठे यूट्यूब पर काम करे (YouTube Channel)
घर पर बैठकर ऑनलाइन यूट्यूब चैनल बना सकते है और उस चैनल पर हम जिस विषय या जिस क्षेत्र के बारे मे रुचि या दिलचस्पी रखते है उसी से समबंधित वीडियोज बनाकर पब्लिश कर सकते है और कुछ इसी तरह से घर पर बैठकर ऑनलाइन यूट्यूब चैनल पर काम कर सकते है, यहाँ पर हार्डवर्क और स्मार्टवर्क करने की जरूरत पड़ती है।
क्वालिटी कंटेन्ट बनाकर पोस्ट करना होता है जिसके बाद धीरे यूट्यूब चैनल ग्रो होता है जिसके बाद जब चैनल पर ठीक ठाक सब्स्क्राइबर हो जाते है और चैनल के प्रत्येक वीडियोज पर अच्छे खासे व्यूज आने लगते है तब हम अलग अलग तरीको से अपने यूट्यूब चैनल को मनिटाइज़ करके पैसा कमा सकते है, यूट्यूब चैनल वर्तमान समय मे घर बैठे काम करने के सबसे चुनिंदा तरीकों मे से एक है।
8. घर बैठे ऑनलाइन स्टॉक फोटोग्राफी बेचने का काम करे (Digital Marketing)
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन काम कि तलाश रहे है और साथ मे आपको फोटोग्राफी दिलचस्पी है आप इसी से संबंधित काम ढूंढ रहे है तब ऐसे घर बैठे ऑनलाइन स्टॉक फोटोग्राफी बेचने का काम आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प है इसमे आपको बस अपने बेहतरीन फोटोज और डिजिटल आर्ट को Sutterstock, iStocks, Adobe Stocks जैसी स्टॉक फोटोग्राफी वाले प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है।
ये सभी प्लेटफॉर्म क्रिएटिव फोटो और डिजिटल आर्ट की काफी अच्छी कीमत प्रदान करती है इसके अलावा कई प्लेटफॉर्म मे जब कोई ग्राहक आपके फोटो या डिजिटल आर्ट को खरीदता है तब इससे फोटो या डिजिटल आर्ट के असल मालिक को भी इसमे कमीशन मिलता है।
9. ऑनलाइन घर बैठे एप्लीकेशन बनाने का काम करे (App Development)
जावा जैसे विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओ का अगर आपको ज्ञान है और अगर आपको मोबाइल ऐप बनाना आता है तब ऐसे मे तब आप घर पर बैठकर ऑनलाइन ग्राहकों के लिए ऐप बना सकते है जिसके लिए ग्राहक मोबाइल ऐप डेवलपर काफी अच्छा खासा पेमेंट करते है इंटरनेट की मदद से ऐसे कई सारे ग्राहकों को ढूंढ सकते है जिन्हे ऐप डेवलपर की तलाश है।
जिसके लिए Fiverr, Upwork जैसे वेबसाइट्स मदद करेंगे, इसके अलावा आप खुद का मोबाइल ऐप बनाकर भी उसे इंटरनेट मे पब्लिश करके और उसे अलग अलग तरीकों से मनिटाइज़ कर सकते है और इस तरह से ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल ऐप बनाने का काम कर सकते है।
10. ऑनलाइन कोर्स बेचने का काम करे (Online Courses)
अगर आपको किसी क्षेत्र के बारे मे या फिर किसी भी विषय के बारे मे काफी अच्छी जानकारी है जिसकी लोगों को जरूरत है जिसके लिए वे पैसे देने को भी तैयार है तब आप उसका एक डिजिटल कोर्स बना सकते है और फिर बनाने के बाद ऑनलाइन बेच सकते है यह ऑनलाइन घर बैठकर करने वाला काम है जिसे काफी सारे लोग करते है।
निष्कर्ष
किसी भी तरह का काम जीवन चलाने के लिए होना जरूरी है जो की हमारे आय का साधन हो, आज जमाना बदल चुका है इसी वजह से अब ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी अपने कंप्युटर या लैपटॉप से काम कर सकते है जिसके बारे मे इस लेख मे हमने विस्तार से बतलाया है। उम्मीद है की अब इस लेख से ऑनलाइन घर बैठे काम कैसे करे? यह पता चल गया होगा और आपने उन ऑनलाइन काम करने के 10 बेहतरीन तरीको के बारे मे भी जान लिया होगा।