पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे (Mobile Recharge Paytm Hindi)

क्या आप भी जानना चाहते हैं की पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?  तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख में हम यह जानेंगें की आप पेटीएम मे अकाउंट बनाकर पेटीएम से रिचार्ज कैसे करे, एवं सकते है बिल्कुल आसानी के साथ पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने से पहले पेटीएम की KYC करना बहुत जरूरी है. 

अक्सर जब हम कभी मोबाइल रिचार्ज करवाने जाते है तब हमारे भी मन मे यह ख्याल आता है की क्यो ना मै मोबाइल रिचार्ज करू वह भी घर बैठे लेकिन हमे मालूम नही होता है की ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है? और किस ऐप से करते है ऐसे मे मोबाइल रिचार्ज हो या कोई भी ऑनलाइन से जुड़े काम यह सब करने के लिए हमारे पास जो सबसे अच्छा ऐप आता है वह पेटीएम है. 

पेटीएम ऐप के जरिये हम बड़ी ही आसानी के साथ अपने मोबाइल रिचार्ज कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने कि भी जरुरत नही है तो चलिए सिखते है की पेटीएम से अपने फोन का रिचार्ज कैसे करते है?

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन मे पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करें फिर पेटीएम ऐप मे अकाउंट बनाये अगर आपको अकाउंट बनाना नही आता तो “Paytm Account Kaise Banaye” इस पर क्लिक करें. 

1. पेटीएम वाॅलेट मे पैसे Add करें

अकाउंट बना लेने के बाद आपको अपने पेटीएम वाॅलेट मे अपने बैंक अकाउंट से पैसा Add करना होगा जितने का आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है उतना पैसा आपको अपने बैंक अकाउंट या ATM कार्ड इत्यादि से Add करना है. पैसा Add करने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप मे जाकर Add money पर क्लिक करें. 

फिर Amount डाले (कितना पैसा Add करना चाहते हैं) और Proceed पर क्लिक करें फिर आप जिस भी तरिके से पैसे Add करना चाहते है वह सिलेक्ट करे जैसे – बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग उसे सिलेक्ट करें फिर जरुरी जानकारी भरकर पेमेंट कर दे फिर आपके पेटीएम वाॅलेट मे पैसा Add हो जायेगा.

2. मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें

first page paytm appपेटीएम वाॅलेट मे पैसे Add करने के बाद आपको वापिस जाना है पेटीएम ऐप मे फिर Recharge & bills पर क्लिक कर के Mobile Recharge पर क्लिक करें .

3. मोबाइल नंबर डाले

mobile recharge paytm interfaceMobile Recharge पर क्लिक करने के बाद जिस भी मोबाइल नम्बर का रिचार्ज करना चाहते है वह मोबाइल नम्बर डाले.

4. प्लान सिलेक्ट करे

mobile recharge paytm interfaceमोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको प्लान सिलेक्ट करना है कौन से प्लान से अपने मोबाइल नम्बर का रिचार्ज करना चाहते है जैसे – 149Rs वाला फिर proceed to pay पर क्लिक करें.

5. पेटीएम वाॅलेट से पेमेंट करे

mobile recharge paytm interfaceproceed to pay पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट वाले पेज पर चले जायेंगें जिसमे से आपको पेटीएम वाॅलेट सिलेक्ट करना फिर pay पर क्लिक करे.

अब थोड़ा देर प्रोसेसिंग होने लगेगा फिर आपका मोबाइल रिचार्ज successful हो जायेगा इस तरिके से आप पेटीएम वालेट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.

FAQ’s – Paytm Se Recharge Kaise Kare

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे?

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको cashback के जरिए ढेर सारे रिवार्ड्स मिलते हैं.

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर क्या Cashback मिलता है?

जी हाँ पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने पर cashback मिलता हैं.

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप यह सिख गये होगें की पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? और आप सफलतापूर्वक अपने मोबाइल का रिचार्ज पेटीएम कि सहायता से कर पायेंगें आपको यह लेख कैसा लगा हमे नीचे Comment में लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को उन लोगो के साथ शेयर करें जिन्हें पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना नही आता ताकी वे भी सिखे.

Leave a Comment