इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे (2 मिनट मे)

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे अनेकों उपयोगकर्ताओ का यह सवाल है की इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे? ऐसा इसलिए है क्योंकि कई लोग इंस्टाग्राम खाता बनाते वक्त अपने पासवर्ड का ध्यान नहीं रखते है फिर एक बार जब वे इंस्टाग्राम को डिलीट कर देते है या फिर इंस्टाग्राम पर अपने खाते को लॉगआउट कर लेते है तब दोबारा लॉगिन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है।

आज के समय मे 80 से 90 प्रतिशत मोबाइल उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन मे इंस्टाग्राम का उपयोग करे रहे है जिसमे से काफी सारे लोगों को अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड याद नहीं है क्योंकि वे अपना इंस्टाग्राम खाता बनाते वक्त इससे अनजान रहते है उन्हे लगता है की पासवर्ड की आवश्यकता दोबारा नहीं पड़ेगी जिस वजह से वे अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को महत्वपूर्ण न समझकर भूल जाते है।

पासवर्ड आपके इंस्टाग्राम खाते का एक तरह का चाबी है जिसके बिना आप अपने इंस्टाग्राम खाते को Access नहीं कर सकते है इसी वजह से इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को याद रखना बेहद आवश्यक है, इस लेख मे हम इसी बारे मे बताएंगे की आप किस तरह आप अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड सरलता के साथ मात्र दो मिनट मे पता कर सकते है, चलिए अब इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे पता करे? यह जानना शुरू करते है।

इंस्टाग्राम मे पासवर्ड क्या होता है?

ऑनलाइन की दुनिया मे किसी भी चीज को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड की सुविधा प्रदान की जाती है यह एक तरह का Key यानि चाबी होता है ऑनलाइन की दुनिया मे जिसके बिना कोई भी व्यक्ति खाता या किसी चीज को Access नहीं कर सकता है, एक पासवर्ड नंबर, अक्षर और विशेष वर्ण शामिल हो सकते है इसी तरह इंस्टाग्राम मे भी खाता बनाते वक्त पासवर्ड बनाने को कहा जाता है।

फिर कभी जब उपयोगकर्ता अपने इंस्टाग्राम खाते को लॉगिन अर्थात किसी नए फोन या उसी फोन मे वापिस लाना चाहता है तब खाता बनाते समय बनाए हुए पासवर्ड को दोबारा दर्ज करना होता है।

इंस्टाग्राम का पुराना पासवर्ड कैसे पता करे?

अगर आपने काफी समय पहले अपना इंस्टाग्राम खाता बनाया है लेकिन अब आप अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को भूल चुके है और आप अब नया इंस्टाग्राम खाता नहीं बनाना चाहते है और उसी पुराने इंस्टाग्राम खाते को वापिस लाना चाहते है तब ऐसी स्तिथि मे आप सबसे पहले तो कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड का पता लगा सकते है।

अंत मे आप अपने इंस्टाग्राम खाते के पुराने पासवर्ड को रीसेट करके एक नया पासवर्ड भी सेट कर सकते है, नीचे इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड पता करने और इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड को रीसेट करने के तरीके बताए गए है जिसकी सहायता से आप अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड पता कर उसे दोबारा Access कर सकते है –

#1 गूगल पासवर्ड मैनेजर के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कीजिए

जब हम पहली बार इंस्टाग्राम मे खाता बनाते है या फिर अपना इंस्टाग्राम खाता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन मे लॉगिन करते है तब इंस्टाग्राम के पासवर्ड गूगल पासवर्ड मैनेजर के द्वारा संरक्षित कर लिया जाता है फिरजब कोई व्यक्ति अगर अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को भूल जाते है तब वह गूगल पासवर्ड मैनेजर की सहायता से अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड का पता लगा सकता है कुछ इस प्रकार है –

1. गूगल पासवर्ड मैनेजर के द्वारा अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड का पता लगाने हेतु सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग पर चले जाइए वहाँ पर Google वाले सेटिंग को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।

Instagram purane password kaise pata kare process

2. उसके बाद Manage Your Google account वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आप गूगल खाते के Management सेटिंग मे पहुँच जाएंगे।

Instagram purane password kaise pata kare process

3. जहां पर ऊपर Data & Privacy के साइड मे security का सेक्शन मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

Instagram purane password kaise pata kare process

4. Security वाले सेक्शन मे काफी सारे विकल्प मिलेंगे जहां पर आप नीचे की ओर आइए और उसके बाद Password Manager वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।

Instagram purane password kaise pata kare process

5. जैसे ही आप Password Manager वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके गूगल खाते मे गूगल पासवर्ड मैनेजर के द्वारा अलग अलग ऐप्स और वेबसाइट जिसके लॉगिन पासवर्ड लॉगिन पासवर्ड Save किए हुए है वे आ जाएंगे।

6. अगर आपके इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड गूगल मे Save है तब अन्य वेबसाइट की तरह ही Instagram.com का भी विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

7. जिसके बाद आप अपने मोबाइल फोन का स्क्रीन लॉक दर्ज कर दीजिए, जिसके बाद गूगल पासवर्ड मैनेजर मे Save हुए आपके इंस्टाग्राम खाते के लॉगिन आइडी और पासवर्ड की सूची आ जाएगी, जिसमे आप Unhide वाले आइकान पर क्लिक करके आप अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड देख सकते है।

#2 फेसबूक के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कीजिए

अगर आपके इंस्टाग्राम खाते से आपका फेसबूक खाता लिंक है तब आप काफी आसानी से बिना पासवर्ड के अपने इंस्टाग्राम खाते को Access कर सकते है अगर आपको अपना इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड मालूम नहीं है तब भी आप अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को रीसेट कर सकते है या पता कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने फेसबूक खाते के लॉगिन Details मौलम होने चाहिये, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी के साथ फेसबूक के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड रीसेट कर सकते है –

1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे Instagram.com या इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कीजिए।

Instagram password kaise pata kare process

2. जिसके बाद आप लॉगिन पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर Forgotten Password का विकल्प मिलेगा जिस की क्लिक कर दीजिए।

Instagram password kaise pata kare process

3. उसके बाद आप Find your Account के पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर सबसे नीचे Log in with Facebook का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

4. जिसके बाद अब आप फेसबूक के लॉगिन पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर आप अपने फेसबूक आइडी का मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लीजिए।

Instagram password kaise pata kare process

5. उसके बाद आपके फेसबूक आइडी का नाम और Continue अर्थात जारी रखे का विकल्प आ जाएगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

6. जिसके बाद अब आपका इंस्टाग्राम खाता सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएगा, आप चाहे तो इसके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को रीसेट भी कर सकते है।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए तो कैसे पता करे?

अगर आपका पासवर्ड गूगल पासवर्ड मैनेजर मे Saved नहीं है तब ऐसे मे आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड का पता नहीं लगा पाएंगे लेकिन इसके अलावा हम अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को रीसेट करके एक नया पासवर्ड जरूर सेट कर सकते है जिसके लिए पुराना पासवर्ड का पता होना अनिवार्य नहीं है कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को रीसेट कर सकता है और अपने इंस्टाग्राम खाते का नया पासवर्ड पता कर सकता है कुछ इस प्रकार –

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Instagram.com या फिर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. उसके बाद लॉगिन का पेज आ जाएगा जहां पर Forgotten Password का विकल्प दिखाई देगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

Instagram password kaise pata kare process

3. जिसके बाद Find You Account का पेज खुल जाएगा जहां पर ऊपर आप अपने इंस्टाग्राम खाते से लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी या फिर खाते का यूजरनेम दर्ज कीजिए और फिर नीचे Find Your Account के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Instagram password kaise pata kare process

4. जिसके बाद आपने जो भी जानकारी दर्ज की है जैसे मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी तब उस पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कीजिए और अगर आप यूजरनेम दर्ज किया है तब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जिसे दर्ज कीजिए और Continue पर क्लिक कीजिए।

Instagram password kaise pata kare process

5. अब अगर आपके एक मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी पर अनेक इंस्टाग्राम खाते बने हुए है तब उसकी सूची आ जाएगी जिसमे से आप जिस इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को रीसेट करना चाहते है या पता करना चाहते है उसे सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर दीजिए।

Instagram password kaise pata kare process

6. जिसके बाद अब Create a New Password का पेज आ जाएगा जहां पर अब आप अपने इंस्टाग्राम खाते का एक नया पासवर्ड दर्ज कीजिए ऐसा पासवर्ड जिससे कोई Guess न कर पाए और आप उसे आसानी से भूले भी न।

7. पासवर्ड को दर्ज करने के बाद नीचे Continue वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड सफलतापूर्वक रीसेट हो जाएगा और आपके मोबाइल मे आपका इंस्टाग्राम खाता लॉगिन हो जाएगा।

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम का सिर्फ इस्तेमाल करना आना जरूरी नहीं है बल्कि हमें इंस्टाग्राम खाते से जुड़ी समस्त जानकारी भी पता होना चाहिये, इंस्टाग्राम का पासवर्ड भी अहम जानकारीयो मे से एक है जिसकी सहायता से आप अपने इंस्टाग्राम खाते को Access कर सकते है इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखे की अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड किसी को न बताए क्योंकि पासवर्ड के द्वारा कोई भी व्यक्ति आपके इंस्टाग्राम खाते को लॉगिन करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने आप सभी पाठको को Instagram Ka Password Kaise Pata Kare? इस बारे मे विस्तार से बतलाया है यह आपके काफी काम का रहा होगा, अगर आपके मन मे इस विषय से जुड़ा किसी भी तरह का कोई Doubt है तो उसे आप नीचे Type करके हमें बता सकते है।

Leave a Comment