फेसबुक मे लाइक कैसे बढ़ाए (10 तरीके)

नमस्ते दोस्तों, फेसबुक आज के समय दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क के रूप मे उभरकर आया है जिसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है कई सारे ऐसे लोग है जो की फेसबुक का इस्तेमाल करते है एवं फेसबुक मे कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है लेकीन उनके पोस्ट मे लाइक बहुत ही कम आता है जिस वजह से वे Facebook Me Like Kaise Badhye? यह जानना चाहते है, तो आपको बता दे की आज का यह लेख इसी पर आधारित है।

फेसबुक एक तरह का Algorithm पर आधारित सोशल नेटवर्क है जिसकी शुरुआत आज से काफी वर्ष पहले हो चुकी थी, जिसके तहत अगर हम फेसबुक पर लाइक बढ़ाना चाहते है तब हमें इधर उधर के फालतू तरीकों को अपनाने की आवश्यकता नहीं है, हम सीधे Organic तरीकों को अपना कर अपने फेसबुक अकाउंट के पोस्ट मे लाइक बढ़ा सकते है।

इधर उधर के तरीकों को अपनाकर हम सिर्फ Fake Likes ही बढ़ा सकते है जो की समय के साथ ही कम हो जाते है एवं जिससे हमारा फेसबुक अकाउंट हैक होने का खतरा भी रहता है ऐसे मे इन तरीकों को अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट मे लाइक बढ़ाना आपके लिए हल्का सा भी फायदेमंद नहीं है इससे आपका नुकसान ही हो रहा है।

लेकीन जो तरीके मैं आप सभी को आज के इस आर्टिकल मे मैं बताने वाला हूँ उन तरीकों की मदद से आप एक बार सही से मेहनत करके आप अपने फेसबुक अकाउंट के सभी पोस्ट मे लाइक बढ़ा सकते है एवं जो समय के साथ कम नहीं होंगे बल्कि समय के साथ आपके फेसबुक अकाउंट के Recent पोस्ट के लाइक धीरे धीरे बढ़ते जाएंगे।

तो चलिए फिर अब हम बिना किसी देरी के फेसबुक मे फोटो पर लाइक कैसे बढ़ाये? इसके बारे मे विस्तार से जानते है।

फेसबुक मे लाइक बढ़ाने के लिए कौन कौन सी गलतीया न करे?

फेसबुक पोस्ट पर लाइक कैसे बढ़ाते है, यह जानने से पहले आपको बता दे की काफी सारे लोग फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के चक्कर मे इधर उधर के तरीके अपनाते है एवं गलतीया करते है जिससे की उनका काफी नुकसान हो सकता है यहाँ तक की उनका फेसबुक आइडी भी हैक हो सकता है, इस वजह से मैंने उन सभी गलतियों को नीचे Mention किया हुआ है जो की हमें काभी भी नहीं करनी चाहिए :-

  1. इधर उधर की वेबसाइट्स के माध्यम से अपने फेसबुक पोस्ट पर Likes बढ़ाने की कोशिश न करे।
  2. किसी भी तरह का Auto Liker Application का इस्तेमाल न करे।
  3. अपने फेसबुक अकाउंट पर गलत कंटेन्ट पोस्ट न करे।
  4. अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबे समय से Inactive न रहे।
  5. किसी को भी पैसे देकर अपने फेसबुक पोस्ट पर लाइक बढ़ाने की कोशिश न करे।

फेसबुक मे लाइक कैसे बढ़ाए?

फेसबुक पर तुरंत लाइक बढ़ाने का एक तरीका है काफी प्रचलित है जिसके तहत उपयोगकर्ता तरह तरह के Apps एवं Websites का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट के पोस्ट मे लाइक बढ़ाते है, जो की बिल्कुल सही नहीं है उससे जो Likes हमारे फेसबुक पोस्ट पर बढ़ते है वे Bots के माध्यम से बढ़ते है जो की बाद मे अपने आप ही कम हो जाते है।

ऐसे तरीकों को अपनाने से हमारा फेसबुक बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रहेगा और वह हैक भी हो सकता है इस वजह से हमें उन तरीकों को कुछ समय के फायदे के लिए नहीं अपनाना चाहिए, बल्कि नीचे मैंने उन तरीकों को Mention किया हुआ है जिन तरीकों को अपनाकर कोई भी फेसबुक उपयोगकर्ता अपने फेसबुक अकाउंट मे लाइक बढ़ा सकता है जो लाइक हमेशा बढ़ते ही रहेंगे।

1. सबसे पहले पोस्ट के सेटिंग को Public सेट करे.

सबसे पहले अपने फेसबुक पोस्ट पर अधिक से अधिक Likes पाने के लिए आपको अपने पोस्ट के सेटिंग को Public करना होगा क्योंकि जब हम नया अकाउंट बनाते है तब पोस्ट Viewership की सेटिंग Friends होता है जिसकी वजह से हमारे द्वारा किया गया पोस्ट हमारे फेसबुक Friends को ही दिखाई देता है।

लेकीन जब हम पोस्ट की सेटिंग को Public कर देते है तब इससे पोस्ट कोई भी देख सकता है और कोई भी उसे लाइक कर सकता है इस वजह से पोस्ट के सेटिंग को Public करना आवश्यक है, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :-

  1. सर्वप्रथम फेसबुक को ओपन कीजिए और फिर अपने किसी एक पोस्ट पर जाइए।
  2. अब पोस्ट के ऊपर के साइड मे तीन बिन्दु दिखाई दे रहा होगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
  3. उसके बाद कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Change Audience का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
  4. फिर Public वाले विकल्प को सिलेक्ट कीजिए और नीचे Done पर क्लिक कीजिए।
  5. अब आपके पोस्ट का सेटिंग Public हो चुका है।

2. फेसबुक पर Organic मित्र बनाइये.

अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको जो सबसे पहला कार्य करना है वह आपको अपने अकाउंट मे पूरे 5 हजार Organic मित्र बनाने है, Organic मित्र का मतलब ऐसे मित्र जो की काफी लंबे समय मे फेसबुक चला रहे है एवं वे Consistency के साथ फेसबुक पर Active रहते है इस वजह से आप सर्वप्रथम अपने अकाउंट से अधिक से अधिक लोगों को Friend request भेजे।

आपके फेसबुक अकाउंट के ऐसे मित्र जो काफी लंबे समय से Inactive है उन सभी को Unfriend कर दे। इससे आपके फेसबुक अकाउंट मे Organic Growth बढ़ेगी और आप खुद ही देख पाएंगे की पहले के मुकाबले अब पोस्ट मे अधिक Likes आने लगे है।

3. अपने फेसबुक आइडी मे अपनी समस्त जानकारी Add करे.

कई सारे लोग अपने फेसबुक आइडी को सही ढंग से Customize नहीं करते है इससे हमारे फेसबुक आइडी पर काफी प्रभाव पड़ता है क्योंकि कोई भी फेसबुक उपयोगकर्ता तक सबसे पहले हमारी फेसबुक प्रोफाइल ही पहुँचती है ऐसे मे वह सर्वप्रथम हमारे प्रोफाइल को ही चेक करता है जिसके बाद अगर उसे हमारी प्रोफाइल अच्छी लगती है तभी वह हमसे जुड़ता है।

इस वजह से अपने फेसबुक आइडी को सही ढंग से Customize कर ले जैसे अपने फेसबुक आइडी मे Cover Photo, Profile Photo इनको सही ढंग से Add करे उसके बाद अपने प्रोफाइल मे Bio, Education, Work, Home इत्यादि चीजों को जोड़िए, इससे आपके प्रोफाइल को विज़िट करने वाले लोगों मे एक Positive असर पड़ेगा जिससे वे आपके प्रोफाइल से जुड़ेंगे और आपको Follow करेंगे।

4. कोई भी फोटो फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करने से पहले उसे एडिट करे.

काफी सारे ऐसे फेसबुक उपयोगकर्ता है जो की अपने फेसबुक पर किसी भी तरह का फोटो अपलोड कर देते है तो मैंने आपको बता दूँ की अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट के पोस्ट के लाइक को समय के साथ बढ़ाना चाहते है तब हमें किसी भी तरह का फोटो पोस्ट नहीं करना चाहिए बल्कि हमें सिर्फ अपना ही अकेले या भी ग्रुप वाला फोटो पोस्ट करना चाहिए।

फोटो को पोस्ट करने से पहले हमें उसे Lightroom, PicsArt जैसे एडिटिंग ऐप की मदद अच्छे से एडिट कर लेना चाहिए ताकि फोटो अच्छा दिखे एवं आकर्षक लगे तभी उसे आपके Friend List के लोग और आपके फॉलोवर्स उसे लाइक करेंगे।

5. कुछ भी पोस्ट करते समय Caption डाले और दोस्तों को Tag करना न भूले.

काफी सारे लोग अपने फेसबुक अकाउंट मे बिना Caption के फोटो, वीडियो पोस्ट करते रहते है जो की नहीं करना चाहिए क्योंकि Caption के माध्यम से लोगों को पता चल पाता है की फोटो या वीडियो के माध्यम से हम कहना क्या चाहते है एवं हम जब हम गौर करेंगे तो यह पाएंगे की बिना Caption वाले पोस्ट पर Caption वाले पोस्ट के मुकाबले कम ही Likes नहीं आते है।

इस वजह से हमें कभी भी कुछ भी पोस्ट करते समय Caption जरूर जोड़ना चाहिए, एवं साथ मे हमें अपने हर पोस्ट मे कम से कम 50 से अधिक Facebook Friend को Tag करना चाहिए क्योंकि जब हम पोस्ट मे किसी को Tag करते है तब उस पोस्ट के Publish होते ही हमने जितने लोगों को Tag किया होता है उन सभी के पास पोस्ट का Notification चला जाता है।

जिससे को तुरंत ही पोस्ट पर अच्छे खासे Likes आने की संभावना बाद जाती है इस वजह से फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट करते समय दोस्तों को Tag करना न भूले।

6. Consistency के साथ पोस्ट करते रहिए.

फेसबुक तरह का सोशल नेटवर्क है जहां पर अपने अकाउंट को Grow करने के लिए Consistency बहुत अधिक मायने रखती है, Consistency का मतलब है किसी भी चीज के लिए एक निर्धारित समय और उस समय पर हमेशा वह काम होना चाहिए। कहने का तात्पर्य है की अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक बढ़ाने के लिए हमें अपने फेसबुक अकाउंट पर Consistency के साथ पोस्ट करते रहना होगा।

क्योंकि जब हम अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबे समय से Inactive रहते है और कुछ भी पोस्ट नहीं करते है तब इससे हमारे अकाउंट के Growth पर बुरा असर पड़ता है एवं उसके बाद पोस्ट पर Likes भी कम आते है इस वजह से एक निर्धारित समय पर हमें अपने फेसबुक अकाउंट मे पोस्ट करते रहना है।

7. दूसरों के पोस्ट को लाइक कीजिए और उसमे Comment कीजिए.

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए शुरुआती समय मे अपने फेसबुक मित्रों के पोस्ट पर को लाइक करते रहे है एवं उसके पोस्ट पर कमेन्ट भी करे जिससे की पहला फायदा यह होगा की आपसे उनकी दोस्तों हो जाएगी एवं जिस तरह आप उनके पोस्ट को लाइक करते है उसी तरह वह भी आपके पोस्ट पर लाइक और कमेन्ट दोनों करेगा।

शुरुआती समय मे आप यह तरीका अपना सकते है और फिर जब आपके पोस्ट पर अच्छे खासे लाइक आना शुरू हो जाता है तब आप अपने आपसी मित्रों के ही पोस्ट पर कमेन्ट इत्यादि करे।

8. अलग अलग सोशल नेटवर्क पर अकाउंट बनाइये.

फेसबुक के साथ अन्य सोशल मीडिया जैसे Quora, Twitter, Instagram इत्यादि पर भी अपना प्रोफाइल बनाइये और उसके बाद अपने अलग अलग सोशल नेटवर्क अकाउंट मे इनफार्मेशनल कंटेन्ट पोस्ट करना शुरू कीजिए जैसे Quora और Twitter मे आप अलग अलग तरह के जरूरी जानकारी वाले Text कंटेन्ट लिखकर पोस्ट कर सकते है।

इससे आपके प्रोफाइल पर Followers की संख्या मे बढ़ोतरी होगी और लोग आपको अलग अलग सोशल नेटवर्क के माध्यम से जानने लगेंगे, जिसके बाद आप अपने अलग अलग सोशल नेटवर्क के Followers को अपने फेसबुक अकाउंट से भी Connect करवा सकते है जिससे आपके फेसबुक अकाउंट के Followers बढ़ेंगे और Followers बढ़ेंगे तब आपके पोस्ट पर Likes भी बढ़ेंगे।

9. फेसबुक पर कंटेन्ट पोस्ट कीजिए.

अगर आपका फेसबुक पर कोई पेज है तब आप उसमे तरह के कंटेन्ट पोस्ट कर सकते है जैसे खुद ही किसी भी तरह का Informational वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते है या फिर कहानी लिखकर भी पोस्ट कर सकते है, अगर आपका पोस्ट लोगों को पसंद आता है तब आपके पोस्ट की Reach बढ़ती जाएगी और उतना ही अधिक आपके पोस्ट पर Likes आएंगे।

आजकल इसी तरह के कंटेन्ट फेसबुक पर चल रहे है जिसका फायदा काफी सारे लोग उठा रहे है और अपने फेसबुक पेज पर Followers और पोस्ट पर Likes बढ़ा रहे है ऐसे मे आप भी इसी तरह कार्य कर सकते है और अपने फेसबुक पोस्ट पर Likes बढ़ा सकते है।

10. लोकप्रिय Groups को जॉइन कीजिए.

फेसबुक पर आज के समय मे काफी सारे अलग अलग Categories के Groups मौजूद है जिसमे रोजाना काफी सारे फेसबुक उपयोगकर्ता कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है एवं जिनमे लाखों Members जुड़े हुए ऐसे मे आप अपने हिसाब से किसी भी Category के लोकप्रिय Groups मे जॉइन हो सकते है जिसमे लाखों Members जुड़े हुए हो।

उसके बाद आप उन Groups मे रोजाना कुछ कुछ पोस्ट कीजिए, आपका पोस्ट काफी अच्छा होगा तो वह कुछ ही समय मे Group के लाखों Members तक पहुँचेगा और Members आपके पोस्ट को लाइक भी करेंगे, आपके प्रोफाइल को भी विज़िट करेंगे और आपका प्रोफाइल Members को अच्छा लगेगा तो वे इसे फॉलो भी करेंगे जिससे की आपके फेसबुक अकाउंट के Likes भी बढ़ेंगे।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)

फेसबुक पर पैसा देकर लाइक बढ़ा सकते है?

जी हाँ, हम फेसबुक को पैसा देकर भी अपने पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते है इसके लिए फेसबुक एड्स का इस्तेमाल कर सकते है।

फेसबुक लाइक बढ़ाने के लिए क्या Autoliker ऐप का इस्तेमाल करना सही है

फेसबुक लाइक बढ़ाने के लिए क्या Autoliker ऐप का सही नहीं है की इसमे Bots के द्वारा लाइक बढ़ते है जो की समय के साथ कम हो जाते है, इनका इस्तेमाल हम मजे के लिए कर सकते है।

फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए क्या करे?

फेसबुक पर अधिक से अधिक बहुत ही कम समय मे लाइक पाने के लिए आप फेसबूक एड्स का उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष

फेसबुक पर अधिक से अधिक लाइक पाना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि इसके लिए हमें बस ईमानदारी के साथ कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा जिसके बाद धीरे धीरे Automatic ही हमारे पोस्ट पर लाइक बढ़ने शुरू हो जाएंगे, उन सभी तरीकों को मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी के साथ विस्तार से साझा किया है।

उम्मीद है की आज का यह आपके लिए काफी उपयोग रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़कर आपने अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिए होंगे और फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए? यह भी जान लिया होगा। अगर आपके मन मे कोई सवाल अभी भी रह गया है तो उसे Comment मे बेझिझक लिखिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment