फेसबुक मार्केटप्लेस इसके बारे मे तो आपने भी सुना होगा, देखा होगा एवं इसे इस्तेमाल भी किया होगा लेकीन क्या सही मायने मे आपको यह पता है की फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है? और इस फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग किस तरह किया जाता है अगर आपका जवाब है नहीं, तो आप सभी को बता दे की फेसबुक मार्केटप्लेस काफी अच्छा फीचर है जो हम सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
फेसबुक के बारे मे कौन नहीं जानता यह आज के समय मे दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसका इस्तेमाल रोजाना करोड़ों लोग करते है, लेकीन इन करोड़ों लोगों मे से कुछ ही ऐसे लोग है जिन्हे फेसबुक मार्केटप्लेस के बारे मे जानकारी है और इसका फायदा वे उठा भी रहे है।
आप सभी को बता दे की फेसबुक मार्केटप्लेस उन सभी के लिए काफी उपयोगी है जो की किसी भी प्रकार का व्यवसाय करते है या आगे चलकर करने वाले है क्योंकि यह एक तरह का डिजिटल बाजार है जो की उनके व्यवसाय मे काफी तेजी से ग्राहक लाने मे काफी अधिक मदद कर सकता है एवं साथ साथ मे यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो की ऑनलाइन शॉपिंग करते है।
उम्मीद है की आपने थोड़ा बहुत तो फेसबुक मार्केटप्लेस को जान लिया ही होगा लेकीन अभी भी फेसबुक मार्केटप्लेस से जुड़ी काफी सारी जानकारी जैसे फेसबुक मार्केटप्लेस क्या होता है, फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कैसे करे, फेसबुक मार्केटप्लेस मे अपना प्रोडक्ट लिस्ट कैसे करे? इत्यादि, तो चलिए अब जानते है।
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है – What is Facebook Marketplace in Hindi
फेसबुक मार्केटप्लेस एक तरह का डिजिटल बाजार (Marketplace) है जो की फेसबुक पर ही Embedded है, इस मार्केटप्लेस को हम फेसबुक के माध्यम से सीधे अपने कंप्युटर या मोबाइल पर Digitally Access कर सकते है जिसमे की हम अपने किसी भी तरह के प्रोडक्ट को लिस्ट करके उसे जरुरतमन्द ग्राहकों के त पहुँचा सकते है और कुछ उसी तरह इससे हम किसी भी तरह का प्रोडक्ट खरीद भी सकते है।
यह फेसबुक का ही एक Feature है जो की एक तरह ऑनलाइन लगा हुआ बाजार है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने सामान को लिस्ट कर सकते है और उस सामान को उसके सही ग्राहकों तक Digitally पहुँचा सकता है क्योंकि यह फेसबुक के एक खास Algorithm पर कार्य करता है जिसके तहत यह किसी सामान को उन्ही को दिखाता है जो की उस सामान मे दिलचस्पी रखता हो।
यह खासकर उन लोगों के लिए है जिनका खुद का व्यवसाय है या फिर जो अपने किसी सामान को बेचना चाहते है लेकीन उनके पास खुद की कोई वेबसाइट नहीं है जिससे की वे अपने सामान ऑनलाइन इंटरनेट पर लिस्ट कर सके।
तब वे अपने सामान को फेसबुक मार्केटप्लेस पर लिस्ट कर सकता है और इंटरनेट के जरिए अपने सामान को लाखों लोगों को दिखा सकते है और किसी को अगर आपका सामान पसंद आ जाता है तब वह आपको मैसेज करके संपर्क कर सकता है और उसके बाद जो भी लेनदेन होगा वह फेसबुक मार्केटप्लेस के बाहर होगा जिस वजह से किसी भी तरह की कानूनी जिम्मेदारी फेसबुक की नहीं होगी।
फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कैसे करे?
फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करना काफी आसान है इसे हम सीधे फेसबुक से Access कर सकते है, इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक को ओपन कीजिए अब ऊपर की ओर कोने मे दिखाई दे रहे तीन लाइन पर क्लिक कीजिए ,अब काफी सारे विकल्प दिखाई देने लगेगा जिसमे से Marketplace का भी विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
अब फेसबुक मार्केटप्लेस खुल जाएगा जहां पर आपको ढेरों प्रोडक्टस मिल जाएंगे जिन पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते है एवं प्रोडक्ट को बेचने वाले को मैसेज भी कर सकते है और मैसेज के द्वारा प्रोडक्ट को Cash on delivery खरीद भी सकते है
फेसबुक मार्केटप्लेस मे अपना प्रोडक्ट कैसे लिस्ट करे?
अगर आप अपने किसी प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक बेचना चाहते है तब इसके लिए आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है यहाँ पर दुनियाभर के लोग होते है लेकीन आपका प्रोडक्ट आपके आस पास के ही लोगों को Recommend होगा ताकि आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट को आसानी से खरीद पाए।
फेसबुक मार्केटप्लेस मे अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए :-
इतना सब करने के बाद आपका प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस पर सफलतापूर्वक लिस्ट हो जाएगा और उपयोगकर्ताओ को आपका प्रोडक्ट दिखाई देने लगेगा।
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक मार्केटप्लेस अगर आप पैसा कमाना चाहते है तब इसका एक ही तरीका है की आप फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से अपने किसी भी प्रोडक्ट को बेचिए और पैसे कमाइए। फेसबुक का इस्तेमाल हर एक क्षेत्र मे किया जाता है ऐसे मे अगर आप फेसबुक मार्केटप्लेस मे अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते है तब आपका प्रोडक्ट आपके द्वारा Add कीये गए Location के ही आस पास के लोगों को दिखाई देगा।
और अधिक से अधिक लोगों तक आपका प्रोडक्ट पहुंचेगा और जब आपका प्रोडक्ट लोगों को पसंद आएगा तब वे आपसे संपर्क करेंगे और प्रोडक्ट को खरीदेंगे जिससे की अधिक से अधिक Sells होगी और इससे आपकी कमाई भी काफी अधिक होगी।
फेसबुक मार्केटप्लेस के फायदे (Advantages)
एक व्यवसायी के लिए और आम उपयोगकर्ता के लिए भी फेसबुक मार्केटप्लेस के कई सारे फायदे है जैसे :-
- फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए हम अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी उपलब्ध करवा सकते है।
- इसमे जीएसटी नंबर एवं किसी भी तरह के अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- फेसबुक मार्केटप्लेस मे प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए कंप्युटर आवश्यक नहीं है बल्कि इसमे हम मोबाइल से भी बड़ी आसानी के साथ प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है।
- फेसबुक मार्केटप्लेस मे उपयोगकर्ता Local Area को सिलेक्ट करने का विकल्प मिलता है जिसकी वजह से हम फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से अपने Local Area के लोगों तक भी अपने प्रोडक्ट को पहुँचा सकते है।
- इसमे हम अपने Listing को Group इत्यादि पर भी साझा कर सकते है और अपने लिस्ट कीये गए प्रोडक्ट को तुरंत ही Reach दे सकते है।
- फेसबुक मार्केटप्लेस बिल्कुल फ्री है इसमे प्रोडक्ट को लिस्ट करने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।
- फेसबुक मार्केटप्लेस का Algorithm Interest based होता है जिस वजह से प्रोडक्ट को उन्ही लोगों को दिखाया जाता है जो की सही मे उस तरह के प्रोडक्ट मे दिलचस्पी रखते है।
फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करने से पहले से कुछ सावधानी
अगर आप फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग कर रहे है या करने वाले है तब इसका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखे जैसे :-
- अगर आप फेसबुक मार्केटप्लेस मे अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर रहे है तब उसे अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट से लिस्ट से न करे बल्कि उसके लिए अपने व्यवसाय के नाम अलग फेसबुक अकाउंट बना ले।
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट को बेचने वाले का प्रोफाइल अवश्य चेक कर ले।
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे मे पूरी रिसर्च कर ले जिसे आप खरीदने वाले है।
- अपने प्रोडक्ट के खरीदार को पूर्ण रूप से विश्वास दिलाए की आपका प्रोडक्ट Authentic है और आप एक Authentic Seller है, इसके लिए आप खरीदार को प्रोडक्ट संबंधित समस्त जानकारी दे और प्रोडक्ट Shipping, Tracking इत्यादि जानकारी को भी सटीक रूप से बताये।
- अगर आप कोई भी प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस से खरीद रहे है तब Cash on delivery ही करे पहले से किसी बी प्रकार का कोई पैसा न दे।
- फेसबुक मार्केटप्लेस को प्रोडक्ट लिस्ट करने से पहले फेसबुक के कॉमर्स नीतियों को जान ले और उसे ध्यान मे रखकर ही कोई प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस मे लिस्ट करे।
निष्कर्ष
फेसबुक मार्केटप्लेस उन व्यावसायिक लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प है जो की अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक बेचना चाहते है, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ फेसबुक मार्केटप्लेस से जुड़ी काफी सारी जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है जो की आप सभी के लिए काफी काम का रहा होगा।
उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी पाठकों ने बहुत कुछ सीखा होगा और फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है (What is Facebook Marketplace in Hindi) इसके बारे मे जान लिया होगा। अभी भी अगर आप सभी मे से किसी के मन मे इस विषय को लेकर कोई Doubt रह गया है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य पूछिएगा और इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर जरूर साझा कीजिएगा।