अक्सर जब हम किसी वेबसाइट को Visit कर रहे होते है और फिर जब हम उस वेबसाइट मे या तो किसी चीज के लिए Registration या फिर Comment करने की कोशिश करते है तब हमें वहाँ पर Captcha Solve करने को कहा जाता है जिसमे टेढ़े मेढ़े शब्दों को दर्ज करना होता है या फिर Images को सिलेक्ट करना होता है तो अब सवाल यह है की आखिर ये Captcha होते क्या है?
तो आपको बता दे की कैप्चा कोड का इस्तेमाल अक्सर अधिकतर Registration वेबसाइट्स करती है क्योंकि इससे उनका वेबसाइट सुरक्षित रहता है एवं इससे उनको कई सारे फायदे होते है ऐसे मे हम जैसे उपयोगकर्ताओ को कैप्चा कोड क्या है? इसके बारे मे जानकारी रखनी जरूरी है क्योंकि मैंने ऊपर ही कहा है की इसका इस्तेमाल अधिकतर Registration वाली वेबसाइट्स करती है।
ऐसे मे हमें भरना पड़ सकता है और कैप्चा कोड सिर्फ एक ही प्रकार के नहीं होते है बल्कि यह अनेकों प्रकार के होते है ऐसे मे हमें जितनी अधिक जानकारी कैप्चा कोड के बारे मे और कैप्चा कोड कैसे भरे? इसके बारे मे मालूम होगा उतना ही जल्दी हम कैप्चा कोड को समझ पाएंगे और इन्हे भर पाएंगे और आज के समय मे तो कई सारी Govt. वेबसाइट्स भी इसका उपयोग कर रही है।
इस वजह से मैंने कही न कही इसका बारे मे बताना जरूरी समझा और इस कारण से आज के इस आर्टिकल के जरिए आप आप सभी के साथ कैप्चा कोड से संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा करने को सोचा तो चलिए फिर जानते है।
कैप्चा कोड क्या है – What is Captcha code in Hindi
CAPTCHA या कैप्चा कोड एक तरह का डिजिटल Test जिसको हमें वेबसाइट्स, Systems पर Registration, Comment जैसे कार्यों को करते वक्त देना होता है जिस टेस्ट के जरिए कंप्युटर सिस्टम यह पता लगाते है की कौन सा उपयोगकर्ता Human है और कौन सा उपयोगकर्ता Bot है, CAPTCHA या कैप्चा कोड को हल करना Human के लिए काफी आसान होता है लेकिन वही पर Bots इसे Solve करने मे असमर्थ होते है।
CAPTCHA या कैप्चा कोड को हम एक Verification Process समझ सकते है जिसमे हमें सिस्टम द्वारा निर्धारित किए गए Codes को दर्ज करना होता है जिसके जरिए कंप्युटर सिस्टम यह Verify करती है की उपयोगकर्ता एक इंसान है क्योंकि इन Verification Process को Bots या AI पूरा करने मे असमर्थ होते है इससे सिस्टम Spam और Unauthorized Access से सुरक्षित रहता है।
कैप्चा मे यूजर को एक काफी आसान सा सवाल किया जाता है जैसे “नीचे लिखे कैप्चा कोड को ऊपर बने बॉक्स मे दर्ज करे” और यह कैप्चा Numbers और Alphabets इन दोनों Combination रहते है और कैप्चा कोड को इस तरह दिखाया जाता है जिसे एक इंसान समझ सकता है और एक Robot समझ नहीं पाता है जिससे की सिस्टम या वेबसाइट पर Robot द्वारा किए जा रहे Automated Form Submission विफल हो जाता है और वेबसाइट या सिस्टम Spam से सुरक्षित रहता है।
कैप्चा का इतिहास (History)
आज के समय मे ऐसा वेबसाइट जिनमे Registration की आवश्यकता पड़ती है उनमे से अधिकतर वेबसाइट अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कैप्चा का उपयोग कर रही है ऐसे मे सवाल आता है की आखिर कैप्चा किसके द्वारा बनाया गया है और इसका इतिहास क्या है, तो आपको बता दे की 1997 मे काम कर रहे दो Group ने मिलकर कैप्चा के पहले Version 1.0 को विकसित किया था भले ही उस समय इसे कैप्चा नाम से नहीं जाना जाता था।
जिसके बाद सन 2000 “idrive.com” नामक वेबसाइट ने अपने Sign up page की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कैप्चा का उपयोग किया फिर एक तरह का कैप्चा का उपयोग PayPal ने Frauds और Spams को रोकने के लिए सन 2001 मे किया जिसमे की उपयोगकर्ता को उल्टे सीधे लिखे Text को दोबारा दर्ज करने को कहा जाता था।
जिसके बाद 2003 मे Luis von Ahn, Manuel Blum, John Langford और Nicholas J. Hopper इन चारों ने मिलकर इसे Captcha का नाम दिया था और इस Term का उपयोग किया, जिसके बाद इस Captcha Technology की एक काफी बड़ी कंपनी reCAPTCHA को 2009 मे गूगल ने खरीद लिया और कुछ इस तरह Captcha की शुरुआत हुई थी।
कैप्चा कितने प्रकार के होते है (Types)
आज के समय मे काफी सारे अलग अलग प्रकार के कैप्चा मौजूद है जिनमे से कुछ प्रकार हमें अक्सर दिखाई देते है लेकिन मुख्य रूप से देखे पाँच प्रकार के कैप्चा मौजूद है जो की निम्नलिखित है :-
1. Text Based Captcha :
आजकल हमें इसी तरह का कैप्चा काफी अधिक दिखाई देता है क्योंकि इसका उपयोग लगभग हर एक Registration वाली वेबसाइट कर रही है इसके अलावा इस तरह के कैप्चा का उपयोग Govt. की वेबसाइट पर किया जा रहा है। इस तरह का कैप्चा Numbers और Alphabets का Combination होता है जिसे ऊपर दिखाया जाता है और उसके नीचे एक बॉक्स बना होता है जिसमे की यूजर को यह कैप्चा भरवाया जाता है।
2. Image Based Captcha :
यह भी काफी Common Type है कैपचा का, जिसमे की हमें काफी सारे अलग अलग Images दिखाए जाते है और उनमे से किसी एक तरह के Images को Pick करने को कहा जाता है इस तरह का कैप्चा अक्सर “i am not ROBOT” वाले कैप्चा को Fill करते समय कभी कभार आ जाता है, Image आधारित कैप्चा का उपयोग काफी सारी वेबसाइट्स कर रही है।
3. Audio Based Captcha :
इस तरह के कैप्चा मे यूजर को एक Audio क्लिप दिया जाता है और उसके नीचे Text बॉक्स होता है जिसमे की यूजर को Audio मे बताये गए नाम या Alphabets को दर्ज करना होता है। इस तरह के कैप्चा का उपयोग इतना अधिक नहीं किया जाता है काफी Rare Cases मे ऐसे कैप्चा का उपयोग किया जाता है।
4. Puzzle Captcha :
ये ऐसे कैप्चा होते है जिनमे की यूजर को एक Puzzle दिया जाता है और उस Puzzle को यूजर को Solve करना होता है जिसके बाद ही यूजर आगे के कार्य को कर सकता है। इस तरह के कैप्चा का उपयोग भी काफी सारी वेबसाइट कर रही है एवं उच्च स्तर की वेबसाइट जिसमे काफी महत्वपूर्ण कार्य होते है वही ऐसे कैप्चा का उपयोग करती है।
5. Mathematical Captcha :
इस तरह के कैप्चा का उपयोग अक्सर सरकारी वेबसाइट करती है इसमे Mathematic का एक काफी आसान सा सवाल यूजर को दिया जाता है जिसे यूजर को Solve करना होता है जैसे 3+4, 5-4 इत्यादि, जिसके बाद ही यूजर वेबसाइट पर अपना आगे कार्य कर सकता है।
Captcha Full Form in Hindi
Captcha को सुनकर काफी सारे लोगों के मन मे सवाल आया होगा की Captcha का फूल फॉर्म क्या है, तो आपको बता दे की Captcha का पूरा नाम “Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers And Human Apart” जिसका मतलब अगर हम हिन्दी मे समझे तो “कंप्यूटर और इंसान को अलग-अलग बताने के लिए पूरा ऑटोमेटेड पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट” होता है।
कैप्चा के उपयोग से होने वाले फायदे (Advantages)
आज के समय मे इंटरनेट पर Spamming से बचने के लिए कैप्चा Necessary है क्योंकि यही एक ऐसा तरीका है जिससे की Bots को अपने सिस्टम पर आकर Spam करने से रोक सकते है, इसके अलावा कैप्चा का उपयोग करके से कई सारे फायदे है जैसे की :-
1. सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है.
वेबसाइट या सिस्टम को सुरक्षित बनाने मे कैप्चा का बहुत ही बड़ा योगदान रहता है क्योंकि इंटरनेट की दुनिया मे काफी सारे Spammers है जो अक्सर लोगों के वेबसाइट्स या सिस्टम को हानि पहुंचाने के लिए तरह तरह के Spam करते रहते है जिसकी वजह से वेबसाइट या सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है ऐसे मे कैप्चा के उपयोग से हम सिस्टम को सुरक्षित बना सकते है।
2. Spamming से बचाता है.
अगर आप ऑनलाइन की दुनिया मे काम करते है तो आपको यह पता होगा की यहाँ पर Spamming कितना अधिक होता रहता है, ऐसे मे कैप्चा एक ऐसा तरीका है जिससे की Spamming से सुरक्षा मिलती है क्योंकि यह Bots को Spam करने से पूरी तरह रोक देता जिसके बाद अगर कोई आपके सिस्टम पर Spam करना चाहेगा तब उसे Humans को Hire करना पड़ेगा।
3. Fake Registrations से बचाता है.
अक्सर आपने देखा होगा की Govt. वेबसाइट मे किसी भी प्रकार के Registration को करने से पहले हमें कैप्चा भरना पड़ता है जिसके बाद ही हम Registration के लिए Submit कर पाते है ऐसा इसलिए करते है की Scammers सरकारी या किसी भी लोकप्रिय वेबसाइट को Down करने के लिए Bots जारी कर सकते है जो की एक ही समय मे कई सारे Fake Registrations कर सकता है इसलिए कैप्चा ही ऐसा ऐसा तरीका है जो की Fake Registrations से वेबसाइट्स को बचाता है।
4. ई कॉमर्स सुरक्षा.
आज के समय मे लगभग अधिकतर लोग ई कॉमर्स के जरिए ही ऑनलाइन कुछ भी खरीदते है ऐसे मे ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर काफी सारे ऐसे Scammers होते है जो की ई कॉमर्स वेबसाइट्स को हानि पहुँचाने के लिए उसमे Bots जारी कर देते है जो की कुछ ही समय मे काफी सारे Fake Orders कर सकते है ऐसे मे ई कॉमर्स वेबसाइट पर कैप्चा लगाया जाता है जो की Bots को Order करने से पहले ही रोक देता है।
5. Comment Spamming सुरक्षा.
अगर आपके पास खुद का कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तब आपको यह पता ही होगा की वेबसाइट या ब्लॉग के Comment मे कितने सारे Spam होते है ऐसे मे कैप्चा का उपयोग करके हम Comment Spam को रोक सकते है जिससे की Bots को Comment करने से पहले उन्हे कैप्चा Fill करना होगा जो की वह कर नहीं पाएंगे।
6. Fake Accounts से बचाव.
सोशल मीडिया पर Bots द्वारा Fake Accounts बनाया जाता है, इसके लिए बाद Programmers को Script जारी करना होगा जो की उनको एक ही समय मे कई सारे Fake Account बना कर दे देंगे, ऐसे मे Bots द्वारा बनाए जाने वाले Fake Account को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कैप्चा लगाया जाता है जो की Bots को Fake Accounts बनाने से पूरी तरह रोक देते है।
कैप्चा को कैसे भरे?
अगर आपका भी यह सवाल है की CAPTCHA Kaise Bhare? तो आपको बता दे की कैप्चा को भरना इतना भी कठिन नहीं होता है क्योंकि कैप्चा मे पूछा गया सवाल काफी आसान है जिसे की कोई भी इंसान बड़ी ही आसानी से Solve कर सकता है, जैसे की अगर Math’s वाला कैप्चा है तब उसमे आपको किसी संख्या को जोड़ना या घटाना होता है बस।
उसी तरह अगर Text वाला कैप्चा है तब उसमे आपको ऊपर दिए गए Text को पहचान कर नीचे बॉक्स मे दर्ज करना होता है जिसे आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है और उसी तरह अगर Image वाला कैप्चा आता है तब उसमे आपको Mention किए गए Images को बस Pic करना होता है जिसे भी आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
लेकिन वही पर अगर Puzzle वाला कैप्चा आता है तब उसे ही Solve करना थोड़ा कठिन होता है लेकिन इसे भी आप कुछ समय मे Solve कर सकते है।
कैप्चा का उपयोग कैसे करे?
अगर आपका भी कोई वेबसाइट है जिसपर की काफी सारे Spammers Spam करते रहते है और आप उन Spam को रोकना चाहते है तब आप Captcha का उपयोग कर सकते है अपनी वेबसाइट पर लेकिन अबस वाल यह है की कैप्चा का उपयोग कैसे करे? तो आपको बता दे की कुछ Tools और WordPress Plugin है जिनका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट मे कैप्चा लगा सकते है जैसे :-
- reCaptcha by BestWebSoft
- Really Simple CAPTCHA
- WP Forms
- hCAPTCHA
- Google reCAPTCHA
इन सभी Tools का उपयोग करके आप कैप्चा अपने वेबसाइट पर कैप्चा लगा सकते है।
निष्कर्ष
कैप्चा इंटरनेट की दुनिया मे उपयोग किया जाने वाला काफी बड़ा Term है जो की वेबसाइट पर होने वाले Bots के द्वारा सभी तरह के Spamming को पूरी तरह रोक देता है जिसकी वजह से इंटरनेट Users को इसके बारे मे जानना काफी अधिक जरूरी है, अब मैंने आप सभी के साथ Captcha से जुड़े समस्त महत्वपूर्ण जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है जो की आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा।
उम्मीद है की अब आप सभी ने आज के इस आर्टिकल को अंत तक काफी दिलचस्पी से पढ़ा होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आपने कैप्चा कोड क्या है (What is Captcha code in Hindi) इसके बारे मे विस्तार से जानकारी हासिल कर ली होगी। अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव रह गया है तब उसे आप बेहिचक होकर Comment मे लिख सकते है और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिए।