ऐसे लोग जिनका की खुद का कोई व्यवसाय या दुकान है वे सभी फोन पे Merchant बनकर सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट्स को अपने बैंक खाते मे सीधे बार कोड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है इसके अलावा अगर आप किसी तरह का ऐसा कार्य करते है जिसमे आपको दिनभर ऑनलाइन पेमेंट्स प्राप्त होते रहते है।
तब भी आप फोन पे Merchant खाता बनाकर बड़ी ही आसानी से समस्त ऑनलाइन पेमेंट्स को बिना किसी रुकावट हो चार्ज के बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है लेकिन कई सारे लोगों को फोन पे Merchant Registration के बारे मे उचित जानकारी नहीं है इसी वजह से इस लेख के माध्यम से हम फोन पे Merchant कैसे बने, फोन पे Merchant अकाउंट कैसे बनाए? इस पर विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
फोन पे मर्चन्ट क्या है – What is PhonePe Merchant in Hindi
फोन पे मर्चन्ट फोन पे द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल पेमेंट सेवा है जिसके माध्यम से बड़े छोटे व्यवसाय, बड़े छोटे दुकान वाले अपने ग्राहक के ऑनलाइन पेमेंट्स को सीधे बार कोड के माध्यम से अपने खाते मे प्राप्त कर सकते है, जो की मुमकिन हो पाता है फोन पे बिजनेस ऐप के माध्यम से इसका इस्तेमाल करने वाले व्यवसायीयो को ही एक तरह से PhonePe Merchant कहा जाता है।
फोन पे Merchant बनने के लिए आवश्यक चीजे –
अगर कोई व्यवसायी या दुकानदार फोन पे मर्चन्ट बनना चाहता है तब उसके लिए कुछ विशेष दस्तावेजों या विशेष चीजों की आवश्यकता पड़ती है जो की कुछ इस प्रकार है –
- आधार कार्ड होना चाहिये।
- एक फोन और उसमे इंटरनेट।
- एक बैंक खाता होना चाहिये जिसमे पैसा प्राप्त कर सके।
- पेन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
- अगर हो सके तो जीएसटी नंबर यह वैकल्पिक है।
- इसके अलावा दुकान की लाइसेंस जैसे बिजनेस प्रूफ की आवश्यकता भी पड़ सकती है।
इसमे से बताई गई सभी चीजे वैकल्पिक के अलावा होना आवश्यक है।
फोन पे Merchant कैसे बने (फोन पे Merchant अकाउंट कैसे बनाए)
फोन पे Merchant बनने के लिए फोन पे बिजनेस खाता बनाना पड़ता है जिसके लिए सबसे पहला स्टेप यह है की ऊपर बताई गई चीजे आपके पास होनी चाहिये, जिसमे से सबसे पहला आपका कोई व्यवसाय या आपका कोई शॉप होना चाहिये क्योंकि फोन पे Merchant सिर्फ और सिर्फ व्यवसायीयो और छोटे दुकानदारों के लिए बनाया गया है ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपने ऑनलाइन पेमेंट को सरलता से स्वीकार कर पाए।
नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके बड़ी ही आसानी के साथ फोन पे बिजनेस खाता बना सकते है अर्थात फोन पे Merchant बन सकते है –
Step 1- फोन पे बिजनेस इंस्टाल कीजिए.
अगर आप फोन पे Merchant बनना चाहते है तब इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर चले जाइए और वहाँ जाकर Phone Pe Business नामक ऐप को अपने मोबाइल फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए जिसके बाद जैसे ही ऐप इंस्टॉल हो जाता है उसके बाद उस ऐप को ओपन कर लीजिए।
Step 2 – मोबाइल नंबर सत्यापित कीजिए.
ऐप को ओपन करने के बाद ऐप को अपने फोन की कुछ अनुमति प्रदान कर दीजिये, उसके बाद Login का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और उसे OTP के माध्यम से Verify कर लीजिए।
Step 3 – बिजनेस चयन कीजिए.
जैसे ही मोबाइल नंबर Verify कर लेते है उसके बाद Lets Start का पेज आ जाएगा जहां पर सबसे पहले आप अपना बिजनेस का प्रकार चुनिये जैसे की किसी तरह का दुकान, शॉप है या फिर ऑफलाइन किसी तरह का सेवा प्रदान करते है तब Shop/ Service चुनिये और अगर ऑनलाइन किसी तरह का बिजनेस चलाते है तब Online Business/Website सिलेक्ट कीजिए और Continue पर क्लिक कीजिए।
Step 4 – दुकान का प्रकार चयन कीजिए.
उसके बाद Select Your Store Type का पेज आ जाएगा जहां पर आप दिखाए गए प्रकारों मे अपने दुकान का प्रकार चयन कीजिए जिसके बाद Select Your Business का पेज आ जाएगा जहां पर अपने दुकान की कैटेगरी चुनिये की किस तरह या किस Category पर आधारित आपका बिजनेस या दुकान है जिसके बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 5 – Business Details दर्ज कीजिए.
जिसके बाद अब एक अगला पेज आ जाएगा जहां पर आपको अलग अलग तरह की जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमे से सबसे पहले Business Details यानि बिजनेस से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी, जिसमे सबसे पहले Business Name के विकल्प मे अपना दुकान या बिजनेस का नाम दर्ज कीजिए।
जिसके बाद Upload Photos of Store/Service का विकल्प मिलेगा जहां पर की आप अपने दुकान के बाहर और अंदर के कुछ फोटोज को अपलोड कीजिए, जिसके नीचे Are you using any Other QR Code.. वाले विकल्प मे No को सिलेक्ट कीजिए और Continue वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
Step 6 – Business Location चुनिये.
अब आप अगले स्टेप मे पहुँच जाएंगे जहां पर आपको अपने बिजनेस का सटीक लोकेशन चुनना होगा जिसके लिए सबसे पहले जिसके लिए सबसे पहलए Pincode, Landmark, Area इत्यादि को सर्च करके मैप मे अपने दुकान के सटीक लोकेशन को पिन करके बिजनेस का लोकेशन चुन सकते है इसके अलावा अपने वर्तमान लोकेशन को भी बिजनेस लोकेशन के रूप मे चुन सकते है अगर आप अपने शॉप या फिर बिजनेस लोकेशन मे मौजूद है।
जिसके बाद Confirm Business Location पर क्लिक कर दीजिये, फिर आप अपना Store Address लिखकर दर्ज कीजिए और Save and Continue वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए। उसके बाद Proceed to Bank Details वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 7 – बैंक की जानकारी दर्ज कीजिए.
अब आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमे सबसे पहले Select Bank के विकल्प मे अपना बैंक का नाम सिलेक्ट कीजिए की आपका खाता किस बैंक मे है उसके बाद Continue पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद अपने फोन की कुछ अनुमति प्रदान कर दीजिये।
फिर आपको मोबाइल नंबर से लिंक समस्त खाते आ जाएंगे जिसमे से उस खाते को सिलेक्ट कर लीजिए जिस खाते मे आप ऑनलाइन ग्राहकों के पैसे प्राप्त करना चाहते है और उसके बाद Continue पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद आपके खाते से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
नीचे Select bank Account Type का विकल्प मिलेगा जिसमे की अपने बैंक खाते का प्रकार चुनिये और Proceed वाले विकल्प पर क्लिक करर दीजिये।
Step 8 – बिजनेस से जुड़ी बाकी जानकारी दर्ज कीजिए.
जिसके बाद Add GSTN Details का विकल्प आ जाएगा जहां पर की आप अपने जीएसटी नंबर दर्ज कर सकते है और Verify कर सकते है और अगर नहीं है तब Skip GST पर क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे Confirm को सिलेक्ट कर लीजिए।
Step 9 – पेन कार्ड से जुड़ी जानकारी दर्ज कीजिए.
अब KYC के पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर Add PAN Card का विकल्प मिलेगा जहां पर आप अपने पेन कार्ड का नंबर, नाम और पेन कार्ड मे दी गई जन्म की तारीख दर्ज कीजिए, और उसके बाद आगे Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद add KYC Details का पेज खुल जाएगा।
जिसमे आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इसमे से किसी एक को सिलेक्ट करके उससे जुड़ी हुई समस्त जानकारी नाम, कार्ड नंबर इत्यादि दर्ज कीजिए उसके बाद Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद फोन पे Merchant के लिए आपकी KYC सफलतापूर्वक हो जाएगा, जिसके बाद Request Now का विकल्प मिलेगा जिस पर कि क्लिक कर दीजिये।
Step 10 – अब फोन पे एजेंट का इंतजार कीजिए.
जिसके बाद फोन पे का एजेंट आपके शॉप या बिजनेस को विजिट करने के लिए आएगा जिस दौरान आपके शॉप का सही जांच पड़ताल कर लेने के बाद फोन पे बिजनेस या Merchant की प्रक्रिया को पूर्णतः सत्यापित जिसके कुछ ही समय बाद आप फोन पे Merchant बन जाएंगे और आपका फोन पे बिजनेस ऐप सफलतापूर्वक शुरू हो जाएगा।
नोट : अगर फोन पे अगएनेट आपके शॉप या बिजनेस को विजिट नहीं करता है तब वह कॉल के जरिए भी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
फोन पे Merchant बनने के फायदे –
फोन पे Merchant बनने के कई सारे फायदे है जो की कुछ इस प्रकार है –
- दुकानदार, बिजनेस मालिक सरलता और तेज गति के साथ ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार कर सकते है।
- यह काफी भरोसेमंद और सुरक्षित होता है जिस वजह से ऑनलाइन पेमेंट संबंधित फ्रॉड या स्कैम नहीं होता है।
- इससे ग्राहक का पैसा सीधे दुकानदार या बिजनेस मालिक के खाते मे जाता है।
- ऑनलाइन पेमेंट्स से जुड़े हुए सभी लेनदेन का हिस्ट्री देखकर उसे मैनेज कर सकते है।
- ऑनलाइन बिजनेस के लिए पेमेंट गेटवे प्रदान करता है।
- किसी भी तरह का कोई लेनदेन चार्ज (Transaction Charge) नहीं देना पड़ता है।
निष्कर्ष
फोन पे Merchant बनना सभी तरह के व्यवसायीयो और छोटे बड़े दुकानदारों के लिए बेहद फायदेमंद है जो की ऑनलाइन पेमेंट काफी आसानी के साथ बिना किसी रुकावट और गड़बड़ी के साथ स्वीकार करना चाहते है, इसमे पेमेंट्स मे किसी तरह की फ्रॉड होने की संभावना भी न के बराबर होती है।
उम्मीद है की फोन पे Merchant ID कैसे बनाए? इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठको ने फोन पे मर्चन्ट बनने का आसान तरीका प्राप्त कर लिया होगा और आप सभी पाठको को आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे।