बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखे – बैंक मे एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका

Bank Application in Hindi : इसमे कोई शक नहीं है की हम सभी के पास खुद का एक बैंक खाता तो होता ही है यह एक बिल्कुल सामान्य बात है लेकीन आप सभी ने इस चीज पर गौर कीया होगा की जब हम बैंक से किसी भी प्रकार का कोई काम करवाने के लिए बोलते है तब वे उसके लिए एप्लीकेशन लिखकर लाने को बोलते है ऐसे मे सवाल आता है की बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखे? क्योंकि अक्सर इसके बारे मे कोई नहीं बताता है।

तो आप सभी पाठको बता दे की जिस तरह अपने स्कूल मे छुट्टी हेतु या फिर टीसी निकलवाने हेतु एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ता है तब जाकर स्कूल मे हमारा काम होता है इसी तरह अन्य सरकारी विभागों मे भी होता है एवं बैंक मे भी हमें कुछ कुछ कार्य को करवाने हेतु एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे अगर आपका भी बैंक खाता है तो बैंक मे एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका जानना आपके लिए भी जरूरी है।

दरअसल बैंक का किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए हमें बैंक को आवेदन करना पड़ता है जिसे या तो हम ऑनलाइन कर सकते है या फिर बैंक मे जाकर कर सकते है। बैंक मे जाकर कोई कार्य करवाने हेतु उस कार्य का एप्लीकेशन लिखना होता है जिसमे हमें निवेदन करना पड़ता है की हमें कौन सी चीज की आवश्यकता है जैसे बैंक खाता बंद करवाने हेतु एप्लीकेशन लिखकर बैंक को निवेदन करना पड़ता है।

तब जाकर हमारा खाता बंद होता है, इस आर्टिकल मे हम उन्ही सभी कार्यों के एप्लीकेशन लिखने के बारे मे जानेंगे जिन कार्यों को बैंक मे करवाना हम सब को पड़ता है तो चलिए फिर अब मैं आप सभी पाठको को किसी भी बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखते है? इसके बारे मे एक एक कर के बताता हूँ।

बैंक मे एप्लीकेशन लिखते वक्त ध्यान देने योग्य बाते

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bank Me Application Kaise Likhe? इसके बारे मे जानने से पहले हमें बैंक मे एप्लीकेशन लिखते वक्त ध्यान देने योग्य बातो के बारे मे जानना चाहिये क्योंकि कभी भी हम बैंक मे किसी कार्य हेतु एप्लीकेशन लिख रहे है और गलत चीजे लिख देते है तब हमारा एप्लीकेशन Reject भी हो सकता है –

  1. ध्यान दें वाली सबसे पहली बात यह है की एप्लीकेशन को लिख रहे है तब उसमे विनम्र भाषा का प्रयोग कीया जाना चाहिये कठोर और अभद्र भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिये।
  2. बैंक के लिए लिखे गए एप्लीकेशन मे आपसे और आपके खाते से संबंधित जानकारी सही और सटीकता के साथ उल्लेख होना चाहिये।
  3. बैंक के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तब एप्लीकेशन को सादे Drawing Paper मे लिखे न की Line वाले पृष्ट पर।
  4. बैंक को किसी कार्य के लिए एप्लीकेशन तब लिखने की आवश्यकता पड़ती है जब उस कार्य का फॉर्म मौजूद न हो, अगर बैंक उस कार्य हेतु खुद से ही फॉर्म प्रदान करता है तब एप्लीकेशन लिखने की कोई जरूरत ही नहीं है।
  5. एप्लीकेशन सामान्य बोल चाल की भाषा मे लिखा जाना चाहिये ताकि बैंक के कर्मचारियों को पढ़ने मे किसी भी तरह के दिक्कत का सामना करना न पड़े।

बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखे?

वर्तमान समय मे कोई एक ही बैंक नहीं बल्कि आज के समय मे विभिन्न बैंक मौजूद है जिसमे की करोड़ों लोगों को खाता मौजूद है ऐसे मे हम सब को यह लगता है की अलग अलग बैंको मे अलग अलग तरह का एप्लीकेशन लिखना पड़ता होगा लेकीन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है सभी बैंक के लिए हम एप्लीकेशन एक ही Format मे लिख सकते है हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।

वैसे तो बैंक आज विभिन्न कार्यों के लिए खुद से ही Form प्रदान करती है जिसकी वजह से हमें एप्लीकेशन लिखना नहीं पड़ता है सिर्फ उस Form को भरकर Submit कर देते है तब हमारा कार्य हो जाता है जैसे एटीएम कार्ड हेतु हर एक बैंक अब Form प्रदान कर रहा है लेकीन आज भी कई सारे ऐसे कार्य है जिन्हे करवाने के लिए हमें खुद से एप्लीकेशन लिखकर बैंक को देना होता है।

ऐसे मे मैंने उन सभी कार्य जिन्हे करवाने के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है उनका एप्लीकेशन का उदाहरण उच्च गुणवत्ता के साथ नीचे लिखा हुआ है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप उसी तरह का ही एप्लीकेशन लिख सकते है।

खाता बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे?

कभी कभी किसी कारणवर्ष हमें अपने बैंक खाते को बंद करना पड़ जाता है और बैंक कभी भी बिना एप्लीकेशन के खाते को सीधे बंद नहीं करता है इस वजह से जब हम बैंक खाते को बंद करवाने हेतु जाते है तब हमें एप्लीकेशन लिखने को कहा जाता है ऐसे मे आप कुछ इस तरह खाता बंद करने हेतु एप्लीकेशन किसी भी बैंक को लिख सकते है –

सेवा मे,

शाखा प्रबंधक महोदया,

अपने बैंक का नाम लिखिए,

अपने बैंक की शाखा का पता लिखिए,

दिनांक – वर्तमान का दिनांक लिखिए,

विषय – बचत खाता संख्या (अपना खाता संख्या लिखिए) को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र,

महोदय,

आपकी बैंक शाखा मे मेरा बचत खाता खुला हुआ है जिसका खाता संख्या (अपना खाता संख्या लिखिए) है, कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं आपके बैंक शाखा मे मौजूद इस खाते को संचालित करने मे पूर्ण रूप से असमर्थ हूँ, अतः आपसे सनम्र निवेदन है की इस खाते को बंद कर दिया जाए और आगे किसी भी तरह का कोई लेनदेन न कीया जाए। आवेदन पत्र के साथ मैं खाते से जुड़े एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक इत्यादि सामग्री को वापिस कर रहा हूँ।

मेरे खाते मे मौजूद राशि को निम्नलिखित बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दिया जाए।

बैंक खाता संख्या – XXXXXX

IFSC Code – BOBB863833

धन्यवाद

यहाँ खाताधारक अपना हस्ताक्षर करे

गजेन्द्र महिलांगे

राज्य – छत्तीसगढ़, जिला -दुर्ग, धमधा

अपना मोबाइल नंबर लिखे

चेकबुक हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखे?

वैसे तो बैंक खुद ही नया खाता खुलवाने पर चेकबुक अपने ग्राहक को प्रदान करता है लेकीन उसमे लगभग सिर्फ 25 पेज मौजूद होते है बाद मे हमें चेकबुक के लिए आवेदन करना पड़ता है जिसके लिए आप एप्लीकेशन कुछ इस प्रकार लिख सकते है –

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

अपने बैंक का नाम लिखिए,

अपने बैंक की शाखा का पता लिखिए,

विषय – चेकबुक हेतु आवेदन पत्र,

महोदय,

विनाम निवेदन है की मैं आपके बैंक का एक पुराना खाताधारक हूँ। मुझे अपने खाते से पैसों का लेनदेन करते वक्त काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है जिस वजह से मुझे एक नये चेक की आवश्यकता है ताकि लेनदेन की प्रक्रिया आसान हो पाए।

अतः श्रीमान आपसे सनम्र आग्रह एवं निवेदन है की मुझे शीघ्र ही एक नया चेकबुक देने की कृपा करे जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,

नाम – खाताधारक अपना नाम लिखे,

खाता संख्या – खाता संख्या लिखिए,

अपना हस्ताक्षर कीजिए।

एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बैंक अपने खाताधारकों को एटीएम कार्ड कु सुविधा देता है जिसका लाभ वर्तमान समय मे हर कोई उठा रहा है लेकीन कई बार एटीएम कार्ड खो जाता है ऐसे मे हमें उसे तुरंत बंद करवा देना चाहिये नहीं तो आगे परेशानी हो सकती है। एटीएम कार्ड को बंद करवाने हेतु कुछ इस तरह एप्लीकेशन लिख सकते है –

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

अपने बैंक का नाम लिखिए,

अपने बैंक की शाखा का पता लिखिए,

विषय – ATM कार्ड को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र,

महोदय,

सनम्र निवेदन है की मेरा नाम गजेन्द्र महिलांगे है और मैं आपके बैंक की शाखा का खाताधारक हूँ जिसकी खाता संख्या (खाताधारक अपने खाते का संख्या लिखे) है। अपने खाते मे लेनदेन को सुविधाजनक बनाने हेतु मैंने खाते मे एटीएम कार्ड जारी करवाया था, जिसे मुझे एटीएम कार्ड खो जाने की वजह बंद करवाना पड़ है एटीएम कार्ड अभी चालू है जिस वजह से उसका गलत उपयग हो सकता है।

अतः आपसे मेरा विनम्रतापूर्वक यह निवेदन है की मेरे खाते मे जारी कीया गया एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द बंद करने का कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा ही आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,

नाम – अपना नाम लिखे,

खाता संख्या – अपना खाता संख्या लिखे,

दिनांक – वर्तमान का दिनांक लिखे,

हस्ताक्षर कीजिए,

मोबाइल नंबर लिंक करवाने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बैंक खाते मे मोबाइल नंबर को लिंक करना बेहद ही आवश्यकता होता है क्योंकि मोबाइल नंबर पर बैंक के लेनदेन की सूचना एसएमएस के जरिए प्राप्त होती है आप कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी से बैंक खाते मे मोबाइल नंबर को लिंक करवाने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते है –

दिनांक,

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

अपने बैंक का नाम लिखिए,

अपने बैंक की शाखा का पता लिखिए,

विषय – नए मोबाइल नंबर को पंजीकृत करवाने हेतु आवेदन पत्र,

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरा नाम गजेन्द्र महिलांगे है और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ एवं मेरा खाता संख्या (अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। वर्तमान समय मे मेरे खाते से मोबाइल नंबर पंजीकृत है वह खो चुका है जिस वजह से खाते से लेनदेन की सूचना मैं अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त नहीं कर पा रहा हूँ।

अतः श्रीमान आपसे मेरा यह सनम्र निवेदन है की मेरे बैंक खाते से पुराना नंबर को हटा कर मेरा नया मोबाइल नंबर (अपना मोबाइल नंबर लिखे) को पंजीकृत कर दिया जाए मैं इसके लिए आपका सदा ही आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,

नाम – अपना नाम लिखे,

खाता संख्या – अपना खाता संख्या लिखे,

नया मोबाइल नंबर – अपने नये मोबाइल नंबर को यहाँ पर लिखे,

हस्ताक्षर कीजिए,

गलत बैंक खाते मे पैसे ट्रांसफर हो जाने पर वापसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

हम सभी को कभी न कभी बैंक खाते मे पैसे ट्रांसफ़र करने या करवाने की जरूरत पड़ती ही है ऐसे मे कभी दूरभाग्यवश गलती से किसी गलत खाते मे पैसे ट्रांसफ़र हो जाता है तब ऐसी स्तिथि मे हम बंद को पैसे वापिस प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते है कुछ इस प्रकार –

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

अपने बैंक का नाम लिखिए,

अपने बैंक की शाखा का नाम और पता लिखिए,

विषय – गलत खाते मे पैसे ट्रांसफ़र हो जाने के बाद वापिसी के लिए आवेदन पत्र,

महोदय,

विनम्र निवेदन है क मेरा नाम गजेन्द्र महिलांगे है मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ और मेरा बैंक खाते की संख्या (अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है। गलती से मैंने पैसा ट्रांसफर करते वक्त गलत खाता संख्या (संबंधित बैंक खाता संख्या को दर्ज कीजिए) दर्ज कर दिया जिसकी वजह से मेरे रुपये किसी अन्य बैंक खाते मे चले गए है।

अतः आपसे मेरा सनम्र निवेदन है की इन पैसों को वापिस मेरे बैंक खाते मे वापिस ट्रांसफर करने का कष्ट करे, इसका मैं सदा ही आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,

दिनांक,

नाम – अपना नाम लिखे,

खाता संख्या – अपना खाता नंबर लिखे,

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे,

पता – अपना पूरा पता लिखे,

हस्ताक्षर,

एक शाखा से दूसरे शाखा मे बैंक खाता ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

कभी कभी हमें एक जगह से दूसरे किसी जगह मे स्थायी रूप से रहने के लिए जाना पड़ जाता है और ऐसे मे बैंक खाते को एक एक शाखा से दूसरे शाखा मे ट्रांसफर कराना आवश्यक हो जाता है क्योंकि बैंक की शाखा मे हमें आना जाना लगा रहता है और शाखा दूसरे जगह पर होने से हम बार बार आना जाना नहीं कर सकते है। बैंक खाते को एक शाखा से दूसरे शाखा मे ट्रांसफर करवाने हेतु कुछ इस तरह हम एप्लीकेशन लिख सकते है –

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

अपने बैंक का नाम लिखिए,

अपने बैंक की शाखा का नाम और पता लिखिए,

विषय – बैंक खाता का किसी दूसरी शाखा मे स्थानांतरण करवाने हेतु आवेदन पत्र,

महोदय,

विनम्र निवेदन है क मेरा नाम गजेन्द्र महिलांगे है मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ और मेरा बैंक खाते की संख्या (अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है। मैं कुछ वर्षों से आपके इस खाते का इस्तेमाल कर रहा हूँ लेकीन कुछ ही समय पहले मैं रायपुर मे स्थायी तौर पर शिफ्ट हुआ हूँ जिस वजह से मैं अपना खाता आपकी शाखा (पुराने शाखा का नाम लिखिए) से नए शाखा (नए शाखा का नाम लिखे) मे स्थानांतरित करना चाहता हूँ ताकि आने जाने मे कोई परेशानीन हो।

अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से मेरा सनम्र निवेदन है की मेरे खाते को वर्तमान शाखा से शाखा (नए शाखा का नाम और पता लिखे) मे करने का कष्ट करे, इसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,

दिनांक,

नाम – अपना नाम लिखे,

खाता संख्या – अपना खाता नंबर लिखे,

मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर लिखे,

पता – अपना पूरा पता लिखे,

हस्ताक्षर,

किसी भी तरह का एप्लीकेशन बैंक को कैसे लिखते है?

ऊपर दिए गए एप्लीकेशन Format के अनुसार आप किसी भी विषय मे बैंक को एप्लीकेशन लिख सकते है और यह एप्लीकेशन आप किसी भी बैंक के लिए लिख सकते है भले ही बैंक सरकारी हो प्राइवेट इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोन लेने हेतु, एटीएम कार्ड बनवाने हेतु, नया पासबुक लेने हेतु, खाते मे सुधार करवाने हेतु, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग शुरू करवाने हेतु या किसी भी कार्य के लिए आपको बिल्कुल वैसे ही Format मे एप्लीकेशन लिखना होगा।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

किस भाषा मे बैंक को एप्लीकेशन लिखे?

आप हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओ मे बैंक को बेझिझक एप्लीकेशन लिख सकते है।

बैंक मे एप्लीकेशन क्यों लिखना पड़ता है?

बैंक खाताधारक के किसी कार्य को करने हेतु पहले खाताधारक को एप्लीकेशन लिखवाती है क्योंकि एप्लीकेशन एक तरह का वैध दस्तावेज हो जाता है जिसे बैंक एक सबूत मानती है की आपने किसी कार्य को करवाने हेतु खुद से आवेदन कीया है जिससे बैंक या बैंक के कर्मचारी पर कोई खाताधारक किसी कार्य को करने हेतु आरोप नहीं लगा सकता है।

क्या बैंक को एप्लीकेशन लिखना अनिवार्य है?

जी हाँ, हम जिस कार्य को करवाना चाहते है उसके लिए हमें एप्लीकेशन लिखना ही पड़ता है तब जाकर हमारा काम होता है आजकल हर एक बैंक फॉर्म की सुविधा भ प्रदान कर रही है जिससे आपको एप्लीकेशन नहीं लिखना पड़ता है बस जरूरत पड़ती है फॉर्म को भरने की।

निष्कर्ष

आज के समय वैसे तो बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा के लिए अलग से फॉर्म की व्यवस्था कर देती है जिसकी वजह से अब इतना अधिक हमें हर एक कार्य के लिए बैंक को एप्लीकेशन नहीं लिखना पड़ता है लेकीन हाँ आज भी काफी सारे ऐसे कार्य है जिसे करवाने के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखना ही पड़ता है इसके बिना कर्मचारी हमारे कार्य को नहीं करते है ऐसे मे शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे? इस विषय मे जानना हम सभी के लिए काफी जरूरी था।

उम्मीद है की इस लेख से आप सभी पाठको को काफी कुछ नया जानने, सीखने को मिला होगा और आपने अंत तक इस लेख को पढ़कर अपने समस्त सवालों के जवाब भी पा लिए होंगे और अगर कोई सवाल या फिर सुझाव रह भी गया तो उसे आप बिना किसी झिझक के नीचे Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment