नमस्ते दोस्तों, आज के समय मे लगभग हर किसी के पास खुद का बैंक अकाउंट तो होता ही है ऐसे मे अगर हमें अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करे? यह पता नहीं है तो हमें अपने बैंक अकाउंट मे मौजूद बैलेंस का पता लगाने के लिए बार बार बैंक जाना होगा एवं वहाँ पर घंटों लाइन मे खड़ा रहना होगा जो की वाकई मे ही काफी दिक्कत वाला काम है।
लेकीन आज का समय ऐसा है की बैंकिंग के समस्त कार्यों को हम घर पर बैठकर ही खुद से कर सकते है बस इसके लिए हमें उस विषय मे जानकारी होनी जरूरी है। बैंक अकाउंट मे बैलेंस है इस बारे मे हम घर पर बैठकर ही मोबाइल से पता लगा सकते है बस इसके लिए हमें इस विषय मे सही जानकारी होनी चाहिए।
लेकीन यह भी आपको बता दे की अलग अलग बैंकों के अलग अलग नियम और कानून होते है और हर एक बैंक अपने हिसाब से अपने ग्राहक को अलग Service प्रदान करती है इसी वजह से अलग अलग बैंको के अकाउंट के बैलेंस पता लगाने के हमें अलग अलग प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है।
इस आर्टिकल मे मैं आपको ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस का पता लगा सकते है, भले ही आपका अकाउंट किसी भी बैंक मे क्यूँ न हो। तो चलिए अब किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे, इसके बारे मे जानते है।
बैंक के बैलेंस का पता लगाने के लिए क्या होना चाहिए?
अगर आप ऑनलाइन बैंक के बैलेंस का पता लगाना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए जैसे की आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है और इसके बाद आपके पास एक किसी भी तरह का फोन होना आवश्यक है। अगर ये चीजे आपके पास है तब आसानी से आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को जान सकते है।
अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?
बैंक के बैलेंस का पता लगाने के कई सारे तरीके है जिनका उपयोग करके हम किसी भी बैंक के बैलेंस को जान सकते है, लेकीन अलग अलग बैंकों के हिसाब से बैलेंस जानने का तरीका भी अलग है। आज के समय मे लगभग हर एक बैंक मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रादन करती है जिसका उपयोग करके हम अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को जान सकते है लेकीन इसके लिए हमारे पास स्मार्टफोन, इंटरनेट अनिवार्य है।
इसके अलावा आज के समय मे बैंक Missed Call की सुविधा भी प्रदान करती है जिसके तहत हमें अपने अकाउंट से लिंक नंबर के माध्यम से बैंक के Missed Call वाले नंबर पर Missed Call करना होता है जिसके बाद हमारे मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमे की हमारे बैंक अकाउंट मे मौजूद बैलेंस भी Mention होता है यह तरीका सबसे बेहतरीन है अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को जानने के लिए।
मैंने नीचे सभी लोकप्रिय बैंकों के Missed कॉल नंबर को Mention किया है जिस नंबर को बस अपने मोबाइल मे Dial करना है उसके बाद Automatic आपके बैंक का बैलेस मैसेज के जरिए आपको पता चल जाएगा।
Banks | Missed Call Number |
भारतीय स्टेट बैंक | 09223766666 |
पंजाब नेशनल बैंक | 1800-180-2223 |
बैंक ऑफ बड़ोदा | 8468001111 |
HDFC बैंक | 1800-270-3333 |
केनरा बैंक | 09015734737 |
Axis बैंक | 1800-419-6868 |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 9222281818 |
ICICI बैंक | 1860-120-6699 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 09223008586 |
बंधन बैंक | 9223008666 |
YES बैंक | 09223920000 |
मोबाइल से ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?
अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तब इसके लिए मोबाइल बैंकिंग काफी अच्छा तरीका है, लेकीन मोबाइल बैंकिंग की सहायता से बैलेंस चेक करने के लिए आज के समय मे ढेरों सारे Apps मौजूद है ऐसे मे अगर मैं आप सबही को Phone Pe Suggest करता हूँ क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है जिसकी वजह से इसका उपयोग कम पड़े लिखे लोग भी कर सकते है।
मोबाइल से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले फोन पे मे अकाउंट बनाकर उसमे बैंक अकाउंट को Add कर लीजिए उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने बैंक अकाउंट मे मौजूद कुल राशि को जान सकते है :-
- सबसे पहले फोन पे App को ओपन कीजिए।
- अब Check Bank Balance वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब आप जिस बैंक अकाउंट के बैलेंस का पता लगाना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
- अब अपना UPI पिन दर्ज कीजिए और Right वाले आइकान पर क्लिक कीजिए।
- अब कुछ समय Loading लेने के बाद आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाई देने लगेगा।
कस्टमर केयर की सहायता से बैंक बैलेंस पता करे?
एक ऐसा भी तरीका है जिसकी मदद से हम सीधे कॉल के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस का पता लगा सकते है इसके लिए आपको अपने बैंक के Customer Care नंबर पर कॉल करना है और कॉल पर आपको Balance Inquiry का विकल्प मिल जाएगा जिसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने बैंक से संबंधित कुछ जानकारीयो को बस दर्ज करना पड़ सकता है।
अगर आपको अपने बैंक का Customer Care नंबर नहीं पता है तब आप अपने बैंक का नाम गूगल पर सर्च करके भी अपने बैंक के Customer care नंबर को जान सकते है।
निष्कर्ष
वर्तमान समय काफी विकसित हो चुका है ऐसे मे सभी बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल के माध्यम से बैलेंस को चेक करने की सुविधा प्रदान करती है, बस हमें उसके बारे मे जानकारी होना आवश्यक है ताकि इस सुविधा का लाभ उठा सके, अब मैंने आप सभी पाठकों के साथ बैंक अकाउंट के बैलेंस को घर बैठे ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है? इस बारे मे विस्तार से अवगत कर दिया है।
अब उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी उपयोगी रहा होगा जिसके की आपने अंत तक पढ़कर अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिया होगा और मोबाइल से किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे? इस बारे मे भी जान लिया होगा। अगर अभी भी आपका किसी भी प्रकार का सवाल रह गया हो तो उसे बेझिझक Comment मे लिखकर पूछ सकते है और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इन सब मे शेयर करना न भूले।