अच्छी फोटो कैसे खींचे | मोबाइल से अच्छा फोटो कैसे खींचे

आज हम सभी अगर एक अच्छा बेहतरीन सा फोटो खींचना चाहते है तब इसके लिए हमें महंगे कैमरे की आवश्यकता नहीं है बल्कि आज हमारे पास स्मार्टफोन मौजूद है जिसकी सहायता से हम उच्च से उच्च गुणवत्ता के फोटोज खींच सकते है इसी वजह से आज मैं आप सभी को मोबाइल से अच्छा फोटो कैसे खींचे? इसके बारे मे विस्तृत जानकारी देने जा रहा हूँ जिसकी सहायता से आप मोबाइल से अच्छी से अच्छी फोटो खींच सकते है।

यह कहने मे कोई भी दिक्कत नहीं है की हमारे जीवन मे बाकी चीजों की तरह तस्वीरे भी शामिल हो चुकी है जिसके बिना आज हमारा काम नहीं चलता है आज हम सभी अपने जीवन के खास और बुरे सभी पलों का फोटो खींचते रहते है ताकि वे पल बीत जाने के बाद हम दोबारा उस फोटो को देखकर उस पलों को याद कर पाए।

लेकिन पहले के समय मे हम कुछ खास पलों का ही तस्वीर ले पाते थे क्योंकि उस समय कैमरा से ही फोटो खींचा जा सकता था जो की हर किसी के पास होता नहीं था और हर किसी को चलाने नहीं आता था लेकिन आज सभी के पास मोबाइल फोन मौजूद है जिससे हम बड़ी ही आसानी से फोटो खींच सकते है और जिससे फोटो खींचना भी सभी को आता है।

ऐसे मे हम सभी को अच्छी फोटो कैसे खींचे? एवं मोबाइल से अच्छी फोटो खिचने के तरीकों को जानना जरूरी है ताकि हमारे जीवन के वो खूबसूरत पल जिन्हे हम तस्वीरों के कैद करने वालों है उनकी खूबसूरती और बढ़ा पाए तो फिर चलिए जानते है।

क्या मोबाइल से अच्छे फोटो खींचे जा सकते है?

मोबाइल एक बेहतरीन उपकरण है जिससे की हम अनेकों कार्य कर पा रहे है ऐसे फोटो खींचने की बात है तो हम मोबाइल से एक से बढ़कर एक अच्छे फोटो खिच सकते है क्योंकि मोबाइल मे आने वाले कैमरो की गुणवत्ता भी काफी अधिक कर दी गई है एक मोबाइल मे 3 से 4 कैमरा लगाए जाते है जो की फोटो की गुणवत्ता और भी कई गुणा बढ़ा देते है।

इसके अलावा मोबाइल मे फोटो खिचने के लिए भी अनेक Features मिलते है जिसकी सहायता से हम कैमरा मे कई सारे बदलाव लागू करके फोटो को और भी अच्छे तरीके से खींच सकते है।

फोटो खींचते वक्त हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये?

अगर आप फोटो खींच रहे है तब अच्छी और बेहतरीन फोटो खींचने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा जैसे –

  1. फोटो खींचने से पहले कैमरा या मोबाइल के कैमरे के लेंस को अच्छी तरह से साफ जरूर कर ले।
  2. मोबाइल से फोटो खींचते समय हमें मोबाइल कैमरे के सभी महत्वपूर्ण सेटिंग के बारे मे जरूर से पता होना चाहिये।
  3. इस बात पर ध्यान दे की हम जिस भी Object का फोटो खींच रहे है उसमे प्रकाश प्रेपट मात्र मे आ रहा हो।
  4. फोटो खींचते समय आपको अपने मुख्य Objects मे फोकस रखना चाहिये।
  5. फोटो खींचने से पहले कैमरा की सभी सेटिंग को सही ढंग से जरूर कर लेना चाहिये, ताकि फोटो मे कोई परेशानी न हो।

मोबाइल से अच्छा फोटो कैसे खींचे?

काफी सारे लोगों को ऐसा लगता है की सिर्फ कैमेरे से ही अच्छे फोटो खींचे जा सकते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इन दिनों मे आने वाले मोबाइल मे लगे कैमरा काफी Advance होते है तभी तो इन दिनों Mobile Photography के Tips Tricks लोगों को काफी पसंद आ रहे है। मोबाइल से अच्छी फोटो खींचने के लिए सबसे अहम रोल निभाता है की मोबाइल का कैमरा कैसे है, मोबाइल का कैमरा जितना अच्छा होगा उतना ही अच्छा फोटो भी आएगा।

लेकिन इन दिनों अपने मोबाइल के कैमरे पर इतना अधिक ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि वर्तमान समय आने वाले सभी तरह के मोबाइल की कैमरा की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है आप नीचे बताए तरीकों को अपनाकर मोबाइल से काफी उच्च स्तर के फोटो खींच सकते है –

1. रोशनी का ध्यान रखे.

अगर आप मोबाइल से फोटो खींच रहे है तब सबसे पहले आपको Light पर ध्यान देना होगा क्योंकि Light फोटो पर काफी अधिक प्रभाव डालता है अगर फोटो मे Light अच्छी है तब मोबाइल का ही फोटो काफी अच्छा दिखेगा, फोटो की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आपको प्राकृतिक Light यानि प्रकाश पर ध्यान देना है क्योंकि मोबाइल पर प्राकृतिक प्रकाश मे सबसे बेहतर फोटो खींच सकते है।

Light जहां से भी आ रहा हो वह Object (जिसका की आप फोटो खींच रहे है) उस पर अच्छी तरह से पड़ना चाहिये तभी आप मोबाइल से एक बेहतरीन फोटो खींच पाएंगे।

2. सभी जरूरी सेटिंग कर ले.

मोबाइल के कैमरा मे भी कई सारी सेटिंग होती है जिससे हम फोटो की गुणवत्ता को और बेहतर बना सकते है जिसके बारे मे अक्सर सामान्य मोबाइल उपयोगकर्ता को पता नहीं होता है। जैसे Aperture को कम करने से बैकग्राउंड Blur अधिक होता है और बढ़ा देने से Blur कम हो जाता है, इसी तरह Timer जिसे ऑन कर देने से सेट किए टाइम के बाद ऑटोमैटिक Picture क्लिक हो जाती है, Flashlight को Auto मे रखने से जब अंधेरे मे फोटो खींचते है तब फोन का Flashlight खुद ब खुद ऑन और ऑफ हो जाता है।

इसी तरह मोबाइल के कैमरा मे कई सारे सेटिंग मौजूद होते है जिन्हे आपको अपने जरूरत के अनुसार कर लेना है जिससे फोटो आपके अनुसार आएगा।

3. बैकग्राउंड का ध्यान रखे.

अक्सर काफी सारे लोग कहीं पर भी फोटो खींच देते है जो की एक हमें नहीं करना है बल्कि फोटो खींचते समय हमें बैकग्राउंड का काफी ध्यान रखना चाहिये क्योंकि बैकग्राउंड का फोटो मे अहम रोल होता है यदि बैकग्राउंड मे कूड़ा करकट है तब आप कितना भी अच्छा फोटो खींच ले फोटो अच्छा नहीं लगेगा और वहीं पर अगर फोटो के बैकग्राउंड मे चारो तरफ हरियाली या सुंदरता है तब फोटो कैसा भी खींच ले अच्छा ही लगेगा।

इसी वजह से अगर आप फोटो खींच रहे है तब अच्छे स्थान पर खींचे और अगर किसी ऐसे जगह पर फोटो खींच रहे है जहां पर फालतू की चीजे भारी हुई है तब ऐसे मे फालतू की चीजे हटा ले नहीं तो कोई और स्थान पर चले जाए।

4. अलग अलग Poses ले.

Poses किसी भी तरह के फोटो मे काफी महत्वपूर्ण प्रभाव डालते है एक अच्छा Pose देकर मोबाइल से ही सामान्य तरीके से खींचा गया फोटो भी काफी जबरदस्त लगता है इस वजह से अगर हम कभी भी मोबाइल से फोटो खींच रहे है तब आपको अलग अलग Poses के साथ फोटो खींचना चाहिये इससे आपका फोटो और भी काफी बेहतरीन दिखने लगेगा।

भले ही फोटो मे जो व्यक्ति है वह जैसे का तैसा रहे लेकिन आपको मोबाइल इधर उधर या टेड़ा मेड़ा करके एक बेहतरीन Pose के साथ एक अच्छा Shot लेने की कोशिश करना है साथ मे Multiple फोटो खींचते रहे, ऐसा करने से आपको एक बेहतरीन फोटो मिलेगा और इससे आपका Mobile Photography की Skill भी Improve होगी।

5. Mode का इस्तेमाल करे.

मोबाइल के कैमरा मे हमें अलग अलग Modes मिलते है जिन Mode को आप समय और स्थान के हिसाब से इस्तेमाल करके अपने फोटो को बेहतरीन बना सकते है अक्सर लोगों को इन Mode के बारे मे पता नहीं होता है जिस वजह से वे अपने Mobile Photography को और बेहतरीन नहीं बना पाते है।

जैसे वर्तमान समय मे आने वाले सभी फोन मे Portrait Mode का विकल्प मिलता है जिसका इस्तेमाल हमें तब करना चाहिये जब हम फोटो किसी प्राकृतिक स्थान जहां पर पेड़ पौधे है वहाँ पर खींच रहे है या फिर सिर्फ एक या दो लोगों की खींच रहे है इसी तरह Night Mode का भी विकल्प मिलता है जिसका की उपयोग हमें रात के समय करना चाहिये इससे फोटो और भी बेहतरीन हो जाएगा इसी तरह मोबाइल के कैमरा मे अलग अलग Modes मिलते है जिन्हे समझकर उनके हिसाब से फोटो खींचे।

6. Filter का इस्तेमाल करे.

वर्तमान समय मे हमें मोबाइल मे मौजूद अलग अलग तरह के बेहतरीन Filters मिलते है जिनसे हम अपने फ़ोटोज़ को और बेहतरीन तरीके से खींच सकते है काफी सारे लोगों को इनके बारे मे पता होने के बावजूद वे इसका इस्तेमाल नहीं करते है जो की उनकी भूल है क्योंकि आज एक से बढ़कर एक Filters आ चुके है जिसका इस्तेमाल हम फोटो के बैकग्राउंड के हिसाब से कर सकते है।

DSLR कैमरा मे भी फोटो खींचते समय Filters का उपयोग कीया जाता है लेकिन उन्हे अलग से खरीदना पड़ता है वहीं पर मोबाइल मे हमें अनेकों ऐसे ऐप्स मिल जाते है जिसकी सहायता से हम Filters लगाकर फोटो खींच सकते है।

7. अलग अलग कैमरा ऐप्स का उपयोग करे.

वर्तमान समय मे कई सारे कैमरा ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद है जो कैमरा संबंधित अलग अलग तरह के Features प्रदान करते है तो अगर आप Mobile Photography को और अधिक बेहतरीन बनाना चाहते है तो आपको अलग अलग कैमरा ऐप्स का उपयोग करना चाहिये क्योंकि इनमे ऐसे ऐसे Features मौजूद होते है जिससे आपको अपने फोटो को और बेहतरीन तरीके से खींचने मे काफी मदद मिल सकती है एवं इनमे Advance Customization का भी विकल्प मिलता है।

इस वजह से अगर आप मोबाइल से अच्छे से अच्छे फोटो खींचना चाहते है तब आपको प्ले स्टोर मे मौजूद अलग अलग कैमरा ऐप्स को Try करके देखना चाहिये यहाँ पर Open Camera भी एक काफी लोकप्रिय कैमरा ऐप्

8. Zoom Lens का उपयोग करे.

वर्तमान समय मे Mobile Photography के लिए मार्केट मे कई सारे Zoom Lens उपलब्ध है जिसकी सहायता से पहली बात फोटो खींचते समय आप अपने Object को और अधिक Zoom कर पाएंगे जिससे Portrait Mode मे फोटो खींचने पर फोटो का Background Blur और अधिक होगा एवं इनके Lens मे अलग अलग Effects Filters भी लगे होते है जिससे फोटो की गुणवत्ता और अधिक बढ़ जाती है।

Mobile Photography के लिए Zoom Lens या Filter Lens कम से कम कीमतों मे मिल जाते है जिन्हे कोई भी खरीद सकता है तो अगर आप मोबाइल से अच्छे से अच्छे फोटो खींचना चाहते है तब आपको जरूर से Zoom Lens का उपयोग करना चाहिये।

9. अलग अलग Angle से फोटो ले.

हम भले ही मोबाइल से फोटो खींच रहे हो या फिर DSLR कैमरा से हमें अलग अलग Angle’s से फोटो खींचना पड़ता है क्योंकि जब हम Objects को ध्यान मे रखकर इधर उधर सभी स्थानों से फोटो खींचने का प्रयास करते है तभी हमें एक बेहतरीन फोटो प्राप्त होता है क्योंकि हर एक Angle से अलग तरह का फोटो मिलता है ऐसे मे सभी Angles से फोटो लेकर बाद मे किसी एक फोटो का चयन करना चाहिये।

इससे आपको मोबाइल या फिर DSLR आपको बेहतरीन फोटो खींचने मे काफी मदद मिलेगी।

10. फालतू चीजो को फोटो मे Cover न करे.

काफी सारे लोग फोटो खींचने के दौरान फोटो मे मुख्य Object के अलावा बाकी चीजों को भी Cover कर देते है जो की काफी बड़ी गलती है इससे फोटो खराब लगता है जैसे काफी सारे लोग किसी व्यक्ति का किसी खास जगह पर फोटो खींच रहे होते है ऐसे मे उन्हे उस व्यक्ति और उस जगह को ध्यान मे रखकर ही फोटो खींचना चाहिये और ऐसा खींचना चाहिये की दोनों ही चीजे अच्छे से Cover हो जाए और बाकी के फालतू चीजे न आए।

इससे फोटो भी अच्छा आता है इसी तरह आप जब भी अपने मोबाइल से फोटो खींच रहे है तब फोटो मे मौजूद मुख्य Object जैसे कोई व्यक्ति उसको ध्यान मे रखते हुए फोटो खींचे और उसी पर ही मुख्य Focus रहना चाहिये।

निष्कर्ष

फोटो खींचना एक कला है इसे आप सीखते जाएंगे तो ज्यादा अधिक अच्छा रहेगा एवं इसमे Practice की भी जरूरत पड़ती है एवं कैमरा के Functions को भी समझना जरूरी होता है, आज Mobile Photography भी काफी लोकप्रिय है क्योंकि मोबाइल इतने Advance हो चुके है की हम इनमे कैमरा जैसा ही फोटो खींच सकते है अब उम्मीद है की मोबाइल से अच्छा फोटो कैसे खींचते है? इस विषय के बारे मे काफी कुछ जानने को मिल होगा।

अब आप सभी से मेरा यही गुजारिश है की अगर आपका कोई सवाल फोटो खींचने से जुड़ा रह गया है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर सीधे पूछ सकते है एवं इस लेख को जरूर से ही Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर साझा कीजिएगा ताकि और भी लोग जान सके और सिख सके।

Leave a Comment