आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि Tinder App क्या है और इसे कैसे उपयोग करते है? आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन यूजर हैं और वह सोशल मीडिया एप्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, इन्हीं एप्स की तरह एक Tinder App है जो कुछ फीचर्स में इनके जैसा ही है और कुछ मामलों में अलग है।
टिंडर एप के जरिए आप नए-नए दोस्त और गर्लफ्रेंड बना सकते हैं, अगर आप अपने लिए एक पार्टनर की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Tinder App एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है, हालांकि इसके लिए आपको Tinder को इस्तेमाल करना आना चाहिए, अगर आपको यह नहीं आता है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Tinder के बारे में विस्तार से बताएंगे जैसे कि Tinder एप क्या है? Tinder का प्रयोग कैसे करे? टिंडर के क्या फायदे है आदि, अगर आप यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको Tinder App के बारे में जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।
Tinder क्या है?
Tinder एक ऑनलाइन डेटिंग एप है, इस एप का इस्तेमाल करके कोई भी यूजर बड़ी ही आसानी से ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड बना सकता है, आज के समय में समय में तो यह एप लोगों के बीच पहले से भी अधिक लोकप्रिय हो गया है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 4.1 स्टार की रेटिंग प्राप्त है जो कि बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है।
Tinder आपकी लोकेशन के आधार पर आपकी प्रोफाइल को अन्य लोगों के पास भेजता है, अगर सामने वाले यूजर आपकी फोटो, बायो को पसंद करते हैं और साथ ही में आपके और उनके हित मिलते हैं तो वह आपका दोस्त बनने के लिए तैयार हो जाएगा, अगर आप भी Tinder App पर नए-नए दोस्त बनाना चाहते हैं तो आप सामने आने वाली प्रोफाइल को राइट स्वाइप कर सकते हैं, और अगर आपको कोई प्रोफाइल पसंद नहीं आती है तो लेफ्ट स्वाइप कर सकते हैं।
Tinder App के जरिए अनजान लोगों से दोस्ती करना बहुत ही आसान हो गया है, इस एप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है, आपको बता दें कि Tinder को साल 2012 में लॉन्च किया गया था लेकिन हाल ही के कुछ सालों में इस एप की लोकप्रियता में बहुत ही अधिक इजाफा हुआ है, क्योंकि आज के समय में इंटरनेट चलाने वाले लोग बहुत ज्यादा हो गए हैं।
Tinder App इस्तेमाल कैसे करे?
अगर आप Tinder App का इस्तेमाल करके नया पार्टनर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Tinder पर अकाउंट तो बनाना ही पड़ता है, साथ ही में आपको Tinder App का इस्तेमाल करना भी आना चाहिए, और अगर आपको टिंडर एप का उपयोग करना नहीं आता है तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बड़ी ही आसानी से Tinder App को चलाना सीख सकते हैं:-
Step 1
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Tinder App को डाउनलोड कर लेना है, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक भी कर सकते हैं।
Step 2
उसके बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट (ईमेल आईडी) या फोन नंबर के जरिए Tinder Account बनाना होगा, अगर आप फेसबुक अकाउंट के जरिए टिंडर अकाउंट बनाएंगे तो फेसबुक पर आपके जितने भी दोस्त होंगे वह टिंडर एप पर भी जुड़ जाएंगे।
Step 3
अकाउंट बना लेने के बाद आपको अपनी Profile को आकर्षक बनाना होगा ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा लाइक्स आ सकें, आपको बता दें कि जितने अधिक आपको लाइक्स आएंगे उतने ही अधिक आपके नए-नए दोस्त बनेंगे।
इस काम में आपकी Profile Picture एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, ऐसे में आपको Tinder Profile पर एक अच्छी सी फोटो लगा लेनी है, इसके अलावा अच्छा बायो और पसंद की चीजों को सही ढंग से लिखना है।
Step 4
आपकी Profile तैयार हो जाने के बाद Tinder एप लोकेशन की अनुमति मांगेगा ताकि आपके नजदीकी इलाके में जितने भी लोग टिंडर एप का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आपके पार्टनर बन सकें, हालांकि यह सबकुछ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपना पार्टनर किसे बनाना चाहते हैं।
Step 5
अगर आपको कोई लड़की पसंद आ जाती है और आप उसे पार्टनर बनाना चाहते हैं तो आपको उसकी प्रोफाइल को Right Swipe कर देना है, इसका मतलब है कि आपने सामने वाली लड़की की प्रोफाइल को लाइक किया है, उसके बाद अगर उस लड़की के सामने आपकी प्रोफाइल जाती है और वह भी आपकी प्रोफाइल को लाइक कर देती है,
तो उसके बाद आप एक दूसरे से बातचीत या चैटिंग शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको Conversation के सेक्शन में जाना होगा, उसके बाद आपको बता चल जाएगा कि किस यूजर ने आपकी प्रोफाइल को लाइक किया है और फिर आप एक दूसरे से बिना किसी रुकावट के चैटिंग कर सकते हैं।
Step 6
मान लीजिए कि किसी लड़की ने आपकी प्रोफाइल को लाइक किया है ऐसे में जब आप उस लड़की के साथ बातचीत शुरू करेंगे तो आपको उससे अच्छी बातें करनी हैं ताकि वह लड़की जल्दी से आपकी पार्टनर बन जाए।
Step 7
हालांकि आपको इस बात का ध्यान खासतौर पर रखना है कि जल्दबाजी में कोई गलत बात नहीं करनी है, आपको सामने वाले से एक अच्छे दोस्त की तरह बात करनी होती है।
Step 8
अगर आपको अपनी Tinder Profile सही नहीं लग रही है तो आप Edit के विकल्प पर क्लिक करके अपनी पसंद के अनुसार बदलाव कर सकते हैं, Tinder App पर आपके नए-नए दोस्त या पार्टनर तभी बनेंगे जब लोगों को आपकी Tinder Profile अच्छी लगेगी, तो इस तरह से आप Tinder को बड़ी ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Tinder मे क्या क्या Features है?
आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो डेटिंग के लिए सिर्फ और सिर्फ Tinder का ही इस्तेमाल करते हैं, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है Tinder App पर बहुत ही अधिक मात्रा में और अच्छे Features का होना, यही कारण है कि गूगल प्ले स्टोर पर Tinder App को 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका और 4.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
Tinder App पर वैसे तो बहुत सारे Features मौजूद हैं लेकिन प्रमुख फीचर्स की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-
1. Swipes
टिंडर एप पर बहुत सारे फीचर्स हैं लेकिन Swipe सबसे प्रमुख फीचर्स में से एक है, इसी फीचर के जरिए लोग किसी यूजर को पसंद और नापसंद कर पाते हैं, अगर आप टिंडर एप पर Right Swipe करते हैं तो इसका मतलब है कि आपको सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल पसंद आई है, और अगर आप Left Swipe करते हैं तो इसका मतलब है कि आपको सामने वाले यूजर की प्रोफाइल पसंद नहीं आई है और आपने उसे रिजेक्ट कर दिया है।
2. Super Likes
अगर आपको किसी यूजर की प्रोफाइल बहुत ज्यादा पसंद आई है तो आप Super Likes का विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं, इस फीचर के इस्तेमाल से आपकी प्रोफाइल सामने वाले यूजर के पास पहुंचने की संभावना अधिक बढ़ जाती है, अगर आप किसी प्रोफाइल को सुपर लाइक करना चाहते हैं तो आपकी और सामने वाले यूजर की प्रोफाइल मिलने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है, लेकिन इसके लिए आपको महीने के आधार पर पैसे लगाके प्लान लेना पड़ेगा।
3. Chat
जब कोई यूजर आपका दोस्त बन जाए तो आप Chat के सेक्शन में जाकर उसके साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं, अपने दोस्तों के साथ बातचीत को मनोरंजक बनाने के लिए आपको यहां पर GIF का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, GIF के विकल्प को आप पूरी तरह से मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Swipe With Friends
इस फीचर की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों के ग्रुप को सर्च कर सकते हैं, और चाहें तो अपना खुद का Friends Group भी बना सकते हैं।
5. Boost
अगर आप Boost के फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी प्रोफाइल अधिक से अधिक लोगों तक जाएगी, इसका मतलब आपके दोस्त भी अधिक बनेंगे, हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ रुपए भी देने पड़ते हैं, इसके लिए आपके कितने रुपए लगेंगे यह सबकुछ टिंडर पर चल रहे ऑफर पर निर्भर करता है।
Tinder App के फायदे और नुकसान
टिंडर एक बहुत ही शानदार एप है जहां पर आप कुछ ही समय में डेटिंग के लिए नया पार्टनर खोज सकते हैं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस एप का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ अनजान लोगों से दोस्ती करने के लिए करते हैं, लोग Tinder को इसलिए अधिक पसंद करते हैं क्योंकि Tinder App का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है।
इन सब के बीच हर एप के कुछ न कुछ फायदे और नुकसान होते हैं, तो चलिए Tinder के फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा कर लेते हैं-
फायदे
- टिंडर एप पर आप अनजान लोगों से दोस्ती कर सकते हैं और चाहें तो उन्हें अपना पार्टनर भी बना सकते हैं।
- टिंडर एप के जरिए आप दूर दराज इलाकों में रहने वाले लोगों से असामाजिक तौर पर जुड़ सकते हैं।
- टिंडर एप आपको 100 मील के दायरे में रहने वाले लोगों से दोस्ती करने की अनुमति देता है।
- यहां पर आपको जिस लड़के या लड़की की प्रोफाइल पसंद आती है, उन्हें लाइक करके बता सकते हैं है कि आप उनसे दोस्ती करना चाहते हैं, इसी तरह आप उनकी प्रोफाइल को नापसंद भी कर सकते हैं, कहने का तात्पर्य यह है कि टिंडर एप का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है।
- एंड्रॉयड और आईओएस इस्तेमाल करने वाले दोनों प्रकार के यूजर टिंडर एप का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आप डेटिंग करने के शौकीन हैं तो इंटरनेट पर आपको Tinder से बेहतर एप नहीं मिलेगा।
- गूगल प्ले स्टोर पर टिंडर एप को 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है, ऐसे में आप Tinder App पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं।
नुकसान
- Tinder App का सबसे बड़ा नुकसान है कि बहुत ही अधिक लोकप्रिय एप होने के कारण लोग सोचने लगते हैं कि यहां पर नई-नई लड़कियां देखने को मिलेंगी, ऐसे में वह यहां पर Fake Id बनाकर लड़कियों को फंसाने की कोशिश करते हैं।
- कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लोगों को उल्लू बनाकर उन्हें ठगने का प्रयास करते हैं।
- यहां पर ज्यादातर यूजर अपने बारे में सच नहीं बताते हैं, ऐसे में आपको यूजर्स की प्रोफाइल पर लिखे हुए बायो और उनकी पसंद की चीजों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
- आपको टिंडर एप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि यहां पर लोग अलग-अलग तरीकों के माध्यम से आपकी निजी जानकारी को सार्वजनिक करने में लगे रहते हैं।
- अगर कोई यूजर आपको ऑनलाइन अपशब्द बोलता है तो आप उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, ज्यादा से ज्यादा आप यूजर को केवल ब्लॉक कर सकते हैं।
- Tinder App इस्तेमाल करते समय आपसे लोकेशन की अनुमति मांगी जाती है, अगर आप अपनी लोकेशन की जानकारी देने में सहज नहीं है तो टिंडर एप आपके लिए सही नहीं है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको ‘टिंडर क्या है और इसका इस्तेमाल करने की प्रक्रिया‘ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपने इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़ा है तो हमें पूरा यकीन है कि टिंडर एप इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।
और अगर आपको Tinder App के बारे में अभी भी कुछ समझ नहीं आया है या आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अगर आपको इस आर्टिकल में Tinder के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।