फोन में लाॅक कैसे लगाये – पैटर्न, पिन, पासवर्ड

क्या आप भी यह जानना चाहते है कि फोन में लाॅक कैसे लगाये? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे यह जानने वाले है कि फोन मे लाॅक कैसे लगाते है चाहे वह पैटर्न लॉक हो या पिन या फिर पासवर्ड पुरी जानकारी के साथ जानने वाले हैं तो चलिए जानते है और सिखते है।

आज के समय मे हर कोई को अपने फोन मे लाॅक लगाना चाहिए क्योंकि आज कि डिजीटल दुनिया मे हमारे फोन पर ऐसे जरुरी चीजे होती है जो अगर गलती से किसी ने देख लिया और leak हो गया तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

ऐसे मे एक ही तरिका जिसकी मदद से हम अपने फोन को सुरक्षित कर सकते है जो तरिका यह है कि हम अपने फोन में लाॅक लगाये, जिससे कोई भी अगर हमारे फोन को use करता है तब सबसे पहले उसे लाॅक को खोलना पड़ेगा तभी वह आपके मोबाइल फोन को इस्तेमाल कर पायेगा।

लेकिन कई बार हमारे फोन मे ऐसे पर्सनल और जरुरी चीजे होती है जिसकी वजह से हमें अपने फोन में लाॅक लगाना बेहद ही जरुरी हो जाता है लेकिन हमे यह पता नही होता है कि फोन मे लाॅक कैसे लगाते है जिसकी वजह से हम अपने फोन मे लाॅक नही लगा पाते है। 

लेकिन अब आपको टेंशन लेने कि बिल्कुल भी जरुरत नही इस लेख के माध्यम से आप जान और सिख जायेंगें कि मोबाइल फोन में लाॅक कैसे लगाते है तो चलिए सिखते है।

फोन में लाॅक कैसे लगाये?

जैसा कि आप सभी लोगो को यह पता कि आज के समय मे अपने स्मार्टफोन मे लाॅक लगाना कितना जरुरी हो चुका है और इसी प्रकार फोन में लाॅक लगाने के बहुत सारे तरिके है जिनकी मदद से आप अपने फोन मे लाॅक लगा सकते है और अपने फोन को secure कर सकते है तो चलिए जानते है और सिखते है इन तरिको कि मदद से फोन मे लाॅक लगाना।

1. मोबाइल सेटिंग से फोन मे लाॅक लगाये. आप सभी लोगो को यह बता दे कि आप फोन मे मोबाइल सेटिंग्स कि मदद फोन मे आप लाॅक लगा सकते है और ज्यादातर मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग इसी तरिके से अपने फोन मे लाॅक लगाते है और अपने फोन को security प्रदान करते है। 

सेटिंग कि मदद से फोन मे लाॅक लगाने से आपका फोन बहुत ही ज्यादा secure हो जाता है और कोई भी व्यक्ति आपके फोन को तब तक इस्तेमाल नही कर सकता है जब तक वह अपने फोन का लाॅक नही खोलता है तो चलिए जानते है मोबाइल सेटिंग कि मदद से फोन मे लाॅक कैसे लगाये –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल का सेटिंग ओपन करें
  2. फिर आपको Biometric & Password (Lock Screen) मे जाना है हो सकता है यह सेटिंग आपके मोबाइल मे कोई और नाम से हो
  3. उसके बाद एक ऑप्शन मिलेगा lock screen password का उस पर क्लिक करें
  4. अब आपको एक लाॅक सिलेक्ट करना है pattern, password, pin कि कौन सा लाॅक आप लगाना चाहते
  5. सिलेक्ट करने के बाद लाॅक सेट करें फिर Confirm करें
  6. इतना सब करने के बाद आपके फोन मे successful लॉक लग जायेगा अगर आपके फोन मे Fingerprint या फिर Face Unlock का फिचर है तो आप वह भी Add कर सकते है

फोन मे लाॅक लगाने के फायदे

आप सभी लोगो को यह बता दे कि मोबाइल मे लाॅक लगाने के बहुत सारे फायदे है जैसे –

  1. आपका फोन सुरक्षित रहता है। 
  2. आपके फोन का डाटा चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। 
  3. फोन अगर चोरी हो जाता है तब वह आपके फोन मे लाॅक लगा रहेगा जिससे चोर आपके फोन मे मौजूद पर्सनल डाटा को नही देख सकता और लाॅक को तोड़ने के लिए उसको Hard reset या फिर सॉफ्टवेयर का सहारा लेना पड़ेगा जिससे फोन मे मौजुद डाटा पुरी तरह डिलीट हो जायेगा जिससे आपकी फोन का पर्सनल डाटा को चोर देख नही पायेगा। 

फोन मे लाॅक लगाने के नुकसान

फोन मे लाॅक लगाने के फायदे के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी है लेकिन फायदे अधिक है और नुकसान कम है –

  1. आपके फोन को वही इस्तेमाल कर पायेंगें जिन लोगो को आपके फोन का लाॅक पता रहेगा
  2. अगर आप अपने फोन का लाॅक भुल जाते है तो आपको अपने फोन का लाॅक तोड़ने के लिए Hard Reset या फिर सॉफ्टवेयर करवाना पड़ेगा जिससे आपके फोन मे मौजुद सभी महत्वपूर्ण डाटा डिलीट हो जायेंगें
  3. फोन का लाॅक खोले बगैर आप अपने फोन को इमर्जेंसी के वक्त भी अपने फोन को इस्तेमाल नही कर सकते है इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन का लाॅक खोलना ही पड़ेगा

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि आपने यह जान और सिख लिया होगा कि फोन मे लाॅक कैसे लगाये? अब आपको अपने फोन मे लाॅक लगाते वक्त कोई भी परेशानी नही होने वाली है अगर आपको अपने फोन में लाॅक लगाते वक्त कोई भी problem हो रही है तो आप उस problem को कमेन्ट मे बता सकते है हम उस problem का solution आपको देने कि कोशिश करेंगें।

आप सभी लोगो को यह लेख कैसा लगा हमें कमेन्ट बाॅक्स मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को उन लोगो तक जरुर शेयर करें जिनको अपने फोन मे लाॅक लगाना नही आता है ताकि वे भी सिख सके।

Leave a Comment