आज के इस लेख मे हम मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे? इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने वाले है क्योंकि काफी सारे मोबाइल उपयोगकर्ता है जो की मोबाइल देरी से चार्ज होने से परेशान है और उन सभी को यह लगता है की मोबाइल अक्सर देरी से ही चार्ज होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आज स्मार्टफोन को हम कम से कम समय मे पूरी तरह से चार्ज कर सकते है।
मोबाइल से स्मार्टफोन कब हो गया यह हमें पता ही नहीं चला, लेकिन एक समय ऐसा था जिसमे हमें अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए घंटों का समय लगता था इस वजह से काफी सारे लोग अपने मोबाइल को रात भर चार्जिंग मे लगाकर सो जाते थे लेकिन आज का समय ऐसा बिल्कुल नहीं है मोबाइल जो की स्मार्टफोन बन गया है उसमे ऐसी ऐसी तकनिके लगा दी गई है।
जिसकी वजह से मोबाइल को चार्ज करने मे बिल्कुल भी अधिक समय नहीं लगता मात्र 1 से 2 घंटे मे कैसा भी मोबाइल हो वह पूरी तरह चार्ज हो जाता है जिसके बाद उसे हम 1 से 2 दिन तक आराम से चला सकते है इसके बावजूद कई सारे लोग अपने मोबाइल को सही ढंग से नहीं रखते है और कई सारी गलतीया कर देते है जिस वजह से उन्हे Slow Charging का सामना करना पड़ता है।
उन्ही सभी के लिए यह लेख है जिसमे हम कुछ गलतियों और कुछ तरीकों के बारे मे जानेंगे जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल को कम से कम समय मे पूरी तरह से चार्ज कर सकते है तो फिर अब आप सभी को स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज कैसे करते है? इसके बारे मे विस्तार से बताता हूँ।
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे?
मोबाइल मे ऐसा कोई भी सेटिंग मौजूद नहीं होता है जिसे चालू करते ही मोबाइल की चार्जिंग स्पीड बढ़ जाए बल्कि अगर हम अपने मोबाइल को जल्दी से जल्दी चार्ज करना चाहते है तब इसके लिए हमें सबसे पहले कुछ गलतियों को करना बंद करना होगा एवं कुछ ऐसे तरीके है जिन्हे अपनाना होगा जिससे की हमारे मोबाइल की चार्जिंग स्पीड काफी हद तक बढ़ जाएगी एवं Battery Life भी काफी अच्छी हो जाएगी।
मैंने नीचे सभी गलतियों और फास्ट चार्जिंग करने के तरीकों को एक एक कर के बताया है –
1. फालतू Apps को न रखे.
हम मे से लगभग काफी सारे मोबाइल उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन मे Useless और फालतू Apps को रखते है जिसका की इस्तेमाल हम न के बराबर ही करते है वे Apps Background मे Run होते रहते है जिससे एक तो फोन Slow होता है एवं इससे फोन की Battery भी जल्दी खत्म होती है और चार्जिंग के समय धीमी गति से मोबाइल चार्ज होता है।
इस वजह से सबसे पहले अपने मोबाइल मे उन सभी Apps को ढूंढिए जिसका की इस्तेमाल आप न के बराबर करते है और जिन Apps का काम आपको नहीं है और भी उन सभी Apps को एक एक कर के Uninstall कर दीजिए और सिर्फ काम के ही Apps को रखे। ऐसा करने से आपका मोबाइल काफी Fast चलेगा, Battery धीरे धीरे खत्म होगा और साथ मे उसकी चार्जिंग स्पीड भी बढ़ेगी।
2. चार्ज करते समय सभी Features को Off रखे.
वर्तमान समय मे आने वाले सभी मोबाइल फोन मे हमें WIFI, Internet, Location, Rotation, Hotspot जैसे अनेक Features मिलते है जिसे काफी सारे मोबाइल उपयोगकर्ता हमेशा अपने मोबाइल मे चालू रखते है भले ही उन्हे जरूरत हो या न हो, जो की एक काफी बड़ी गलत ये Features हमारे फोन की Battery की खपत अलग से करते है।
जिस वजह से अगर आप इन Features को अपने मोबाइल मे चालू रखते है तब आप पाएंगे की मोबाइल का Battery जल्दी खत्म होने लगेगा और अगर आप चार्ज कर रहे है तो चार्जिंग भी देरी से होगा। इस वजह से आप अगर अपने मोबाइल को तेज गति से जल्दी चार्ज करना चाहते है तब आप अपने मोबाइल मे दिए गए सभी अलग अलग Features को खासकर चार्ज करते समय Off रखे।
3. Airplane Mode का उपयोग करे.
वैसे हमारे मोबाइल मे Airplane Mode का एक Feature दिया गया होता है जिसे अक्सर हवाई जहाज मे बैठने के दौरान ऑन करना चाहिये लेकिन इसका इस्तेमाल हम अपने मोबाइल को चार्ज करते समय कर सकते है ऐसा करने से आपका मोबाइल काफी Fast चार्ज होगा क्योंकि Airplane Mode को On कर देने से Cellular Network एवं बाकी चीजे जो की Battery की खपत करती वे भी Off हो जाता है।
जिसकी वजह से मोबाइल की चार्जिंग स्पीड बढ़ जाती है लेकिन यहाँ पर ध्यान रखे की Airplane Mode को On कर देने से Cellular Network बंद हो जाता है जिस वजह से Calling, Internet की सुविधा भी बंद हो जाएगी।
4. चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग न करे.
आप मानो या न मानो हमें कभी भी अपने मोबाइल को चार्ज करते समय उपयोग नहीं करना चाहिये क्योंकि इससे मोबाइल पर तो इतना फर्क नहीं पड़ता है लेकिन हाँ उसकी Battery पर काफी बुरा असर पड़ता है ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ पर Load Battery पर काफी अधिक बढ़ जाता है जिस वजह से Battery Life कम होती है एवं चार्जिंग की गति भी काफी धीमी हो जाती है।
लगभग अधिकतर मोबाइल चलाने वाले लोग चार्जिंग के समय मोबाइल का कभी कभी उपयोग कर लेते है इस दौरान आप पाएंगे को मोबाइल काफी Heat भी होने लगता है जिससे आप अपने मोबाइल की स्तिथि का पता लगा सकते है इस वजह से अगर आप अपने फोन को जल्दी से जल्दी चार्ज करना चाहते है तब चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग न करे।
5. असली चार्जर से फोन चार्ज करे.
अक्सर हम अपने मोबाइल फोन को किसी भी चार्जर मे चार्ज कर लेते है जो की एक काफी बड़ी भूल है क्योंकि अलग अलग चार्जर अलग अलग मोबाइल फोन एवं उसकी Battery के हिसाब से विकसित किए गए होते है ऐसे मे हम मोबाइल खरीदते है तब उसके साथ हमें उसका चार्जर भी मिलता है जो की मोबाइल के हिसाब से बनाया गया होता है।
आजकल मार्केट मे सस्ते चार्जर भी आते है जिससे सबसे पहली बात हमारा फोन काफी देरी चार्ज होता है एवं ये चार्जर Battery को Damage भी कर सकते है दरअसल मोबाइल या उसकी Battery का भी अलग एक Capacity होती है की वह कितनी तेजी से चार्ज होगा और चार्जर की भी एक Capacity होती है कितनी से चार्ज करेगा।
इस वजह से हमें मोबाइल या उसकी Battery के Capacity के हिसाब से उसके असली चार्जर से मोबाइल को चार्ज करना चाहिये इससे मोबाइल जल्दी चार्ज होगा और कोई परेशानी भी नहीं होगी।
6. 80 प्रतिशत से अधिक चार्ज न करे.
कभी भी हमें अपने मोबाइल को 100 प्रतिशत यानि पूरी तरह Full चार्ज नहीं करता चाहिये क्योंकि इससे Battery Life पर असर पड़ता है बल्कि अगर हम अपने मोबाइल को चार्ज कर रहे है तब हमें 85 प्रतिशत तक की चार्ज करना चाहिये इससे Battery Life ठीक ठाक रहती है लंबे समय तक हमें मोबाइल के Battery मे कोई परेशानी नहीं आती है।
यही वजह है की आजकल के आने वाले सभी नए नए स्मार्टफोन एक Feature मिलता है जिसे चालू कर देने से हमारा फोन 85 प्रतिशत तक चार्ज हो जाने के बाद चार्जर से चार्जिंग Accept करना बंद करना बंद कर देता है जो सेटिंग अगर आपके मोबाइल मे मौजूद है तब उसे जरूर ही चालू रखे।
7. लैपटॉप या कंप्युटर से मोबाइल चार्ज न करे.
अगर आपके पास कोई लैपटॉप या कंप्युटर है तब आपने यह गौर कीया होगा की जब उससे अपना मोबाइल चार्ज करते है तब काफी धीमी गति से मोबाइल चार्ज होता है जिसमे काफी समय लग जाता है ऐसा इसलिए होता है की कंप्युटर के सभी भागों से बिजली होकर हमारे मोबाइल तक पहुँचती है जिस वजह से मोबाइल काफी Slow चार्ज होता है।
इस वजह से अगर आप अपने मोबाइल को कंप्युटर या लैपटॉप से चार्ज करते है तब उसे आप अपने मोबाइल के असली चार्जर से चार्ज करे इससे आपका मोबाइल काफी तेज गति से चार्ज होने लगेगा।
8. स्विच ऑफ होने तक इंतजार न करे.
हममे से ऐसे काफी सारे लोग है जो की अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल तब तक करते रहते है जब तक की उनके मोबाइल फोन का Battery पूरी तरह खत्म होकर मोबाइल स्विच ऑफ नहीं हो जाता, जो की बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि अगर हम बार बार ऐसा करते है तब इससे Battery Life पर भी बुरा असर पड़ता है और साथ मे मोबाइल काफी धीमी गति से चार्ज होता है।
इसी वजह से अगर आप अपने मोबाइल के Battery Life को काफी अच्छा रखना चाहते है एवं चाहते है की आपका मोबाइल भी काफी तेज गति से चार्ज हो तब आप अपने मोबाइल की Battery को पूरी तरह Low करके चार्ज न करे बल्कि समय पर चार्ज करते रहे।
9. बैकग्राउंड मे Run हो रहे Apps बंद करे.
कोई भी ऐप फोन के बैकग्राउंड मे तभी Run होता है जब हम ऐप को अपने फोन की जरूरी Permissions दे देते है एवं ऐप को ओपन करके उसे बंद करे बिना ही हम किसी दूसरे ऐप को इस्तेमाल करने लगते है या फिर मोबाइल के स्क्रीन को बंद कर देते है ऐसा हमें कभी भी नहीं करना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से वे ऐप फोन के Background मे Run होते रहते है।
जिससे वे मोबाइल का CPU और Battery का इस्तेमाल करते है जिस वजह से हमारा फोन Slow चलता है और साथ मे Battery भी काफी तेजी से खत्म होता है और अगर हम उस दौरान मोबाइल को चार्ज करते है तब मोबाइल भी काफी धीमी गति से चार्ज होता है इस वजह से बैकग्राउंड मे Run हो रहे सभी Apps को बंद करके ही मोबाइल को चार्ज करे।
10. मोबाइल के OS को Clean रखे.
OS का पूरा नाम होता है Operating System जो की हमारे मोबाइल का मुख्य सॉफ्टवेयर होता है इसी के द्वारा ही हम मोबाइल को चला पाते है, ऐसे मे हमें अपने मोबाइल के OS को Clean रखना चाहिये ताकि मोबाइल एक तो Fast चले और तेजी से चार्ज हो। इसके लिए आप अपने फोन मे सिर्फ काम के ही Apps को रखे, मोबाइल के Storage एवं RAM को पूरी तरह न भरे।
इसके अलावा आपको समय समय पर जब ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट आता है तब उसे अपडेट करते रहे इससे नए नए Feature आपके मोबाइल मे आएंगे एवं पुराने Bugs भी Fix हो जाएंगे जिससे आपका मोबाइल Overall सही रहेगा और साथ मे चार्ज भी काफी तेजी से होगा।
निष्कर्ष
आजकल के आने वाले मोबाइल फोन काफी उच्च गुणवत्ता के होते है जिसे हम कम से कम समय मे पूरी तरह से चार्ज कर सकते है और उसके बाद उसे लंबे समय तक बिना किसी चार्जिंग के चला सकते है, लेकिन कुछ गलतियों की वजह से हमारे फोन की Battery Life खराब हो जाती है एवं धीमी गति से भी चार्ज होता है।
इस लेख मे भी मैंने उन्ही गलतियों और कुछ चार्जिंग करने के तरीके के बारे मे बताया है जो की आपके काफी काम आएंगे उम्मीद है की इस लेख से आप सभी ने मोबाइल फोन को Fast चार्ज कैसे करे? इस विषय के बारे मे काफी अच्छे से जानकारी हासिल कर लि होगी अब कोई सवाल या सुझाव इस लेख से जुड़ा आपके मन मे है तब आप उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।