पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे? यह सवाल हमारे मन मे तब आता है जब हम किसी भी चीज का पासवर्ड को भूल जाते है ऐसा इसलिए क्योंकि जब हम किसी चीज का पासवर्ड भूल जाते है तब हम उस चीज को बिना पासवर्ड के दोबारा Access नहीं कर सकते है ऐसा मे हम सभी के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है की अगर हम अपने किसी भी चीज के पासवर्ड को भूल जाते है तब ऐसी स्तिथि मे हमें क्या करना चाहिये।
डिजिटल या इंटरनेट की इस दुनिया मे पासवर्ड का एक काफी अहम रोल होता है क्योंकि यह एक तरह का चाबी होता है जिसकी सहायता से हम किसी के खाते मे घुस सकते है ऐसे मे इसे हमें काफी संभाल कर बनाना चाहिये और इसे याद करके रखना चाहिये लेकिन इस भाग दौड़ की दुनिया मे हम अलग अलग तरह के चीजों को इस्तेमाल करने के लिए हमें अलग अलग तरह के पासवर्ड बनाना पड़ता है।
आज ऐसा समय है जिसमे की हम मोबाइल या कंप्युटर पर अलग अलग तरह की चीजों जिन सबका का अलग अलग पासवर्ड हम सेट करते है ऐसे मे कभी कभी पासवर्ड को याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है और हम अपने किसी भी चीज जैसे फेसबूक, गूगल, इंस्टाग्राम, मोबाइल फोन, कंप्युटर या किसी अन्य मे मौजूद खाते के पासवर्ड को भूल जाते है।
लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की हम किसी भी चीज के पासवर्ड को अगर भूल जाते है तब हम उसे दोबारा रिकवर कर सकते है जिसके बारे मे ही मैं बताने जा रहा हूँ तो चलिए फिर पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे और पासवर्ड भूल जाए तो उसे कैसे पता करे? इस बारे मे आप सभी को बताता हूँ।
पासवर्ड भूल जाए तो क्या करे?
हर एक चीज जिसका की आप अपने मोबाइल या फिर कंप्युटर पर इस्तेमाल करते है सब मे हमें पासवर्ड बनाना पड़ता है जैसे शुरू मे हमें अपने मोबाइल को ही सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई भी लॉक लगाना पड़ता है उसी तरह हम अगर गूगल, फेसबूक, इंस्टाग्राम, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर खाता बनाते है तब उसमे भी खाता बनाते समय हमें पासवर्ड बनाना पड़ता है और वह बनाया हुआ पासवर्ड तब काम आता है जब हम अपने उसी खाते को दोबारा लॉगिन करना होता है।
लेकिन अगर हम पासवर्ड को भूल जाते है तब ऐसे मे हम खाता रिकवर करने के कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके हम अपने खाते को दोबारा Access कर सकते है और भूले हुए पासवर्ड को बदल सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर एक प्लेटफॉर्म का अपना एक अलग Password Recovery Process होता है जिसे फॉलो करके ही हम जिस खाते के पासवर्ड को भूल गए है उस खाते के पासवर्ड को बदल सकते है।
पासवर्ड भूल जाए तो उसे कैसे पता करे?
जैसा की मैंने ऊपर बताया की अगर हम किसी भी चीज जैसे मोबाइल का पासवर्ड, सोशल मीडिया का पासवर्ड इत्यादि को भूल जाते है तब हम Password Recovery Process को फॉलो करके हम पासवर्ड को बदाल सकते है लेकिन हर एक प्लेटफॉर्म का अपना एक अलग Password Recovery Process होता है ऐसे मे यह जरूरी नहीं है जिस तरीके से आप गूगल का पासवर्ड भूल जाने पर उसे बदल सकते है उसी तरह इंस्टाग्राम का पासवर्ड भी बदल पाए।
लेकिन हाँ यह सच है की लगभग सभी प्लेटफॉर्म का Password Recovery Process एक जैसा ही होता है जिस वजह से आप बड़ी ही आसानी से पासवर्ड को बदल सकते है। नीचे मैंने कुछ लोकप्रिय प्लेटफॉर्म और मोबाइल का पासवर्ड भूल जाने पर हम उसे कैसे बदल सकते है उसको मैंने एक एक कर के Step By Step समझाया है –
1. मोबाइल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
मोबाइल की सुरक्षा के लिए हम मोबाइल मे लॉक लगाते है लेकिन अगर हम मोबाइल मे लगाए हुए लॉक को भूल जाते है तब ऐसी स्तिथि मे कुछ तरीके है जिसकी सहायता से अपने मोबाइल के लॉक को हटा सकते है लेकिन यहाँ पर मैं साफ साफ बता दूँ की मोबाइल पर जो लॉक स्क्रीन हम सेट करते है वह एक High Security लॉक होता है जिस वजह से अगर हम उस लॉक को भूल जाते है तब ऐसी स्तिथि मे लॉक को हटाते समय Data Loss हो सकता है।
सबसे पहले तरीका यह है की आप अपने आस पास के किसी नजदीकी दुकान मे जाकर अपने मोबाइल फोन के भूले हुए पासवर्ड को हटवा सकते है जिसके लिए मोबाइल दुकान वाला आपसे 150 से 200 रुपये तक का चार्ज ले सकता है यहाँ पर आपके मोबाइल मौजूद Data का Loss हो जाएगा।
इसके अलावा एक और भी तरीका है जिसकी सहायता से हम अपने मोबाइल फोन का लॉक भूल जाने पर उसे खोल सकते है इसके लिए हमें अपने फोन के Recovery Mode पर जाकर अपने फोन को Factory Data Reset करना होता है लेकिन इसमे आपको अपने मोबाइल का Data Loss का सामना करना पड़ेगा और FRP लॉक भी लग सकता है।
2. गूगल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
अधिकतर मोबाइल उपयोगकर्ता एंड्रॉयड फोन ही चलाते है ऐसे मे हम अपने फोन मे गूगल के कई सारी सेवाओ का उपयोग कर रहे होते है जिस वजह से गूगल अकाउंट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है उसमे हमसे और हमारी रुचि से जुड़ी दुनियाभर की जानकारी मौजूद होती है लेकिन कई बार हम अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है फिर हमें उसी गूगल अकाउंट जिसका पासवर्ड भूल गए है उसे दोबारा लॉगिन करने मे काफी दिक्कत होती है।
गूगल अकाउंट के पासवर्ड को भूल जाने पर हम उसे बड़ी ही आसानी से बदलकर दोबारा अपने गूगल अकाउंट को प्राप्त कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल मे अपने गूगल खाते का ईमेल आइडी डालकर आगे बढ़ना है उसके बाद जब पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प आता है तब उसके नीचे Forget password का एक विकल्प मिलता है।
जिस पर क्लिक करने के बाद आपके गूगल अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर गूगल द्वारा OTP भेजा जाएगा जिसे आप Verify करके अपने गूगल खाते का नया पासवर्ड बना सकते है।
3. इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
इंस्टाग्राम इन दिनों एक काफी बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप मे उभरकर आया है जिसका की इस्तेमाल आज एक से बढ़कर एक हस्तीया कर रही है लेकिन कई बार अक्सर हम अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को भूल जाते है जिसके बाद हम अपने इंस्टाग्राम के खाते को Access नहीं कर पाते है अब ऐसी स्तिथि मे हम अपने इंस्टाग्राम खाते के पासवर्ड को बदलकर बड़ी ही आसानी से अपने खाते को दोबारा Access कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंस्टाग्राम का Password Recovery Process काफी आसान होता है इसके लिए बस आपको लॉगिन करते समय नीचे Forgotten Password का एक विकल्प मिलता है जिस पर क्लिक करना होता है फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी को दर्ज कर दीजिए और Send Login Link के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
जिसके बाद आपके खाते से लिंक ईमेल आइडी या फिर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे की एक लिंक मौजूद रहेगा जिस पर बस क्लिक करके आप अपने इंस्टाग्राम खाते का नया पासवर्ड सेट कर सकते है।
4. किसी पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
आजकल लगभग सभी तरह के सरकारी और गैर सरकारी कार्य ऑनलाइन ही होने लगे है क्योंकि आज सभी तरह की संस्था का अपना एक आधिकारिक पोर्टल है जिसके जरिए लोग अपने काफी सारे गैर सरकारी एवं सरकारी कार्यो को कर सकते है लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की पोर्टल का इस्तेमाल करने के हमे उसम्मे अकाउंट बनाना पड़ता है।
कई बार हम अकाउंट बनाकर उस अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तब ऐसी स्तिथि मे मैं आपको बता दूँ की हम किसी भी पोर्टल मे बनाए हुए अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है अलग अलग पोर्टल का Password Recovery Process अलग अलग होता है। लेकिन हर एक पोर्टल मे Forget Password का विकल्प मिलता है जिस पर क्लिक करके हम पासवर्ड को बदल सकते है और उस पोर्टल मे बनाए हुए अकाउंट को दोबारा Access कर सकते है।
5. Twitter का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
Twitter एक काफी विश्ववनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका नाम अभी के समय मे बदलकर X कर दिया गया है इसका इस्तेमाल काफी सारे लोग करते है लेकिन कई सारे लोग इसमे अपना अकाउंट बनाकर अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तब ऐसी स्तिथि मे हम कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके Twitter पर जो पासवर्ड हम भूल गए है उसे बदल सकते है।
इसके लिए बस हमें Twitter के लॉगिन पेज पर जाना है वहाँ पर आपको Forgot Password के विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको अपने Twitter अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी को दर्ज कर देना है जिसके बाद आपको अपना Twitter अकाउंट का User Name दर्ज कर देना है फिर आपके अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आइडी पर एक कोड प्राप्त होगा जिस कोड को Verify करके आप अपने Twitter खाते का पासवर्ड बदल सकते है।
किसी भी चीज का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
वैसे हमने पहले ही Password Bhul Jane Par Kya Kare? के बारे मे काफी कुछ जान लिया है लेकिन अभी ऐसे काफी सारे चीजे जिनका पासवर्ड अक्सर हम भूल जाते है तो आप सभी को बता दूँ की इंटरनेट या इस कंप्युटर की दुनिया मे अगर कभी भी किसी भी चीज का पासवर्ड भूल जाते है तब वहाँ पर आपको पासवर्ड को रीसेट करने का अवश्य ही मिलेगा जिसके द्वारा आप दोबारा एक नया पासवर्ड बना सकते है।
लेकिन यहाँ पर इस बात का ध्यान रखे जिस भी तरह के खाते का पासवर्ड भूल गए और बदलना चाहते है उस खाते से आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी लिंक होना ही चाहिये जिसके आधार पर आप पासवर्ड को बदल पाएंगे, यहाँ एक और मैं बात बता देना चाहता हूँ की कभी भी अपने पासवर्ड को किसी न बताए नहीं तो उसकी मदद से कोई व्यक्ति आपका काफी नुकसान कर सकता है और साथ मे लगातार पासवर्ड न बदलते रहे नहीं तो आपका अकाउंट या सिस्टम लॉक भी हो सकता है।
निष्कर्ष
पासवर्ड एक महत्वपूर्ण जानकारी है यह हमें पता होना चाहिये इसे किसी साथ साझा नहीं करना चाहिये क्योंकि अगर किसी को आपके खाते का पासवर्ड मालूम है तब वह इसके जरिए आपके खाते को आपके मर्जी के बिना ही Access कर सकता है, आज इंटरनेट की दुनिया मे पासवर्ड की काफी अहमियत है यहाँ पर कोई भी नया खाता बनाने के लिए आपको पासवर्ड सेट करना ही पड़ता है ऐसे मे हम कभी कभी भूल चूक मे पासवर्ड भूल जाते है तब उसे बदला भी जा सकता है जिसके बारे मे ही मैंने इस लेख मे बतलाया है।
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया लेख जिसमे की मैंने आप सभी को किसी भी चीज का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे? इसके बारे मे विस्तृत जानकारी दी है जिसको पढ़कर आपको अपने समस्त सवालों का जवाब मिल ही गया होगा और फिर भी कोई सवाल अगर रह गया है तो उसे बेझिझक नीचे Comment मे लिख दीजिए।