Android TV क्या है – Smart TV और Android TV में अंतर

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि एंड्रॉयड टीवी और स्मार्ट टीवी में क्या अंतर है, आज के समय में सभी लोग अपनी जिंदगी में दौड़ भाग कर रहे हैं, लोगों के पास आराम करने का समय ही नहीं है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों ऐसे हैं जो अपने लिए थोड़ा बहुत समय निकाल लेते हैं और Tv देखकर आनंदित महसूस करते हैं।

आपको बता दें कि कुछ साल पहले तक सिर्फ Black and White Tv, कलर्ड टीवी और CRT Tv देखने को मिलते थे, इस तरह के टीवी में जो उपलब्ध चैनल थे वह DTH, केबल नेटवर्क या एंटीना के माध्यम से चलते थे, और इनमें अलग-अलग डिवाइस जैसे कि DVD Player, Video Game Console को A/V पोर्ट से कनेक्ट किया जाता था।

लेकिन आज के समय में तकनीक ने बहुत ज्यादा विकास कर लिया है, आपको स्मार्ट टीवी देखने को मिल जाते हैं जिनमें बहुत सारे मल्टीमीडिया फीचर्स उपलब्ध होते हैं, यही कारण है कि इन्हें Smart Tv कहा जाता है, यह स्मार्ट टीवी पुराने वाले टीवी से काफी अलग और बेहतर होते हैं।

वहीं मार्केट में आपको एंड्रॉयड टीवी भी देखने को मिलते हैं, यह कुछ हद तक स्मार्ट टीवी की तरह ही होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग Smart Tv और Android Tv को लेकर धोखा खा जाते हैं, और अपने लिए किसी गलत टीवी का चुनाव कर लेते हैं, अगर आप इनके बीच के अंतर को जानना चाहते हैं तब आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Android Tv और Smart Tv में क्या अंतर होता है?

आज के समय में आपको मार्केट में दो तरह के टीवी सेट देखने को मिलते हैं जो कि Smart Tv और Android Tv हैं, हालांकि दिखने में यह दोनों एक जैसे ही होते हैं लेकिन इन दोनों के बीच बहुत सारे अंतर होते हैं, स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी के बीच प्रमुख अंतर की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

Smart TvAndroid Tv
स्मार्ट टीवी में आपको कई तरह के Operating System देखने को मिल जाते हैं।एंड्रॉयड टीवी में Google कंपनी का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
स्मार्ट टीवी के मामले में कई ऐसी कंपनियां हैं जो खुद का बनाया हुआ इंटरफेस उपलब्ध कराती हैं, ऐसे में आपको स्मार्ट टीवी में एप्स की मात्रा कम देखने को मिलती है।एप्स गूगल प्ले स्टोर के जरिए ही उपलब्ध होते हैं, तो ऐसे में आप असीमित एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चूंकि इस प्रकार के टीवी में कम एप्स देखने को मिलते हैं, इसलिए इनकी कीमत भी कम होती है।स्मार्ट टीवी की तुलना में इनकी कीमत अधिक होती है।
सभी Smart Tv एंड्रॉयड टीवी नहीं होते हैं।लेकिन सभी Android Tv स्मार्ट टीवी हो सकते हैं।
अगर आप Smart Tv का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से Android Tv Box लगाना होगा।एंड्रॉयड टीवी का लुत्फ उठाने के लिए आपको एंड्रॉयड टीवी बॉक्स लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
स्मार्ट टीवी पर आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं, ऐसे में वह इसके यूजर इंटरफेस को और ज्यादा जटिल बना देते हैं।एंड्रॉयड टीवी का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल होता है, आमतौर पर यह रिमोट के द्वारा चलने के लिए डिजाइन किया जाता है।
स्मार्ट टीवी में Voice Control Features जरूर देखने को मिलते हैं, लेकिन यह उतने काम के नहीं होते जितने एंड्रॉयड टीवी में होते हैं।एंड्रॉयड टीवी में Voice Control Features काफी सरलता प्रदान करते हैं, एंड्रॉयड टीवी में इसके जरिए प्लेबैक कंट्रोल, कंटेंट सर्च और टीवी नेविगेट कर सकते हैं।
स्मार्ट टीवी अधिक कुशलता से मनोरंजन की सुविधा प्रदान करते हैं।एंड्रॉयड टीवी काफी मायनों में स्मार्ट टीवी से पीछे है, लेकिन यह सब यूजर की आवश्यकता के ऊपर निर्भर करता है।

Android TV क्या है?

Android Tv एक तरह से स्मार्ट टीवी ही होता है लेकिन यह Android System के ऊपर कार्य करता है, यह एंड्रॉयड का एक ऐसा वर्जन है जिसे खासतौर पर TV के लिए ही बनाया गया है, चूंकि इसकी निर्माता कंपनी Google है तो ऐसे में आपको इसके अंदर गूगल के द्वारा संचालित होने वाला Android System देखने को मिलता है, साथ ही में यह स्मार्ट फीचर्स की सुविधा भी प्रदान करता है।

एंड्रॉयड टीवी में आपको पहले से Google Play Store देखने को मिल जाता है, इसके जरिए आप अपने टीवी में बहुत सारे Apps का आनंद ले सकते हैं, साथ ही में आपको गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी मिलती है, इसकी सहायता से आप केवल वॉइस कमांड के जरिए कई फीचर्स का लुत्फ उठा सकते हैं, Android Tv को आप Google Tv का उत्तराधिकारी भी कह सकते हैं,

क्योंकि Google ने ही इसे 25 जून 2014 को लॉन्च किया था, एंड्रॉयड टीवी को सबसे खास बनाते हैं इसके अंदर आने वाले फीचर्स जैसे कि मीडिया एप्स, वॉइस सर्च, गूगल असिस्टेंट, ब्राउजिंग आदि, एंड्रॉयड टीवी के साथ सेट अप बॉक्स, साउंडबार, डिजिटल मीडिया प्लेयर आदि भी जोड़ा जा सकता है, आज के समय में Android Tv को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

क्योंकि अभी के समय में लोग अपना खाली समय Netflix, Disney, Prime Video, Spotify, YouTube आदि प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं, और इन एप्स को हाई क्वालिटी में प्रयोग करने के लिए Android Tv एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, हालांकि Android Tv को बनाने वाली कंपनियां सीमित संख्या में हैं, इसलिए इनकी कीमत भी ज्यादा देखने को मिलती है।

Smart Tv क्या है (संक्षिप्त मे)

Smart Tv को आप इसके नाम से ही समझ पा रहे होंगे कि यह सामान्य टीवी से बहुत ज्यादा स्मार्ट होते हैं, इस प्रकार के टीवी में Internet कनेक्टिविटी के फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि WiFi, Bluetooth आदि, स्मार्ट टीवी में पहले से कई एप्स इंस्टॉल्ड होती हैं हालांकि आप बाद में अपनी पसंद के अनुसार भी एप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Smart Tv एंड्रॉयड सिस्टम से नहीं बल्कि WebOs और Tizen Os से बनाया जाता है, ताकि टीवी को स्मार्ट फीचर्स के साथ रन (चलने) कोई दिक्कत न आए, आप स्मार्ट टीवी को एंड्रॉयड टीवी में भी बदल सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको अलग से Android Box लगवाना पड़ेगा।

अगर आप Videos, Movies, Live Tv देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आपको Smart Tv जरूर खरीदना चाहिए, क्योंकि इसमें आपको इनबिल्ट कई फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपके टीवी देखने को अनुभव को और अधिक मनोरंजक बना देते हैं, आज के समय में लोग OTT पर कंटेंट को बहुत ज्यादा मात्रा में कंज्यूम कर रहे हैं।

अगर आप भी Netflix, Disney, Amazon Prime या अन्य किसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो Smart Tv आपके लिए बेहतर टीवी साबित होगा, यहां पर आप उच्च क्वालिटी में वीडियो देख सकते हैं, पहले के समय में सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट टीवी, या सामान्य कलर्ड टीवी आते थे, लेकिन जब से लोग इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं, तकनीक ने हर चीज को स्मार्ट बना दिया है।

स्मार्ट टीवी के जरिए आप किसी भी प्रकार के कंटेंट को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं, आपको बस अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट करना होता है जो कि बड़ी ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है, आज के समय में Smart Tv लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि यह यूजर्स को बहुत सारे फीचर्स की सुविधा प्रदान करता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Difference between Android Tv and Smart Tv Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, आज के समय में Android Tv और Smart Tv दोनों ही बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करते हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी Tv को खरीद सकते हैं।

अगर आपने यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ा है तो हमें पूरा यकीन है कि आपको स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी के बीच अंतर जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर देने में अधिक समय नहीं लगाएंगे।

Leave a Comment