आज के इस डिजीटल दुनिया मे हर कोई जानना चाहता है कि ऑनलाइन समान कैसे मंगाए? या फिर सिखना चाहता कि ऑनलाइन शापिंग कैसे करे? लेकिन ऑनलाइन समान मंगवाते वक्त हमे बहुत सारी चिजो को ध्यान मे रखना पड़ता है इस वजह से कई लोग ऑनलाइन कोई भी समान खरिद नही पाते है.
इस लेख को पुरा पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन शापिंग करना या ऑनलाइन समान मंगवाना पुरी तरह सिख जायेंगें और आपको आने वाले समय में Online Shopping से रिलेटेड कोई भी समस्या आपको नही होने वाली है बस इस लेख मे बताएं गये जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें.
आज के समय मे ऑनलाइन कोई भी समान मंगवाना को मुश्किल task नही है बड़ी ही आसानी के साथ हम ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरिद सकते है बस हमे कुछ एड्रेस को और सिक्योरिटी को ध्यान मे रखना पड़ता है यह सभी इन्फॉर्मेशन जानकारी आपने सही से Mention किया है तो आपके द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट आपके पास बड़ी ही आसानी के साथ पहुंच जायेगा.
ऑनलाइन समान कैसे मंगाए?
ऑनलाइन शॉपिंग करने के बहुत सारे ई कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जिन वेबसाइट्स की मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन जो आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला ई कॉमर्स वेबसाईट हैं उन्ही वेबसाईट्स की मदद से हम आज ऑनलाइन शॉपिंग करना सीखेंगे.
1. Amazon से ऑनलाइन समान मंगाए
वर्ल्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स मे से एक amazon भी हैं जिस साइट पर हम ऑनलाइन कुछ भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं amazon से ऑनलाइन कुछ भी मँगवाने (shopping) करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले amazon की वेबसाईट या फिर मोबाईल एप पर जाए.
- फिर amazon पर एक अकाउंट बनाए amazon पर अकाउंट बनाना बहुत आसान हैं.
- अकाउंट बनाने के बाद जो भी समान आप amazon से मंगवाना चाहते हैं उस समान को amazon पर सर्च करे.
- उस पर क्लिक कर के उस समान से जुड़ी सारी जानकारी देखे.
- नीचे आपको buy now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
- अब आपको अपना Address की करना होगा यानि आपके Address से जुड़ी सारी जानकारी डालनी होगी.
- जैसे – नाम , मोबाईल नंबर, पिनकोड, घर नंबर/बिल्डिंग/कंपनी, गाँव/एरिया, शहर, राज्य इत्यादि.
- लिखे अनुसार जानकारी डालने के बाद tickmark का एक ऑप्शन मिलेगा उसे टिक करे और add address पर क्लिक करे.
- अब आपको पेमेंट करना हैं आपको बहुत सारे पेमेंट करने के तरीके मिल जाएंगे जिनसे आप पेमेंट कर सकते हैं.
- आप कैश ऑन डिलीवरी भी सिलेक्ट कर सकते हैं इसमे आपको पेमेंट तब करना होता हैं जब आपके द्वारा मंगाया गया समान आपके पास पहुँच जाए.
- पेमेंट का तरीका सिलेक्ट करने के बाद continue पर क्लिक करे.
- उसके बाद place your order पर क्लिक करे.
यह सब प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपने जो समान amazon से मँगवाया हैं वह कुछ ही दिनों के भीतर आपके दिए गए address पर पहुँच जाएगा आप चाहे तो आप अपने समान को ट्रैक भी कर सकते हैं की आपके द्वारा मंगाया समान कहाँ पहुँचा हैं कुछ इस प्रकार amazon पर आप कोई भी समान ऑनलाइन मँगवा सकते हैं.
2. Flipkart से ऑनलाइन समान मंगाए
Flipkart भी एक ऐसी ई कॉमर्स वेबसाईट हैं जिससे हम ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं amazon और flipkart दोनों में आपको किसी भी प्रोडक्ट का मूल्य लगभग बराबर मिल जाता हैं दोनों ही ई कॉमर्स वेबसाईट मे आपको स्पेशल इवेंट्स पर आपको अच्छे खासे डिस्काउंट मिल जाते हैं flipkart पर ऑनलाइन कोई भी समान मँगवाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.
1. सबसे पहले Flipkart के मोबाईल app या फिर मे वेबसाईट मे जाएं. Flipkart मे ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले flipkart में अकाउंट बनाना हैं इसे Flipkart में अकाउंट बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं नहीं तो आप इस पर क्लिक कीजिए.
2. फ्लिपकार्ट मे अकाउंट बनाने के बाद आपको फ्लिपकार्ट में उस प्रोडक्ट को सर्च करे जो आप ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं.
3. प्रोडक्ट पर क्लिक करे अब आपको प्रोडक्ट से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगा.
4. नीचे buy now का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे, उस पर क्लिक करने के बाद आपको flipkart में address ऐड करना हैं.
5. आप यह पर भी निम्नलिखित जानकारी डाले (नाम , मोबाईल नंबर, पिनकोड, घर नंबर/बिल्डिंग/कंपनी, गाँव/एरिया, शहर, राज्य इत्यादि)
6. Address की जानकारी पूरी तरह डालने के बाद address सेव करे इसके लिए save address पर क्लिक करे.
7. Address सेव करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा, आप जिस भी पेमेंट method से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करे और पेमेंट करे कैश ऑन डिलीवरी भी सिलेक्ट कर सकते हैं.
8. अब continue पर क्लिक करे
फिर आपको captcha मिल जाएगा उसे नीचे दिए गए स्थान पर डाले और confirm ऑर्डर पर क्लिक करे.
इतना सब करने के बाद आपका समान flipkart से ऑनलाइन ऑर्डर हो जाएगा आपका समान आपके पास आपके दिए हुए address पर कुछ ही दिनों में सफलतापूर्वक पहुँच जाएगा.
3. Meesho से ऑनलाइन समान मंगाए
meesho भी बिल्कुल amazon और flipkart की तरह प्रसिद्ध ई कॉमर्स वेबसाईट हैं meesho मे भी आप ऑनलाइन कुछ भी समान खरीद सकते सकते हैं लेकिन इसमे कोई भी प्रोडक्ट खरीदना बेहद आसान हैं जो एक अच्छी बात हैं Meesho मे आपको तरह तरह के प्रोडक्टस मिल जाते हैं.
आपको meesho पर ज्यादातर फैशन के प्रोडक्टस मिलते हैं अगर आप फैशन की चीजों को खरीदना चाहते हैं तो आप खरीद सकते हैं meesho से ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट मँगवाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले meesho एप को प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन मे इंस्टॉल करे या फिर आप इनकी वेबसाईट मे भी जा सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए.
- जैसे ही आप meesho एप या वेबसाईट को ओपन करते हैं तो आपको सबसे पहले आप male हैं या female हैं यह सिलेक्ट करे.
- जो समान आप खरीदना चाहते हैं वह सिलेक्ट करे या आप उस समान को सर्च करके भी सिलेक्ट कर सकते हैं.
- समान पर क्लिक करने पर सामन से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगा.
- नीचे आपको add to cart का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करे फिर मोबाईल नंबर enter करे.
- उसके बाद आपको अपना address से रिलेटेड सारी जानकारी डालना हैं फिर save address & continue पर क्लिक करे.
- अब आपको पेमेंट method मे cash on delivery सिलेक्ट करना हैं और continue पर क्लिक करे आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.
- उसके बाद place order पर क्लिक करे.
इतना सब करने के बाद आपका Meesho से सफलतापूर्वक आपका समान ऑर्डर हो जाएगा आपका समान कुछ ही दिनों के भीतर आपके दिए गए address पर पहुँच जाएगा.
क्या ऑनलाइन शापिंग सेफ है?
अगर आप सुरक्षित एवं अच्छी ई कामर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart से ऑनलाइन शापिंग करते है तो आपको सुरक्षा कि कोई भी परेशानी नही होने वाली क्योंकि ये वेबसाइट वेरिफाईड ई कामर्स वेबसाइट है जो आपको पुर्ण सुरक्षा प्रदान करती है इन वेबसाइटों से मैने बहुत बार ऑनलाइन कुछ ना कुछ प्रोडक्ट आर्डर किया जिसकी वजह से अच्छा भरोसा बन गया है इन वेबसाइट के प्रति.
इस डिजीटल समय में ऑनलाइन शापिंग एक सुरक्षित प्रोसेस है आपको ऑनलाइन शापिंग करते वक्त कोई भी टेंशन लेने कि जरुरत नही है ऑनलाइन शापिंग करते वक्त सुरक्षा के लिए दो चीजे कर सकते है.
- किसी भी ई कामर्स वेबसाइट से शॉपिंग करते वक्त उस वेबसाइट कि प्राइवेसी पॉलिसी
- पढ़े कभी भी ऑनलाइन आर्डर करते वक्त पेमेंट का तरिका कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट करें.
एक बात हमेशा याद रखे कि इस डिजीटल दुनिया मे कोई भी चीज शत प्रतिशत सुरक्षित नही है.
FAQ’s – Online Saman Kaise Mangaye
ऑनलाइन शॉपिंग करने का सबसे अच्छा ऐप Amazon है.
ऑनलाइन शॉपिंग करने पर प्रोडक्ट कितने दिनो मे आ जाता है यह डिपेंड बहुत सारी चीजो पर है कि आपके द्वारा आर्डर किया गया समान कितने दिनो मे आ जायेगा जैसे कि आप कहां रहते है, आपका समान कहां से लाया जा रहा है इत्यादि.
निष्कर्ष
अब हमने इस लेख के जरिए आपके साथ ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित काफी कुछ जानकारी साझा कर दी है, उम्मीद है अब आपने यह सिख लिया होगा की ऑनलाइन समान कैसे मंगाए? अगर आपको इस रिलेटेड कोई भी समस्या हैं तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर बता सकते हैं.यह लेख आप सभी लोगों को कैसा लगा हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर जरूर बताए और इस लेख को उन सभी लोगों को साथ जरूर साझा करे जो ऑनलाइन समान कैसे मंगाए यह जानना चाहते हैं ताकि वे भी सिख सके।