React JS क्या है इसका उपयोग – What is React JS in Hindi

React JS in Hindi : कंप्युटर एक ऐसा क्षेत्र जहां पर रोजाना नए नए Programs का invention किया जाता है ताकि कंप्युटर पर किए जाने वाले अनेक कार्य को और अधिक बेहतर और सुविधाजनक तरीके से किया जा सके इसी तरह कंप्युटर के प्रोग्रामिंग के क्षेत्र मे React JS काफी अधिक लोकप्रिय है जिसे लोकप्रिय सोशल साइट Facebook द्वारा विकसित किया गया है।

अब आप सभी के मन मे यह सवाल घूम रहा होगा की ये React JS क्या है? तो आपको बता दे की यह एक Library है अगर आप प्रोग्रामिंग के क्षेत्र से हल्का सा भी तालुक रखते है तब आपको Library के बारे मे अवश्य पता होगा। अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषा यो के लिए अलग अलग Library होते है इसी तरह React JS काफी अधिक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा जावास्क्रिप्ट का लाइब्रेरी है।

उम्मीद है अब आपने React JS के बारे मे थोड़ा बहुत जान लिया होगा और समझ लिया होगा लेकिन अभी भी इसके बारे मे काफी कुछ जानना बाकी है क्योंकि React JS क्या होता है, इसे समझने के लिए हमें इसके बारे मे विस्तार से जानना आवश्यक है एवं यह एक काफी अधिक लोकप्रिय Library है जिसका उपयोग वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र मे किया।

ऐसे मे अगर आप इन सभी मे रुचि रखते है तब आपको React JS के बारे मे विस्तारपूर्ण जरूर जानना चाहिए तो चलिए विस्तार से React JS के बारे मे जानने और इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।

React JS क्या है?

आपको बता दे की React JS जावास्क्रिप्ट जो की एक काफी लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है उसका Library है जिसे 2011 मे Facebook द्वारा विकसित किया गया था, इसका उपयोग यूजर इंटरफेस को Build करने के लिए किया जाता है। प्रोग्राम का वह Front End भाग जिससे हम प्रोग्राम से Interact होते है उसे ही यूजर इंटरफेस कहा जाता है और इसी को Build करने के लिए React JS का उपयोग किया जाता है।

यह किसी भी प्रकार का कोई Framework नहीं है बल्कि यह जावास्क्रिप्ट का केवल और केवल एक ओपन सोर्स Library है जिससे की हम Website, Application के यूजर इंटरफेस को Build कर सकते है इसे React JS के अलावा React एवं React.JS के नाम से भी जाना जाता है एवं यह भी बता दे की React JS के द्वारा जो Application या वेबसाइट को Develop किया जाता है वह एक एक Component से मिलकर बनता है।

अगर हम इसे आसान भाषा मे समझे तो React JS उच्च Performance के साथ आनेवाली जावास्क्रिप्ट की एक Dynamic Library है एवं जिसका इस्तेमाल वेबसाइट एवं Application के यूजर इंटरनेट यानि UI को अलग अलग Components मे बनाने के लिए किया जाता है। वर्तमान समय मे इसका उपयोग Twitter, Facebook, Instagram, Netflix जैसी बड़ी बड़ी कंपनीया कर रही है।

React JS का इतिहास क्या है?

फेसबुक (Meta) के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिसका नाम जॉर्डन वाल्के है उन्होंने PHP के HTML Component लाइब्रेरी से XHP से Inspire होकर React JS नामक जावास्क्रिप्ट के Library को 2011 मे विकसित किया था और React JS के पहले Prototype को जारी किया था जिसके बाद इसे पहली बार Facebook के न्यूज फ़ीड मे उपयोग किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके की यह प्रभावी है की नहीं।

जिसके बाद इसे 2012 मे इंस्टाग्राम पर उपयोग मे लाया गया जिसके बाद 2013 के एक जावास्क्रिप्ट के Conference मे इसे पूर्ण रूप से ओपन सोर्स कर दिया गया, जिसके बाद React JS को समय समय के साथ प्रभावी बनाए रखने के लिए इसके कई सारे अलग अलग संस्करण समय समय पर लाए गए और हाल ही वर्ष 2019 मे इसका Latest संस्करण 16.8.6 जारी किया गया था।

React JS का अधिकतर इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

पिछले कुछ वर्षों मे React JS के उपयोगकर्ता काफी बड़े है एवं आज के समय मे इसका काफी अधिक उपयोग किया जाता है क्योंकि इसमे हमें अनेक सुविधाये मिलती है जैसे –

1. सिखना आसान है.

React JS सीखना कफी अधिक आसान है आपको अगर जावास्क्रिप्ट और HTML आता है तब इसे आप और अधिक आसानी से समझ सकते है।

2. Community Support काफी अधिक है.

React JS के उपयोगकर्ता काफी अधिक है जिसकी वजह से इसकी Community काफी बड़ी है जिससे हमें Community Support पूरा मिलता है।

3. यह काफी तेज है.

React JS मे Virtual Dom मौजूद होने की वजह से इसकी स्पीड काफी तेज है।

4. प्रोग्राम को अलग अलग Components विकसित किया जाता है.

React JS मे जो भी प्रोग्राम बनाया है जाता है उसे अलग अलग Components मे विकसित किया जाता है जिससे Development की प्रक्रिया और अधिक आसान और सुविधाजनक हो जाती है।

5. Debugging काफी तेज है.

Developers द्वारा React JS का उपयोग इसलिए भी काफी अधिक किया जाता है क्योंकि इसमे Debugging काफी तेजी से होती है जिसकी वजह से Codes के Errors को जल्दी से Detect करना और उन्हे सुलझाना आसान हो जाता है।

React JS के विशेषताएं (Features)

आज के समय मे React JS library की काफी सारी अलग अलग विशेषताएं है जो की निम्नलिखित है –

  1. React JS मे यूजर इंटरफेस अलग अलग Components मे बनाया जाता है जिसकी वजह से इसको Maintain करना काफी आसान है।
  2. React JS मे Performance के लिए Document Object Mode का उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से इसकी Performance काफी अच्छी है।
  3. React JS के Code काफी अधिक Stable होते है।
  4. React JS मे Developers के लिए समस्त Toolset मौजूद है।
  5. React JS मे हमें Component का Feature मिलता है मतलब React JS प्रोग्राम के यूजर इंटरफेस को अलग अलग Components मे बाट देता है।

React JS के फायदे (Advantages)

React JS जावास्क्रिप्ट का काफी अच्छा Library है जिसके उपयोगकर्ता दिन ब दिन बढ़ते जा रहे क्योंकि इसके कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है –

  1. React JS मे तेज गति का Virtual DOM मौजूद है।
  2. यह Android और IOS दोनों ही OS को Support करता है।
  3. React JS मे Debugging की सुविधा काफी तेज है।
  4. यह प्रोग्राम के Front End को Support करता है।
  5. यूजर इंटरफेस Test के मामले यह काफी तेज है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

तो चलिए अब हम React JS से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के बारे मे जानते है –

React JS किसके द्वारा बनाया गया है?

React JS फेसबुक (मेटा) कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

React JS का उपयोग क्यों किया जाता है?

जैसा की हम जानते है की React JS जावास्क्रिप्ट का लाइब्रेरी है तो आपको बता दे की इसका उपयोग प्रोग्राम के UI भाग जिसे हम यूजर इंटरफेस कहते है उसको बनाने के लिए किया जाता है।

क्या React JS को सीखना आसान है?

जी हाँ, अगर हम देखे तो बाकी Library’s के मुकाबले React JS को सीखना आसान है।

निष्कर्ष

अन्य जावास्क्रिप्ट के Library के मुकाबले React JS के उपयोगकर्ता की संख्या आज के समय काफी तेजी से बढ़ रही है ऐसे मे हमे इसके बारे मे जानना काफी जरूरी था, अब आप सभी के साथ हमने React JS के बारे मे काफी जानकारी साझा कर दिया है। उम्मीद है की आप सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी फायदेमंद रहा होगा एवं इस आर्टिकल को पढ़कर रिएक्ट जेएस क्या है (What is React JS in Hindi) के बारे मे विस्तार से जान लिया होगा।

अंत मे मैं आप सभी से प्रेमपूर्वक यही निवेदन करता हूँ की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह नीचे Comment मे लिखना न भूले और आज के इस आर्टिकल को Facebook, twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment