ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए? (सस्ते दामों मे कपड़े)

ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए? यह एक ऐसा सवाल है जो आज के समय में हर किसी के मन में चल रहा है जी हां आज के इस लेख में हम ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाते है यह सिखने वाले है स्टेप बाय स्टेप जानकारी के साथ में तो चलिए सिखते है.

आज कि इस डिजीटल दुनिया में हम बिना कही जाये घर पर बैठे बैठे अपने मनपसंद के कपड़े खरिद सकते है बिना कोई परेशानी के जी हां आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से कपड़े मंगा सकते है इसके लिए बस आपके पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए और उसमे इंटरनेट डाटा होना चाहिए.

फिर आप घर बैठे फोन से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है क्या? इतना आसान है घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन कपड़े मंगाना जी नही जब भी ऑनलाइन कपड़ा हो या कोई और प्रोडक्ट तब हमें ध्यान पुर्वक सुरक्षा, एड्रेस का पुरा ध्यान रखते हुए कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरिद सकते है यही आज हम आगे सीखने वाले हैं.

ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए?

बहुत सारी ऐसी ई कॉमर्स वेबसाइट्स है जिन पर आप ऑनलाइन कपड़े मंगवा सकते है आज हम पॉपुलर ई कॉमर्स वेबसाइट्स कि मदद से ऑनलाइन कपड़े मंगवाना सिखेंगें जो Sites सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ऑनलाइन कपड़े मंगवाने के लिए इन ई कॉमर्स वेबसाइट्स से कपड़े मंगवाए.

1. Amazon से ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए

वर्तमान समय में जो सबसे पॉपुलर ई कॉमर्स वेबसाईट हैं वह amazon है जी हाँ आज के समय में सबसे बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon जिस पर आप ऑनलाइन कपड़े खरीद सकते हैं amazon से ऑनलाइन कपड़े कुछ इस प्रकार मँगवा सकते हैं .

amazon से ऑनलाइन कपड़े मँगवाने के लिए amazon के वेबसाईट या फिर amazon मोबाईल एप पर जाए फिर आपको पहले amazon पर अकाउंट बनाना हैं  amazon में अकाउंट बनाने के लिए यह प्रोसेस फॉलो करे.

  1. Amazon  की वेबसाईट या फिर एप में जाने के बाद log in पर क्लिक करें.
  2. नीचे दिख रहे create your amazon account पर क्लिक करे.
  3. अपना पूरा नाम डाले, ईमेल आइडी या मोबाईल नंबर डाले, पासवर्ड बनाए फिर बनाए हुए पासवर्ड को दोबारा लिखे.
  4. अगर आपने मोबाईल नंबर नहीं add नहीं किया हैं तों अब मोबाईल नंबर add करे.
  5. फिर add किए हुए मोबाईल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा उसे डाले.

इतना सब करने के बाद amazon अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा amazon से ऑनलाइन कपड़े अब कुछ इस प्रकार amazon से ऑनलाइन कपड़े मँगवा सकते हैं.

Step 1. जिस कपड़े को आप Amazon से मंगवाना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए 

amazon interfaceफिर नीचे आपको अभी खरीदे (Buy Now) लिख मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए. 

Step 2. अब आपको कुछ पेमेंट करने के कुछ तरीके मिल जाएंगे (UPI, netbanking, debit card/credit card itc.)

amazon interfaceफिर आप जिस तरीके से पेमेंट करना चाहते हैं वह तरीका सिलेक्ट करे और जारी रखे (Continue) पर क्लिक करे. 

Step 3. आप कैश ऑन डिलीवरी भी सिलेक्ट कर सकते हैं इसमे आपको पैसा प्रोडक्ट आपके पास आने पर देना होगा, जिसके बाद अब आप अपने पते (address) की जानकारी को दर्ज कीजिए (पूरा नाम, मोबाईल नंबर, पिनकोड, घर नंबर/फ्लैट नंबर,गाँव कालोनी, लैंडमार्क , शहर, राज्य)

amazon interfaceStep 4. पते (address की जानकारी पूरी तरह भरने के बाद ऑर्डर करे पर क्लिक कीजिए, इतना सब प्रोसेस सफलतापूर्वक कम्प्लीट करने के बाद आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक हो जाएगा और अब आपने सफलतापूर्वक ऑनलाइन amazon से कपड़ा मँगवा लिया हैं.

2. Flipkart से ऑनलाइन कपड़े मँगवाए

फ्लिपकार्ट भी एक ई कॉमर्स वेबसाईट हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन कुछ भी प्रोडक्ट मँगवा सकते हैं फ्लिपकार्ट से आप ऑनलाइन कपड़े भी मँगवा सकते हैं फ्लिपकार्ट से कपड़े ऑनलाइन कपड़े खरीदने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

सबसे पहले फ्लिपकार्ट के एप को फोन में इंस्टॉल कर के एप को ओपन करे या फिर आप फ्लिपकार्ट के ऑफिसियल वेबसाईट में भी जा सकते हैं फ्लिपकार्ट की एप या फिर वेबसाईट में जाते ही log in इंटरफेस खुल जाएगा आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना हैं फ्लिपकार्ट में अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

  1. New to Flipkart? create new account पर क्लिक करे
  2. अपना मोबाईल नंबर enter करे
  3. फिर आपने जो मोबाईल नंबर enter किया हैं उस पर OTP आएगा
  4. उसे enter करे और continue पर क्लिक करे
  5. अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम और आप पुरुष है या महिला (male or female) यह सिलेक्ट करे

और इतना सब करने के बाद आपका अकाउंट फ्लिपकार्ट में सफलतापूर्वक बन जाएगा अब फ्लिपकार्ट से कुछ भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कपड़े मँगवाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 1. फ्लिपकार्ट में उस कपड़े में जाए जो कपड़ा आप मंगवाना चाहते हैं, आपको नीचे आपके कपड़े से जुड़ी जानकारी दिख जाएगा कपड़े का साइज़ सिलेक्ट कीजिए. 

flipkart app interfaceStep 2. उसके बाद buy Now पर क्लिक करें, अब आप अपने उस पते (address) को Add कीजिए. जिस पते पर आप अपना कपड़ा मंगवाना चाहते हैं. पते मे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी हैं . (पूरा नाम, फोन नंबर, पिनकोड, राज्य, शहर, मकान नंबर/बिल्डिंग का नाम, एरिया/कालोनी)

flipkart app interfaceStep 3. पते की जानकारी सही भरने के बाद Save address पर क्लिक कर के continue पर क्लिक करे, अब नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे कोई पेमेंट करने का तरीका सिलेक्ट कीजिए जिसमे आपको पेमेंट करने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जैसे – Upi, Netbanking, Wallet, Debit card/Credit card, EMI, Cash On delivery इत्यादि. इसमे आप कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट कर सकते हैं इसमे आपको पैसा तब देना होगा जब आपका प्रोडक्ट आपके पास पहुच जाएगा

flipkart app interfaceStep 4. पेमेंट का तरीका सिलेक्ट करने के बाद फिर continue पर क्लिक कीजिए जिसके बाद captcha Enter कीजिए जो सामने लिखा हुआ हैं. 

flipkart app interfaceCaptcha enter करने के बाद confirm order (place order) पर क्लिक कीजिए. जिसके बाद यह सब प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपने जो कपड़ा मँगवाया हैं वह सफलतापूर्वक आपके पते (Address) कुछ दिनों में पहुँच जाएगा.

3. Myntra से ऑनलाइन कपड़े मंगवाए

जी हां Myntra भी एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट यानी ई कॉमर्स वेबसाइट है लेकिन यह Amazon और flipkart से काफ़ी अलग है Myntra basically ऑनलाइन कपड़े शॉपिंग करने के लिए हैै इसमें आप सिर्फ ऑनलाइन कपड़े मंगा सकते है ना कि कोई और प्रोडक्ट मंगा सकते है Myntra मे आपको हाई क्वॉलिटी के fashionable और हर प्रकार के कपड़े मिल जाते myntra से कुछ इस प्रकार ऑनलाइन कपड़े मंगा सकते हैं.

ऑनलाइन myntra से कपड़े मंगवाने के लिए myntra कि वेबसाइट मे जाये या फिर Myntra एप को फोन में इंस्टॉल कर के ओपन करें Myntra से कपड़े मंगवाने के लिए सबसे पहले myntra मे अकाउंट बनाना है myntra मे अकाउंट बनाने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फाॅलो करें.

  1. Myntra ऐप मे जाये फिर तीन लाइन पर क्लिक कर के log in पर क्लिक करें
  2. नया पेज ओपन हो जायेगा enter mobile में अपना मोबाइल नंबर डाले फिर continue पर क्लिक करें
  3. अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर 4 अंको का OTP मेसेज मे प्राप्त होगा उसे डाले या फिर आपने जो मोबाइल नंबर डाला है वह सिम आपके मोबाइल पर मौजुद है तो OTP ऑटोमैटिक वेरिफाई हो जायेगा
  4. फिर नया पेज ओपन होगा जिसमे Create New Account पर क्लिक करे
  5. अब लिखे अनुसार सारी जानकारी भरे. जैसे ( पासवर्ड बनाये, पुरा नाम डाले, इमेल आईडी डाले, पुरूष महिला (male or female) सिलेक्ट करे, Alternative mobile number और hint name आप नही डालेंगे तो भी चलेगा फिर create account पर क्लिक करें

इतना सब करने के बाद आपका अकाउंट myntra पर सफलतापूर्वक बन जायेगा myntra से ऑनलाइन कपड़े मंगवाने के लिए नीचे लिखे प्रोसेस को फाॅलो करें.

Step 1. Myntra से जिस कपड़े को आप ऑर्डर करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए

फिर नीचे की ओर Add to bag का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए. 

flipkart app interfaceAdd to bag करते समय आप जिस कपड़े को मंगवाना चाहते हैं उसका साइज़ सिलेक्ट अवश्य कीजिएगा. 

myntra app interfaceStep 2. अब Shopping bag पर क्लिक कर के place order पर क्लिक कीजिए, फिर जिस पते पर पर आप Myntra से कपड़ा मंगवाना चाहते है उसका पते (Address) कि जानकारी डाले जैसे. (अपना पुरा नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, मकान नंबर/फ्लैट, गाॅव, शहर, राज्य)

flipkart app interfaceStep 3. पते (Address) कि पुरी जानकारी भरने के बाद Add Address पर क्लिक कीजिए, उसके बाद continue पर क्लिक करें, अब आपको Paytm, Phonepe/Googlepay/UPI, Credit card/debit या फिर cash on delivery जैसे पेमेंट method मिल जायेंगे. 

myntra app interfaceइनमे से जिस method से आप पेमेंट करना चाहते है वह सिलेक्ट करे और पेमेंट कीजिए. इसमे आप कैश ऑन डिलीवरी भी सिलेक्ट कर सकते है इसमे आप जब प्रोडक्ट आपके पास पहुंचेगा तब आपको पैसे देने होंगें मै यही पेमेंट Method recommend करता हूं. 

Step 4. पेमेंट method सिलेक्ट के बाद जो कोड आपको इमेज मे दिखेगा उसे Enter करे उसके बाद Place order पर क्लिक कीजिए, इतना सब करने के बाद आपका कपड़ा सफलतापूर्वक ऑर्डर हो जायेगा और कुछ दिनो के पश्चात आपके दिए गये पते (Address) पर आपका कपड़ा सफलतापूर्वक पहुंच जायेगा.

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

ऑनलाइन सस्ते कपड़े कब मिलते है?

ऑनलाइन कपड़े दिवाली, होली जैसे प्रमुख त्योहारों मे सस्ते मिलते हैं।

क्या ऑनलाइन कैश ऑन डिलीवरी से कपड़े मंगा सकते है?

जी हाँ। ऑनलाइन कैश ऑन डिलीवरी से कपड़े मंगा सकते हैं.

ऑनलाइन कपड़े मँगवाने के लिए बेस्ट ई कॉमर्स वेबसाईट कौन सा है?

ऑनलाइन कपड़े मँगवाने के लिए बेस्ट ई कॉमर्स वेबसाईट Myntra हैं.

निष्कर्ष

अब आप ऑनलाइन कपड़े कैसे मंगाए? यह सिख गये होगें अगर आपको इस Topic से रिलेटेड कोई भी सवाल है उसे आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें पुछ सकते है यह लेख आपको कैसा लगा यह भी नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं. इस लेख को उन लोगो के पास जरुर शेयर करें जो ऑनलाइन कपड़ा मंगवाना चाहते है ताकी वे भी सिख सके.

Leave a Comment