बेस्ट एआई मोबाइल ऐप्स | Best AI Mobile Apps List in Hindi

पिछले एक दो वर्षों मे एआई काफी तेजी से प्रगरती कर रहा है और वर्तमान समय मे एआई के माध्यम से अनेक चीजे बेहद आसान और मुमकिन हो गई है इसी वजह से प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे एआई का इस्तेमाल करना ही चाहिये, एआई का इस्तेमाल हम अपने मोबाइल फोन पर भी एआई मोबाइल ऐप्स की मदद से कर सकते है।

वर्तमान मे ऐसे कई सारे एआई मोबाइल ऐप्स है जो की दैनिक जीवन मे काफी काम आ सकता है अलग अलग कार्यो के लिए, यह आपके कई सारे कार्यो को काफी आसान बना देगा, इसीलिए इस लेख के बारे मे हम आप सभी पाठको को सबसे बेस्ट एआई मोबाइल ऐप्स के बारे मे बताएंगे जो आप सभी पाठको के लिए काफी उपयोगी रहेगा।

एआई मोबाइल ऐप्स क्या है?

एआई मोबाइल एप्लीकेशन ऐसे प्लेटफॉर्म होते है जिनके माध्यम से एआई का इस्तेमाल सरलता के साथ सामान्य Instruction देकर कर सकते है, इन एप्लीकेशन को डेवलपर्स के द्वारा इस तरह से विकसित कीया जाता है की कुछ विकल्पो का इस्तेमाल करके और Instruction देकर हम एआई अर्थात Artificial Intelligence अपने कई सारे कार्यो को करवा सकते है अपने स्मार्टफोन पर।

बेस्ट एआई मोबाइल ऐप्स

ऑनलाइन मार्केट मे कई सारे एआई मोबाइल ऐप्स मौजूद है जिसमे से अधिकतर ऐसे है जो की इतने उपयोगी नहीं है लेकिन कई ऐसे भी है जो की काफी काम के है और वे हमारे कई सारे कार्यो को करने मे मदद कर सकता है। उन्ही सभी काम के बेस्ट एआई मोबाइल ऐप्स को ढूँढने के बाद हमने उसके बारे मे नीचे एक एक कर के विस्तृत जानकारी दी है –

1. Gemini

गूगल की ओर से आने वाली Gemini एक बेहतरीन एआई टूल है जिसे हम मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते है यह एक बेहद ही काम का एआई मोबाइल ऐप है जो की प्रत्येक उपयोगकर्ता का अलग अलग तरह से काम आ सकता है।

जैसे की आप इससे अपने जरूरत के अनुसार किसी भी तरह का इमेज बनवा सकते है, किसी विषय पर स्टोरी लिखवा सकते है, अपना होम वर्क करवा सकते है, अपने स्मार्टफोन की कोई सेटिंग करवा सकते है, पोस्टर बनवा सकते है इत्यादि, Gemini इस तरह के कामों को काफी आसानी के साथ कम समय मे करने मे सक्षम है।

  1. Gemini गूगल द्वारा विकसित कीया गया एक एडवांस एआई असिस्टेंट है।
  2. यह टेक्स्ट, औडियो, वीडियो, इमेज के इन्स्ट्रक्शन को समझने की क्षमता रखता है।
  3. Gemini गूगल के बाकी प्रोडक्टस जैसे गूगल डॉक्स, मैप्स, जीमेल, यूट्यूब, गूगल सर्च इत्यादि से इनफार्मेशन एकत्रित करके जवाब देता है।
  4. यह एक से अधिक भाषाओ मे कार्य करने की क्षमता रखता है।

2. Remini AI

इन दिनों Remini AI मोबाइल फोटो एडिटर्स के बीच काफी लोकप्रिय है यह एक तरह से एआई टूल है जिसे हम मोबाइल ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते है इसके माध्यम से फोटोज की गुणवत्ता मे बिना किसी मेहनत के सुधार कर सकते है इसके जरिए लो क्वालिटी वाले फोटोज को हाई क्वालिटी फोटोज बना सकते है।

यह ब्लर हुए फोटोज, को साफ सुथरे फोटो मे, खराब फोटो को एचडी क्वालिटी मे, सामान्य फोटो को पोर्ट्रेट फोटो मे, लो क्वालिटी वीडियो को एचडी मे कुछ ही मिनट्स मे एआई की मदद से अपस्केल कर सकता है, इसके अलावा फोटो और वीडियो से जुड़े और भी कई कार्य इस ऐप पर एआई से करवा सकते है।

  1. रेमिनी एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो की एआई की वजह से फोटो एडिटिंग को और भी एडवांस बना देता है।
  2. एआई का उपयोग करके यह उपयोगकरता के सामान्य फोटोज को साफ सुथरा, उच्च क्वालिटी और एक बेहतर गुणवत्ता वाले फोटो मे परिवर्तित करता है।
  3. यह कार्टून स्टाइल फोटो बनाने मे भी सक्षम है।
  4. यह Video Enhance करने की सुविधा भी प्रदान करता है अपने प्रीमियम संस्करण मे।

3. Capcut

शॉर्ट कंटेन्ट के इस जमाने मे Capcut वीडियो एडिटर काफी लोकप्रिय हो चुके है दरअसल या एक एआई आधारित वीडियो एडिटर मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता वीडियो एडिटिंग संबंधित अनेक कार्यो को काफी सरलता के साथ कर सकता है। इस ऐप को खास इसका AI फीचर बनाता है।,

ऐसा इसलिए क्योंकि इसमे दिए गए एआई फीचर की मदद से, अपने वीडियो एडिटिंग से संबंधित कई छोटे छोटे कार्यो को एआई से कुछ ही समय मे पूरा करवा सकते है यहाँ तक इससे अपने वीडियो मे बिना किसी मेहनत के ऑटोमैटिक कैप्शन भी लगा सकते है, ऑटोमैटिक एआई से वीडियो का बैकग्राउंड हटा कर उसे बदल सकते है इत्यादि।

  1. यह ऐप खासकर वीडियो क्रीएटर्स के लिए विकसित कीया गया है।
  2. इसमे शॉर्ट्स वीडियोज को एडिट करने के लिए बेहतरीन सुविधा दी गई है।
  3. Capcut एआई आधारित है जिस वजह से वीडियो को एडिट करते समय ऐसे कई सारे एआई फीचर्स है जो वीडियो एडिटिंग के कई पार्ट को चुटकियों मे एडिट कर देते है।

4. Grammarly AI

वर्तमान समय मे मोबाइल पर हम काफी सारे लेखन संबंधित कार्य करते है इन लेखन संबंधित कार्यो को एआई काफी अच्छे से करने मे सक्षम है जिसके लिए Grammarly ऐप काफी काम आ सकता है जो की एक AI आधारित ऐप है यह किसी भी तरह के लेखन मे हो रही गलती को ढूंढकर उसमे सुधार करता है जिससे की लेख मे सटीकता बनी रही है और लेख मे कोई कमी न रहे।

यह लेख की स्पेलिंग, ग्रामर मे हुई गलतियों को ढूंढकर उसमे सुधार करता है, इसके अलावा यह लेख के टोन पर भी फोकस करता है और उसमे सुधार करता है ताकि लिखे गए किसी भी तरह का लेख पाठक को पढ़ने पर निराश न करे, साथ मे यह लेख की सटीकता बनाए रखने मे भी मदद करता है और इसमे एआई लेखन सहायक भी मिलता है जो किसी भी तरह के लेख को लिखने मे मदद करता है।

  1. ग्रामरली एआई लेखन समबंधित कार्यो को बेहतर बनाता है और किसी भी तरह की गलती करने से बचाता है।
  2. ग्रामरली एआई लेख मे से प्लेजरिज्म ढूँढने मे भी मदद करता है।
  3. यह फ्री एवं पैड दोनों मे उपलब्ध है लेकिन इसके समस्त सुविधाओ को इस्तेमाल करने के लिए इसका पैड संस्करण खरीदना पड़ता है।

5. Suno AI

Suno AI बाकी एआई टूल्स से काफी अलग है इस एआई ऐप की मदद से किसी भी तरह का और जैसा चाहे वैसा गाना बना सकते है जो की पूरी तरह से एआई के द्वारा बनाया गया होता है जिसके लिए हमें सबसे पहले गाने के लीरिक्स का निर्माण हमें स्वयं करना होगा जिसके बाद उस लीरिक्स का Suno AI पर जाकर गाना बना सकते है।

जो की कम से कम समय मे एआई द्वारा बना दिया जाता है, अर्थात गाना खुद से लिखेंगे और यह एआई टूल उसे गाकर सुनाएगा। इसके माध्यम से हिन्दी भाषा मे भी गाना बना सकते है जिसमे की गाने की बोल चाल या शैली कैसी होगी, गाना किस तरह का होगा ये सभी चीजे कस्टमाइज़ कीया जा सकता है यह अलग अलग संगीत की शैलीय प्रदान करता है जिस पर गाना बना सकते है।

  1. सुनो एआई मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर इस्तेमाल कीया जा सकता है।
  2. इसे सीधे शब्दों मे समझे तो इसके द्वारा टेक्स्ट इन्स्ट्रक्शन के माध्यम से अपने अनुसार गाना बना सकते है।
  3. इसमे एआई के माध्यम से गाने बनवाने के लिए क्रेडिट की आवश्यकता बढ़ती है जिसे अर्न करना पड़ता है सकए अलावा रोजाना कुछ क्रेडिट भी मिलते है।

नंबर 1 एआई ऐप कौन सा है?

किसी भी एक एआई ऐप को नंबर 1 मानना ठीक नहीं होगा क्योंकि सभी तरह के एआई अपने अपने फील्ड मे माहिर है और वे कार्य को काफी अच्छे से करने की क्षमता रखते है लेकिन अगर हम किसी एक एआई ऐप को चुनना चाहे तब ChatGPT को नंबर 1 एआई ऐप मान सकते है क्योंकि इस एआई टूल ने आर्टफिशियल इन्टेलिजेन्स के क्षेत्र मे एक नया Revolution ला दिया था। ChatGPT के आने के बाद ही डेवलपर्स ने नए तरह से एआई को Explore कीया।

निष्कर्ष

एआई अर्थात आर्टफिशियल इन्टेलिजेन्स सभी तरह के क्षेत्रों मे धीरे धीरे लागू हो रहा है और यह क्रिएटिव क्षेत्रो को काफी तेजी से प्रभावित कर रहा है एआई का इस्तेमाल मोबाइल पर भी कीया जा सकता है और इसके द्वारा अपने दिन प्रतिदिन के कई सारे कार्यो को आसान बना सकते है उम्मीद है की इस लेख मे बताई गई Best AI Mobile Apps List in Hindi आपके काफी काम आएगा।

Leave a Comment