आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे? दोस्तों आज के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, क्योंकि स्मार्टफोन के जरिए बहुत सारे काम बड़ी ही आसानी से हो जाते हैं, हालांकि कभी-कभी स्मार्टफोन में दिक्कत आ जाने पर लोगों के काम पूरी तरह से रुक जाते हैं।
ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो समझ पा रहे होंगे कि स्मार्टफोन हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, स्मार्टफोन यूजर जब भी बाहर जाता है तो वह साथ में अपना Mobile जरूर रखता है, जिसके चलते मोबाइल में धूल के कण पड़ने की संभावना बहुत ही अधिक बढ़ जाती है।
ऐसे में भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण स्मार्टफोन यूजर अपने Mobile को ऊपर-ऊपर से साफ कर लेता है, लेकिन मोबाइल के अन्य जरूरी पार्ट्स की सफाई नहीं कर पाता है जिनमें एक सबसे जरूरी पार्ट Speaker है, अच्छी सफाई नहीं होने के कारण या तो स्पीकर पूरी तरह से खराब हो जाता है या उसमें फटी हुई आवाज सुनाई देने लगती है।
अगर आपको अपने Mobile के स्पीकर में कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप मोबाइल के स्पीकर को बड़ी ही आसानी से ठीक कर लेंगे, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि मोबाइल में आवाज नहीं आ रही है कैसे ठीक करे?
मोबाइल का स्पीकर खराब होने के क्या कारण होते है?
मोबाइल का स्पीकर खराब होने के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं लेकिन प्रमुख कारणों की बात करें तो वह निम्नलिखित हैं-
स्पीकर में मिट्टी जाना
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं और ट्रैवल करते रहते हैं तो आपके मोबाइल में मिट्टी जाने की संभावना बहुत ही अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, ऐसे में अगर आपके मोबाइल में थोड़ा बहुत भी कचरा या मिट्टी जमा हो जाए इससे आपके मोबाइल पार्ट्स खराब होने का खतरा बढ़ जाता है, और इन पार्ट्स में मोबाइल का स्पीकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है।
समय के साथ साथ स्पीकर पर मिट्टी की सतह बन जाती है जिसकी वजह से स्पीकर में फटी आवाज आने लगती है और कई मामलों में तो देखा गया है कि स्पीकर ही खराब हो जाता है, ऐसे में आपको समय-समय पर अपने मोबाइल को साफ करते रहना चाहिए और प्रयास करें कि आप अपने मोबाइल को धूल वाली जगह कम प्रयोग करें।
स्पीकर में पानी चले जाना
अगर आपके पास वाटरप्रूफ स्मार्टफोन नहीं है तो आपके मोबाइल को पानी से बहुत ही खतरा रहता है, क्योंकि एक बार आपके मोबाइल में पानी चला गया तो आपका मोबाइल खराब होना तय है, हालांकि अगर आपके पास वॉटरप्रूफ मोबाइल है तो हो सकता है कि पानी में डूबने के बाद भी आपका मोबाइल कुछ देर तक काम करे, लेकिन आपको अपने मोबाइल को पानी से दूर ही रखना चाहिए।
सॉफ्टवेयर अपडेट न होना
कई बार आपके मोबाइल का स्पीकर खराब होने का कारण धूल मिट्टी नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ होना होता है, अगर आपने अपने मोबाइल को अपडेट नहीं किया है तो हो सकता है कि आपका मोबाइल स्पीकर काम करना बंद कर दे, अगर आपने सॉफ्टवेयर अपडेट तो किया है लेकिन आपका डिवाइस बहुत पुराना है तो भी आपको अपने मोबाइल के स्पीकर में परेशानी देखने को मिल सकती है।
आमतौर पर देखा गया है कि जो लोग अधिक व्यस्त रहते हैं जिसके चलते वह अपने मोबाइल को समय पर अपडेट नहीं कर पाते हैं उनके मोबाइल में स्पीकर की परेशानी अधिक देखने को मिलती है, अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको कंपनी की हर गाइडलाइन को फॉलो करना होगा जिसमें सॉफ्टवेयर अपडेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
स्पीकर टूट जाना
अगर चलते समय आपका मोबाइल जेब से गिर गया है तो आपके मोबाइल स्पीकर के साथ साथ आपका पूरा मोबाइल बेकार हो सकता है, कई बार जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो वह हाथ में आसानी से नहीं आते हैं।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल नीचे न गिरे तो आप मोबाइल कवर का प्रयोग कर सकते हैं, अगर आप मोबाइल को इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतेंगे तो आपका मोबाइल नीचे नहीं गिरेगा जिससे आपका मोबाइल स्पीकर टूटने से बच सकता है।
हार्डवेयर मे किसी तरह की परेशानी होना
मोबाइल के स्पीकर के हार्डवेयर भाग मे किसी तरह की परेशानी होने की वजह से भी स्पीकर सही ढंग से कार्य नहीं कर पाता है जैसे स्पीकर का कोई वायर कनेक्शन टूट जाना इत्यादि और अक्सर यही कारण होता है जिसकी वजह से मोबाइल का स्पीकर अधिकतर खराब होता है या सही ढंग से काम नहीं करता है।
मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे?
अगर आपके मोबाइल के स्पीकर में धूल मिट्टी चली गई है या फटी आवाज आ रही है तो आप निम्नलिखित तरीकों के जरिए अपने मोबाइल के स्पीकर को बड़ी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं-
1. मोबाइल Restart या Factory Reset करे
मोबाइल स्पीकर खराब होने के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि आपके नेटवर्क या सॉफ्टवेयर में प्रॉबलम हो, इस तरह के मामलों में आप अपने मोबाइल स्पीकर को कुछ ही मिनट में ठीक कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Settings App को ओपन करके Mobile Restart करना होता है।
अगर आपने इस तरीके को उपयोग करके देख लिया है लेकिन आपका मोबाइल स्पीकर ठीक नहीं हो रहा है तो आप मोबाइल को Factory Reset भी कर सकते हैं, उसके बाद अगर आपके मोबाइल स्पीकर ने कोई तकनीकी खराबी हुई तो आपका मोबाइल स्पीकर तुरंत काम करने लग जाएगा।
2. मोबाइल स्पीकर ठीक करने के लिए एप
मार्केट में आपको ऐसे बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल के स्पीकर को बड़ी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं, ज्यादातर एप्स में स्पीकर को ठीक करने की प्रक्रिया एक जैसी होती है जो कि कुछ इस प्रकार है-
Step 1
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Speaker Cleaner Volume Booster सर्च करना होगा।
Step 2
उसके बाद आपको एप को डाउनलोड करके Open कर लेना है।
Step 3
उसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे लेकिन आपको Auto Cleaner के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, ध्यान रहे कि आपको अपने मोबाइल की Volume को फुल कर देना है ताकि आप चेक कर सकें कि आवाज क्लियर और लाउड आ रही है या नहीं।
Step 4
अब आपको Pause के आइकान पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका मोबाइल स्पीकर ऑटोमैटिक क्लीन होने लगेगा।
Step 5
उसके बाद आपक मोबाइल का स्पीकर टेस्ट कर सकते हैं, जब आपका Mobile Speaker ठीक हो जाए तो आप इस एप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं।
3. Do Not Disturb चेक करे
Do Not Disturb एक ऐसा फीचर होता है जो आपको हर तरह के स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएगा, अगर आपके मोबाइल के स्पीकर में आवाज नहीं आ रही है तो आपको सबसे पहले चेक करना चाहिए कि आपके मोबाइल में Do Not Disturb फीचर on है या off।
अगर यह फीचर आपने On कर रखा है तो कॉल आने पर भी आपके मोबाइल स्पीकर में आवाज नहीं आएगी, जब किसी व्यक्ति के मोबाइल स्पीकर में आवाज नहीं आती है तो लोग चिंता में पड़ जाते हैं लेकिन Do Not Disturb को चेक नहीं करते हैं।
लेकिन आपको अन्य लोगों की तरह यह गलती नहीं करनी है, क्योंकि कभी-कभी हम Do Not Disturb को ऑन करके भूल जाते हैं, अगर आप Do Not Disturb फीचर का इस्तेमाल अक्सर करते हैं फिर तो यह आपके मोबाइल स्पीकर में आवाज न आने का कारण अवश्य हो सकता है।
4. Diagnostic के जरिए स्पीकर ठीक करे
अगर आपको अपने मोबाइल के स्पीकर में कुछ गड़बड़ लग रही है लेकिन आप पता नहीं लगा पा रहे हैं कि यह तकनीकी खराबी है या कुछ और तो आपको अपने Mobile Speaker की पूरी तरह से जांच करनी होगी, इसके लिए आपको Diagnostic Menu में जाकर अपने मोबाइल स्पीकर को जांचना होगा।
उसके बाद आपको स्पीकर की खराबी का पता चल जाएगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें Diagnostic Menu में जाने के लिए हर स्मार्टफोन का अपना अलग तरीका होता है, ऐसे में अगर आप इसके बारे में नहीं समझ पा रहे हैं तो गूगल या youtube की सहायता ले सकते हैं।
यह मोबाइल स्पीकर को ठीक करने का एक बहुत ही आसान तरीका होता है जिसमें आपको Diagnostic Menu में जाकर Speaker को सेलेक्ट करना होता है, उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके मोबाइल का स्पीकर खराब हुआ है या नहीं।
5. स्टिकी टेप का उपयोग करे
अगर आपके मोबाइल स्पीकर में धूल मिट्टी चली गई है तो Sticky Tape आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है, स्टीकी टेप की सहायता से आप अपने मोबाइल स्पीकर की ग्रिल पर जमी धूल और गंदगी की सतह को बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं, इसके लिए आपको स्टिकी टेप का एक छोटा सा टुकड़ा लेना है और स्पीकर के चारों तरफ अच्छे से लूप कर देना है।
उसके बाद आपको हल्के हाथों से स्पीकर ग्रिल को दबाना है जिससे स्पीकर की सतह पर जमा गंद टेप पर चिपक जाएगा, इससे आपके मोबाइल स्पीकर पर जमी गंदगी काफी हद तक साफ हो जाएगी, उसके बड़ा आप अपने मोबाइल में म्यूजिक चलाकर चेक कर सकते हैं कि स्पीकर में वॉल्यूम ठीक आ रही है नहीं।
6. सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश का उपयोग करे
अगर आपके मोबाइल के स्पीकर में फटी वॉल्यूम आ रही है तो इसके पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि आपके मोबाइल स्पीकर में मिट्टी के कण चले गए हों, ऐसे में आपके पास दुकान पर जाकर स्पीकर को ठीक करवाने के पैसे नहीं है तो आप घरेलू उपचार के माध्यम से भी अपना Mobile Speaker ठीक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले घर पर मौजूद किसी सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश की जरूरत पड़ेगी, आपको इस ब्रश का उपयोग करके मोबाइल के स्पीकर ग्रिल पर हल्के हाथों से रब करना है जिससे स्पीकर ग्रिल पर मौजूद मिट्टी की सतह आसानी से हट जाएगी, ध्यान रहे कि आप जो ब्रश इस्तेमाल कर रहे हैं वह साफ और सूखा होना चाहिए, उसके बाद आपके मोबाइल स्पीकर में क्लियर आवाज आने लगेगी।
7. कॉटन बड्स का प्रयोग करे
अगर आपका मोबाइल स्पीकर खराब हो गया है या उसमें से क्लियर आवाज नहीं आ रही है तो आपको स्पीकर ग्रिल पर जमी गंदगी को साफ करना होगा, इसके लिए आप कॉटन बड्स का प्रयोग कर सकते हैं।
आपको हल्के हाथों का प्रयोग करते हुए कॉटन बड्स को स्पीकर होल में गोल गोल घुमाना है, ध्यान रहे कि आपको कॉटन बड्स को घुमाते समय अधिक दबाव नहीं डालना है अन्यथा आपके मोबाइल स्पीकर की हालत और बिगड़ सकती है।
आप चाहें तो इन कॉटन बड्स पर हल्की मात्रा में अल्कोहल या पेट्रोल लगा सकते हैं ताकि स्पीकर ग्रिल पर मौजूद मिट्टी के कण इस पर आसानी से चिपक जाए और आपका मोबाइल स्पीकर आसानी से साफ और ठीक हो सके।
8. क्लीनिंग किट का उपयोग करे
अगर आपने सभी तरीकों को आजमाकर देख लिया है लेकिन आपके मोबाइल का स्पीकर ठीक नहीं हो रहा है तो अंत में आपको कुछ पैसे लगाकर मोबाइल क्लीनिंग किट खरीदनी होगी, उसके बाद आप स्पीकर को ठीक करने के लिए इस किट का उपयोग एक प्रोफेशनल के तौर पर कर पाएंगे।
अपने मोबाइल स्पीकर को ठीक करने के लिए क्लीनिंग किट का उपयोग करना एक बहुत ही कारगर तरीका है क्योंकि इस किट में आपको स्पीकर ग्रिल पर जमी धूल मिट्टी को साफ करने के लिए हर तरह का टूल देखने को मिल जाता है।
9. रिपेयरिंग शॉप जाए
अगर अअपने बताए गए सभी चीजे अपनाकर देख लिया लेकिन आपके मोबाइल का स्पीकर ठीक नहीं हो रहा है और न ही आपके मोबाइल से किसी भी प्रकार की आवाज सुनाई दे रही है तब ऐसी स्तिथि मे आपको और अधिक इधर उधर के तरीके अपनाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप अपने आस पास के किसी नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप मे जाइए।
वहाँ जाने के बाद दुकान के कर्मचारी को इस बारे मे बताइए की आपके मोबाइल का स्पीकर काम नहीं कर रहा है जिसके बाद वे आपके मोबाइल के स्पीकर की समस्या को समझेंगे और समझने के बाद उसे ठीक कर देंगे और अगर स्पीकर पूरी तरह से खराब हो चुका होगा तो उसे नए स्पीकर के साथ Replace कर देंगे जिसके बाद आपके मोबाइल का स्पीकर सही ढंग से कार्य करने लगेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको ‘मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे’ के बारे में अच्छे से बताया है, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का प्रयोग करेंगे तो आपको मोबाइल का स्पीकर ठीक करने के आसान तरीके जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो Comment करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अंत में अगर आपको Mobile Ka Speaker Kaise Thik Kare? के विषय मे लिखा गया यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।