WinZO App क्या है, इससे पैसा कैसे कमाए?

WinZO App क्या है? अगर आप थोड़े बहुत मोबाइल से पैसे कमाने के बारे मे जानते है एवं आप पैसे कमाने वाले Apps की खोज मे रहते है तब आपने WinZO App का नाम तो जरूर सुना होगा, अगर नहीं सुना तो आपको बता दे की यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर हम ऑनलाइन ढेरों सारे Games तो खेल ही सकते है लेकीन इसके साथ साथ इससे हम पैसे भी कमा सकते है।

भारत मे पिछले के कुछ वर्षों मे Games को काफी अधिक अहमियत मिली है अब लोग सिर्फ समय व्यतीत करने के लिए नहीं बल्कि अब वे इससे पैसे कमाने के लिए और इसे Profession बनाने के लिए भी खेल रहे है, लेकीन ऐसा हम कुछ ही Games के साथ कर सकते है। अगर आप मोबाइल गेम खेलकर थोड़ा बहुत पैसा कमाना चाहते है तब WinZO App आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा।

क्योंकि WinZO App गेम खेलकर पैसा कमाने के कई सारे तरीके अपने उपयोगकर्ताओ को प्रदान कर रहा है, ऐसे मे अगर आप हल्के फुल्के गेम खेलते है एवं मोबाइल से पैसे कमाने मे रुचि रखते है तब आप WinZo Gaming Platform को Try कर सकते है, इसमे कई सारे विकल्प मौजूद है जिसके जरिए एक उपयोगकर्ता पैसे कमा सकता है।

तो चलिए अब हम अधिक देरी न करते हुए WinZO App क्या है, और WinZO App से पैसा कैसे कमाए? यह और इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को जानना शुरू करते है।

WinZO App क्या है?

WinZO App एक काफी लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसपर हम 100 से भी अधिक ऑनलाइन Games को खेल सकते है साथ मे यह App अपने उपयोगकर्ताओ को कुछ ऐसे विकल्प प्रदान करती है जिसके जरिए वे इससे थोड़े बहुत पैसे भी कमा सकते है, इस App की स्थापना 2018 मे सौम्या सिंह राठोड़ और पावन नंदा इन दोनों ने मिलकर 2018 मे की थी और आज के समय मे यह एक काफी बड़ा भारतीय गेमिंग प्लेटफॉर्म के रूप मे उभरकर आया है।

क्या WinZO App सुरक्षित है?

हमें WinZO App से पैसे कैसे कमाए, यह जानने से पहले क्या WinZO App सुरक्षित है, यह जानना जरूरी है, आपको बता दे की WinZO App एक भारतीय गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर हम विभिन्न तरह के Online Games को खेल सकते है और उन Games के Tournaments आयोजित किए जाते है जिनमे हम Participate कर सकते है और उस Tournaments को जीतकर पैसा कमा सकते है।

जिन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट, UPI या फिर पेटीएम मे Transfer कर सकते है पैसों के मामले मे यह WinZO App ठीक है क्योंकि यह आपके द्वारा जीते गए पैसे को आपके अकाउंट मे Transfer कर देती है, लेकीन इसमे Skill और Luck दोनों की अहमियत है

इसके अलावा अगर इसमे हमें पैसा कमाने का एक और Refer & Earn का तरीका है जो की Luck पर नहीं मेहनत निर्भर है, जिसके बारे मे आगे जानेंगे। मतलब सीधे शब्दों मे कहे तो यह App सुरक्षित तो है लेकीन पैसा जितना हारना आपके ऊपर और आपके Luck के ऊपर है, इसलिए यह Time Pass करके थोड़ा बहुत पैसा कमाने के लिए सही है।

नोट : इस बात पर ध्यान दे की WinZO App एक सुरक्षित गेमिंग प्लेटफॉर्म है लेकीन आपकी सुरक्षा आपके हाथों मे है क्योंकि इस App मे दी गई सेवाये प्ले स्टोर के नियमों के खिलाफ है जिस वजह से Google Play Store से Remove कर दिया गया है, हालाकी यह App Store पर उपलब्ध है।

WinZO App से पैसा कैसे कमाए?

अब हम अपने मुख्य टॉपिक पर आते है की इस WinZo App के माध्यम से हम पैसे कैसे कमा सकते है, तो आपको बता दे की WinZo App पर काफी सारे तरीके उपलब्ध है जिनसे हम पैसे कमा सकते है और अपने कमाए हुए पैसों को हम एक लेवल के बाद उसे अपने बैंक खाते या फिर UPI, Paytm इत्यादि पर भी Transfer कर सकते है।

लेकीन उससे पहले आपको WinZO App को अपने फोन मे इंस्टॉल करके इस App मे Register करना पड़ेगा, इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

  1. WinZo App को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से अपने फोन पर इसे इंस्टॉल कीजिए और ओपन कीजिए।
  2. अब Language सिलेक्ट कीजिए और Continue पर क्लिक कीजिए।
  3. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, फिर Next पर क्लिक कीजिए।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा उसे दर्ज कीजिए।
  5. इतना सब करने के बाद आपका Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।

तो चलिए अब हम WinZO App से पैसा कमाने के समस्त तरीकों को विस्तार से एक एक कर के जानते है।

1. WinZo से Refer करके पैसा कमाए

WinZO App बाकी Earning Applications की तरह ही Refer & Earn की सुविधा प्रदान करती है यानि इस App को हम अधिक से अधिक लोगों को Refer करके पैसा कमा सकते है, इस तरीकों को मैंने पहले नंबर इसलिए रखा क्यों कि इस तरीके से पैसा कमाने के लिए हमें WinZO App पर एक रुपये भी लगाने की आवश्यकता नहीं है।

WinZo App से Refer करके पैसा कमाने के लिए आपको इस App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं जितने भी लोग आपके संपर्क मे है उन सभी को अपने Referral लिंक के माध्यम से इस App को Refer कीजिए, और जब आप अच्छे खासे Refer कर लेते है तब आप अपने Referral Income को अपने बैंक अकाउंट मे Transfer कर सकते है।

आप सभी को बता दे की WinZo अपने Refer & Earn के Terms और Conditions को बदलती रहती है ऐसे मे हो सकता है की वह आगे चलकर अपने Terms और Conditions मे बदलाव कर दे, इसलिए WinZo से Refer & Earn करके पैसा कमाने के लिए उसके Terms और Conditions पर ध्यान दीजिएगा।

2. Tournaments खेलकर WinZo से पैसा कमाए

WinZO App मुखतः Tournaments पर आधारित है मतलब इसमे रोजाना काफी सारे अलग अलग Games एवं एक से बढ़कर एक Games के Tournaments इसमे चलते रहते है, ऐसे मे अगर आप इस WinZO App से पैसे कमाना चाहते है तब आप Tournaments मे Participate कर सकते है लेकीन Tournaments के Winning प्राइज़ के हिसाब से Tournaments का Joining Fee भी होता है।

मतलब अगर आप Tournaments खेलना और उसे जीतकर पैसा कमाना चाहते है तब आप आपको उस Tournaments मे Join होने के लिए Fee Pay करना होगा जो की इतना अधिक नहीं होता है। इसमे काफी सारे Games जैसे Free Fire Max, Metro Surfer, Fruit Samurai, Kife up, Guns and Bottles इत्यादि के समय समय पर Tournaments आयोजित होते रहते है।

आप सभी को यह Recommend करना चाहूँगा की कभी भी Tournaments मे अपना खुद के जेब का पैसा न लगाए, बल्कि आप पहले Refer & Earn से पैसा कमा ले और उसी से Tournaments के Fee का पेमेंट करे।

WinZo से कमाए हुए पैसों को Withdraw कैसे करे?

जब आप WinZO App से पैसा कमा लेते है तब वह पैसे आपके WinZo Wallet मे जुड़ जाएंगे जिसके बाद उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट या UPI, PAYTM पर Withdraw करना पड़ेगा, जिसके बाद ही आपके कमाए हुए को आप अपने उपयोग मे ला सकते है। WinZo से कमाए हुए पैसों को Withdraw नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :-

  1. सबसे पहले WinZO App को ओपन कीजिए अब Wallet के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  2. अब Winnings वाले विकल्प के साइड मे Withdraw का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपके नीचे बैंक अकाउंट, Paytm और UPI ये तीनों Payment Methods मिल जाएंगे।
  4. जिनमे से किसी एक Payment Methods को लिंक कीजिए और उसे सिलेक्ट कीजिए।
  5. उसके बाद ऊपर Withdrawal Amount दर्ज कीजिए।
  6. अब नीचे Withdraw Now वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए
  7. अब Yes और No का विकल्प मिलेगा जिसमे से Yes पर क्लिक कीजिए।
  8. इतना करने के बाद कुछ समय Process होगा उसके बाद आपका पैसा सफल रूप से आपके Payment Method पर Withdraw हो जाएगा।

WinZo गेम में क्या फायदा है?

मैं पहले ही यह Clear कर देना चाहता हूँ की WinZO App कोई और किसी भी प्रकार का गेम नहीं है बल्कि इसमे हमें काफी सारे Games मिलते है जिनमे हो रहे ऑनलाइन Tournaments मे शामिल होकर हम Tournaments को जीत सकते है और Tournaments के Prize को जीत सकते है अब यह सवाल आता है की WinZo App से क्या फायदा है? तो आपको बता दे की यह अपने उपयोगकर्ताओ को ऑनलाइन Tournaments खेलकर Tournaments के Prize को जितने का मौका देता है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

WinZo ऐप कौन सा देश?

WinZo को दो भारतीयों द्वारा बनाया गया है ऐसे मे सीधे कहे तो WinZo App एक भारतीय App ही है।

क्या विंजो सच में असली पैसा देता है?

जी हाँ, लेकीन Winzo किसी को फ्री मे पैसा नहीं देता है बल्कि इसे आपको Tournaments जीतकर कमाना पड़ेगा।

क्या विंजो एप सेफ है?

जी हाँ, यह सेफ है लेकीन ध्यान दे की आपकी सुरक्षा सिर्फ आपके हाथ मे है इसलिए आप किसी भी चीज के बारे मे रिसर्च अवश्य कर ले।

निष्कर्ष

WinZO App का सीधा मकसद है की जिस तरह ऑफलाइन Games के Tournaments होते है जिनमे Participate करके हम उस Tournaments को जीत सकते है कुछ उसी तरह ऑनलाइन Games के भी Tournaments Organize करना, ताकि जिन्हे ई स्पोर्ट्स मे रुचि है वे भी Tournaments खेलकर एक अच्छा Amount जीत सके।

अब मैंने आप सभी Readers के साथ WinZO App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए? इससे जुड़ी समस्त जानकारी को साझा कर दिया है जो की आप सभी के लिए काफी उपयोगी रहा होगा। अभी भी आप मे से किसी Reader के मन मे WinZO App से जुड़ा कोई भी सवाल है तो उसे नीचे Comment मे लिख सकते है और अंत मे यही निवेदन है की इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment