मोबाइल मे फोटोशॉप कैसे चलाये?

बहुत लोग कमेंट मे यह सवाल पुछ रहे थे कि मोबाइल मे फोटोशॉप कैसे चलाये? क्या हम अपने फोन मे Adobe फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को चला सकते है और हम भी अपने फोटोज को बेहद अच्छे तरिके से एडिट कर सकते है क्या यह हो सकता है.

लेकिन हां यह पॉसिबल है आप बड़ी आसानी से अपने फोन मे फोटोशॉप जैसे बड़े साॅफ्टवेयर को इस्तेमाल कर सकते है और आप भी अपने फोन से प्रोफेशनल फोटो एडिट कर सकते है.

बहुत सारे लोग ने इसके बारे मे बता रखा है लेकिन वह लोगो ने फोटोशॉप कि जगह कोई दुसरे मोबाइल फोटो एडिटिंग एप को इस्तेमाल करने कि राय दी है लेकिन आज के इस लेख में मै आपको कोई एप नही बताने वाला हूं.

बल्कि आपको फोटोशॉप को मोबाइल पर कैसे चला सकते है यह जानने वाले है जिसे आप अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए आप आप अपने फोन के साथ माऊस का भी प्रयोग कर सकते है लेकिन इसकी कोई जरुरत नही है.

मोबाइल फोटोशॉप क्या है?

फोटोशॉप एक बेहद मशहूर कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसे फोटो एडिटिंग, डिज़ाइनिंग एव अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह Adobe कम्पनी द्वारा बनाया गया है आज के समय मे पुरी दुनिया मे फोटो एडिटिंग डिज़ाइनिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसे पुरी दुनिया इस्तेमाल करती है हम इस सॉफ्टवेयर को मोबाइल पर photopea कि मदद से इस्तेमाल कर सकते है जिसे हमने आगे बताया है.

मोबाइल मे फोटोशॉप कैसे चलाये?

मोबाइल मे फोटोशॉप चलाने के लिए आप को ज्यादा कुछ करने कि जरुरत नही है आपको ना ही पैसे देने के जरुरत है और ना ही कोई एप्लीकेशन अपने फोन पर इंस्टॉल करने कि जरुरत है आप बिल्कुल बिना किसी पैसे के इसे आप बिल्कुल फ्री मे अपने फोन पर बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते.

बस आपको फोटोशॉप कि थोड़ी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप इसे बड़ी जल्दी इस्तेमाल कर पायेंगे अगर नही है तो आप इसे अपने फोन इस्तेमाल कर के सिख सकते है फोटोशॉप मोबाइल मे कुछ इस प्रकार चला सकते है –

  1. मोबाइल मे फोटोशॉप चलाने के लिए आपको गुगल पर जाकर Photopea सर्च करना है.
  2. अब जो पहला रिजल्ट दिखाई दे उस पर क्लिक कीजिये.
  3. अब कुछ समय लोड लेने के बाद आपके मोबाइल के browser पर फोटोशॉप ओपन हो जायेगा.

हालांकि इस फिचर को Adobe फोटोशॉप कंपनी द्वारा नही लांच किया गया है. लेकिन आप इस वेबसाइट कि मदद से आप फोटोशॉप मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते है इसमे आप को सभी फोटोशॉप के सभी फिचर देखने को मिल जायेगा आप को कोई भी दिक्कत नही होगी आप बड़ी आसानी के साथ अपनी एडिटिंग कि यात्रा शुरुआत कर सकते है.

मोबाइल मे फोटोशॉप चलाने के फायदे

  1. अगर आप इस तरिके कि मदद से फोटोशॉप को मोबाइल पर इस्तेमाल कर रहे है तो इसके कुछ फायदे भी है जो कि इस प्रकार है –
  2. आपको फोटोशॉप चलाने के लिए कम्प्यूटर, लैपटॉप जैसे भारी भरकम चीजो कि जरुरत नही है आप इसे मोबाइल पर चला सकते है.
  3. आप मोबाइल पर कभी भी कही भी फोटोशॉप चला सकते है आपको कोई परेशानी नही होगी.

जो लोग को फोटोशॉप सिखना चाहते थे लेकिन उनके पास कम्प्यूटर लैपटॉप जैसे महंगे समान खरिदने के पैसे नही थे वह अब मोबाइल पर ही सिख सकते है बिना पैसे लगाये.

मोबाइल पर फोटोशॉप चलाने के नुकसान

  1. मोबाइल मे फोटोशॉप चलाने के आपको नुकसान तो नही होने वाला है क्योकी आप इतने मंहगे सॉफ्टवेयर को मोबाइल पर इस्तेमाल कर रहे है यही बहुत बड़ी बात है लेकिन कुछ चिजो का आनंद नही उठा पायेंगें.
  2. लैपटॉप या कम्प्यूटर पर जब आप फोटोशॉप इस्तेमाल करोगो तब आप फोटो कि क्लिरियालिटी के साथ आप बेहद अच्छे से एडीट कर पायेंगें लेकिन मोबाइल पर आप इतने अच्छे क्लियरनेस के साथ इस्तेमाल नही कर सकते फोटोशॉप इसके लिए आप अपने फोन मे माऊस का इस्तेमाल कर सकते है.

फोटोशॉप एक्सपर्ट कैसे बने?

फोटोशॉप एक ऐसी चिज है जिसे हम जितना सिखते जायेंगे उतना नये फिचर हमे मिलते जायेंगे अगर आप फोटोशॉप मे एक्सपर्ट बनना चाहते है और फोटो एडीटिंग मे आपका मन लगता है तो आप फोटोशॉप मे एक्सपर्ट बनने के लिए आप हर रोज कुछ नया चिज सिखते रहे.

रोज नये फोटो को अलग तरिके से एडिट करने कि कोशिश करे फोटोशॉप कि मदद से फोटो मे जान डालने कि कोशिश करे हमेशा अपने फोटोशॉप मे फोटो एडिटिंग कि स्किल को इंप्रूव करते रहे फोटोशॉप एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे हम रोज कुछ नया सिख सकते है आप यूट्यूब पर भी फोटोशॉप एडिटिंग सिख सकते है और एक्सपर्ट बन सकते है.

निष्कर्ष

तो उम्मीद हैं की आपने यह जान लिया होगा की मोबाइल मे फोटोशॉप कैसे चलाते है? और फिर से एक बार इस लेख के माध्यम से आपने बहुत कुछ सिखा होगा अगर आपके मन मे इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य पूछे और इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Twitter इत्यादि पर अवश्य साझा करें।

Leave a Comment