मोबाइल का बैकअप कैसे ले? अगर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है तब उसके लिए मोबाइल का बैकअप लेना बेहद आवश्यक है क्योंकि मोबाइल मे हमारे काफी महत्वपूर्ण डेटा जैसे फोटोज, वीडियोज, खाते, ऐप्स, कान्टैक्ट सूची इत्यादि मौजूद होते है जो हमारे लिए बेहद ही काम के होते है और ऐसे मे कभी हमारा मोबाइल गुम जाता है, खराब हो जाता है, चोरी हो जाता है या मोबाइल का डेटा डिलीट हो जाता है।
तब हमें अपने समस्त महत्वपूर्ण डेटा को खोना पड़ सकता है जिससे हमें एक भारी भरकम नुकसान का सामना करना पड़ सकता है लेकिन वहीं पर अगर हमने अपने सूजबूझ और समझदारी का उपयोग करके अपने मोबाइल का पूरा बैकअप ले रखा है तब हम कुछ ही समय मे वे समस्त डेटा उसी मोबाइल फोन मे या किसी दूसरे मोबाइल फोन मे बिना किसी झंझट के वापिस ला सकते है।
इसी वजह से हर एक मोबाइल चलाने वाले के लिए बैकअप बेहद आवश्यक है लेकिन दिक्कत यहाँ पर यह है की काफी सारे लोगों को मोबाइल का बैकअप लेना नहीं आता है जिस वजह से वे कभी अपने मोबाइल का बैकअप लेते ही नहीं है इसी वजह से इस लेख मे हम किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल का Full Backup कैसे ले? इसके बारे मे विस्तारपूर्ण जानकारी जानने वाले है तो चलिए जानना शुरू करते है।
मोबाइल का बैकअप लेते समय ध्यान देने वाली बाते –
अगर कोई उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन का बैकअप ले रहा है या लेने वाला है तब ऐसे मे उसे कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है जो की कुछ इस प्रकार है –
- लोगों को लगता है बैकअप लेने से मोबाइल मे किसी भी तरह की परेशानी होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है बैकअप लेने से हमारे फोन का डेटा सुरक्षित रहता है।
- बैकअप लेने के इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है इसके लिए एक तेज गति का इंटरनेट होना आवश्यक है।
- बैकअप लेने के बाद हमारे फोन का डेटा एक सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज मे स्टोर किया जाता है।
- बैकअप लिए हुए डेटा को दुनिया के किसी भी कोने से और किसी भी डिवाइस मे हम Restore कर सकते है।
- वर्तमान समय के आने वाले सभी तरह के स्मार्टफोन मे हमें बैकअप का विकल्प मिलता है इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।
बैकअप मे कौन कौन से चीजे शामिल होती है?
यहाँ पर Mobile Ka Backup Kaise Le? यह जानने से पहले यह जानते है की जब हम किसी एंड्रॉयड मोबाइल का बैकअप लेते है तब उस बैकअप मे विभिन्न तरह के डेटा शामिल होते है जैसे –
- समस्त कॉल की हिस्ट्री।
- समस्त थर्ड पार्टी ऐप की सेटिंग और उनके डेटा।
- मोबाइल मे मौजूद समस्त वीडियोज।
- मोबाइल मे मौजूद समस्त फोटोज।
- समस्त कान्टैक्ट और उनके नंबर।
- गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किए गए समस्त ऐप्स।
- जीमेल के समस्त डेटा और सेटिंग।
- समस्त वालपेपर और पासवर्ड इत्यादि।
मोबाइल का Full Backup कैसे ले?
आज के समय मे मार्केट मे उपलब्ध लगभग समस्त एंड्रॉयड स्मार्टफोन मे By Default सिस्टम की तरफ से बैकअप का विकल्प मिलता है जिसके द्वारा हम अपने फोन का फूल बैकअप ले सकते है यहाँ पर हम आपको बता दूँ की जो बैकअप लिया जाता है वह गूगल खाते मे लिया जाता है इसी वजह से अगर आप बैकअप ले रहे है तब आपने जिस भी गूगल खाते मे बैकअप लिया है उसका लॉगिन जानकारी अवश्य याद रखे उसी के द्वारा ही आप फोन के बैकअप को Restore कर पाएंगे।
बैकअप लेने के लिए आपके मोबाइल मे पर्याप्त इंटरनेट होना आवश्यक है और इंटरनेट की गति भी तेज होने चाहिये ताकि बैकअप तेज गति से कम समय मे हो सके और बैकअप के दौरान कोई समस्या न हो, अगर आपके फोन मे काफी सारा डेटा मौजूद है तब बैकअप के लिए उतना अधिक इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी, इसीलिए इंटरनेट का भी पर्याप्त जुगाड़ कर ले। आप नीचे बताए गए Steps को फॉलो करके अपने मोबाइल का बैकअप ले सकते है –
1. सबसे पहले आप यह तय कर लीजिए की आपके पास आपके गूगल खाते की लॉगिन जानकारी आपके पास है या नहीं, नहीं है तब पहले गूगल खाते की लॉगिन जानकारी प्राप्त कर लीजिए।
2. उसके बाद आप अपने मोबाइल के Setting मे चले जाइए जहां पर आपको नीचे की ओर आना है उसके बाद Google नामक एक सेटिंग मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
3. जैसे ही आप Google वाले सेटिंग पर क्लिक कर देते है उसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Backup के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
4. जिसके बाद अब बैकअप का setting खुल जाएगा जहां पर बैकअप से जुड़ी समस्त जानकारी दिखाई देने लगेगा।
5. सबसे पहले अगर आप अपने फोन मे एक से अधिक गूगल खाते का उपयोग करते है तब सबसे ऊपर Account Storage के नीचे आपके गूगल खाते का ईमेल आइडी दिखाई देगा जिस पर की क्लिक करके आप यह चयन कर सकते है की आप किस गूगल खाते मे बैकअप लेना चाहते है।
6. उसके बाद Backup details वाले सेक्शन मे वे समस्त चीजे का विकल्प मिल जाएगा जिन जिन का बैकअप लिया जाएगा।
7. अब बैकअप लेने के लिए Backup Now वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद एक पॉपाअप आ जाएगा जिसमे Back Up Now वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
8. जिसके कुछ समय बाद खुद से ही बैकअप की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा, जिसमे की कुछ समय लग सकता है बैकअप की प्रक्रिया पूरा होने मे, कुछ इस तरह आप अपने मोबाइल का बैकअप ले सकते है।
मोबाइल बैकअप को Restore कैसे करे?
अक्सर लोग अपने मोबाइल फोन का बैकअप तो ले लेते है लेकिन उन्हे Restore नहीं कर पाते है अर्थात बैकअप के द्वारा अपने मोबाइल के डेटा को वापिस ला नहीं पाते है क्योंकि उन्हे इस बारे मे पता नहीं होता है और ध्यान देने वाली बात भी यह है की मोबाइल मे सीधे ऐसा कोई विकल्प ही नहीं मिलता है जिस पर क्लिक करके हम अपने मोबाइल के डेटा बैकअप को Restore कर पाए।
जब हम बैकअप लेते है तब हमारा डेटा हमारे गूगल खाते के जरिए गूगल के सर्वर मे Stored रहता है ऐसे मे जब हम एक बार अपने मोबाइल का पूरा बैकअप सफलतापूर्वक ले लेते है और फिर उसके बाद जब हम उस फोन रीसेट करते है तब हमें Restore का विकल्प मिलता है जिस पर की क्लिक करके हम बैकअप लिए हुए डेटा को Restore कर सकते है इस दौरान restore करने के लिए आपको अपने उस गूगल खाते जिसमे आपने बैकअप लिया है उसे लॉगिन करना पड़ेगा।
Restore के दौरान भी काफी समय लगता है, क्योंकि डेटा एक काफी बड़े साइज़ का होता है जिसे मोबाइल मे दोबारा वापिस लाने मे समय और इंटरनेट दोनों की काफी आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा आप किसी नए फोन मे बैकअप को Restore करना चाहते है या फिर उसी फोन मे Restore करना चाहते है तब इसके लिए आप Backup and Restore वाले सेटिंग मे जाकर Restore Data वाले विकल्प पर क्लिक करके और बैकअप का चयन करके डेटा को रिकवर कर सकते है।
निष्कर्ष
भले ही हम किसी भी तरह के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हो अपने मोबाइल का फूल बैकअप लेना बेहद आवश्यक है क्योंकि क्या पता की मोबाइल मे मौजूद चीजे कब गलती से डिलीट हो जाए या मोबाइल चोरी हो जाए तब ऐसी स्तिथि मे हम अपने महत्वपूर्ण डेटा के बैकअप को Restore करके उसे वापिस ला सकते है।
आजकल सभी मोबाइल मे बैकअप का विकल्प मिलता है कई मोबाइल कंपनीया गूगल के अलावा अलग से अपने उपयोगकर्ताओ को बैकअप का विकल्प देती है। उम्मीद है की एंड्रॉयड मोबाइल का बैकअप कैसे ले? इस विषय से जुड़ा यह लेख आप सभी पाठको के लिए काफी उपयोगी रहा होगा जिसके जरिए आपने अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिया होगा और फिर भी कोई सवाल आपके मन मे रह गया है तो उसे बेहिच नीचे Comment Box मे लिख सकते है।