मोबाइल का प्रोसेसर कितना और कैसा होना चाहिए?

किसी स्मार्टफोन को एक बेहतर स्मार्टफोन बनाने मे उसमे लगे हुए प्रोसेसर का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, क्योंकि स्मार्टफोन मे लगे हुए बाकी सभी उपकरणों मे से प्रोसेसर एक बेहद महत्वपूर्ण उपकरण होता है जो की स्मार्टफोन का एक तरह से मस्तिष्क होता है जो स्मार्टफोन मे हो रहे समस्त कार्यो को नियंत्रित करती है इसी वजह से प्रोसेसर जितना अच्छी गुणवत्ता का होगा स्मार्टफोन भी उतना अच्छा परफॉरमेंस प्रदान करेगा।

लेकिन आज भी ऐसे अनेक लोग है जिन्हे मोबाइल के प्रोसेसर उचित जानकारी मालूम नहीं है उन्हे यहाँ तक की यह भी नहीं पता है मोबाइल का प्रोसेसर कितना होना और कैसा होना चाहिए? जो की बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि प्रोसेसर मे ऐसी कई सारी चीजे होती है जिनको जानकार और समझकर हम यह लगा सकते है की प्रोसेसर कितना अच्छा और बेहतर परफॉरमेंस वाला होगा।

इसी वजह से मोबाइल का प्रोसेसर कितना होना चाहिये, मोबाइल का कैसा होना चाहिये? एवं इससे जुड़े तमाम विषयों पर विस्तृत जानकारी इस लेख मे जानेंगे।

मोबाइल क्या होता है?

मोबाइल मे लगने वाले प्रोसेसर को माइक्रोप्रोसेसर (सेमीकंडक्टर) या चिप (SOC) भी कहा जाता है जो की खास मोबाइल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन और टैबलेट इत्यादि के लिए डिजाइन किए गए प्रोसेसर होते है यह स्मार्टफोन का एक तरह से मस्तिष्क होता है यह पुरे डिवाइस को कम्प्यूटिंग पावर प्रदान करता है।

इन मोबाइल फोन के प्रोसेसर को इस तरह से विकसित कीया जाता है की ये कम से कम बैटरी पावर मे आसानी से चल सके साथ मे इनके आकार को छोटा भी रखा जाता है ताकि ये स्मार्टफोन जैसे छोटे उपकरणों मे फिट हो सके इसी वजह से इन्हे माइक्रो प्रोसेसर कहा जाता है, सीपीयू, जीपीयू, माडेम, एआई यूनिट ये सभी मोबाइल प्रोसेसर के प्रमुख घटक है।

मोबाइल मे प्रोसेसर या चिप का क्या काम है?

मोबाइल मे लगे हुए प्रोसेसर का स्मार्टफोन मे बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य होता है दरअसल यह मोबाइल के मस्तिष्क की तरह कार्य करता है और साथ मे और भी कई सारी चीजों को प्रबंधित करता है इसके जरिए ही मोबाइल फोन मे हो रहे सभी Instruction Execute होते है अर्थात उपयोगकर्ता स्मार्टफोन पर जो भी कार्य करता है उसका Execution प्रोसेसर के ही द्वारा होता है।

स्मार्टफोन के प्रोसेसर मे मौजूद जीपीयू विसुअल्स जैसे गेमिंग, एवं समस्त ग्राफिक्स के लिए जिम्मेदार होता है, मोबाइल मे मौजूद Sensors को प्रबंधित करना, अलग अलग सुरक्षा से जुड़े हुए विशेषताओ को Execute और प्रबंधित करना, Multitasking को प्रबंधित करना साथ मे इसके अलावा मोबाइल के प्रोसेसर मे Integrated Modem भी लगे हुए होते है जो की मोबाइल के नेटवर्क और कनेक्टिविटी के लिए जिम्मेदार होते है।

मोबाइल का प्रोसेसर कितना होना चाहिये?

मोबाइल फोन के प्रोसेसर की क्षमता कितनी होनी चाहीये यह पूरी तरह से आपके जरूरत और उपयोग पर निर्भर करती है, एक उपयोगकर्ता के जरूरत के हिसाब से उसके प्रोसेसर की क्षमता होनी चाहिये, जैसे किसी उपयोगकर्ता को सामान्य कॉल्स, मेसेजेस, चैटिंग और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने हेतु एक फोन चाहिये तब उसके लिए एक सामान्य क्षमता वाला प्रोसेसर वाले मोबाइल की जरूरत है जो की उसके लिए एक बेहतर विकल्प होगा।

इसी तरह से अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे अपने मोबाइल से हेवी गेमिंग, हेवी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है और हेवी परफॉरमेंस वाले टास्क को परफॉर्म करना है तब ऐसे मे उस उपयोगकर्ता को अच्छे खासे Specification और उच्च क्षमता के प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी, –

1. सामान्य उपयोग के लिए

ऐसे उपयोगकर्ता जिसे अपने स्मार्टफोन से केवल सामान्य कार्य करना है जैसे कॉलिंग, मैसेज, सोशल मीडिया और ऑनलाइन वीडियोज स्ट्रीमिंग इत्यादि तब इसके लिए एक बेसिक स्तर के प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन पर्याप्त रहेगा जिसकी विशेषता कुछ इस तरह से हो सकती है –

  • रेम 3 से 4 जीबी तक
  • कोर (ऑक्टा कोर या फिर क्वाड कोर
  • 1.8 से 2.0 GHz तक का क्लॉक स्पीड
  • मीडियाटेक हेलियों के पी सीरीज, एक्सीनोस 7 सीरीज, Qualcomm स्नैपड्रैगन 4 सीरीज, ये सभी बेसिक स्तर के बेहतरीन प्रोसेसर माने जाते है।

2. थोड़ा बहुत हेवी उपयोग के लिए

अगर किसी व्यक्ति को एक मध्यम स्तर के प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की आवश्यकता है जिसपर की वह सभी तरह के टास्क जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, हेवी एप्लीकेशन का इस्तेमाल, कॉलिंग, मैसेज, सोशल मीडिया इत्यादि को सामान्य स्तर पर कर पाए तब उसके लिए एक मिड रेंज के प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की जरूरत होगी जिस प्रोसेसर की विशेषता कुछ इस तरह से हो सकती है –

  • रेम 4 से 6 जीबी तक
  • ऑक्टा कोर होना ही चाहिये
  • क्लॉक स्पीड 2.0 से 2.4 Ghz तक होना चाहिये।
  • प्रोसेसर सभी वर्तमान की तकनिके को सपोर्ट करना चाहिये।
  • मीडियारटेक हेलियों के जी सीरीज, सैमसंग एक्सिनोस 1280, स्नैपड्रैगन 6 और 7 सीरीज, मीडियाटेक डाईमेनसीटी 900 सीरीज ये सभी मिड रेंज के सबसे बेहतरीन प्रोसेसर माने जाते है।

3. हेवी उपयोग के लिए

एक ऐसा प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन जिसमे सभी तरह के टास्क को बड़ी ही आसानी से परफॉर्म हो सके, जिसमे हेवी से हेवी टास्क जैसे हेवी गेमिंग, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, हेवी एप्लीकेशन का इस्तेमाल, वीडियो एडिटिंग इत्यादि को काफी आसानी से कीया जा सके, तब इसके लिए एक हाई एंड प्रोसेसर की आवश्यकता होगी जिस प्रोसेसर की विशेषता कुछ इस प्रकार से हो सकती है –

  • रेम कम से कम 8जीबी से 12 जीबी
  • ऑक्टा कोर, डेका कोर या फिर उससे ज्यादा
  • 2.4 GHz या इससे ज्यादा की क्लॉक स्पीड
  • प्रोसेसर सभी तरह के तकनिके जैसे AI इत्यादि को सपोर्ट करने मे सक्षम होना चाहिये।
  • एप्पल A18, एप्पल A18 प्रो, स्नैपड्रैगन Gen 2 और 3, मीडियाटेक डाईमेनिसिटी 9300 और मीडियाटेक डाईमेनिसिटी 9300प्लस, सैमसंग एक्सीनोस 2400 ये सभी हाई एंड प्रोसेसर है जिसमे सभी तरह के हेवी टास्क आसानी से परफॉर्म किए जा सकते है।

मोबाइल का प्रोसेसर कैसा होना चाहिये?

मोबाइल का प्रोसेसर हमारी जरूरतों पर खरा उतरना चाहिये, ताकि हमारा स्मार्टफोन इस तरह से परफॉर्म कर पाए जिसकी हमें जरूरत है। मोबाइल का प्रोसेसर कैसा होना चाहिये? इसका कोई एक उचित उत्तर नहीं है क्योंकि यह व्यक्ति के व्यक्तिगत जरूरत पर काफी निर्भर करता है की उसे कीस तरह के परफॉरमेंस अपने स्मार्टफोन से चाहिये।

लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है प्रोसेसर मे कुछ ऐसी बुनियादी चीजे है जिस पर की ध्यान देना ही चाहिये और अगर वह Specification किसी प्रोसेसर उपलब्ध नहीं है तब वह प्रोसेसर एक बेहतर विकल्प नहीं होगा –

क्लाक स्पीड पर ध्यान दे

क्लाक स्पीड प्रोसेसर की गति को मापने का तरीका होता है जिसे GHz अर्थात गिगाहर्ट्ज मे मापा जाता है, क्लाक स्पीड यह तय करता है की प्रोसेसर कितनी तेजी से कार्य करने मे सक्षम है जैसे किसी प्रोसेसर का का क्लॉक स्पीड 2.4 Ghz है तब उस प्रोसेसर का मुख्य कोर 2.4 की अधिकतम गति मे काम करने मे सक्षम है प्रोसेसर की क्लाक स्पीड जितना अधिक होगा उतना ही अधिक स्मार्टफोन परफॉरमेंस प्रदान करेगा।

कोर पर ध्यान दे

कोर एक तरह से स्वतंत्र प्रोसेसिंग यूनिट होती है जो की अलग अलग टास्क को परफॉर्म कर सकती है यह प्रोसेसर का बेहद जरूरी हिस्सा होता है जिस प्रोसेसर मे जटने कोर होंगे वह एक साथ कई सारे टास्क को करने मे सक्षम होगा और उतनी ही तेजी से स्मार्टफोन भी कार्य कर पाएगा।

एआई इंजन पर ध्यान दे

वर्तमान समय मे एआई तकनीकी क्षेत्र मे काफी उच्च स्तर तक की भूमिका निभा रहा है ऐसे मे वर्तमान के किसी प्रोसेसर मे एआई इंजन का होना आवश्यक है जिससे की प्रोसेसर एआई से जुड़े कार्यो को कुशलता से पूरा कर पाए।

जीपीयू पर ध्यान दे

जीपीयू यानि ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट जो की स्मार्टफोन के समस्त विसूअल्स के लिए जिम्मेदार होता है, मोबाइल प्रोसेसर मे जीपीयू Embedded होता है इसकी वजह से ही गेमिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे टास्क मे एक बेहतर विसुअल मिल पाता है इसी वजह से मोबाइल प्रोसेसर के जीपीयू का भी खास ध्यान रखना चाहिये।

कंपनी पर ध्यान दे

ऐसी कई सारी कंपनीया है जो की मोबाइल प्रोसेसर यानि माइक्रोप्रोसेसर बनाती है लेकिन इनमे से Qualcomm, Mediatek, Samsung, Apple ये कुछ लोकप्रिय कंपनीया है और इन्ही का मोबाइल प्रोसेसर सबसे बेस्ट माना जाता है, प्रोसेसर कौन सी कंपनी का है इस पर भी ध्यान दे जरूरी है।

निष्कर्ष

जिस तरह से किसी स्मार्टफोन के Specification का पता लगाके उसके परफॉरमेंस का अंदाजा लगा सकते है उसी तरह से किसी भी प्रोसेसर के Specification या उसके बुनियादी को प्राप्त करके उस प्रोसेसर के परफॉरमेंस स्तर को समझ सकते है और उसके आधार पर हम अपने लिए एक बेहतर मोबाइल प्रोसेसर चुन सकते है।

उम्मीद है की यह लेख आपके बेहद काम आई होगा और इसके जरिए आपने Mobile Processor Kitna Aur Kaisa Hona Chahiye? से जुड़े हुए समस्त सवालों के जवाब प्राप्त कर लिए होंगे।

Leave a Comment