हम सभी के जीवन मे समस्त उपयोगी उपकरणों मे से मोबाइल फोन एक काफी अहम उपकरण है जिसका की उपयोग लगभग हर एक सामान्य व्यक्ति अपने जीवन मे जरूर कर रहा है ऐसे मे हम सभी को बाकी चीजों की तरह ही मोबाइल की ही चिंता रहती है की कभी यह चोरी न हो जाए। यह बात हर एक व्यक्ति की है ऐसे मे हम सभी के लिए मोबाइल चोरी होने से कैसे बचाये? इस बारे मे जानना आवश्यक है।
आज का समय ऐसा है की मोबाइल फोन मे ही कई सारे कार्य किए जा सकते है जिसका की उपयोग करके हम कई सारे कार्यों को कर भी रहे है जैसे पेमेंट्स समबंधित कार्य, सरकारी कार्य इत्यादि एवं मोबाइल पर आज हम सभी अपने सभी तरह के गोपनीय और कीमती डेटा को स्टोर करके रखते है जो की किसी गलत व्यक्ति के हाथों मे चला जाए तो इससे हमारा काफी नुकसान हो सकता है।
हमारा मोबाइल गलत हाथों मे तब चला जाता है जब हमारा मोबाइल फोन चोरी हो जाए, ऐसी स्तिथि मे हमारा मोबाइल फोन किसी अनजान व्यक्ति के हाथों मे होता है ऐसे मे हमें क्या करना चाहिए कुछ पता नहीं होता है और एक बात यह भी है की हमारा फोन कहाँ, कब और किस वक्त चोरी हो जाए इसका भी कोई पता नहीं है ऐसे मे आप सभी को मैं आज ऐसी उपयोगी जानकारीया देने वाला हूँ।
जिसका की अगर आप सही और सटीक तरीके से उपयोग करते है तब आप अपने मोबाइल को चोरी होने से बचा पाएंगे और अपने मोबाइल मे मौजूद सारी चीजों को बिल्कुल सुरक्षित रख पाएंगे तो चलिए मोबाइल चोरी होने पर क्या करे, मोबाइल चोरी होने से कैसे बचाये? जैसे विभिन्न सवालों के बारे मे जानना शुरू करते है।
मोबाइल चोरी होने से कैसे बचाये?
इसमे कोई शक नहीं है की हमारा मोबाइल फोन कहाँ और कब चोरी हो जाए, यह हमारे हाथ मे नहीं है लेकीन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की एक बार मोबाइल अगर चोर के हाथों मे चला जाता है तो उसे हम रिकवर कर सकते है अगर हमने पहले से ही अपने फोन को सुरक्षित कर रखा है और फोन मे ऐसे ऐप्स इंस्टॉल कर रखे है जिसकी मदद से हम अपने फोन को Track कर सके या थोड़ा बहुत उसे किसी दूसरे फोन से नियंत्रित कर सके।
आजकल मोबाइल को विकसित करते समय कंपनीया खुद से ही ऐसे ऐसे सुरक्षा के Features जोड़ देती है जिससे की हम मोबाइल को सुरक्षित रख सकते है या फिर अगर वह चोरी हो जाता है तब उसे हम किसी दूसरे फोन से थोड़ा बहुत नियंत्रित करके अपना नुकसान होने से बचा सकते है तो चलिए अब हम एक एक कर के उन तरीकों के जानते है जिनकी मदद से हम अपने मोबाइल को चोरी होने से बचा सकते है।
1. अपने मोबाइल का गूगल आइडी का Details जरूर पता रखे.
अक्सर करके जब हम अपने फोन मे गूगल आइडी बनाते है तब हम उस गूगल आइडी से संबंधित जानकारी को याद नहीं रखते है जो की हमारी एक काफी बड़ी भूल है क्योंकि अगर कभी दुर्भाग्यवश आपका फोन चोरी हो जाता है तब आप अपने चोरी हुए मोबाइल फोन को थोड़ा बहुत अपने गूगल आइडी की मदद से दूसरे फोन मे Access कर सकते है।
गूगल अकाउंट एक Android मोबाइल मे काफी महत्वपूर्ण अकाउंट होता है क्योंकि एक Android मोबाइल मे गूगल के काफी सारे ऐप्स मौजूद होते है जिनका की हम इस्तेमाल करते ही है और उन ऐप्स मे हमारा काफी सारा डेटा मौजूद होता है जैसे हम अपने फोन मे क्या देखते है, क्या सर्च करते है एव गूगल ड्राइव मे हमारी पर्सनल Photos और Videos मौजूद होते है।
ऐसे मे अगर हमें अपना गूगल अकाउंट का आइडी और पासवर्ड पता है तब हम उस चोरी हुए मोबाइल से तुरंत लॉगआउट करके अपने गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रख सकते है एवं यहाँ तक की हम गूगल के उपयोग से अपने फोन का लोकेशन हल्का फुल्का ट्रैक भी कर सकते है इस वजह से अपने गूगल अकाउंट का जीमेल आइडी और पासवर्ड जरूर याद रखे।
2. अपने मोबाइल मे Find My Device ऐप का उपयोग करे.
आप सभी पाठकों को बता दे की Find My Device गूगल द्वारा विकसित किया गया एक ऐप है जो की काफी बढ़िया Application है, अगर आपके चोरी हुए मोबाइल फोन मे लॉगिन गूगल अकाउंट का ईमेल आइडी और पासवर्ड दोनों ही मालूम है तब आप किसी दूसरे फोन मे उस गूगल आइडी को लॉगिन कर सकते है और इस ऐप को इंस्टॉल करके उस चोरी हुए मोबाइल के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जैसे उस मोबाइल मे कुल कितने प्रतिशत Battery बची हुई है, उसमे अभी कौन सा सिम Active है और यहाँ तक आप उस चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन भी ट्रैक कर पाएंगे बस Condition ये है की चोरी हुए मोबाइल मे गूगल आइडी साइन इन रहना चाहिए, दूसरी चीज की उसका डेटा और लोकेशन दोनों सक्रिय होना चाहिए।
3. अपने फोन का IMEI नंबर जरूर याद रखे.
IMEI का पूरा नाम International Mobile Equipment Identity होता है यह एक तरह का Code होता है जिसे IMEI नंबर कहते है यह मोबाइल का काफी अहम कोड होता है इसके द्वारा पुलिस आपके चोरी हुए फोन को ट्रैक कर सकती है ऐसे मे हम सभी के लिए जरूरी है की मोबाइल फोन के IMEI कोड को याद रखे।
क्योंकि अगर कभी दुर्भाग्यवश आपका फोन चोर के हाथों मे चला जाता है तब आप पुलिस को अपने मोबाइल फोन IMEI नंबर बता कर आप अपने फोन को ढूँढने मे पुलिस की मदद कर सकते है। अपने मोबाइल का IMEI नंबर जानने के लिए आप अपने मोबाइल के Box को चेक करे और अपने मोबाइल के सेटिंग मे जाने के बाद About वाले विकल्प पर जा सकते है यहाँ पर भी आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर देखने को मिल जाएगा।
4. अपने फोन मे Hammer Security का उपयोग जरूर करे.
आप सभी को बता दे की Hammer Security एक काफी लोकप्रिय और सुरक्षित मोबाइल ऐप है जो की मोबाइल को चोरी होने से काफी हद तक बचा सकता है क्योंकि यह ऐप सुरक्षा की दृष्टि से ही बनाया गया है इस वजह से इसमे ऐसे तमाम Features मौजूद है जो की चोर को पकड़ने मे हमारी काफी हद तक मदद कर सकता है वैसे इस ऐप का नाम प्ले स्टोर मे Track it EVEN if it is off है।
इसमे हमें Fake Switch Off Feature मिलता है जिस सक्रिय करने पर चोर हमारे फोन को Switch Of नहीं कर पाएगा बल्कि उसे यह ऐप एक Fake Shut Down का Animation दिखा देगा जिसे की चोर को लगेगा की मोबाइल स्विच ऑफ हो चुका है और इसमे Fake Airplane Mode का विकल्प मिलता है जिसे सक्रिय करने और सही से सेट करने पर चोर मोबाइल का Airplane Mode भी सक्रिय नहीं कर पाएगा।
इस ऐप मे हमें एक कमाल का Panic Mode भी मिलता है जिसे सक्रिय करने पर आपके द्वारा सेट किए गए Emergency Contact Number पर चोर का selfie और फोन का लाइव लोकेशन भेज देगा जिससे आप जल्द से जल्द चोर को पकड़ पाएंगे और अपने मोबाइल को चोरी होने से बचा पाएंगे।
मोबाइल फोन चोरी होने पर क्या करे?
अक्सर जब कभी दुर्भाग्य से मोबाइल फोन चोरी ही जाता है तब हम कई अपने लोगों पर ही या फिर सीधे साधे व्यक्तियों पर ही शक करने लगते है जिससे हमारा Relation खराब होता है जो की हमें कभी भी नहीं करना चाहिए बल्कि हमें तुरंत ही अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए, पुलिस के पास साइबर सेल की टीम मौजूद होती है जो की चोरी हुए मोबाइल को आसानी से कई तरीकों की मदद से ट्रैक कर सकती है।
दूसरी चीज हमें यह करनी है की जितना जल्दी हो सके हमें अपने सिम कार्ड को बंद करवा देना है क्योंकि सिम कार्ड के जरिए चोर गलत कार्य भी कर सकता है जिसकी वजह से बाद मे हमें परेशानी हो सकती है
निष्कर्ष
मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण है जो की आजकल हर एक व्यक्ति के पास 24 घंटे रहता है ऐसे मे अगर हम कहीं आते जाते है तब मोबाइल चोरी होने की संभावना काफी अधिक है लेकीन अगर आप बताए गए सुरक्षा के नियमों का पालन करते है तब अगर आपका फोन कभी दुर्भाग्यवश चोरी भी हो जाता है तब आपका फोन चोर के चंगुल से जल्द से जल्द वापिस आ सकता है।
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप सभी पाठकों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा जिसको की अंत तक पढ़ने के बाद आप सभी पाठकों ने अपने मोबाइल चोरी होने से कैसे बचाये? इसके बारे मे काफी कुछ जाना और सीखा होगा और कोई जानकारी हमसे छूट गई है या आपके दिमाग मे कोई सुझाव है तो उसे आप बेझिझक नीचे Comment मे बिना किसी देरी के लिख सकते है।