किसी भी नंबर का कॉल Details या History कैसे निकाले – 2024

काफी सारे लोगों का अक्सर यह सवाल रहता है की आखिर कॉल History कैसे निकाले? क्योंकि कई बार ऐसा अचानक गलती से हो जाता है की हमें मोबाइल मे किसी नंबर और उसके Details की आवश्यकता होती है और वह किसी कारण से अनजाने मे डिलीट हो जाता है तब हमें बाद मे यह ख्याल आता है की हमें उस नंबर और उसकी Details की आवश्यकता है जिसके बाद हम निराश हो जाते है।

ऐसा इसलिए क्योंकि हमें ऐसा कोई भी तरीका मालूम नहीं होता है जिसकी सहायता से डिलीट हुए कॉल Details या History को वापिस ला पाए और ध्यान देने वाली बात यह है की कभी कभी कॉल History या Details हमारे लिए काफी अधिक जरूरी हो जाता है ऐसे मे कॉल की Details निकाले बिना हमारा काम नहीं चलता है।

आप सभी पाठको को यह हम साफ साफ बता दे की कॉल की Details या History हमारे मोबाइल फोन से डिलीट हो जाए फिर भी वह टेलीकॉम कंपनी के Data Center के डेटाबेस मे मौजूद रहता है जिसे कंपनी के अधिकारी जब चाहे निकाल सकते है और खासकर इन्हे पुलिस संबंधित शिकायतों के दौरान निकाला जाता है इसके अलावा इन्हे हम और आप जैसे आम उपयोगकर्ता भी निकाल सकते है।

इस लेख मे मैं किसी भी कॉल की Details कैसे निकाले? इसी बारे मे चर्चा करने वाला हूँ जिसको की पढ़कर आप भी अपने किसी सिम कार्ड के कॉल का History निकाल सकते है तो फिर अधिक समय Waste न करते हुए किसी भी नंबर का कॉल Details या History कैसे देखे? इस बारे मे जानना शुरू करते है।

क्या सच मे डिलीट हुए कॉल का Details निकाल सकते है?

सबसे पहले यह सवाल आता है की क्या सच मे डिलीट हुए कॉल का Details हम निकाल सकते है? तो आप सभी को बता दे की जी हाँ हम डिलीट हुए कॉल का किसी भी तरह का Details निकाला जा सकता है इसके बारे मे मैंने ऊपर ही बता दिया था की हम सिम कार्ड से मोबाइल मे कॉल संबंधित जो भी Activity करते है वह टेलीकॉम कंपनी के डेटाबेस मे स्थायी रूप से स्टोर रहता है।

भले ही हमारे मोबाइल फोन कॉल की Details डिलीट हो जाए लेकीन वह टेलीकॉम कंपनी के डेटाबेस मौजूद रहता है हम किस किस से बात करते है, कॉल मे क्या क्या बात होती है अर्थात कॉल की रिकॉर्डिंग सभी टेलीकॉम कंपनी के डेटाबेस मे स्थायी रूप से मौजूद रहता है जिसे जरूरत पड़ने पर निकाला भी जा सकता है इसलिए अगर आपके फोन से किसी कॉल की Details हो जाता है तब यह न सोचे की उसे कोई नहीं जान सकता है।

कॉल Details डिलीट होने के कारण क्या हो सकता है?

ध्यान दे की Call Details Kaise Nikale? यह जानने से पहले हम कॉल Details डिलीट होने के क्या कारण हो सकते है इसके बारे मे तो जान लेते है क्योंकि कॉल डिटेल्स डिलीट होने का कोई भी कारण हो सकता है जैसे –

  1. मोबाइल का चोरी हो जाना।
  2. मोबाइल का टूट जाना।
  3. गलती से कॉल लोग डिलीट हो गया।
  4. वायरस अटैक होने के कारण कॉल लॉग डिलीट हो गया।
  5. आप अपने Contact के सूची मे किसी भी मोबाइल नंबर को सेव करके नहीं रखते है।
  6. आपका फोन रीसेट हो गया।

इसी तरह से कॉल डिटेल्स डिलीट हो जाने का कोई भी कारण हो सकता है।

कॉल Details कैसे निकाले?

टेलीकॉम कंपनी किसी भी व्यक्ति के कॉल समबंधित Details को व्यक्ति के अनुमति बिना गुप्त रूप से सिर्फ पुलिस को देती है लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की हम और आप जैसे आम उपयोगकर्ता भी किसी भी व्यक्ति के सिम कार्ड के कॉल लॉग Details को निकाल सकते है क्योंकि यह सुविधा खुद टेलीकॉम कंपनी अपने उपयोगकर्ता को प्रदान करती है।

यहाँ जानने वाले बात यह है की अलग अलग सिम कार्ड मे कॉल लॉग Details निकालने की प्रक्रिया भी अलग अलग है इस वजह से अगर किसी व्यक्ति का जिओ का सिम है और किसी का एयरटेल तो दोनों को अलग अलग प्रक्रियाओ को फॉलो करना होगा अपने कॉल लॉग के Details को निकालने हेतु। नीचे मैंने एक एक कर के सभी सिम कार्ड्स के कॉल लॉग Details को निकालने के बारे मे बताया है।

एयरटेल का कॉल Details या History कैसे निकाले?

अगर आप एक एयरटेल सिम के उपयोगकर्ता है और आप कॉल Details निकालना चाहते है तब आपको यह बता दे की आपके पास वह सिम कार्ड होना चाहिये जिस कार्ड की कॉल Details निकालना चाहते है इसकी प्रक्रिया बड़ी ही आसान है आप नीचे दिए गए Process को स्टेप बाय स्टेप अपनाकर एयरटेल का कॉल Details निकाल सकते है –

1. एयरटेल सिम कार्ड का कॉल Details निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन Message ऐप को ओपन कीजिए।

2. अब एक नया मैसेज टाइप कीजिए जिसमे आपको EPREBILL (जिस महीने का आप कॉल Details निकालना चाहते है उस महीने का नाम) (अपना ईमेल आइडी)

3. जैसे EPREBILL JUNE Support@techgajju.com कुछ इसी तरह से अपना मैसेज लिखना और उसको 121 नंबर पर भेज देना है।

4. उसके बाद आपको Reply मे एक मैसेज आएगा जिसमे की पासवर्ड मौजूद रहेगा उसे नोट कर लीजिए।

5. अब आपको अपना ईमेल चेक करना है जहां पर आपको एक ईमेल प्राप्त हुआ होगा जिसमे आपको PDF मिलेगा जिसे डाउनलोड करके ओपन कीजिए।

6. अब उसमे उस पासवर्ड को दर्ज कीजिए जो एयरटेल की तरफ से प्राप्त हुआ है अब पीडीएफ़ खुल जाएगा जिसमे उस महीने का सम्पूर्ण कॉल Details मौजूद होगा।

जिओ का कॉल Details या History कैसे निकाले?

अगर आपका जिओ का सिम कार्ड है और उस सिम कार्ड का अगर आप कॉल Details निकालना चाहते है तब इसके लिए आपको एक अलग प्रक्रिया को फॉलो करना होगा क्योंकि जिओ अपनी काफी सारी सेवाओ को My Jio ऐप पर ही प्रदान करता है ऐसे मे हम My Jio ऐप के द्वारा ही जिओ सिम कार्ड्स का भी कॉल लॉग Details निकाल सकते है कुछ इस प्रकार –

1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर जाकर My Jio ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए और अगर आपने इसे पहले से ही इंस्टॉल कर रखा है तो उसे अपडेट जरूर कर लीजिए।

2. अब My Jio ऐप को ओपन कीजिए फिर आपने उसमे लॉगिन नहीं कीया हुआ है तब अपना मोबाइल दर्ज कीजिए फिर OTP के द्वारा Verify करके लॉगिन कर लीजिए।

3. My Jio ऐप मे लॉगिन करने के बाद वह पूरी तरह ओपन हो जाएगा जहां पर अगर अपने कॉल लोग समबंधित Details निकालना चाहते है तब ऊपर दिखाई दे रहे Mobile वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

4. जैसे ही आप ऊपर दिखाई दे रहे Mobile वाले विकल्प पर क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे की आपको काफी सारे विकल्प मिलेंगे।

5. जिसमे आपको नीचे आना है फिर आपको Recharge & Payments वाले सेक्शन मे Statement का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

6. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे Select Period वाले विकल्प मे अवधि सिलेक्ट कीजिए आप कितने समय का कॉल History या Details निकालना चाहते है।

7. उसके बाद Select Option वाले विकल्प मे Download Statement का विकल्प चुनिये और फिर नीचे Download Statement वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

8. अब Statement डाउनलोड हो जाएगा जिसे ओपन कीजे उसके बाद उसमे काफी सारे चीजों के Details मौजूद होंगे और साथ मे आखिरी के Section मे आपके मोबाइल नंबर के कॉल की History या Details मौजूद होगा।

VI का कॉल Details या History कैसे निकाले?

VI अर्थात Vodafone और Idea दोनों एक ही कंपनी है अगर आप इसी VI कंपनी सिम कार्ड्स इस्तेमाल करते है और उसका कॉल Details निकालना चाहते है तब आपको बता दे की VI कंपनी अपने ग्राहकों को अपने मोबाइल ऐप पर ही ग्राहकों को काफी सारी सेवाये प्रदान करती है ऐसे मे हम सिम कार्ड की कॉल Details या History भी इसी ऐप के जरिए बड़ी ही आसानी के साथ निकाल सकते है जिसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को एक एक कर के फॉलो कीजिए –

1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन मे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर को ओपन कीजिए और वहाँ जाकर VI ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए और उसे आपने पहले से ही अपने फोन मे इंस्टॉल कर रखा है तो अपडेट अवश्य कर लीजिए।

2. इंस्टॉल हो जाने के बाद VI ऐप को अपने मोबाइल फोन मे ओपन कीजिए जिसके बाद अगर आपने उसमे लॉगिन नहीं कीया है तब अपने VI सिम कार्ड का मोबाइल नंबर दर्ज करके और उसे OTP द्वारा Verify करके लॉगिन कीजिए।

3. लॉगिन कर लेने के बाद ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा अब आपको वहाँ पर नीचे दिखाई दे रहे My Account वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद Recharge History & Prepaid Bills वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

4. जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे की Prepaid Bill का एक सेक्शन मिलेगा उसके नीचे Email Bill का एक विकल्प जिस पर क्लिक कीजिए और फिर अगर आपने अपना ईमेल आइडी रजिस्टर नहीं कीया है तो उसे दर्ज कीजिए और नीचे Register My Email id पर क्लिक कर दीजिए।

5. उसके बाद आपके ईमेल आइडी पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करके Verify कर लीजिए अब कुछ समय इंतजार करने के बाद वापिस VI ऐप मे Prepaid Bill वाले सेक्शन मे जाइए और Email Bill वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

6. उसके बाद जिस अवधि का कॉल Details या History निकालना चाहते है वह महिना चयन कीजिए और नीचे Email Bill वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। जिसके बाद आपके ईमेल आइडी पर VI के तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगा।

7. जिस ईमेल मे एक पीडीएफ़ Attach मिलेगा जिसे डाउनलोड करके ओपन कीजिए उस पीडीएफ़ मे पासवर्ड लगा होगा जिसका पासवर्ड सिम कार्ड के Owner के नाम के शुरू के दो अक्षर और मोबाइल नंबर के शुरू के चार अक्षर होगा जिसे दर्ज कीजिए।

8. उसके बाद पीडीएफ़ खुल जाएगा जिसमे की आपके सिम कार्ड की सारी कॉल Details मौजूद रहेगा।

किसी दूसरे का कॉल Details कैसे और क्यों निकाले?

काफी सारे ऐसे लोग है जो की Kisi Ka Call History Kaise Dekhe Ya Nikale? जैसी जिसे सर्च करते रहते है ताकि वे किसी दूसरे व्यक्ति का कॉल Details या History निकाल पाए। आपको हम यह साफ साफ बता दे की अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति का कॉल Details निकालना चाहते है तब आप ऊपर दिए गए तरीकों की मदद से निकाल सकते है लेकीन इसके लिए आपको उसके सिम कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की किसी दूसरे व्यक्ति का कॉल History या Details निकालना या देखना सरासर गलत है क्योंकि किसी व्यक्ति को किसी की पर्सनल जिंदगी मे दखलंदाजी करने का कोई हक नहीं है इसीलिए मैं आप सभी को किसी दूसरे व्यक्ति का कॉल History या Details निकालने के लिए बिल्कुल भी Recommend नहीं करता हूँ।

निष्कर्ष

हर किसी का अपना कॉल लॉग का History या Details होता है जिसमे वह कब किससे बात करता है, कब किस समय किसका कॉल आया गया, कब किसको कॉल कीया गया इन सब की जानकारी मौजूद होती है, जो की हर किसी का अपना पर्सनल इनफार्मेशन होता है जिसका पता लगाना या जिसे देखना जानना, बिल्कुल भी ठीक नहीं है इस वजह से कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के कॉल Details, History निकालने के कोशिश न करे।

उम्मीद है की आज का लेख जिसमे मैंने आप सभी पाठको को कॉल Details, History कैसे निकाले? इसके बारे मे विस्तार से बताया है यह आपके काफी काम का रहा होगा जिसको की अंत तक विस्तार से Read करने के बाद आपने अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिया हॉगा फिर भी कोई सवाल या सुझाव इत्यादि रह गया है तो उसे आप बेझिझक नीचे Comment मे Type कर सकते है।

Leave a Comment