ट्रेन कहाँ पर है, कैसे पता करे – How to Track Train Live Location

ट्रेन मे यात्रा करते समय यह ख्याल आता है ट्रेन कहाँ पर है? कैसे पता करे तो आप भी इन्ही लोगो मैं से हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये है आज के इस लेख मे आप चाहे ट्रेन मे रहो या घर मे आप अपने फोन कि मदद से ट्रेन का पता लगा पायेंगे वह अभी कहाँ पहुँची है कौन से स्टेशन मे है कितनी देर मे किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है ऐसी जानकारी आप पता कर पायेंगें.

इससे पहले जरुरी यह है कि अगर आपको ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल कि मदद से ट्रेन कि टिकट बुक करना नही आता तो आपके लिए परेशानी हो सकती है क्योकि आप अगर भीड़ भाड़ मे टिकट बुक कर रहे है अगर आप ट्रेन कि टिकट बुक करना सिखना चाहते है तो आगे मैने लिख रखा है उस पर क्लिक करें पढ़ने के लिए.

ट्रेन मे यात्रा करना थोड़ा सा मुश्किल रहता है और यह भी कि हम अभी किस जगह पर है क्योंकि आप सभी लोगो को पता है कि रेलवे स्टेशन हर जगह मौजुद नही होता कुछ लिमिटेड स्थानो पर ही उपलब्ध हो पाता है.

जिससे हमे परेशानी होती है कि हम कहाँ है हमारा ट्रेन कौन सी जगह पर है तो ऐसे मे बड़ी परेशानी होनी है ट्रेन मे सफर करने मे लेकिन अब आपको यह सोचने कि जरुरत नही होनी चाहिए.

ट्रेन कहाँ पर है इस तरह पता करे

आप सभी को बता दे अब जो तरिका हम जानने वाले है उसकी मदद से आप अपने ट्रेन कि लाइव लोकेशन के साथ सारी जानकारी ले सकते है बहुत सारे तरिके कि मदद से हम ट्रेन कि लोकेशन पता कर सकते है और जो तरिके हम जानने वाले है उन तरिको कि मदद से अगर आप कही पर भी है तो भी आपको जिस ट्रेन कि लोकेशन कि जानकारी जाननी है तो आप जान सकते है.

बिना किसी परेशानी के बस आपके फोन पर इंटरनेट मौजुद होना चाहिए क्योकी यह तरिका इंटरनेट से ही वर्क करता है ऐसा कोई भी तरिका नही है जिसकी मदद से आप ट्रेन कि लाइव लोकेशन अपने फोन से बिना इंटरनेट के देख सके.

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन का गुगल प्ले स्टोर ओपन करना है फिर वहां पर जाके हमे एक एप इंस्टॉल करनी होगी जिसका नाम Railyatri है इस पर क्लिक कर के इंस्टॉल कर ले.
  2. फिर आपको इस एप को ओपन करे कोई भी जिमेल आईडी सिलेक्ट करें और भाषा हिन्दी सिलेक्ट करें फिर एप पुरी तरह से ओपन हो जायेगा यहां पर आपको बहुत सारे तरिके मिल जाते है ट्रेन कहाँ पर है पता करने के.

स्टेप 1.  पहला तरिका यह है किtrain ki live location kaise pta kare आप कहां से कहां तक जाने की ट्रेन का पता लगाना चाहते है वह डाले और तारिख सिलेक्ट करें और फिर रेलगाड़ी खोजे पर क्लिक करें अब जो भी शहर आपने डाला उस शहर से आने जाने वाली ट्रेनो का आप लाइव लोकेशन पता आपको दिख जायेगा बड़ी आसानी के साथ.

स्टेप 2. दुसरा तरिका आप स्टेशनो का नाम डाल कर भी पता सकते है कि इस स्टेशन पर कौन सी ट्रेन कब आने वाली है और वह ट्रेन कहाँ पर है तो इसके लिएhow to track train live location hindi स्टेशनो के बीच कि ट्रेनो पर क्लिक करें फिर आपको वहां पर आपको और दोनो स्टेशन का नाम या स्टेशन कोड डालना है और तिथि डालनी है इसके बाद get trains पर क्लिक करे फिर कुछ समय पश्चात एक स्टेशन से दुसरी स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनो के लाइव लाइव लोकेशन दिख जायेंगें और उन ट्रेनो के बारे मे जानकारी भी मिल जायेगी.

स्टेप 3. तीसरा तरिका आपको एप मे दिख रहेट्रेन कहाँ पर है? कैसे पता करें Train status पर क्लिक करें अब आप यहां पर train number या ट्रेन का नाम डाले और यह भी नही पता है तो आने और जाने वाली स्टेशनो का नाम डाले और और खोजे पर क्लिक करे आपको ट्रेन का लाइव लोकेशन दिखने लगेगा कि ट्रेन कहाँ पर है अभी और कितने समय मे कौन से स्टेशन पर रूकने पहुंचने वाली है यह तरिका सबसे बेस्ट है.

एप मे दिख रहे टाइम टेबल पर क्लिक करके स्टेशन का नाम या स्टेशन कोड डालकर या आने जाने वाली ट्रेनो का निर्धारित समय सारणी आप देख सकते है.

ट्रेन देखने वाला Apps

यह बेहतरीन एप है जिनकी मदद से आप ट्रेन कि सारी जानकारी निकाल सकते है और यह एप आपकी ट्रेन मे यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा ही आपका हेल्प कर सकता है –

1. Railyatri – इस एप मे आपको ट्रेन स्टेटस देखने के लिए इंटरनेट कि जरुरत पड़ती है. लेकीन इसके माध्यम से हम ट्रेन के लाइव लोकेशन का काफी आसानी से कुछ ही समय मे पता लगा सकते है.

2. Where Is My Train. यह एप एक बहुत ही अच्छा एप है अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए कि अभी वह कहां पर है वह भी बिना इंटरनेट के आप इस एप मे चेक कर सकते है.

 3. IRCTC Authorized Partner Book Train Status. यह एप भी बिना इंटरनेट के आपको आपकी ट्रेन का स्टेटस बताता है कि ट्रेन अभी कहाँ है.

निष्कर्ष

अब आप सिख गये होंगे किसी भी ट्रेन का लोकेशन कैसे पता करे? अब आप इस परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा कि ट्रेन अभी कहाँ है इस लेख को अपने सारे दोस्तों और फैमिली वालो के साथ जरुर साझा करें ताकी वह भी सिखे और दुसरो को सिखाये और इस लेख के माध्यम से से आपने आज क्या नया सिखा? नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर अवश्य बताएं.

Leave a Comment