विज्ञापन का महत्व आज के समय मे काफी अधिक है यहीं एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम अपने व्यापार, प्रोडक्ट, सर्विस या किसी भी चीज का अधिक से अधिक प्रचार कर सकते है इससे व्यवसायों को काफी अधिक मुनाफा होता है तभी तो वे अपने व्यवसाय के विज्ञापन मे करोड़ों रुपये खर्च करती है। आज के इस लेख मे हम ऑनलाइन विज्ञापन कैसे करे? यह जानने जा रहे है।
ऑफलाइन विज्ञापन पहले के समय मे काफी प्रचलित थे और आज के समय मे भी है लेकीन इससे एक Limited Audience तक ही पहुँचा जा सकता है और ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से हम अपने व्यवसाय को पूरी दुनिया तक पहुँचा सकते है जिसके लिए हमें इतना अधिक पैसे की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि ऑनलाइन हम कम से कम पैसों मे अपने व्यवसाय का विज्ञापन कर सकते है।
पहले के समय मे बड़े बड़े व्यवसायों के लिए ऑनलाइन विज्ञापन करना इतना जरूरी नहीं होता था लेकीन आज के समय मे यह काफी जरूरी सा हो गया है क्योंकि दुनियाभर की चीजे ऑनलाइन आ चुकी है ऐसे मे कहीं न कहीं हर एक व्यवसायी एवं उस व्यक्ति के लिए ऑनलाइन विज्ञापन कैसे करते है, यह जानना जरूरी हो जाता है जो की किसी भी तरह का ऑनलाइन विज्ञापन करना चाहते है।
तो चलिए अब बिना किसी देरी के हम ऑनलाइन विज्ञापन से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से जानना शुरू करते है।
ऑनलाइन विज्ञापन क्यों करे?
वर्तमान समय मे ऑफलाइन की दुनिया की ही तरह ऑनलाइन की दुनिया भी बन चुकी है जिसमे की हर एक व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्युटर या लैपटॉप के माध्यम से जुड़ा हुआ है ऑनलाइन आजकल एक से बढ़कर एक बिजनेस किए जा रहे है दुनिया भर के लोग ऑनलाइन मौजूद है ऐसे मे कई सारे Unicorns कंपनी है जो की ऑनलाइन व्यवसाय कर रही है और जिनकी Valuation करोड़ों मे है।
ऐसे मे ऑनलाइन के माध्यम से हम हम अपने व्यवसाय या किसी भी तरह बिजनेस का प्रचार कम से कम दामों मे दुनियाभर के लोगों के समक्ष कर सकते है और हम अधिक से अधिक मुनाफा पा सकते है इसी वजह से हमें ऑनलाइन विज्ञापन करना चाहिए।
ऑनलाइन विज्ञापन के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
ऑनलाइन किसी भी तरह का विज्ञापन करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे :-
1. एक कंप्युटर लैपटॉप या स्मार्टफोन
ऑनलाइन किसी भी तरह के विज्ञापन चलाने के लिए सबसे पहले आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप होना आवश्यक है क्योंकि इसी के माध्यम से आप ऑनलाइन विज्ञापन Run कर पाएंगे, अगर आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप दोनों ही नहीं है तब आप स्मार्टफोन से भी काम चला सकते है बस इसमे थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
2. सोशल मीडिया पर अकाउंट
ऑनलाइन विज्ञापन करने का सबसे अच्छा जरिया सोशल मीडिया ही होता है ऐसे मे ऑनलाइन किसी भी तरह का विज्ञापन करने के लिए यह जरूरी है की आपके व्यवसाय के नाम से सभी सोशल साइट्स जैसे Facebook, Twitter इन सभी Social Platforms मे बिजनेस अकाउंट होना चाहिए अगर नहीं है तो बना ले क्योंकि इसकी जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी।
3. खुद की एक वेबसाइट (Optional)
अगर आप लंबे समय तक अपने व्यवसाय का ऑनलाइन विज्ञापन करने वाले है तब आपके पास खुद की एक ठीक ठाक वेबसाइट होनी चाहिए क्योंकि ऑनलाइन की दुनिया मे एक वेबसाइट एक तरह के दुकान के सामान होता है अगर नहीं भी है तो फिर भी आप ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते हैं लेकीन ऑनलाइन की दुनिया मे एक व्यवसाय के लिए वेबसाइट का होना काफी अधिक आवश्यक है।
4. पैसा
जिस तरह किसी भी चीज का ऑफलाइन विज्ञापन करने के लिए पैसा जरूरी होता है उसी तरह ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी। वैसे तो हम फ्री मे भी अपने व्यवसाय का ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है लेकीन इसमे समय और मेहनत दोनों ही काफी अधिक लगेगी और हम थोड़ा बहुत भी पैसा लगाकर ऑनलाइन तुरंत ही बिना किसी मेहनत के अपने व्यवसाय का विज्ञापन Run कर सकते है।
ऑनलाइन विज्ञापन कैसे करे?
वर्तमान समय मे ऑनलाइन विज्ञापन करने के कई सारे तरीके, प्लेटफॉर्म मौजूद है एवं ऑनलाइन विज्ञापन के कई सारे प्रकार है जैसे हम यूट्यूब के वीडियो मे Skippable Ads चला सकते है जो की ऑनलाइन का सबसे महंगा विज्ञापन माना जाता है, इसके अलावा ऐसे कई सारे और भी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन विज्ञापन Run कर सकते है।
जिसमे की हम कम से कम पैसों मे ही अपने व्यवसाय का विज्ञापन अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा सकते है नीचे मैंने उन सभी तरीकों को Mention किया हुआ है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है :-
1. गूगल एड्स के जरिए ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है.
आप आजकल जितने भी एड्स देखते है जैसे यूट्यूब पर वीडियोज एड्स, वेबसाइट्स पर बैनर एड्स वे सभी गूगल एड्स के माध्यम से ही व्यवसायों द्वारा अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार हेतु अलग अलग प्लेटफॉर्म्स मे Run किए जाते है। ऑनलाइन व्यवसाय की दुनिया मे गूगल एड्स का जाना माना नाम है।
गूगल एड्स का उपयोग करके दुनिया के बड़े से बड़े कंपनी जैसे Samsung, Apple, Amazon सभी अपने सर्विस और प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे है एवं छोटे छोटे व्यवसाय भी इसका लाभ उठा रहे है, ऐसे मे ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए गूगल एड्स सबसे अच्छा तरीका है यहाँ पर आप अपने व्यवसाय के प्रोडक्ट या सर्विस के मुताबिक किसी भी तरह का विज्ञापन जैसे Video Ads, Banner Ads Run कर सकते है।
गूगल एड्स एक काफी लोकप्रिय और उपयोगी विज्ञापन नेटवर्क है जिसमे तरह तरह के विकल्प और Tools मौजूद है जिसके माध्यम से आप अपना विज्ञापन सिर्फ उन्ही तक ही पहुँचा सकते है जो की आपके प्रोडक्ट या सर्विस मे दिलचस्पी जताते है जिससे आपका पैसा फालतू मे नहीं जाएगा और आप अधिक से अधिक मुनाफे मे रहेंगे।
2. इंस्टाग्राम एड्स के जरिए ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है.
इंस्टाग्राम एक बेहद जाना माना सोशल मीडिया है वर्तमान समय मे जिसका इस्तेमाल Professional से लेकर आम जनता सभी करती है यहाँ पर इंस्टाग्राम सभी व्यवसाय को अपने किसी भी तरह के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने का अनुमति प्रदान करता है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपना विज्ञापन ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर Run कर सकता है।
इंस्टाग्राम भी व्यवसायों को अलग अलग तरह के एड्स जैसे Video Ads, Banner Ads को इंस्टाग्राम पर Run करने की अनुमति प्रदान करता है एवं आप यहाँ पर आप सिर्फ उन्ही को विज्ञापन दिखा सकते है जो वाकई मे आपके प्रोडक्ट या सर्विस मे दिलचस्पी रखते है ताकि फालतू मे अधिक पैसा जाया न हो।
इंस्टाग्राम ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए काफी किफायती माना जाता है क्योंकि यह कम से कम दामों व्यवसायों के विज्ञापनों को Target Audience को दिखाते है इसलिए अगर आप कम से कम पैसों मे अपने व्यवसाय का विज्ञापन ऑनलाइन Run करना चाहते है तब इसके लिए इंस्टाग्राम सही विकल्प रहेगा।
3. फेसबूक एड्स के जरिए ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है.
फेसबूक एक काफी लोकप्रिय सोशल नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय मे हर कोई कर रहा है जिसका इस्तेमाल कुछ लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए करते है और कुछ ऐसे भी है जो की इसका इस्तेमाल करके अपने व्यवसायों का ऑनलाइन विज्ञापन कर रहे है, जी हाँ फेसबूक पर भी ऑनलाइन विज्ञापन किया जा सकता है।
एक बात और बता दे की गूगल एड्स की तरह ही फेसबूक एड्स भी काफी जाना माना नाम है इसके माध्यम से काफी सारे व्यवसाय अपने प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन अपने Target Audience को दिखा रहे है जिससे उनके प्रोडक्ट या सर्विस मे दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक सीधे उनतक पहुँच रहे है जिससे व्यवसाय को मुनाफा हो रहा है।
ऐसे मे अगर आप अधिक पैसा न लगाकर अपने व्यवसाय का विज्ञापन ऑनलाइन Run करना चाहते है तब इसके लिए फेसबूक एड्स कोई बुरा विकल्प नहीं है आप इसका इस्तेमाल बेझिझक कर सकते है।
4. Twitter एड्स के जरिए ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है.
Twitter एक मात्र ऐसा सोशल नेटवर्क है जो की सबसे पूराना माना जाता है एवं जिसका इस्तेमाल एक से बढ़कर एक हस्ती करते है ऐसे Twitter व्यवसायों के लिए भी अलग अलग तरह के सेवाये प्रदान करता है जिसमे से एक है विज्ञापन, जी हाँ हम Twitter पर भी अपने विज्ञापन को ऑनलाइन Run कर सकते है।
Twitter एक काफी भरोसेमंद सोशल नेटवर्क होने के नाते यहाँ पर High Quality के Audience अधिक मिलते है जिन तक हम Twitter Ads के माध्यम से अपने व्यवसाय के प्रोडक्ट या सर्विस के विज्ञापन को पहुँचा सकते है। यह काफी अच्छा साधन है ऑनलाइन विज्ञापन Run करने का जिसके लिए Twitter कम से कम पैसे Charge करता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस तरह के विज्ञापन Twitter पर Run करते है।
5. Influencers के जरिए ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है.
आजकल सोशल मीडिया पर तरह तरह के Influencers मौजूद है जिनके सोशल मीडिया अकाउंट मे लाखों की संख्या मे फॉलोवर्स है जिनके पोस्ट पर लाखों, हजारों मे Likes आते है उनके जरिए भी हम ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है दरअसल काफी सारे Brands इसी तरीके से ही अपने प्रोडक्ट या सर्विस ऑनलाइन विज्ञापन करते है।
सोशल मीडिया के Influencers जिनके पास अच्छी खासी Engagement मौजूद है उनसे संपर्क करके उन्हे अपने व्यवसाय के बारे मे बता सकते है और उन्हे अपने व्यवसाय के विज्ञापन को उनके सोशल मीडिया अकाउंट के पर पोस्ट करवा सकते है जिससे आपके व्यवसाय के विज्ञापन ऑनलाइन उनके फॉलोवर्स तक पहुंचेंगे।
जिसके लिए वे अच्छे खासे पैसे Charge करेंगे लेकीन हाँ यह अपने व्यवसाय के विज्ञापन को ऑनलाइन Run करने का काफी Effective तरीका है जिसका इस्तेमाल आप भी करके अपने व्यवसाय का विज्ञापन ऑनलाइन Run कर सकते है।
फ्री मे ऑनलाइन विज्ञापन कैसे कर सकते है?
अगर ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए पैसे नहीं है तब ऐसी स्तिथि एक ऐसा भी तरीका है जिससे हम फ्री मे भी अपने व्यवसाय का विज्ञापन ऑनलाइन कर सकते है लेकीन इसमे समय और मेहनत दोनों ही काफी अधिक लगेगी क्योंकि इसमे सभी चीजे Organic होगी आपको खुद से ही सोशल मीडिया पर Grow करना होगा।
दरअसल सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, YouTube ये सभी Platforms ऐसे है जिन पर हम ऑनलाइन कंटेन्ट Image, Video और Text के Form मे Publish कर सकते है जो की अगर High Quality और Helpful है तब उसे सोशल मीडिया का Algorithm ही खुद से उनमे दिलचस्पी रखने वाले लोगों तक पहुंचाएगा।
जिससे आपके कंटेन्ट को अधिक से अधिक लोग देखेंगे और आपके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो या Subscribe करेंगे जिससे आपके अकाउंट की Engagement भी बढ़ेगी तो ऐसे मे अगर आप ऑनलाइन फ्री मे विज्ञापन करना चाहते है तब आप सबसे पहले कंटेन्ट बनाना शुरू कीजिए और उसमे अपने व्यवसाय के बारे मे भी थोड़ा बहुत Add कीजिए।
जैसे अगर आप यूट्यूब पर विडीज Publish कर रहे है तब वीडियोज के आखिर या शुरू के कुछ समय मे अपने व्यवसाय के बारे मे भी लोगों को बता सकते है। कुछ इस तरह आप फ्री मे ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है।
निष्कर्ष
इंटरनेट और ये सोशल मीडिया की दुनिया अपने किसी भी व्यवसाय का विज्ञापन करने के लिए काफी अच्छा जरिया है जहां कम से कम पैसों मे ही पूरी दुनियाभर के लोगों के बीच अपने विज्ञापन को रख सकते है, उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल से आप सभी ने इंटरनेट पर ऑनलाइन विज्ञापन कैसे करे? इस विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर ली होगी और कोई जानकारी छूट गई होगी तो उसे आप नीचे Comment मे लिख सकते है।
अब अंत मे मेरा यहीं आप सभी से निवेदन है की अगर आपके मन मे इंटरनेट से जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल है तो उसे Comment मे अवश्य लिखिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी जरूर साझा कीजिए ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे मे जान और सिख सके।