नमस्ते दोस्तों, मोबाइल फोन आजकल हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है क्योंकि वर्तमान समय मे सभी तरह के Facilities मोबाइल मे ही उपलब्ध है चाहे वह इंटरनेट हो या कलिंग हम सब मोबाइल पर ही कर सकते है ऐसे मे अगर हम मोबाइल खरीद रहे है तब हमें कौन सी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए? इस बारे मे पता होना चाहिए ताकि हम आगे चलकर पछतावा न करे।
क्योंकि काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे की सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है, इस बारे मे पता नहीं होता है जिस वजह से वह पैसे बचाने के चक्कर मे ऐसी कंपनीयो का मोबाइल खरीद लेते है जो की इतनी अधिक लोकप्रिय नहीं होती है और कुछ समय बाद जब फोन मे किसी भी तरह की परेशानी होती है तब उसके Parts जैसे कवर, ग्लास इत्यादि इतनी आसानी से नहीं मिलते है।
कभी भी अगर हम मोबाइल खरीद रहे है तब मोबाइल ऐसा होना चाहिए जिसे हम सालों तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल मे ला सके, मोबाइल कैसा होगा यह मोबाइल की कंपनी पर काफी निर्भर होता है क्योंकि आजकल कई सारी ऐसी मोबाइल कंपनी है जिसके फोन को सालभर भी ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योंकि कुछ ही महीनों मे तरह तरह की परेशानीया होने लगती है।
इसी कारणवर्ष मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसमे की मैंने आप सभी के साथ कौन सी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए, सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है? इससे संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से जानने वाले है, तो फिर बिना किसी देरी के चलिए जानते है।
कौन सी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए?
आप सभी को बता दे की हमें कौन सी कंपनी का फोन लेना चाहिए या फिर खरीदना चाहिए यह सबसे ज्यादा निर्भर होता है की हमें किस तरह के फोन की आवश्यकता है एवं हमारा मोबाइल खरीदने का Budget क्या है? जिसके बाद ही हम किसी एक अच्छी कंपनी के फोन को खरीद सकते है।
आज के समय मे कई सारी ऐसी भी मोबाइल कंपनी है जिसके बारे मे काफी सारे लोगों को पता भी नहीं है एवं कई ऐसी भी कंपनी है जिनका की सर्विस इतना अच्छा भी नहीं है फिर भी उनके फोन को काफी सारे लोग खरीदते है नीचे मैंने ऐसे काफी सारे मोबाइल कंपनी को Mention किया हुआ है को कंपनी आज के समय मे काफी अधिक प्रचलन मे है और जिनका की फोन आप अपने Budget और जरूरत के हिसाब खरीद सकते है :-
1. Samsung
अगर आप मोबाइल फोन के बारे मे हल्की सी भी जानकारी रखते है तब आपने Samsung का नाम तो सुना ही होगा यह Android OS पर आधारित दुनिया की काफी भरोसेमंद मोबाइल कंपनी है इसके फोन थोड़े से महंगे होते इसका मतलब यह नहीं है की यह काफी अधिक महंगे होते है बल्कि इसके फोन सामान्य मोबाइल कंपनी के फोन के मुकाबले 1000 से 2000 महंगे होते है।
लेकीन यह सामान्य मोबाइल कंपनीयो के मोबाइल फोन से कई गुना अच्छे भी होते है। Samsung के समस्त मोबाइल फोन के Hardware भी काफी अच्छा होता है यह जल्दी खराब भी नहीं होता है इसके फोन को हम सालों तक बिना किसी परेशानी के चला सकते है इसलिए अगर आप कोई Android फोन लेना चाहते है तब Samsung कंपनी का बेहिचक होकर ले सकते है।
2. OnePlus
मोबाइल फोन की इंडस्ट्री मे OnePlus का भी काफी बड़ा नाम है भले ही यह कंपनी इतना पुराना नहीं है लेकीन OnePlus आज के समय मे एक अच्छी स्मार्टफोन कंपनी है जिसके स्मार्टफोन इतने अधिक सस्ते तो नहीं होते है लेकीन हाँ इसके कंपनी के स्मार्टफोन के Hardware और Software दोनों ही Component काफी बढ़िया होते है।
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है जो की एक बार फोन खरीदना चाहते है लेकीन एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते है तब आप OnePlus का फोन खरीद सकते है क्योंकि इसका Hardware लंबे समय के लिए काफी अच्छा है और इस कंपनी के फोन का UI भी काफी अच्छा होता है, हालाकी यह भी Android OS पर ही आधारित है।
3. Xiaomi
Xiaomi के बारे मे मे तो आप जानते ही होंगे क्योंकि यह स्मार्टफोन के मामले मे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है इसके मोबाइल फोन दुनियाभर मे इस्तेमाल कीये जाते है भले ही यह कंपनी एक Chinese कंपनी है लेकीन इस कंपनी के आने वाले मार्केट मे मोबाइल फोन जैसे Poco और Redmi के Models इन पर हम बेहिचक भरोसा कर सकते है।
Xiaomi के फोन Samsung और OnePlus दोनों से ही काफी सस्ते होते है और साथ मे इसका Hardware और Software दोनों काफी अच्छे और मजबूत होते है जिस वजह से इसके फोन को हम लंबे समय तक इस्तेमाल मे ला सकते है, इसकी एक और खास बात है की यह सस्ते होते है जिस वजह से अगर आपका Budget कम है तब आप Xiaomi के मोबाइल फोन खरीद सकते है।
4. Honor
यह एक काफी प्रचलित मोबाइल फोन कंपनी है जो की स्मार्टफोन की इंडस्ट्री मे काफी लंबे समय से है, इसके स्मार्टफोन भी काफी अच्छे और टिकाऊ होते है, इस कंपनी के स्मार्टफोन की एक और खासियत है की इनके डिजाइन काफी जबरदस्त होते है साथ मे इनके स्मार्टफोन मे मौजूद Feature भी काफी Advance होते है।
लेकीन इसके स्मार्टफोन इतने अधिक लोकप्रिय नहीं है जिसकी वजह से इसके फोन के पार्ट्स जैसे Cover, Glass ये सब छोटे मोबाइल शॉप मे उपलब्ध नहीं होते है लेकीन हाँ इसके स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल मे ला सकते है अगर आप कम प्राइस मे अच्छे Features और Smooth फोन लेना चाहते है तब आपके लिए यह Brand काफी अच्छा है।
5. Apple
इस कंपनी का नाम तो आपने जरूर सुना होगा क्योंकि यह दुनिया की काफी सबसे बड़े कंपनीयो मे से एक है इसके स्मार्टफोन पर लोग आँख मूँद कर भरोसा करते है क्योंकि Apple के iPhone के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को Apple Develop करती है इसमे इन्ही का IOS ऑपरेटिंग सिस्टम Installed रहता है जिसके Features और सुरक्षा दोनों ही दुनियाभर मे मशहूर है।
अगर आप Professional व्यक्ति है एवं आपके स्मार्टफोन मे काफी जरूरी डेटा मौजूद रहता है तब आप Apple कंपनी के iPhone को बेहिचक और बेझिझक खरीद सकते है लेकीन इस कंपनी के फोन काफी अधिक महंगे होते है जिस वजह से इसके स्मार्टफोन को हर एक व्यक्ति नहीं खरीद सकता है।
सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सी है?
वैसे तो हमने ऊपर कौन सी कंपनी के मोबाइल को खरीदना चाहिए, इस पर बात की है लेकीन अब सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सा है, इस पर बात करते है तो आपको बता दे की आज के समय उपलब्ध सभी Top Smartphone Brands अपने स्थान पर बिल्कुल सही है क्योंकि सभी कंपनी अपने उपयोगकर्ताओ को Price के हिसाब से काफी अच्छे Features प्रदान कर रही है।
इसके अलावा मैंने अलग अलग मोबाइल कंपनीयो को Features के आधार पार नीचे क्रमवार Mention कर दिया है ताकि आप यह पता लगाए की असल मे Features के मामले मे सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सी है :-
1. Apple
यह दुनियाभर मे काफी प्रचलित स्मार्टफोन कंपनी है जिसका की मोबाइल फोन की दुनिया मे काफी बड़ा नाम है इसे मैंने Features के मामले मे पहले नंबर पर इसी लिए रखा है क्योंकि इसके स्मार्टफोन के Features का मुकाबला कोई अन्य स्मार्टफोन कंपनी नहीं कर सकती है एवं इसका स्मार्टफोन की दुनिया को इतना विकसित करने मे काफी बड़ा योगदान रहा है।
2. Samsung
यह काफी पुरानी मोबाइल कंपनी है जिसकी शुरुआत 1938 से हुआ था। एक समय ऐसा था जब सामान्य Android Phone मे इतने अधिक Features नहीं होते थे लेकीन उस समय भी Samsung के मोबाइल मे हमें काफी सारे Features मिलते थे और आज के समय मे भी। मोबाइल फोन की दुनिया को आगे ले जाने मे सैमसंग का काफी बड़ा नाम है।
3. OnePlus
आप सभी को बता दूँ की OnePlus इतना पुराना Smartphone ब्रांड नहीं है क्योंकि इस कंपनी की शुरुआत 2013 मे ही हुआ था फिर भी इसके स्मार्टफोन लोगों को काफी अधिक पसंद है क्योंकि इस कंपनी के मोबाइल मे हमें Features काफी अच्छे मिलते है और साथ यह भी आपको बता दे की यह कंपनी एक Chinese कंपनी है।
4. Honor
यह कंपनी मुझे Personally काफी अधिक पसंद है क्योंकि मैंने खुद इसके मोबाइल फोन का उपयोग किया है, वैसे यह भी चीन की ही कंपनी है। Honor कंपनी के मोबाइल फोन Features के मामले मे काफी आगे है एवं इसके मोबाइल फोन की Smoothness काफी जबरदस्त होती है।
5. Oppo
यह भी एक काफी बड़ी मोबाइल फोन कंपनी जो भी चीन की ही है लेकीन इसके Manufacturing Factory’s पूरी दुनिया मे है जिसके द्वारा बनाये गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी दुनियाभर के लोग करते है इस कंपनी के मोबाइल फोन के Features भी फोन के कीमत के हिसाब से काफी अच्छे होते है।
6. Xiaomi
इस कंपनी के बारे मे कौन नहीं जानता क्योंकि यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी है एवं एक समय मे Xiaomi ही एक ऐसा कंपनी थी जो की उपयोगकर्ताओ को काफी अच्छे Features के साथ Affordable मोबाइल फोन दे रही थी और आज के समय मे उपयोगकर्ताओ को ध्यान मे रखकर ही अपनी मोबाइल फोन विकसित करती है।
7. Nokia
मोबाइल फोन की दुनिया मे Nokia का काफी बड़ा योगदान है एक समय ऐसा था जब Nokia के कीपैड फोन की मांग पूरी दुनियाभर मे काफी अधिक थी क्योंकि उस समय यही एक ऐसी कंपनी थी जो की उपयोगकर्ताओ को काफी बढ़िया मोबाइल प्रदान कर रही थी, यह काफी पुराना मोबाइल कंपनी है जिसका शुरुआत 1865 मे ही हो चुका था जिस समय मोबाइल फोन से लोग इतने अधिक परिचित नहीं थे।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Xiaomi कंपनी के मोबाइल सस्ते और महंगे दोनों ही है लेकीन इनके सस्ते मोबाइल भी काफी अच्छे होते है।
आज के समय मे सबसे महंगा मोबाइल Apple डिजाइन करती है जिसका मूल्य कभी भी इतना कम नहीं होता है की उसे एक सामान्य उपयोगकर्ता भी खरीद पाए।
सबसे टिकाऊ मोबाइल बनाने वाली कंपनी हम Apple को कह सकते है क्योंकि इसके मोबाइल काफी सस्ते और टिकाऊ दोनों ही होते है बाकी आज के समय मे सभी कंपनी के मोबाइल ठीक ठाक समय तक चलते ही है।
निष्कर्ष
Apple कंपनी के फोन ही एक मात्र ऐसे फोन है जिनमे की Android नहीं बल्कि IOS Operating System इंस्टॉल रहता है इसी वजह से इसके फोन बाकी कंपनी के फोन से अलग और अनोखे होते है बाकी सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन मे Android OS का ही उपयोग करती है, अब मैंने आप सभी के साथ कौन सी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए? इससे जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।
उम्मीद है की अब आप सभी पाठकों के लिए आज का यह मोबाइल फोन के कंपनीयो से जुड़ा आर्टिकल काफी Valuable रहा होगा जिसको पढ़ने के बाद आपके मन मे मौजूद सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और अगर अभी भी आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव रह गया है तो उसे निश्चिंत होकर Comment मे लिख सकते है, अंत मे मैं आप सभी से इस आर्टिकल को Twitter, Facebook इत्यादि पर साझा करने का Request करता हूँ।