जिओ क्लाउड App क्या है, इसका उपयोग कैसे करे?

नमस्ते दोस्तों, अभी के समय मे हर एक टेक कंपनी धीरे धीरे क्लाउड स्टोरेज की सुविधा अपने ग्राहकों को दे ही है गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, Amazon और एप्पल जैसी कंपनीयो ने पहले ही क्लाउड स्टोरेज की इंडस्ट्री मे अपना काफी बड़ा नाम बना लिया है और इसी इंडस्ट्री मे कुछ समय पहले ही जिओ ने कदम रखा है इसके बारे मे आपको जिओ क्लाउड क्या है? इसे जानने के बाद पता लग जाएगा।

अगर आप जिओ के Application का उपयोग करते है तब आप जिओ क्लाउड App के बारे मे अवश्य ही जानते होंगे लेकीन आप मे से ऐसे कई सारे लोग है जिन्हे जिओ क्लाउड App क्या है, इस विषय मे बिल्कुल जानकारी नहीं है तो उन सबको आसान शब्दों मे बता दूँ की जिओ क्लाउड App एक प्रकार का क्लाउड स्टोरेज प्रदान करने वाली App है जिसे कुछ समय पहले जिओ द्वारा लॉन्च किया गया था।

जैसा की ऊपर मैंने पहले ही बताया है की बड़ी बड़ी कंपनीयो के बाद अब जिओ ने भी क्लाउड स्टोरेज के क्षेत्र मे कदम रखा है और इसी का उदाहरण यह जिओ क्लाउड App है, हो सकता है की अभी आपको जिओ क्लाउड App के बारे मे समझ नहीं आ रहा हो क्योंकि इसे समझने के लिए क्लाउड को भी समझना जरूरी है।

लेकीन आगे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इसके बारे मे समझ आ जाएगा। तो चलिए अब जिओ क्लाउड App के बारे मे विस्तार से जानते है।

जिओ क्लाउड App क्या है?

जिओ क्लाउड App एक प्रकार की क्लाउड स्टोरेज प्रदान करने वाली मोबाइल Application है जिसे Reliance जो की एक बड़ी Telecom कंपनी है इसके द्वारा बनाया गया है, जो की यूजर को साइन इन करने पर 5GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देती है जिस क्लाउड स्टोरेज मे कोई भी यूजर अपने डिजिटल डेटा जैसे Photos, Videos इत्यादि को स्टोर करके रख सकता है और उस स्टोर किए हुए डेटा को दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट की मदद से किसी भी मोबाइल पर Access कर सकता है।

जिओ क्लाउड App को समझने के लिए आपको आसान भाषा मे क्लाउड स्टोरेज को समझना होगा यह एक ऐसा स्टोरेज तकनीक होता है जिसकी मदद से हम इंटरनेट पर अपने डेटा को स्टोर करके रख सकते है और क्लाउड स्टोरेज मे स्टोर किया हुआ डेटा Cloud Storage Provider के डेटा सेंटर पर स्टोर हो जाता है जिसे हम ऑनलाइन कही भी और कभी भी Access कर सकते है और इसी तरह जिओ क्लाउड App एक प्रकार का Cloud Storage Provider ही है।

जिओ क्लाउड App को आसान भाषा मे समझे तो यह बिल्कुल गूगल ड्राइव की तरह ही क्लाउड स्टोरेज App ही जिसमे हमें शुरू मे 5GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रदान किया जाता है जिसमे हम अपने फोटो, वीडियो जैसे डिजिटल डेटा को स्टोर करके रख सकते है और उसे कही से भी Access कर सकते है, इस App को Refer करके हम इस App पर और भी क्लाउड स्टोरेज फ्री मे पा सकते है।

जिओ क्लाउड App का उपयोग क्यों करना चाहिए?

जैसा की हम जानते है की जिओ क्लाउड App मे हमें 5GB तक का फ्री स्टोरेज मिलता है तो आप सभी लोग सोच रहे है की जिओ क्लाउड App का उपयोग क्यों करना चाहिए? तो आपको बता दे की इसका उपयोग हम अपने Personal डेटा को स्टोर करने के कर सकते है इसमे आप जिस डेटा को स्टोर करेंगे वह जिओ के डेटा Server पर स्टोर जिसे आप अपने जिओ क्लाउड अकाउंट के जरिए Access कर सकते है।

मोबाइल कभी भी गुम सकता है, चोरी हो सकता है ऐसे मे आपका Personal डेटा जो की उस फोन मे Stored है उसे फिर आप दोबारा Access नहीं कर पाएंगे। ऐसे मे आप अपने Personal डेटा को जिओ क्लाउड App मे स्टोर करके रखते है तो उसके बाद अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या गुम भी हो जाता है तब भी आप उसे दूसरे फोन मे जिओ क्लाउड App से Access कर पाएंगे।

इसके लिए बस आपको जिओ क्लाउड App मे अपने उसी अकाउंट से लॉगिन करना होगा जिस अकाउंट पर आपने अपने Personal डेटा को स्टोर किया हुआ था।

जिओ क्लाउड App का उपयोग कैसे करे?

जिओ क्लाउड App का यूजर इंटरफेस काफी सामान्य है जिसकी वजह से इसको उपयोग करना हम आसानी से सिख सकते है, जिओ क्लाउड App को उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

  • Step 1. जिओ क्लाउड App का उपयोग करने के लिए सबसे पहले इसे प्ले स्टोर मे जाकर इंस्टॉल कीजिए फिर इसे ओपन कीजिए।
  • Step 2. जिओ क्लाउड App को ओपन करने के बाद Sign in वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और अपना मोबाइल नंबर Verify करके या फिर गूगल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कीजिए।
  • Step 3. लॉगिन करने के बाद Referral Code का विकल्प आएगा जिसे Skip कर दीजिए, फिर Select a Content मे जाकर Continue पर क्लिक कीजिए, उसके बाद App को Permission दीजिए।
  • Step 4. इतना सब करने के बाद जिओ क्लाउड App पूरी तरह ओपन हो जाएगा, अब इसमे किसी भी फाइल को अपलोड करने के लिए My Files वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • Step 5. My Files के पेज मे आ जाने के बाद नीचे प्लस का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, अब Gallery वाले विकल्प पर क्लिक करके Gallery मे से किसी भी तरह के File को अपलोड कीजिए।
  • Step 6. फाइल को अपलोड करने के बाद वह फाइल आपके जिओ क्लाउड App अकाउंट मे Stored हो जाएगा जिसे की आप जब चाहे इंटरनेट की मदद से कही पर भी Access कर सकते है।
  • Step 7. अब अगर आप उस Store किए हुए फाइल को जिओ क्लाउड App से अपने Local Storage मे सेव करना चाहते है तब उस फाइल पर क्लिक कीजिए फिर नीचे तीर का निशान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, फिर नीचे Download का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आपका फाइल आपके Local Storage मे सेव हो जाएगा।

कुछ इस तरह आप जिओ क्लाउड App को एक सामान्य स्तर पर इस्तेमाल कर सकते है इसे और अच्छे से उपयोग करने के लिए आपको इस App को खुद से उपयोग करना होगा।

निष्कर्ष

जिओ क्लाउड App एक काफी अच्छा App है उन लोगों के लिए जिन्हे क्लाउड स्टोरेज की आवश्यकता होती है और उसके लिए वह एक भी रुपये खर्च नहीं करना चाहते है एवं आपको यह भी बता दे की जिओ क्लाउड App Jio Mobile जो की कीपैड वाले होते है उसमे भी उपलब्ध है जिसका उपयोग आप कर सकते है, अब मैंने आप सभी के साथ जिओ क्लाउड App से जुड़ी समस्त जानकारी को साझा कर दिया है।

अब मुझे यह उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी रहा होगा एवं इस आर्टिकल को पढ़कर जिओ क्लाउड App क्या है, जिओ क्लाउड App का उपयोग कैसे करे? एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को जान लिया होगा। अभी भी इससे जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन मे रह गया है तो उसे Comment मे लिखकर पूछ सकते है।

Leave a Comment