हम सभी के जीवन मे अक्सर विशेष मौके आते रहते है जिन विशेष मौकों के लिए हम आमंत्रण या निमंत्रण कार्ड छपवाते है जिसके द्वारा हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारो एवं अन्य सगे संबंधियों उस विशेष मौके मे शामिल होने का न्योता देते है दरअसल आज का यह आर्टिकल इसी विषय आमंत्रण या निमंत्रण कार्ड कैसे बनाये? पर आधारित है जिसमे हम इसके बारे मे विस्तृत रूप से जानेंगे।
हमारे जीवन मे ऐसे कई सारी चीजों की आवश्यकता पड़ती ही है जिन्हे आज के समय मे न कहना मुमकिन नहीं है इसी तरह ही है आमंत्रण या निमंत्रण कार्ड, जिसकी आवश्यकता समय समय पर हम सभी को पड़ती है ऐसे मे जिनको इस क्षेत्र दिलचस्पी होती है वे इसी तरह के कार्ड को छापना चाहते है क्योंकि यह दिलचस्प कार्यो मे से एक है और आमंत्रण या निमंत्रण कार्ड छपाई एक काफी अच्छा व्यवसाय है।
आमंत्रण या निमंत्रण कार्ड छपाई करना काफी आसान कार्य है लेकिन को इसकी तकनीकी जानकारी नहीं होती है जिस वजह से उन्हे यह बनाने या छपाई का कार्य कठिन लगता है लेकिन ऐसा नहीं है यहाँ पर हम थोड़ी बहुत मेहनत करके अच्छे से अच्छे आमंत्रण निमंत्रण कार्ड बना सकते है वह भी बहुत ही कम समय मे।
तो चलिए अब हम निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड कैसे बनाए? इस विषय मे विस्तारपूर्ण जानकारी प्राप्त करना शुरू करते है।
निमंत्रण कार्ड बनाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?
निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बनाने के लिए हमारे पास कुछ आवश्यक चीजे होनी जरूरी है जो की कुछ इस प्रकार है –
- हमारे पास एक बेसिक पर्सनल कंप्युटर होना चाहिये।
- हमारे कंप्युटर मे आमंत्रण कार्ड या निमंत्रण कार्ड का Matter बनाने वाला सॉफ्टवेयर जैसे अडोबी पेजमेकर, कोरेल ड्रॉ इत्यादि होने चाहिये।
- अलग अलग डिजाइन वाले निमंत्रण कार्ड्स होने चाहिये या फिर A4 साइज़ वाले पेपर होना चाहिये।
- एक अच्छा प्रिंटर होना चाहिये जिस पर की निमंत्रण कार्ड प्रिंटिंग किया जा सके, इसके अलावा Hand Printer अवश्य रख ले।
इन सभी चीजों की व्यवस्था बना लजिए अगर आप एक प्रोफेशनल निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बनाना चाहते है।
निमंत्रण कार्ड कैसे बनाये?
निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बनाने के लिए हमें अलग अलग प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, सबसे पहली बात निमंत्रण या आमंत्रण का जो कार्ड होता है जिसमे किसी भी प्रकार के निमंत्रण का कोई प्रिन्ट नहीं हुआ होता है यह हमें मार्केट मे आसानी से मिल जाता है इसी पर ही निमंत्रण या आमंत्रण के मैटर को प्रिन्ट किया जाता है जिसके बाद निमंत्रण या आमंत्रण सलतापूर्वक बनकर तैयार हो जाता है।
अगर हम निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड के मैटर को खुद डिजाइन करते है तब इसमे काफी सारा समय लग जाता है आजकल मार्केट मे हर एक तरह के निमंत्रण कार्ड का टेम्पलेट मौजूद है जो की पहले से डिजाइन किए हुए होते है जिसमे हमें बस अपने निमंत्रण का Text Add करना होता है और उसे कार्ड के हिसाब से Customized करना होता है जिसके बाद हमारा आमंत्रण या निमंत्रण कार्ड का मैटर बनाकर तैयार हो जाता है जिसके बाद हम उसे छाप सकते है।
नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बना सकते है –
Step 1. सर्वप्रथम किसी एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का चयन कीजिए.
आमंत्रण या निमंत्रण कार्ड का मैटर डिजाइन करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन मौजूद है जिसमे से हर एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का इस्तेमाल इस्तेमाल अलग तरह के निमंत्रण कार्ड को डिजाइन करने हेतु किया जाता है ऐसे मे अगर आप निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बनाना चाहते है तब सबसे पहले किसी भी एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का चयन कीजिए।
जैसे आप खाली निमंत्रण कार्ड जिसमे डिजाइन के सिवाय कुछ भी प्रिन्ट नहीं हुआ है उसपर निमंत्रण कार्ड छापने वाले है तब आपके अडोबी पेजमेकर सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होगा जिसमे आप बिना किसी दिक्कत के निमंत्रण कार्ड बना पाएंगे, इसी तरह अगर आप खुद से सभी चीजे डिजाइन करके फोटो इत्यादि के साथ निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बनाना चाहते है जैसे बैनर, पोस्टर, स्टिकर इत्यादि तब ऐसे मे कोरेल ड्रॉ या फोटोशॉप सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे।
Step 2. अब टेम्पलेट डाउनलोड कर लीजिए.
वर्तमान समय मे हर एक तरह के निमंत्रण कार्ड या आमंत्रण कार्ड के मैटर का टेम्पलेट मार्केट मे उपलब्ध है जिसे हम इंटरनेट के जरए Access करके उसका इस्तेमाल कर सकते है, दरअसल टेम्पलेट पहले से बना बनाया हुआ निमंत्रण कार्ड मैटर का एक फाइल है जिसकी मदद से हम बड़ी ही आसानी से निमंत्रण कार्ड के डिजिटल फाइल को तैयार कर सकते है।
यहाँ पर हमें खुद से मेहनत करके डिजाइन करने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि इसमे हमें पहले से बना बनाया हुआ डिजाइन मिल जाता है अर्थात एक टेम्पलेट पहले से ही बना बाँय हुआ होता ही जिसे हमें सबसे पहले कार्ड के साइज़ के हिसाब से उस फाइल के साइज़ को बदलना है उसके बाद उसमे जिसके लिए हम निमंत्रण कार्ड बना रहे है उसके सभी पाठ जो लिखकर दिए गए है उसे Add करना होता है फिर डिजाइन को अपने अनुसार सेट करना होता है बस।
तो ऐसे मे आप इंटरनेट की सहायता से अलग अलग तरह के निमंत्रण कार्ड का टेम्पलेट अपने मनपसंद अनुसार डाउनलोड कर लीजिए जैसे अगर आप कोरेल ड्रॉ पर निमंत्रण कार्ड बना रहे है तब Corel Draw Invitation Card Template डाउनलोड करना होगा, किसी दूसरे सॉफ्टवेयर का टेम्पलेट किसी अन्य सॉफ्टवेयर मे नहीं चलता है।
Step 3. अब टेम्पलेट को Customize और डिजाइन कीजिए.
जैसे ही आप टेम्पलेट डाउनलोड कर लेते है उसके बाद अपने कंप्युटर पर उस टेम्पलेट को ओपन कर लीजिए वह टेम्पलेट सीधे उस सॉफ्टवेयर मे ओपन हो जाएगा जिस पर की वह टेम्पलेट बनाया गया है अब यहाँ से आप उस टेम्पलेट की नाम से लेकर सभी एक एक चीजों को Customized कर सकते है अर्थात बदल सकते है यहाँ पर बदलने के लिए आपके पास उस सॉफ्टवेयर का बेसिक ज्ञान होना चाहिये।
सबसे पहले टेम्पलेट का साइज़ बदल ले उसका उतना साइज़ रखे जितने साइज़ का आप निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बना रहे है फिर टेम्पलेट मे मौजूद नाम से लेकर समस्त Text सभी को बदलकर उसमे नाम और Text जिसके लिए आप निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड बना रहे है जिसे आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है इसमे ध्यान रहे की किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो।
उसके बाद अब आप उसे अपने अनुसार डिजाइन कर लीजिए क्योंकि टेम्पलेट अलग अलग व्यक्तियों द्वारा तैयार किया गया होता है तब वे उसे अपने धर्म, रीति रिवाज और संस्कृति इत्यादि के आधार पर तैयार करते है ऐसे मे आप जिसके लिए वह निमंत्रण कार्ड बना रहे है उसका धर्म और संस्कृति अलग हो सकती है ऐसे मे उसे उसके धर्म और संस्कृति के हिसाब से डिजाइन कर लीजिए।
Step 4. एक बार Correction कर ले.
जैसे ही आप टेम्पलेट को अपने अनुसार Customized और डिजाइन कर लेते है उसके बाद दोबारा सभी चीजे अच्छे से चेक कर लीजिए कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है ना क्योंकि यहाँ पर कई सारी चीजों को ध्यान मे रखना पड़ता है तब ऐसे मे गलती हो जाती है जिस वजह से एक बार अच्छे से डिजाइन का Correction कर लीजिए।
इस बात पर ध्यान दीजिए की टेम्पलेट को भी Customized और अपने अनुसार डिजाइन करने मे काफी समय लगता है ऐसे अच्छे से समय देकर ध्यानपूर्वक निमंत्रण कार्ड को बनाए किसी तरह की जल्दबाजी न करे कोई चीज समझ ना आए तो उसे पहले समय ले।
Step 5. सेव करके प्रिंटिंग कीजिए.
निमंत्रण कार्ड को टेम्पलेट की मदद से कंप्युटर पर पूरी तरह से बनाने के बाद अब उस फाइल को यापने कंप्युटर पर सेव कर लीजिए, उसे सबसे पहले उसके Original फाइल मे सेव कर ले फिर उसे JPG फाइल मे सेव करे।
अब उस निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड को छापना होगा जिसके बाद ही वह पूरी तरह बनकर तैयार होगा फिर आप उसे उपयोग मे ला सकते है, यहाँ पर अब उस निमंत्रण कार्ड को प्रिन्ट करने के कई सारे विकल्प है जैसे आप उसे सीधे सामान्य प्रिंटर के जरिए छाप सकते है लेकिन इसके लिए सबसे पहली चीज वह निमंत्रण कार्ड अडोबी पेजमेकर मे बनाया गया होना चाहिये एवं प्रिन्ट करने के लिए अलग से खाली निमंत्रण वाला पेपर हो।
वहीं पर अगर आपने अगर कोरल ड्रॉ या फोटोशॉप मे निमंत्रण कार्ड को बनाया है तब इसे आपको अपने सामान्य कलर प्रिंटर मे प्रिन्ट नहीं करना चाहिये क्योंकि पहली चीज यह काफी महंगा पड़ेगा एवं अच्छी गुणवत्ता भी नहीं आएगी इसी वजह से आपको उसे प्रिंटिंग लैब भेज देना चाहिये प्रिंटिंग के लिए क्योंकि काफी सस्ता पड़ता है एवं काफी महंगे प्रिंटर से प्रिन्ट किया जाता है तो ऐसे मे कार्ड की गुणवत्ता भी काफी उच्च स्तर की होती है।
Step 6. अब आपका निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड तैयार है.
प्रिंटिंग का काम पूरा होते ही निमंत्रण कार्ड या आमंत्रण कार्ड पूरी तरह तैयार हो जाता है अब उसे इस्तेमाल मे लाया जा सकता है, यहाँ पर मैंने Step By Step प्रोसेस को समझाया है की आखिर Invitation Card Kaise Banaye? लेकिन आपको यह बता दे की आपको प्रत्येक स्टेप को फॉलो करने के दौरान काफी समय लगेगा यह एकदम से होने वाला काम नहीं है।
निष्कर्ष
कंप्युटर पर किसी भी तरह का निमंत्रण कार्ड बनाना काफी आसान कार्य है, यहाँ पर आवश्यकता है सीखने की, टेम्पलेट की सहायता से हम बहुत ही कम से कम समय किसी भी तरह का निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड तैयार कर सकते है क्योंकि टेम्पलेट पहले से ही बना बनाया होता है और अगर आप बिना किसी टेम्पलेट के खुद से निमंत्रण कार्ड बनाना चाहते है तब आपको यही स्टेप फॉलो करना होगा लेकिन यहाँ पर आप जिस सॉफ्टवेयर मे निमंत्रण बनाएंगे उसका पूरा ज्ञान आपको होना चाहिये।
उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे मैंने आप सभी को निमंत्रण या आमंत्रण कार्ड कैसे बनाते है? इस बारे मे विस्तार से बतलाया है वह आपके लिए काफी काम का रहा होगा एवं जिसकी मदद से आपको अपने समस्त प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे अब यही गुजारिश है की इस लेख Facebook, twitter इत्यादि पर साझा कीजिए।