इंस्टामोजो क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे (Instamojo in Hindi)

मुझे पता है कि आपके मन में Instamojo से संबंधित कुछ सवाल हैं, जैसे – Instamojo क्या है, इंस्टामोजो को यूज कैसे करे, इंस्टामोजो पर अकाउंट कैसे बनाए और इंस्टामोजो से पैसे कैसे कमाए इत्यादि। अगर आपके मन में ये सवाल हैं तो यह आर्टिकल आपके सभी सवालों के जवाब देगा, बसर्ते आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है।

वैसे मैं आपको बता दूं कि Instamojo Paypal, Paytm की तरह एक Payment Gateway है, जिसका इस्तेमाल हम दूसरों से Payment लेने के लिए कर सकते है। इंस्टामोजो की मदद से आप किसी भी व्यक्ति से किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए Payment ले सकते है।

तो चलिए अब मैं आपको Instamojo क्या है और इसका इस्तेमाल (Use) कैसे करे, के बारे में बताता हूं।

इंस्टामोजो क्या है – What is Instamojo in Hindi

Instamojo एक तरह का Digital Payment System और Store है, जिसकी मदद से सभी तरह के ऑनलाइन प्रोडक्ट बिक्री के लिए Payment Collection किया जा सकता है। एक ख़ास चीज मैं आपको बता दूं कि इंस्टामोजो एक India Based Company है, जो Payment Transaction के लिए विश्वसनीय और सुरक्षित है।

आपने PayPal Payment gateway के बारे सुना होगा जिसका इस्तेमाल International Payment Transaction के लिए किया जा सकता है। बिल्कुल इसी तरह Instamojo भी एक Payment Gateway है जिसका इस्तेमाल National Level पर किया जाता है।

आज इंस्टामोजो का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनीयां, डिजिटल मार्केटर, सेलर पेमेंट ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं। इसकी मदद से आप Books, Digital Products, Physical Products आदि को ऑनलाइन बेच सकते है। Instamojo का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति से प्रोडक्ट या सर्विस बिक्री पर Payment लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Instamojo एक Online E-commerce Store खोलने की सुविधा देता है, जिस प्रकार Amazon, Flipkart, eBay आदि हैं। इंस्टामोजो पर आप अपना डोमेन नेम लेकर Amazon की तरह ही एक ऑनलाइन E-commerce Store बना सकते है।

इसके बाद आप Instamojo की मदद से ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है, और साथ ही प्रोडक्ट बिक्री का Payment सीधा आप ले सकते है। इंस्टामोजो में आपको Payment Transaction के अलावा भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जैसे Pay On Delivery, EMI, Customer Care, Online Pay इत्यादि।

Instamojo Payment Gateway क्या है?

Instamojo एक Payment Gateway है, जिस प्रकार PayPal, Paytm, PhonePe है। हालांकि इंस्टामोजो अलग तरह से काम करता है। इसका इस्तेमाल किसी कस्टमर से प्रोडक्ट खरीदने पर उसका Payment लेने के लिए किया जाता है।

आपने Amazon से काफी खरीदारी की होगी, तब आपने कई Amazon पर Online Pay किया होगा, अन्यथा आपने Pay On Delivery जरूर ली होगी।

इसी तरह का काम Instamojo करता है, जिसमें हम Amazon की तरह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है। और वहां पर प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है, जिसका Payment Instamojo की मदद से आसानी से ले सकते है।

इंस्टामोजो की विशेषताएं क्या हैं?

Instamojoके कुछ ख़ास फीचर्स निम्नलिखित हैं-

  • Convenience Fee
  • Instamojo App Store
  • ECommerce Mobile App
  • MojoPlus Rewards
  • Bank Transfer

इसके अलावा भी कई फिचर्स हैं, जो निम्नलिखित हैं-

  1. Instamojo पर आप डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते है, और खरीददार का Payment भी ले सकते है।
  2. इसमें कोई भी सेटअप शुल्क नही लकता है, हालांकि इसे शुरू करने में 5 या अधिकतम 10 मिनट लगते हैं।
  3. Instamojo की मदद से आप Physical Products भी बेच सकते है, और उनका Paymentले सकते है।
  4. आप Payment Request SMS के रूप में भेज सकते है।
  5. आप अपने प्रोडक्ट पर कस्टमर के लिए डिस्काउंट कोड बना सकते है।
  6. इसमें आप अलग – अलग प्रोडक्ट के एफिलिएट के लिए अलग-अलग कमीशन Allocate कर सकते है।
  7. Instamojo में सभी Pages को कैननिकल टैग के साथ SEO Optimized कर सकते है।
  8. इसमें अपनी Sales और Affiliates को Export कर सकते है।
  9. इसमें Sales Generate होने पर आपको हर SMS मिलता हैं।

Instamojo कैसे Use करें

बहुत सारे लोग पूछते है कि Instamojo इस्तेमाल कैसे करे ? तो मैं आपको बता दूं कि इसे इस्तेमाल करना ज्यादा मुश्किल नही है। Instamojo पर अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको सबसे पहल अपना एक डिजिटल स्टोर यानी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी होगी। और यह वेबसाइट आप तीन स्टेप्स में बना सकते है।

  1. अपने ईमेल एड्रेस से Instamojo पर अकाउंट बनाए।
  2. अब आपको Logo और Cover Images को अप्लोड करना है, और Description को जोड़कर इसे Personalize करना है।
  3. इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट के फोटो अप्लोड करने है, और फिर आपका ऑनलाइन स्टोर तैयार हो जाएगा।

अब आप अपने स्टोर पर कोई प्रोडक्ट बेच सकते है, और उसका Payment भी सीधा ले सकते है। इसके अलावा आप अपने स्टोर में Amazon की तरह Pay On Delivery का विकल्प भी दे सकते है।

Instamojo Premium Plans For Online Business

इंस्टामोजो का इस्तेमाल आप बिल्कुल प्री में कर सकते है, जिसमें आपको कई फिचर्स मिलते है, जैसे-

  1. 5% + ₹3 Transaction Fee
  2. Cash on Delivery
  3. Order Management
  4. Unlimited Products
  5. Shopping Cart
  6. Categories and Variants
  7. Google Shopping Integration

यह सब सुविधाएं आपको फ्री प्लान में मिलती है, लेकिन इसके अलावा आप भी प्लान है जिसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे। इन प्रीमियम प्लान में आपको ज्यादा सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे- Free Themes, Banners, Customer Domain Linking, Whatsapp Integration, SEO Options, Advance Analytics आदि।

Instamojo Account कैसे बनाए

Instamojo पर आप Personal और Business Level का अकाउंट सेटअप कर सकते है। और अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी, फोन नंबर, और साथ ही पैन कार्ड होना चाहिए। आप पैन कार्ड की मदद से अपनी KYC को पूरा कर सकते है।

स्टेप 1. इंस्टामोजो पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ कॉर्नर में Login और Sign Up का विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको Sign Up पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. इसके बाद आपको दो ऑप्शन Merchant और Buyer के मिलेंगे, जिसमें से आपको Merchant को सिलेक्ट करना है।

स्टेप 4. अब आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालना है। अगर आपके पास Referral Code है तो उसे Use करके कुछ कैश कमा सकते है।

स्टेप 5. इसके बाद आपको Sign Up As Merchant बटन पर क्लिक करना है, और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

स्टेप 6. अब आपको उसी नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके वैरीफाई करना है।

इस तरह Instamojo पर आपका अकाउंट Sign up हो जाएगा, लेकिन प्रक्रिया अभी पूरी नही हुई है। इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी।

इंस्टामोजो KYC कैसे करे?

Sign Up पूरा करने के बाद आपको अपना एक User Name Set करना है, जो यूनिक हो। आप अपना नाम यूजर नेम के लिए डाल सकते है, लेकिन अगर आपका नाम Available नही है तो अपने नाम को थोड़ा बहुत बदलकर लिख सकते है।

स्टेप 1. अपको यूजर नेम डालना है जो Available हो, और फिर Next: Details पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. अब आपको अपना Pan Car Number, नाम और एड्रेस डालना है।

स्टेप 3. इसके बाद आपको अपने बिज़नेस का रिजस्टर एड्रेस डालना है, और स्टेट सेलेक्ट करना व Pincodeडालना है।

स्टेप 4. अगर आपका बिज़नेस GST के लिए रजिस्टर है तो Yes दबाएं, अन्यथा No को क्लिक करे।इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5. पैन कार्ड की डिटेल्स देने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल्स देनी होगी, जैसे- बैंक का नाम, आपका नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code आदि।

स्टेप 6. उपरोक्त डिटेल्स डालने के बाद आपको 10,000₹/Month तक की लिमिट दी जाएगी, और इसी लिमिट में आप Product Sale  करके Payment Collection कर सकते है।

स्टेप 7. अगर आप यह लिमिट बढ़ाना चाहते है तो आपको डैशबोर्ड पर दिख रहे KYC पर क्लिक करने अपना पैन कार्ड या बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना है। इसके बाद अनलिमिटेड सेल कर सकते है।

स्टेप 8. अंत में आपकी Process Complete हो जाएगी, और आप सीधे instamojo के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।

इंस्टामोजो में फ्री ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाए?

अब तक आप अपना अकाउंट बना चुके है, और साथ ही आपको instamojo का डैशबोर्ड भी मिल चुका होगा। अब आपको इस डैशबोर्ड की मदद से अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-

  1. आपको Instamojo के डैसबोर्ड पर सबसे ऊपर की तरफ काली पट्टी में आपको यूजर नेम दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।
  2. क्लिक करने पर आपको कई ऑपशन दिखेंगे जिसमें से आपको View Online Store पर क्लिक करना है, जिससे आप अपने ऑनलाइन स्टोर के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  3. यहां पर आप अपनी Profile को Edit पर क्लिक करके एडिट कर सकते है।
  4. इसके बाद आपको उसी प्रक्रिया से अपने डैशबोर्ड पर वापिस आना है जहां पर आपको “Products & store” का विकल्प मिल जाएगा, उसे क्लिक करें।
  5. अगले स्टेप में आपको चार विकल्प मिलते हैं, Physical Product, Digital Product, Event Tickets और Others. आप जो बेचना चाहते है, उस कैटेगरी को क्लिक करें।
  6. अगर आप Physical Product बेचना चाहते है तो आपको अपने प्रोडक्ट के Preview Photos को अपलोड करना होगा।
  7. इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट का टाइट देना है और साथ ही Description भी देना है।
  8. अब आपको प्रोडक्ट की Price लिखनी है, और फिर आवश्यकता अनुसार विकल्प को क्लिक करना है।
  9. आप यहां पर Advance Setting भी कर सकते है। इसके बाद आपको “Add Product To Share” पर क्लिक करना है।

अब आपका प्रोडक्ट आपके ऑनलाइन स्टोर पर आ जाएगा, जिसे आप आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।

इंस्टामोजो में Payment Link कैसे बनाए/Create करें

अगर आप Payment Link बनाना चाहते है तो वह भी बहुत ही आसान है।

  1. आपको सबसे Instamojo का डैशबोर्ड खोलना है, और Create Payment Link पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आपको Quick Link पर क्लिक करना है, और फिर Purpose of Payment लिखना है।
  3. और फिर आपको वह Payment लिखना है, जिसे आप सामने वाले से प्राप्त करना चाहते है।
  4. इसके बाद आपको सिर्फ Create पर क्लिक करना है।
  5. अब आपका लिंक बन चुका है, जिसे आप किसी भी दूसरी जगह पर शेयर कर सकते है। इस लिंक का इस्तेमाल आप यूट्यूब पर या अपने ब्लोग वेबसाइट पर प्रोडक्ट सेल करने के लिए कर सकते है। और सामने वाला व्यक्ति उस लिंक को क्लिक करके UPI या QR Code की मदद से Pay कर सकता है।

नोट : आप Smart Link भी बना सकते है, जिसमें Payment के लिए अनके तरह की चीजों को Customize कर सकते है।

Instamojo Account के क्या फायदे हैं?

इंस्टामोजो पर अकाउंट बनाने के कई फायदें है, जैसे-

  1. Instamojo पर आप बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन स्टोर सेटअप कर सकते है।
  2. इसकी मदद से आप किसी कस्टमर को प्रोडक्ट बेचकर डायरेक्ट पैसे ले सकते है।
  3. पैसे लेने के लिए आपको अनेक ऑप्शन मिल जाएंगे, हालांकि Credit & Debit Card, Netbanking या UPI Services का इस्तेमाल करने पर 2% + 3 रुपये प्रति Sale के हिसाब से आपको देने होंगे।
  4. इंस्टामोजो पर आप एफिलिएट प्रोग्राम और Massage जैसे सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  5. इसमें आप कोई भी प्रोडक्ट अप्लोड कर सकते है, और बेच सकते है।
  6. आप यहां पर प्रोडक्ट के लिए Discount Code भी बना सकते है।

Instamojo पर प्रोडक्ट & सर्विस कैसे बेचें?

इंस्टामोजो पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए आपको सबसे अकाउंट बनाना होगा, और अपना ऑनलाइन स्टोर को सेटअप करना होगा। इसी के साथ आपको अपनी KYC को भी पूरा करना होगा। इसके बाद आप अपने Physical या Digital Product या फिर Service को बेच सकते है।

अगर आप इंस्टामोजों पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते है तो कोई भी Instamojo का कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है। क्योंकि instamojo भी एक Product Selling Website हैं।

Instamojo में प्रोडक्ट को कैसे जोड़े?

इंस्टामोजो में प्रोडक्ट को जोड़ना बेहद आसान है-

  1. आपको सबसे पहले Instamojo के डैशबोर्ड पर आना है, और “Products & store” पर क्लिक करना है।
  2. और अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी को चुनना है।
  3. अगर डिजिटल प्रोडक्ट है तो उसे अप्लोड करना है, और फिर टाइटल व Description लिखना है।
  4. इसके बाद आपका प्रोडक्ट ऑनलाइन स्टोर पर दिखने लगेगा, जिसे आप आगे शेयर भी कर सकते है।

Instamojo से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टामोजो से आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है।

  1. आप अपने प्रोडक्ट को Instamojo की मदद से बेचकर पैसे कमा सकते है।
  2. आप Instamojo के Partner बनकर पैसे कमा सकते है।
  3. इसके अलावा आप Instamojo को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।

Instamojo Customer Care Number

इंस्टामोजो की तरफ से कस्टमर के लिए कोई भी Customer Care Number नही दिया गया है। हालांकि आप उन्हे कांटेक्ट जरूर कर सकते है। इसके लिए उन्होने एक इमेल दी है, जिससे आप उन्हे कांटेक्ट कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में, मैने आपको Instamojo के बारे में सभी जानकारीयां दी है जैसे कि Instamojo क्या है, Instamojo को Use कैसे करे, इंस्टामोजो पर अकाउंट कैसे बनाए, और Instamojo से पैसे कैसे कमाए इत्यादि। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल ने इंस्टामोजो के बारे मे जानकारी प्राप्त करने मे काफी ज्यादा मदद किया होगा और अंत मे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter पर भी जरूर साझा कीजिये।

1 thought on “इंस्टामोजो क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे (Instamojo in Hindi)”

Leave a Comment