IIM क्या है, इसमे क्या होता है – What is IIM in Hindi

भारत मे उच्च स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ गिने चुने नाम है जो की काफी लोकप्रिय है जिसमे से एक IIM भी है, इसके बारे मे कुछ लोगों को तो पता है लेकीन ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हे IIM क्या है? इस बारे मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है उन सभी के लिए ही मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का सोचा जिसमे मैं आप सभी पाठकों के साथ IIM से जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा करने वाला हूँ।

काफी सारे लोगों के मन मे IIM से जुड़ी काफी सारे सवाल है कुछ लोगों को लगता है की IIM कोई कोर्स है या फिर कई सारे लोगों को यह भी लगता है की यह AIIMS की तरह कोई सार्वजनिक अस्पताल इत्यादि है लेकीन आप सभी को बता दे की ऐसा बिल्कुल नहीं है IIM भारत का एक काफी प्रतिष्ठित कॉलेज है जहां पर Management संबंधित विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है।

आप सभी को बता दे की भारत मे दो तीन ही ऐसे शासकीय संस्थान है जिसकी अहमियत पूरे विश्व स्तर पर है जैसे AIIMS, IIT इत्यादि ये संस्थान अपने क्षेत्र मे सबसे उच्च स्तर पर है जहां पर शिक्षा प्राप्त करने हेतु लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते है लेकीन कुछ गिने चुने ही स्टूडेंट्स को Admission मिल पाता है उन्ही प्रतिष्ठित शासकीय संस्थान की सूची मे IIM का भी नाम आता है।

जहां पर व्यवसाय Management से संबंधित विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, उम्मीद है की आपने IIM के बारे मे थोड़ा बहुत तो अवश्य जान ही लिया होगा लेकीन इसके बारे मे अभी भी काफी कुछ जानना बाकी है जैसे IIM क्या होता है, IIM मे प्रवेश लेना इतना कठिन क्यों है, भारत में कितने आईआईएम है, IIM का फूल फॉर्म क्या है, इत्यादि तो फिर चलिए इसके बारे मे विस्तार से जानना शुरू करते है।

आईआईएम क्या है – What is IIM in Hindi

IIM का पुरा नाम Indian Institute Of Management है जिसे हिन्दी मे भारतीय प्रबंधन संस्थान कहा जाता है जो की भारत का काफी बड़ा प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान है जहां पर प्रबंधन एवं Business Administrations जैसे विषयों पर उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, IIM अपने क्षेत्र की सबसे उच्च स्तर की संस्थान है जहां की शिक्षा कीअहमियत परे भारत मे ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर है, यहाँ पर प्रबंधन, Business administration जैसे विषयों मे Post Graduation और Ph.D कोर्स कराया जाता है।

IIM अपने क्षेत्र का सबसे उच्च स्तर का संस्थान होने के कारण यहाँ दाखिला प्राप्त करना उतना ही कठिन है क्योंकि IIM मे Sheets गिने चुने ही है और साथ मे इसमे प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है जो की अपने मे ही काफी कठिन परीक्षा होता है इन्ही कारणों की वजह से IIM मे कुछ गिने चुने लोगों को ही Admission मिल पाता है, इसकी एक खासियत यह भी है की यहाँ से शिक्षा प्राप्त करने के बाद लोगों को लाखों का Package मिलता है।

सबसे पहला IIM कॉलेज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे 1961 मे स्थापित किया गया था जिसे IIM Calcutta के नाम से जाना जाता है जिसके बाद गुजरात के अहमदाबाद मे 1961 मे ही दूसरा IIM कॉलेज स्थापित किया जो की पिछले कुछ वर्षों से MBA शिक्षा हेतु सबसे बेहतर IIM कॉलेज माना जाता है, आज के समय मे IIM कॉलेज भारत के हर एक राज्य मे मौजूद नहीं है लेकीन इसे अब हर एक राज्य मे लाने का प्रयास किया जा रहा है।

IIM मे Admission कैसे ले?

IIM कॉलेज की Sheets Limited होने की वजह से यहाँ पर Admission लेना भी काफी कठिन है आप एक सामान्य स्तर पर कहे तो IIM से MBA जैसे कुछ Courses के लिए Admission प्राप्त करने हेतु किसी भी विषय से आपको स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करनी होती है, अच्छे नंबर से स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आपको CAT, GMAT जैसे प्रवेश परीक्षा मे अच्छा रैंक प्राप्त करना होता है जिसके बाद हम MBA जैसे कुछ Courses के लिए Admission ले सकते है।

IIM के कुछ Courses को करने हेतु हम 12 वी के बाद भी Admission ले सकते है जिसके लिए हमें गणित जैसे विषयों के साथ 12 वी कक्षा को अच्छे Numbers से उत्तीर्ण करना होता है जिसके बाद IPMAT, JIPMAT जैसे प्रवेश परीक्षाओ मे अच्छे नंबर हासिल करने होते है जिसके बाद हम 12वी के बाद यहाँ प्रवेश ले सकते है।

IIM मे प्रवेश लेना इतना कठिन क्यों है?

IIM भारत के उच्च स्तर के शैनक्षणिक संस्थानो मे से एक है जहां पर प्रवेश लेना कठिन है लेकीन इतना भी नहीं अगर कोई Dedication के साथ पढ़ाई करता है तब वह यहाँ Admission जरूर ले सकता है लेकीन अब यह सवाल आता है की IIM मे प्रवेश लेना इतना कठिन क्यों है? तो आप सभी को बता दे की IIM कॉलेज काफी बड़ा कॉलेज है जो की अभी भी हर एक राज्य मे मौजूद नहीं है यहाँ पर काफी उच्च स्तर की शिक्षा सेवाये स्टूडेंट्स को दी जाती है।

ताकि स्टूडेंट्स एक बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके यहीं कारण है की अभी भारत के प्रत्येक राज्य मे IIM कॉलेज मौजूद नहीं है और मात्र कुछ गिने चुने IIM कॉलेज होने की वजह से यहाँ की Sheets Limited है और इसी वजह से यहाँ पर Admission लेने के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए काफी अच्छी रैंक हासिल करना पड़ता है और यहाँ के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा भी काफी कठिन होता है जिस वजह से IIM मे प्रवेश लेना थोड़ा कठिन है।

IIM मे कौन कौन से Courses कराए जाते है?

भारत के अनेक IIM कॉलेज मे निम्नलिखित प्रमुख Courses का अध्ययन कराया जाता है :-

  1. MBA समयावधि 2 वर्ष
  2. MBA समयावधि 1 वर्ष
  3. Integrated MBA समयावधि 5 वर्ष
  4. Ph.D

इसके अलावा और भी कई सारे अलग अलग व्यवसाय और Management से समबंधित Courses मौजूद होते है।

भारत में कितने IIM है?

जैसा की हमने जाना की भारत के प्रत्येक राज्य मे IIM कॉलेज नहीं है लेकीन आगे प्रत्येक राज्य मे एक IIM कॉलेज स्थापित किया जा सकता है तो आप सभी को बता दे की वर्तमान समय मे भारत मे कुल 20 IIM मौजूद है जो की देश के अलग अलग राज्यों मे मौजूद है जो की कुछ इस प्रकार है :-

  1. IIM कोलकाता
  2. IIM अहमदाबाद
  3. IIM उदयपुर
  4. IIM रायपुर
  5. IIM बेंगलुरू
  6. IIM रांची
  7. IIM रोहतक
  8. IIM शिलॉन्ग
  9. IIM काशीपुर
  10. IIM अमृतसर
  11. IIM जम्मू
  12. IIM सम्बलपुर
  13. IIM सिरमौर
  14. IIM विशाखापटनम
  15. IIM बोध गया
  16. IIM तिरुचिरापल्ली
  17. IIM लखनऊ
  18. IIM कोझिकोड
  19. IIM इंदौर
  20. IIM काशीपुर

IIM के फायदे (Advantages)

अगर आप IIM मे अध्ययन करते है तब आपको इसके कई सारे फायदे मिलते है जैसे :-

  • यहाँ पर व्यवसाय से समबंधित उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है जिसकी बदौलत हम आसानी से अपना एक व्यवसाय शुरू कर सकते है।
  • IIM एक उच्च स्तर की प्रतीक्षित शैनक्षणिक संस्थान है जहां से अध्ययन करने पर आपको एक Professional डिग्री मिल जाती है।
  • IIM से अध्ययन पूरी करने के बाद व्यक्ति को इधर उधर जाने की अधिक जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि आसानी से नौकरी मिल जाती है।
  • IIM की भारत मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे काफी अधिक अहमियत है इस वजह से यहाँ से अध्ययन करने पर Respect भी मिलता है।
  • IIM मे एक से बढ़कर एक बड़े बड़े हस्तीया आते रहते है जिन्हे लाइव देखने और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलता है।
  • IIM मे पढ़ाई के साथ साथ बाकी Activities भी समय समय पर कराई जाती है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

IIM की फीस कितनी होती है?

IIM की फीस काफी अधिक लाखों मे होती है जो की अलग अलग Courses के हिसाब से अलग अलग है क्योंकि यहाँ पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जाती है।

IIM के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

IIM पूरा करने के बाद व्यक्ति को आसानी से एक अच्छा खासा लाखों का Package मिल जाता है यह भी आपके अध्ययन और Skill के ऊपर निर्भर होता है।

क्या 12 वी के बाद IIM Join किया जा सकता है?

जी हाँ, 12 वी के बाद भी हम 5 वर्षीय कोर्स के लिए IIM Join कर सकते है।

निष्कर्ष

अगर कोई व्यक्ति व्यवसाय के क्षेत्र मे आगे बढ़ना चाहता है तब उसके लिए IIM काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि यहाँ पर उसी से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है और ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी आर्थिक स्तिथि इतनी अच्छी नहीं है और फिर भी वे IIM मे अध्ययन करना चाहते है तब उन्हे छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है एक और बात आप सभी को बता दे की IIM का प्रवेश परीक्षा Toughest Examinations मे से एक है ऐसे मे यहाँ प्रवेश लेना थोड़ा कठिन हो जाता है।

उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी पाठकों के लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा जिसको की अंत तक पढ़ने के बाद आप सभी पाठकों ने आईआईएम क्या है (What is IIM in Hindi) से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा। अब अंत मे मेरा आप सभी पाठकों से यही गुजारिश है की अभी भी कोई सवाल या सुझाव आपके मन मे रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिखिए और इस आर्टिकल कओ जरूर Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment