IIT क्या है, कैसे करे – What is IIT in Hindi

आज के समय मे पढ़ाई हम सभी के जीवन का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है इसके बिना हम एक अच्छे खासे जीवन को जीने की कल्पना नहीं कर सकते है, आईआईटी भी पढ़ाई से जुड़ा हुआ है जो की पढ़ाई के क्षेत्र मे काफी महत्वपूर्ण इसकी अहमियत पूरे देश मे सबसे अधिक है लेकीन इसके बावजूद काफी सारे लोगों को IIT क्या है? यह पता नहीं है। उन सभी को आज के इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए।

एक छात्र जीवन की शुरुआत स्कूल की पढ़ाई से होती है जो की आगे चलकर हमारे जीवन मे काफी बड़ा बदलाव लाता है लेकीन इसकी अहमियत किसी भी तरह के नौकरी के लिए इतनी नहीं होती है बल्कि स्कूल की पढ़ाई हमारे जीवन को सरल बनाता है और इसी से यह निर्धारित होता है की आगे हम कौन से कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेकर पढ़ने वाले है या आगे हम किसी स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के योग्य है।

आईआईटी भी एक शिक्षा की संस्थान है जिसे मात्र शिक्षा का संस्थान कहना मेरे हिसाब से सही नहीं होगा क्योंकि यह भारत का एक मात्र ऐसा संस्थान है जहां से एक से बढ़कर एक बड़े बड़े दिग्गज निकले है यहाँ से अध्ययन करके निकले हुए युवाओ की अहमियत पूरे देश मे होती है अब आपके मन मे यह भी सवाल आ रहा होगा की आईआईटी कैसे करे? तो आपको बता दे की इसमे प्रवेश लेना इतना भी आसान नहीं है।

क्योंकि इसमे पढ़ाई करने के लिए लाखों छात्र छात्राये इसकी प्रवेश परीक्षा मे भाग लेते है लेकीन उसमे से 1 से 2 प्रतिशत छात्र छात्राओ को ही इसमे पढ़ने का मौका मिल पाता है, उम्मीद है की थोड़ा बहुत तो आपने आईआईटी को जान ही लिया होगा लेकीन अभी भी आईआईटी से जुड़े काफी सारी जानकारीयो को जानना बाकी जो की आप सभी के लिए काफी उपयोगी रहेगा।

तो चलिए फिर हम आईआईटी से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे आईआईटी क्या है, आईआईटी से क्या बनते है, आईआईटी करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है, आईआईटी कितने साल का कोर्स होता है, आईआईटी की फीस कितनी है, आईआईटी का फूल फॉर्म इत्यादि को जानना शुरू करते है।

IIT क्या है?

IIT का पूरा नाम Indian Institute Of Technology होता है जिसको हिन्दी मे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहते है, जो की सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी काफी बड़ा और उच्च स्तर का प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान है जहां पर इंजीनियरिंग और तकनीकी से जुड़ी विश्वस्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, यहीं से ही उच्च स्तर के वैज्ञानिक, रिसर्चर, इंजीनियर, उद्यमी निकलते है।

भारत मे सर्वप्रथम आईआईटी की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1951 मे खड़गपुर, पश्चिम बंगाल नामक स्थान मे किया गया था जहां से ही गूगल कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने शिक्षा प्राप्त की है, जिसके बाद दूसरा आईआईटी मुंबई मे स्थापित किया गया है और आज के समय मे देश भर मे मात्र 23 IIT जो की अलग अलग राज्यों मे मौजूद है। यहाँ पर अध्ययन करने वाले छात्र शिक्षा पूरी करने के बाद चलकर बड़ी कंपनी, संस्थाओ मे बड़े बड़े पदों मे कार्य करते है।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे आईआईटी एक तरह का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग संस्थान माना जाता है जहां पर कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग जैसे अलग अलग इंजीनियरिंग Branches मौजूद है जहां से B.Tech का कोर्स पूरा कर सकते है जो की स्नातक की शिक्षा है जिसकी समयावधि 4 वर्ष होती है।

IIT मे प्रवेश लेने के लिए अलग अलग Criteria’s निर्धारित कीये गए जिसके आधार पर ही कोई छात्र या छात्रा IIT मे दाखिला ले सकता है।

IIT का फूल फॉर्म क्या है?

IIT का नाम काफी अधिक लोकप्रिय है, इसमे दाखिल के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा की सूची मे आता है ऐसे मे IIT का फूल फॉर्म काफी सारे लोगों को नहीं पता है कुछ लोग ITI आउट IIT को एक ही समझते है लेकीन ऐसा नहीं है IIT का फूल फॉर्मIndian Institute Of Technology” होता है जिसे हिन्दी मे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहते है।

आईआईटी से क्या बनते हैं?

काफी सारे ऐसे लोग है जिनके मन मे यह सवाल रहता है की आईआईटी से क्या होता है, या फिर आईआईटी से क्या बनते है? तो उन सब को बता दूँ की आईआईटी एक तरह का प्रौद्योगिकी संस्थान एवं इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां पर स्टूडेंट्स को तकनीकी एवं इंजीनियरिंग से जुड़ी विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है जिसको प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट्स को तकनीकी दुनिया के बारे मे काफी कुछ मालूम हो जाता है एवं एक इंजीनियर के पद लिए Eligible भी हो जाता है।

जहां तक बात है बनने की, आईआईटी से शिक्षा पूरी करने के बाद काफी सारे लोग बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Google, Microsoft, Amazon, Tata जैसी कंपनी मे अलग अलग पदों पर कार्य करते है। कुछ लोग अलग अलग कंपनी और अलग अलग विभागों मे इंजीनियर के पद पर कार्यरत हो जाते है एवं काफी सारे ऐसे भी लोग होते है जो की खुद की ही कंपनी शुरू करते है और उसे काफी बड़े स्तर पर लेके जाते है। आईआईटी से प्राप्त की गई शिक्षा के माध्यम से विदेशों मे भी कार्य करने के लिए Eligible हो जाते है।

सुंदर पिचाई जो की दुनिया किस सबसे बड़ी टेक कंपनी के CEO है, Flipkart कंपनी के Founders, IBM के CEO, Twitter के पूर्व CEO ये सभी आईआईटी से ही थे।

IIT मे कौन कौन से Courses/Branches है?

IIT मे अलग अलग तरह के Courses/Branches मौजूद है जो की कुछ इस तरह है :-

कोर्स का नामक्या अध्ययन कराया जाता है
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंगयह एक ऐसा कोर्स है जिसमे की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डिजिटल एवं एनालॉग Transmission, कम्यूनिकेशन Equipment, कम्यूनिकेशन तकनिक इत्यादि के बारे मे अध्ययन कराया जाता है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगइसमे इलेक्ट्रॉनिक और बिजली से जुड़ी विषयों पर अध्ययन कराया जाता है।
कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंगइसमे कंप्युटर के विज्ञान जैसे कंप्युटर की भाषा सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर के बारे मे अध्ययन कराया जाता है।
सिविल इंजीनियरिंगइसमे बिल्डिंग, घर, पल, एयरपोर्ट, सड़क इत्यादि के डिज़ाइनिंग, डेवलपमेंट जैसे विषयों के बारे मे अध्ययन कराया जाता है।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंगइसमे ऑटोमोबाइल यानि गाड़ियों के डिज़ाइनिंग, डेवलपमेंट के विषयों पर अध्ययन कराया जाता है।
मरीन इंजीनियरिंगइसमे नेवी के दौरान इस्तेमाल होने वाले मशीन, उपकरण के डिज़ाइनिंग, डेवलपमेंट इत्यादि विषयों मे जानकारी दी जाती है।
एरोस्पेस इंजीनियरिंगइसमे तरह तरह के विमानों के डेवलपमेंट, डिज़ाइनिंग इत्यादि विषयों के बारे मे अध्ययन कराया जाता है।
ऐरोनौटिकल इंजीनियरिंगइसमे Aircrafts Operating, Designing, Development एवं Aircrafts से जुड़ी विषयों पर अध्ययन कराया जाता है।
पेट्रोलियम इंजीनियरिंगइसमे प्राकृतिक गैस, तेल जैसे पेट्रोलियम से जुड़ी समस्त विषयों के बारे मे अध्ययन कराया जाता है।
इन्डस्ट्रीयल इंजीनियरिंगइसमे Industries मे उत्पादन से जुड़ी तकनीकी विषयों पर अध्ययन कराया जाता है।

IIT कैसे करे?

आईआईटी मे प्रवेश लेना और आईआईटी की शिक्षा को पूरा करना इतना आसान ही है क्योंकि आईआईटी की मान्यता काफी अधिक है एवं यहाँ विश्व स्तर की उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है जिस वजह से इसमे प्रवेश लेना भी काफी कठिन है क्योंकि इसमे प्रवेश लेने के लिए IIT के द्वारा अलग अलग Criteria निर्धारित कीये गए है जिनको पूरा करने के बाद ही कोई छात्र या छात्रा आईआईटी मे प्रवेश ले सकता है।

आईआईटी की योग्यता (Qualifications)

आईआईटी करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट का 12 वी पास होना आवश्यक है जहां पर स्टूडेंट्स विज्ञान की Stream से होना चाहिए और उसके Subjects मे गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान जैसे विषय शामिल होना चाहिए और 12 वी की परीक्षा मे वह 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए जिसके बाद स्टूडेंट आईआईटी की प्रवेश परीक्षाओ की तैयरी कर सकता है इसकी दो परीक्षाये होती है जो की कुछ इस तरह है।

जेईई मैन (JEE Main)

JEE का पूरा नाम Joint Entrance Exam होता है, आईआईटी मे प्रवेश लेने के लिए JEE Main जो की आईआईटी की प्रथम प्रवेश परीक्षा है इसकी परीक्षा देनी होती है जो की हर साल पूरे देश भर मे दो बार आयोजित की जाती है इसे NTA (National Test Agency) द्वारा National स्तर पर आयोजित किया जाता। इस परीक्षा का आयोजन हिन्दी, अंग्रेजी जैसे कुल तेरह भाषाओ मे किया जाता है ।

जेईई एड्वान्स (JEE Advance)

JEE Main के बाद JEE Advance दूसरी परीक्षा है आईआईटी मे प्रवेश लेने के लिए जिसे मुख्य रूप से IIT खड़गपुर, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी इन सात मे से किसी एक IIT द्वारा आयोजित किया जाता है। जब कोई स्टूडेंट्स JEE Main मे अच्छी रैंक प्राप्त कर लेता है तब वह इस परीक्षा को दिला सकता है और जब वह इसमे IIT के लायक रैंक हासिल कर लेता है तब वह आईआईटी मे प्रवेश ले सकता है।

IIT Jam क्या है?

अगर हम आईआईटी के बारे मे जान रहे है तब हम सभी को IIT Jam के बारे मे भी जान लेना चाहिए, दरअसल इसका पूरा नाम Indian Institute Of Technology – Joint Admission Test For Masters होता है, यह एक तरह का प्रवेश परीक्षा है उन स्टूडेंट्स के लिए जिन्होंने बैचलर डिग्री हासिल कर ली है यानि स्नातक पूरी कर ली है।

अब वे इस परीक्षा के माध्यम से MTech जो की एक मास्टर डिग्री है उसके लिए आईआईटी मे Admission ले सकते है। सरल शब्दों मे कहे तो IIT Jam प्रवेश परीक्षा है जो की आईआईटी से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई करने के लिए दिलानी होती है जिसके माध्यम से ही कोई स्टूडेंट मास्टर डिग्री के लिए आईआईटी मे Admission ले सकता है।

भारत के IITs कौन कौन से है?

जैसा की मैंने पहले ही बताया है की भारत मे कुल 23 IITs ही है जो की अलग अलग राज्यों मे स्थापित है। भारत के हर एक राज्य मे IIT मौजूद नहीं है बल्कि यह 22 राज्यों मे ही है जो की कुछ इस तरह है :-

आईआईटी के नामराज्य का नाम
IIT, बॉम्बेमहाराष्ट्र
IIT, खड़गपुरपश्चिम बंगाल
IIT, दिल्लीदिल्ली
IIT, कानपुरउत्तरप्रदेश
IIT, मद्रासतमिलनाडु
IIT, हैदराबादतेलंगाना
IIT, गुवाहाटीअसम
IIT, रुड़कीउत्तराखंड
IIT, रोपड़पंजाब
IIT, जोधपुरराजस्थान
IIT, पटनाबिहार
IIT, इंदौरमध्यप्रदेश
IIT, धनबादझारखंड
IIT, गोवागोवा
IIT, भिलाईछत्तीसगढ़
IIT, जम्मूजम्मू कश्मीर
IIT, मंडीहिमाचल प्रदेश
IIT, तिरुपतिआंध्रप्रदेश
IIT, धारवाड़कर्नाटक
IIT पलक्कडकेरल
IIT, भुवनेश्वरओडिसा
IIT गांधीनगरगुजरात
IIT, वाराणसीउत्तरप्रदेश

आईआईटी के फायदे (Advantages)

आईआईटी देश का ही नहीं पूरी दुनिया का काफी प्रतिष्ठित संस्थान है जहां अध्ययन करने के कई सारे फायदे है जैसे :-

  • आईआईटी मे देश और दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रतिष्ठित संस्थान जहां पर तकनीकी दुनिया से जुड़ी विश्व स्तर की शिक्षा मिलती है।
  • आईआईटी मे अध्ययनरत छात्र छात्राओ आर्थिक मदद के रूप मे छात्रवृति की सुविधा भी मिलती है।
  • आईआईटी मे पढ़ाई के अलावा Dancing, Painting जैसे काफी सारे अलग अलग Activities भी कराई जाती है।
  • आईआईटी मे एक से बढ़कर एक लोकप्रिय व्यक्ति Guest के रूप मे आते रहते है जो की स्टूडेंट्स के साथ ज्ञान साझा करते है।
  • इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए आईआईटी सबसे बेहतर माना जाता है।
  • आईआईटी की अहमियत काफी अधिक है जिसकी वजह से यहाँ पढ़ाई करने वालों को लोगों से काफी अधिक Respect मिलती है।
  • आईआईटी मे काफी अधिक अनुभवी प्रोफेसर शिक्षा प्रदान करते है जो की अपने क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर होते है।
  • इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट्स को दुनिया के उच्च स्तर के विश्वविद्यालय मे जाने का अवसर प्राप्त होता है।
  • आईआईटी पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब के लिए अधिक इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है बल्कि जॉब आसानी से ही मिल जाती है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

IIT और ITI मे अंतर क्या है?

IIT काफी उच्च स्तर का शैनक्षणिक संस्थान है जब की ITI ऐसा नहीं है, ITI एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे 10 वी के बाद भी किया जा सकता है वहीं पर IIT एक ग्रेजुएशन स्तर का कोर्स है जिसकी योग्यता अलग है।

IIT के कुल कितने कॉलेज है?

आईआईटी के कुल 23 कॉलेज है जो की देश भर के अलग अलग राज्यों मे मौजूद है।

IIT से कौन सी जॉब लगती है?

आईआईटी से B.Tech आप जिस भी Branch से पूरा कर रहे है उसके हिसाब से आप जॉब कर सकते है जैसे कंप्युटर साइंस से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद आप बड़ी बड़ी टेक कंपनी मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन दे सकते है।

IIT का Fees कितना होता है?

IIT का सालाना Fee लगभग 2 लाख से 3 लाख तक होता है, Fee काफी सारी चीजों पर निर्भर करता है जैसे ST, SC के लिए यह Fee कम हो जाती है।

निष्कर्ष

आईआईटी देश का सबसे उच्च स्तर का शैनक्षणिक संस्थान है जिसके लिए हर साल 10 लाख से अधिक स्टूडेंट प्रवेश परीक्षा दिलाते है जिसमे से मात्रा 1 से 2 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही आईआईटी मे Admission मिल पाता है क्योंकि आईआईटी की Sheets Limited है, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ आईआईटी क्या है (What is IIT in Hindi) से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी को आईआईटी सी जुड़ी समस्त जानकारीयो को जानने मे काफी मदद किया होगा, अब अंत मे अगर कोई जानकारी छूट गई हो या आपके मन मे कोई सवाल रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिखिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य ही साझा कीजिए।

Leave a Comment