गूगल क्रोम फेसबूक यूट्यूब मे गंदे वीडियो कैसे हटाए?

इंटरनेट एक ऐसी डिजिटल दुनिया है जहां पर की गलत और सही, अच्छा और बुरा सारी चीजे मौजूद है यहाँ पर हम काफी कुछ सीखकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है और गलत चीजो को Access करके हम अपना समय और जीवन दोनों ही बर्बाद कर सकते है इसी तरह गंदी वीडियोज जो की इंटरनेट पर भर भरकर मौजूद है यह एक तरह का काफी बुरा कंटेन्ट है।

हम सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है ऐसे मे अचानक मोबाइल मे इंटरनेट ऑन करने पर गंदे अश्लील वीडियोज, फोटोज आ जाते है जिससे काफी सारे लोग परेशान है क्योंकि मोबाइल को बच्चे और अन्य लोग भी इस्तेमाल करते है और इसकी वजह से उनके ऊपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और साथ ही कई लोग ऐसे गंदे फोटोज वीडियोज को अचानक देखकर खुद को रोक नहीं पाते है।

जिसकी वजह से नुकसान उनका ही होता है, ऐसे मे इस लेख मे हम इसी विषय पर विस्तार से जानकार देंगे की किस तरह मोबाइल के इंटरनेट, गूगल, क्रोम, फेसबूक, यूट्यूब इत्यादि मे आने वाले गंदे फोटोज को किस तरह हमेशा के लिए हटा सकते है तो चलिए गूगल क्रोम इंटरनेट मे गंदे वीडियोज कैसे हटाए? इस बारे मे जानना और सीखना शुरू करते है।

मोबाइल मे गंदे फोटो वीडियो क्यों आते है?

मोबाइल मे गूगल, क्रोम से गंदे फोटो और वीडियोज अचानक से ऐसे ही बिना किसी वजह से नहीं आते है बल्कि जब हम गूगल, क्रोम एवं अपने फोन मौजूद अलग अलग ब्राउजर मे जाकर जब हम अलग अलग तरह के वेबसाइट को Visit करते है और उन्हे अपने फोन के Notification की अनुमति देते है जिसके बाद ही यही वेबसाइट अलग अलग तरह के गंदे वीडियोज और फ़ोटोज़ वाले सूचना और मैसेज भेजते रहता है।

इसके अलावा अगर हम थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल अपने फोन मे कर रहे है और उन्हे अपने फोन के समस्त अनुमतिया अगर हम दे देते है तब वे भी इस तरह की बकवास चीजे फोन मे बेवजह सूचना के जरिए और विज्ञापन मे दिखाते रहते है और अगर हम फेसबूक, यूट्यूब पर गलत कंटेन्ट देखते है तब इसकी वजह से भी उस तरह के गंदे वीडियोज और फोटो वे अपने सूचना मे भेजते रहते है।

क्रोम मे गंदे वीडियो कैसे हटाए?

क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल अधिकतर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता करते है लेकिन कई सारे लोगों के मोबाइल मे क्रोम मे सीधे गंदे वीडियो आ जाते है वहीं पर क्रोम अलग अलग वेबसाइट गंदे वीडियोज फोटो का सूचना सीधे मोबाइल मे भेजता है जो की उपयोगकर्ता के लिए काफी Irritating हो सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये सारी चीजे क्रोम ब्राउजर के जरिए हमारी ही गलती की वजह से आती है क्योंकि हम ही अलग अलग थर्ड पार्टी वेबसाइट को विज़िट करते है और उन्हे मोबाइल मे सूचना भेजने की अनुमति प्रदान करते है ऐसे मे अगर आप इस तरह के क्रोम से आने वाले गंदे चीजों को हटाना चाहते है तब नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग मे चले जाइए और वहाँ पर Apps या फिर App Manager की सेटिंग को ढूंढिए।

2. अब आपके फोन मे मौजूद समस्त Applications की सूची आ जाएगी जिसमे से क्रोम को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।

3. जिसके बाद और कई सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे से नीचे की स्लाईड कीजिए और Storage वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।

4. उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Manage Storage के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

5. अब सबसे नीचे दिखाई दे रहे Clear All Data के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

इसके बाद क्रोम गंदे फोटो, वीडियोज और उनके मैसेज आना बंद हो जाएंगे लेकिन ध्यान रहे की कभी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट को विज़िट न करे और न ही उन्हे अपने फोन की अनुमतिया दे।

गूगल मे गंदे फोटो वीडियो कैसे हटाए?

गूगल को पूरी तरीके से Interests Based है अर्थात यह रुचि के आधार पर काम करता है हम जैसा गूगल मे सर्च करते है और जिस तरह के कंटेन्ट को देखते है उसी तरह की चीजे गूगल recommend करता है अगर आपके गूगल मे गलत और गंदी चीजे आ रही है तब आपने उस तरह के कंटेन्ट को कही न कही गूगल से देखा होगा।

जिस वजह से उसी तरह के कंटेन्ट का सूचना आपके फोन मे गूगल भेज रहा है और दिखा रहा है ऐसे मे गूगल को Notification की अनुमति बंद कर दे और गूगल पर अच्छे कंटेन्ट देखना शुरू करे ऐसा करने से फिर गूगल गलत चीजे दिखाना और उनका सूचना भेजना बंद कर देगा। गूगल के सूचना को बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाए –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग को खोलिए।

2. उसके बाद सेटिंग मे Application Manager या Apps नामक सेटिंग को ढूंढिए और उस पर क्लिक कर दीजिए।

3. अब मोबाइल के सारे ऐप्स आ जाएंगे जिसमे से गूगल को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।

4. उसके बाद Notification नामक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए और उसे निष्क्रिय (Disable) कर दीजिए।

यूट्यूब से गंदी वीडियो कैसे हटाए?

कई बार यूट्यूब के Recommendation और Brows Feature यानि होम पेज मे गंदी गंदी वीडियोज आने लगती है जिससे लोग परेशान हो जाते है और उन्हे हमेशा के लिए हटाना चाहते है उन सभी को यह बता दे की यूट्यूब का Algorithm Interest Based यानि रुचि के आधार पर काम करता है आप जिस तरह के वीडियोज यूट्यूब पर देखेंगे वैसे ही वीडियोज Recommendation और होम पेज पर आएंगे।

अब अगर आप उन गंदी वीडियोज को हटाना चाहते है तब सबसे पहले यूट्यूब की General Setting मे जाकर Restricted Mode को सक्रिय कर लीजिए, उसके बाद गंदी वीडियोज यूट्यूब पर सर्च करके और किसी भी तरह से देखना बंद कीजिए उसके जब गंदी वीडियो यूट्यूब आपको Recommend करता है या Shorts मे आ जाता है तब तीन बिन्दु पर क्लिक करके Not Interested कर दे।

इतना सब करने से यूट्यूब पर गंदी वीडियोज ऑटोमैटिक ही हट जाएगा।

फेसबूक से गंदी वीडियो कैसे हटाए?

फेसबूक का Algorithm भी Interest Based पर काम करता है लेकिन यह उपयोगकर्ता को किसी भी तरह का वीडियो Recommend कर देता है और खासकर गंदे गंदे वीडियोज भी काफी Recommend करता है क्योंकि उन वीडियोज का Engagement काफी अधिक होता है लेकिन अगर आप उन गंदे वीडियोज को फेसबूक से हटाना चाहते है और यह चाहते है की दोबारा आपके फेसबूक खाते मे उस तरह के वीडियोज न आए।

तब उसके लिए फेसबूक पर चले जाइए उसके बाद Video वाले सेक्शन मे चले जाइए अब काफी सारे वीडियोज आ जाएंगे जैसे कोई गंदा वीडियो आपके फेसबूक मे आ जाता है तब उस वीडियो के कोने मे दिखाई दे रहे तीन बिन्दु पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Show Less (इस तरह के वीडियो कम दिखाये) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

इसी तरह से जितने गंदे वीडियोज आएंगे, उन्हे Show Less करते जाइए ऐसा करने से कुछ ही समय मे फेसबूक पर उस तरह के वीडियोज आना बंद हो जाएंगे।

निष्कर्ष

गंदे वीडियोज देखना काफी खराब आदत है जो की हम सभी को पता है लेकिन अगर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है तब सावधानी बरतनी चाहिये क्योंकि मोबाइल के जरिए इंटरनेट से जुड़े हुए है जिसकी वजह से कभी भी हमारे मोबाइल मे इंटरनेट का उपयोग करते वक्त कोई भी गंदी वीडियो आ सकती है जिससे हमे इन वीडियोज की लत भी लग सकती है।

इस लेख मे हमने इसी बारे मे बतलाया है की मोबाइल मे आने वाले गंदे वीडियो फोटो को कैसे हटाए? जिसके बताए गए तरीकों को अपनाकर मोबाइल मे आने वाले गंदे वीडियोज को अपने मोबाइल मे आने से रोक सकते है। उम्मीद है की आप सभी पाठको को Gande Videos Kaise Hataye? इसके बारे मे विस्तृत जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Comment