क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि गैलरी मे लाॅक कैसे लगाये? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे यह जानने वाले है कि आप किस प्रकार फिंगरप्रिंट लाॅक, फेसलाॅक, पैटर्न लाॅक इत्यादि लाॅक गैलरी मे कैसे लगाते यह सिखने वाले है।
आज के समय में हर कोई को अपने गैलरी में लाॅक लगाना चाहिए क्योंकि हमारे मोबाइल मे ऐसे पर्सनल डाटा मौजूद होते है जो गलती से किसी भी किसी गलत आदमी के पास चला गया तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है ऐसे में हमें लाॅक का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे अगर किसी के पास हमारा फोन चला भी गया तो वह हमारी पर्सनल फोटो और विडीयोज को नही देख पायेगा।
लेकिन बहुत सारे लोगो को ऐप लाॅक लगाना नही आता है इस वजह से बहुत सारे लोग ऐप लॉक नही लगा पाते है लेकिन अब आप लोगो को टेंशन लेने कि जरुरत नही है इस लेख के माध्यम से आप सिखने वाले है कि गैलरी मे लाॅक कैसे डाले? तो चलिए सिखते है।
गैलरी मे लाॅक क्यो लगाना चाहिए?
आज के समय में हमें अपने फोन का ध्यान रखने के साथ साथ हमें अपने मे मौजुद महत्वपूर्ण डाटा जैसे important photos, videos के security का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह एक पर्सनल डाटा है और साथ में अगर यह डाटा किसी गलत व्यक्ति के पास चला जाता है।
तो ऐसे मे यूजर को बड़ी परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है ऐसे मे हम अपने मोबाइल फोन के गैलरी मे लाॅक लगाकर गैलरी मे मौजुद डाटा को सिक्यूरिटी प्रदान कर सकते है इसलिए हमें अपने फोन के गैलरी मे लाॅक लगाना चाहिए।
गैलरी मे लाॅक कैसे लगाये?
अगर आप गैलरी मे लाॅक लगाना चाहते है तो इन तरिको कि मदद से आप अपने फोन के गैलरी मे लाॅक लगा सकते है –
पहला तरिका
1. अपने फोन कि गैलरी मे लाॅक लगाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर Applock material ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लेना है फिर इंस्टॉल करने के बाद उस ऐप को ओपन करें।
2. ऐप को ओपन करने के बाद सबसे पहले दो ऑप्शन आयेंगें 1) Draw over other apps 2) usage access permission जिनमे से सबसे पहले 1) ऑप्शन पर क्लिक कर के Draw over other apps कि permission enable कर दे फिर उसी प्रकार दुसरे ऑप्शन पर क्लिक कर के Allow usage access कि permission भी enable कर दे।
3. दोनो ऑप्शन enable करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले एक पासवर्ड बनाये फिर उस बनाये हुए पासवर्ड को confirm करें फिर नया पेज आयेगा जिसमे आपको cancel पर क्लिक करना है।
4. फिर आपके मोबाइल के सारे ऐप्स आ जायेंगें जिनमे से आपको गैलरी को सिलेक्ट कर के लाॅक कर देना है इतना करने के बाद आपके फोन कि गैलरी सक्सेसफुल लाॅक लग जायेगा।
दुसरा तरिका
इस तरिके कि मदद से भी आप अपने मोबाइल फोन के गैलरी में लाॅक सेट कर सकते है यह ऐप लाॅक कि कुछ इस प्रकार –
- सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग मे जाये।
- फिर आपको नीचे Slid करके security वाले सेटिंग मे जाये।
- उसके बाद आपको नीचे ऐप लॉक का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको एक लाॅक सिलेक्ट करे फिर उस लाॅक कौ दोबारा डाल कर confirm करें।
- अब आपको सामने बहुत सारे ऐप्स आ जायेंगें कि आप कौन कौन से ऐप मे लाॅक डालना चाहते है इनमें से गैलरी को सिलेक्ट करें।
इतना सब करने के बार आपके फोन के गैलरी मे सक्सेसफुल लाॅक लग जायेगा लेकिन ध्यान दे! यह तरिका पुराने फोन्स मे वर्क नही करेगा यह तरिका उन्ही Phones मे वर्क करेगा जिनमे ऐप लाॅक का फिचर है अलग फोन मे सेटिंग अलग हो सकता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपने यह जान लिया होगा कि अपने फोन कि गैलरी मे लाॅक कैसे लगाये? अगर आपको गैलरी में लाॅक लगाने मे कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेन्ट बाॅक्स मे लिखकर बता सकते है हम Reply जरुर करेंगें
और आप सभी को यह लेख कैसा लगा हमें कमेन्ट मे लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को अपने सभी दोस्तों फैमिलीज के साथ जरुर सोशल मीडिया पर जरुर साझा करे ताकि वे भी सिख सके।